कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, भारत की एक राज्य प्रोत्साहित अनिवार्य अंशदायी पेंशन और बीमा योजना प्रदान करने वाला शासकीय संगठन है।
देश-प्रदेश में कोई भी सेवारत व्यक्ति सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना चाहता है, जिसमें उसके लिये कर्मचारी भविष्य निधि यानि ईपीएफ बहुत सहायक होते हैं।
भले ही अधिकतर कर्मचारियों के लिए यह अनैच्छिक बचत होती है, लेकिन सेवानिवृत्ति, असामयिक मृत्यु या अपंगता की स्थिति में कर्मचारी और उसके परिवार के लिये ये अत्यंत लाभदायक होते हैं।
इस निधि में कर्मचारी के मासिक वेतन से कुछ अंश यानी कि मूल वेतन का 12.5 प्रतिशत स्रोत पर ही काट कर जमा कर लिया जाता है।
EPF पासबुक कई कामों के लिए जरूरी है. इससे न सिर्फ अकाउंट बैलेंस का पता चलता है. बल्कि यह भी अंदाजा होता है कि सेक्शन 80C के तहत कुल इनकम से कितना डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है.
क्या आप नियमित तौर पर अपना प्रोविडेंट फंड (Provident fund) बैलेंस चेक करते हैं? अगर नहीं तो आपको अपने EPF खाते पर नजर रखना जरूरी है.
EPF पासबुक (EPF e-Statement) से यह जानने में मदद मिलती है कि सेक्शन 80C के तहत कुल इनकम से कितना डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. यह क्लेम आप अपने हिस्से के योगदान पर कर सकते हैं.
EPF पासबुक में PF खाता नंबर, प्रोविडेंट फंड, पेंशन स्कीम का विवरण, संस्थान का नाम और आईडी, EPFO ऑफिस का ब्योरा दिया होता है.
EPF स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए आपको https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाना होगा।
वेबसाइट पर विजिट करने के बाद अब UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें. 'लॉग-इन' पर क्लिक करें इसके बाद अपनी पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी का चुनाव करें.
पासबुक PDF फॉर्मेट में होती है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
ध्यान रखें, एक्जेम्प्टेड संस्थानों (Exempted PF Trust) की पासबुक को नहीं देखा जा सकता है.
अगर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं. इसके लिए EPFO मेंबर ई-सेवा वेबसाइट ( https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाना होगा.
EPF Statement को डाउनलोड करने से पहले याद रखें कि आप अपनी पासबुक केवल रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद ही देख पाएंगे.
इस प्रकार से आप EPFO e-statement को https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाकर बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।