PF Balance Check Without UAN Number, Missed Call, Sms, Online at Epfindia.gov.in

PF Balance Check Without UAN Number :- प्रोविडेंट फण्ड हर एक कंपनी द्वारा नागरिकों की सैलरी से काटा जाता है यह एक भविष्य में काम आने वाली बचत स्कीम है। PF यानि प्रोविडेंट फण्ड। यदि आप कही भी जॉब कर रहे है तो आपकी स्लरी का 12% आपके PF खाते में जमा किया जाता है और बाकी का 12% का भुगतान कंपनी द्वारा कर्मचारी के PF खाते में किया जाता है। यह फण्ड केवल कर्मचारी का होता है जिसे भविष्य के इस्तेमाल हेतु सेव और सुरक्षित रखा जाता है। कर्मचारी चाहे तो इसे कभी भी निकाल सकते है लेकिन इसके लिए भी नियम और शर्ते लागू की गयी है। PF फण्ड आप रिटायर होने से पहले भी निकाल सकते है।

EPFO e-statement: कैसे डाउनलोड करें

बिना UAN नंबर PF बैलेंस कैसे चेक करें
बिना UAN नंबर PF बैलेंस कैसे चेक करें

एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन द्वारा इसका संचालन किया जाता है। कर्मचारी अपने प्रोविडेंट फण्ड को रिटायर होने के पश्चात हर महीने पेंशन के रूप में भी प्राप्त कर सकता है यह राशि कर्मचारी को 58 साल बाद मिलेगी।

आवेदक 4 तरीकों से PF बैलेंस चेक कर सकते है जैसे: 1. EPFO पोर्टल द्वारा 2. उमंग एप 3. मिस्ड कॉल 4. SMS सेवा द्वारा। आज हम आपको आर्टिकल में PF बैलेंस कैसे चेक करें और बिना UAN नंबर PF बैलेंस कैसे चेक करें आदि से जुडी जानकारी के बारे में बताने जा रहे है। अगर औ जानकारी जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

आर्टिकलPF बैलेंस चेक करें बिना UAN नंबर
पोर्टलएम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड ट्रांसफर
विभागमिनिस्ट्री और लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट
लाभ लेने वालेदेश के कर्मचारी
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटepfindia.gov.in
PF Balance Check Without UAN Number

बिना UAN नंबर PF बैलेंस कैसे चेक करें? (Check PF balance without UAN number)

नागरिक अब बिना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) के अपना प्रोविडेंट फण्ड का बैलेंस आसानी से जान सकते है। कर्मचारियों के पास अगर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर नहीं है तो वह तब भी अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते है, बस आपको अपना एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड नंबर का पता होना चाहिए जो कर्मचारी के सैलरी स्लिप में दिया होता है। बैलेंस चेक करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को पढ़े।

  • सबसे पहले आवेदक को एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आप क्लिक हियर तो क्नोव योर PF बैलेंस पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आप पूछी गयी जानकारी जैसे: PF अकाउंट नंबर, नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को भर दें।
  • अब आप I AGREE के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के पश्चात आप अपना PF बैलेंस बिना UAN नंबर के स्क्रीन पर देख सकेंगे।

PF बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके

1. उमंग एप द्वारा PF बैलेंस चेक

आवेदक अब उमंग एप (यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू ऐज जनरेशन) के जरिये अपना PF बैलेंस की जांच कर सकते है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौघोगिकी मंत्रालय द्वारा इसे बनाया गया है। यदि आप भी एप के जरिये अपना PF बैलेंस चैक करना चाहते है दिए गए स्टेप्स को पूरा पढ़े।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आवेदक को सबसे पहले अपने फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाना है। जिसके बाद सर्च के ऑप्शन पर जाकर उमंग एप लिखना होगा और सर्च करना होगा। जिसके बाद आपको एप को इनस्टॉल करना है। इनस्टॉल करने के बाद आपका एप मोबाइल पर सक्सेसफुली डाउनलोड हो जायेगा। अब आप एप को ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर एप पर रजिस्टर कर दें। जिसके बाद प्रोविडेंट फण्ड का बैलेंस जानने के लिए EPFO ऑप्शन पर एम्प्लोयी सेंट्रिक सर्विसेज पर जाएं। अब आप व्यू पासबुक पर क्लिक कर दें। अब आप अपना UAN नंबर भरके गेट OTP पर क्लिक करें। अब आप OTP को बॉक्स में भर के सबमिट कर दें। जिसके बाद पफ बैलेंस की जानकारी आपके स्क्रीन पर आप देख सकेंगे। pf balance check karein umang app ke dwara

