PM Awas Yojana Helpline Number: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के गरीब लोगो को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम आवास योजना शुरू की गयी। जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yojana) का आवेदन करने के इच्छुक है लेकिन उन्हें आवेदन करने की प्रक्रिया ज्ञात नहीं है तो वे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके भी योजना से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और यदि योजना से जुडी कोई समस्या है तो उसका समाधान भी हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके ले सकेंगे। बहुत से लोग जो पीएम आवास योजना के पात्र होने हुए भी योजना का लाभ केवल इस वजह से नहीं ले पास रहें है क्योंकि उन्हें आवेदन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी दशा को देखते हुए सरकार ने लोगो को पीएम आवास हेल्पलाइन नंबर की सुविधा प्रदान की है।
PM Awas Yojana New List: प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी

क्या है PM Awas Yojana Helpline Number
वे लोग जो आवास योजना के लिए आवेदन नहीं कर पा रहें है, वे पीएम आवास योजना हेल्पलाइन हुनर पर संपर्क करके आवेदन करने की प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है और फिर आसानी से योजना के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आपको प्रधानमंत्री आवास योजना से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए या आपका नाम लाभार्थी सूची में होने के बावजूद आपको अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, योजना का पैसा आपके खाते में नहीं आया है तो आप सभी पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान ले सकते है।
PMAY Subsidy Status: अब Awas Yojana सब्सिडी का स्टेटस चेक करना हुआ आसान
क्या है हेल्पलाइन नंबर
PM Awas Yojana को लेकर यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है,या आपको कोई भी परेशानी है तो आप हेल्पलाइन नंबर संपर्क करके परेशानियों के हल ले सकते है। यहाँ हम आपको कई हेल्पलाइन नंबर या टोल फ्री नंबर उपलब्ध करा रहें है –
राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर –
- 1800-11-6163 (शहरी, हुडको)
- 1800-11-3377 (शहरी, एनएचबी)
- 1800-11-6446 (ग्रामीण)
- मोबाइल नंबर या whatsapp नंबर – 7004193202
- राज्य स्तरीय टोल-फ्री नंबर -18003456527
- टोल फ्री नंबर – 1800-11-8111
rhreporting.nic.in New List 2022-23 | चेक ऑनलाइन
कैसे करें हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क
पीएम आवास योजना में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर आप इस हेल्पलाइन नंबर 7004193202 को डायल करके समस्या के विषय में सूचित कर सकते है या इसी नंबर पर व्हाट्सप्प मैसेज करके बता सकते है। राज्य स्तर पर बात करने के लिए आप इस टोल फ्री नंबर – 18003456527 पर सम्पर्क कर सकते है। इस प्रकार आप PM Awas Yojana Helpline Number पर संपर्क करके समस्त सूचनाएं प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी समस्या को हल भी कर सकते है।
यूपी फ्री लैपटॉप योजना स्टेटस: बन गई फ्री लैपटॉप की जिलेवार सूची
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।
Sabko awas mil chuka h mere mitti ka kachcha ghar h mujhe aawas nahi mil sare form reject kar diya h
Sabko aavas mil chuka he mere ghar ke paas par mujhe 3 saal ho gaye mujhe nahi milraha he