देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पर युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। पीएम मोदी 16 मई 2023 को देश के युवाओं को एक बहुत बड़ी सौग़ात देने जा रहे है। जिसके अंतर्गत रोजगार मेले (PM Modi Rojgar Mela 2023) के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सोपेंगे। ये नियुक्तियां देश के विभिन्न मंत्रालयों में होंगी। केंद्र सरकार ने इस वर्ष देश के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। पिछले वर्ष 2022 में सरकार ने 2 रोजगार मेले का आयोजन किया था जिसमें 01 लाख 46 हजार नौकरियां दी जा चुकी है। अब इस वर्ष की शुरुआत 71 हजार युवाओं को नौकरी देने से की गई है।
यहाँ पर युवाओं को कई मंत्रालयों और सरकारी विभागों में नौकरी के लिए नियुक्ति पात्र दिए जाएंगे। सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धिता को पूरा करने की दिशा में यह एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन
पीएम मोदी ने देश के सभी मंत्रालयों और विभागों को इसपर काम करने का निर्देश दिया है। रोजगार मेले के तहत देश के चयनित युवाओं को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों तथा विभाग में नियुक्त किया जाएगा। उम्मीद यह लगाई जा रही है कि रोजगार मेला भविष्य में रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा। उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक होगा।
Table of Contents
रोजगार मेला (Rojgar Mela) क्या है ?
प्रधानमंत्री मोदी जी इस साल की शुरुआत में ही युवाओं के लिए ‘रोजगार मेला’ शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसमें 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी करेंगे। युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार का यह बहुत बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री मिशन मोड़ के जरिए केंद्र केंद्र सरकार के जिन विभागों में खाली पद हैं उन्हें इसके तहत भरा जाएगा।
जानकारी के लिए जान लें कि रोजगार मेले में केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों में ग्रुप A, B और C पदों पर भर्तियां कराई जाएंगी। जो युवा बहुत समय से नौकरी की तलाश में थे उनके लिए यह बेहद ही ख़ुशी की बात है और उनके लिए यह शानदार मौका है सरकारी नौकरी पाने का।
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
रोजगार मेले के तहत भर्ती हुए युवाओं को भारत सरकार इन पदों पर नियुक्त करेगी। टेकनीशियन, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, जूनियर इंजीनियर, आयकर निरीक्षक, निरीक्षक, लोको पायलट, कांस्टेबल, उप निरीक्षक, ग्रामीण डाक सेवक, नर्स, शिक्षक, डॉक्टर, पीए, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, एमटीएस जैसे विभिन पदों पर जोइनिंग दी जाएगी।
10 लाख लोगों की भर्ती के लिए रोजगार मेला
पीएम मोदी ने वर्ष 2022 में सभी मंत्रालयों व विभागों में मानव संसाधन की समीक्षा की थी और साथ में सरकार को आदेश दिया था कि अगले डेढ़ साल में युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने की दिशा में ‘मिशन मोड’ में काम किया जाएगा। संसद में राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के जवाब में बताया कि केंद्र सरकार के कई विभागों और मंत्रालयों में 01 मार्च 2020 तक 8.72 लाख पद खाली थे और यह अब माना जा रहा है की यह आकड़ा बढ़कर 10 लाख के करीब पहुँच गया है। वर्ष 2023 में इन पदों की शुरुआत 71 हजार पदों से हो चुकी है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 'रोजगार मेला' के तहत 71,000 कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान कर रहे हैं। https://t.co/gTVkekxyAQ
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) May 16, 2023
मंत्री जी ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार के समस्त विभागों में कुल 40 लाख 4 हजार पद हैं, जिनमें से 31 लाख 32 हजार पर पर कर्मचारी नियुक्त हैं और 8 से 10 लाख पदों पर भरी होनी है। इन सभी पदों पर भर्ती के लिए पीएम मोदी जी ने ‘रोजगार मेले’ की शुरुआत की है।
PM Modi Rojgar Mela योजना में आवेदन कैसे करें ?
पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘रोजगार मेला’ युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मोदी जी के निर्देशों के मुताबिक, सभी मंत्रालयों और विभागों की भर्ती के लिए मिशन मोड पर काम कर रहे हैं। ये सभी भर्तियां मंत्रालय और विभाग या यूपीएससी, स्टाफ सलेक्शन कमिशन और रेलवे बोर्ड जैसी भर्ती एजेन्सियों के माध्यम से की जा रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह भी कहा कि तेजी से भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है और तकनीकी रूप सक्षम बनाया गया है।
India Post GDS Recruitment 2022: 38,926 पदों पर भर्ती
PM Modi Rojgar Mela FAQ’s
PM Modi Rojgar Mela केंद्र सरकार द्वारा 20 जनवरी 2023 में इस योजना को लॉच किया गया है। इसके अंतर्गत देश के 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
पीएम मोदी रोजगार मेले में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है जो मिशन मोड के तहत पूरा किया जाएगा।
PM Modi Rojgar Mele के अंतर्गत केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों में ग्रुप A, B और C पदों पर भर्तियां कराई जाएंगी। जिसमें सेंट्रल आर्म्ड फोर्स में सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, लोअर डिविजन क्लर्क, स्टेनो, पीए, इनकम टैक्स ऑफिसर और मल्टी टास्क स्टाफ आदि पद शामिल हैं।
PM Modi Rojgar Mele में 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।