2. EPFO पोर्टल द्वारा PF बैलेंस चेक

EPFO पोर्टल के जरिये भी कर्मचारी अपना PF बैलेंस जान सकते है। हम आपको एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन पोर्टल द्वारा PF बैलेंस की प्रक्रिया बताने जा रहे जो इस प्रकार से है:

  • सबसे पहले कर्मचारी को पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको सर्विस के दिए गए ऑप्शन पर जाना है।
  • यहाँ आप फॉर एम्प्लाइज के ऑप्शन पर क्लिक करें। check pf with epfo portal
  • अब आप नए पेज पर मेंबर पासबुक पर क्लिक कर दें।epfo portal dwara pf balance check karein
  • क्लिक करने के पश्चात अब आपको SIGN IN करना है।
  • यहाँ आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरना है। portal dwara pf balance check karne ki parkriya
  • अब आप लॉगिन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको सेल्क्ट मेंबर ID पर क्लिक करना है जिसके बाद PF बैलेंस और पासबुक आपके स्क्रीन पर आप देख सकेंगे।

3. SMS द्वारा PF बैलेंस जानने की प्रक्रिया

कर्मचारी SMS द्वारा अपना प्रोविडेंट फण्ड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। यदि कोई कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से EPF बैलेंस नहीं जान पा रहे है तो वह मैसेज के जरिये भी PF बैलेंस की जाँच कर सकते है. इसके लिए कर्मचारी को 07738299899 नंबर पर SMS करना होगा। इस सुविधा का लाभ वही कर्मचारी ले सकते है जिन्हीने अपना UAN एक्टिवेट करवाया होगा।

कर्मचारी को SMS भेजने के लिए मैसेज बॉक्स मैं EPFOHO UAN लिखना है,जिसके बाद उन्हें जिस भाषा जैसे: HINDI, ENGLISH, PUNJABI, GUJRATI, MARATHI आदि में जानकारी प्राप्त करना होगा उस भाषा के पहले के तीन अक्षर लिखने होंगे जैसे: EPFOHO UAN ENG लिख के 07738299899 नंबर पर SMS भेजना है जिसके बाद वह उसी भाषा में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

4. मिस्ड कॉल द्वारा PF बैलेंस चेक करें

कर्मचारी मिस्ड कॉल के जरिये भी PF खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते है। कर्मचारी को केवल 01122901406 नंबर पर मिस्स्कॉल करना होगा जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर EPF बैलेंस की जानकारी आ जाएगी, जिसे आप देख सकते है।

पोर्टल पर PF क्लेम स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम कर्मचारी को पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको सर्विस के दिए गए ऑप्शन पर जाना है।
  • यहाँ आप फॉर एम्प्लाइज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप नए पेज पर क्नोव योर क्लेम स्टेटस पर क्लिक कर दें।
  • यहाँ आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरना है।
  • अब आप लॉगिन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको सेल्क्ट मेंबर ID पर क्लिक करना है उसके पश्चात आप व्यू क्लेम स्टेटस पर क्लिक कर दें जिसके बाद PF बैलेंस और पासबुक आपके स्क्रीन पर आप देख सकेंगे।

हमने आपको PF बैलेंस चेक से जुडी जानकारी विस्तार पूर्वक बता दिया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है इसके अलावा अगर आपको प्रोविडेंट फण्ड से सम्बंधित कोई भी जानकारी या सवाल पूछने है तो आप हमे मैसेज कर सकते है हम आपके सभी सवालों का जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।

Leave a Comment