Online DTC Bus Pass 2023: दिल्ली डीटीसी बस पास ऑनलाइन

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अधिकतर लोग बस से सफर करते हैं। प्रतिदिन बस में सफर करने वाले लोगों को बस के बढ़ते किराये की चिंता भी सताती है। सामान्य तौर पर वैसे तो सभी के पास आजकल अपने अपने वाहन हैं हालाँकि बसों में सफर करने वालों की संख्या अधिक है। भारतीय राजधानी दिल्ली में रोजाना बस से सफर करने वाले लोगों के लिए दिल्ली परिवहन निगम विभाग द्वारा Online DTC Bus Pass की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करायी है।

दिल्ली डोर स्टेप डिलीवरी योजना 2023

Online DTC Bus Pass
Online DTC Bus Pass

नागरिक अब दिल्ली डीटीसी बस पास ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। Online DTC Bus Pass 2023 के लिए दिल्ली के नागरिकों को Delhi Transport Corporation (DTC) यानि दिल्ली परिवहन निगम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। नीचे आर्टिकल में आपको DTC Bus Pass 2023 के लिए online apply कैसे करें और Bus Pass charges क्या हैं सभी की जानकारी दी गयी है।

दिल्ली परिवहन निगम (DTC) बस पास क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राज्य के ऐसे सभी नागरिक जिनका सफर रोजाना बसों के माध्यम से होता है उनके लिए बस पास प्राप्त करने के लिए Delhi Transport Corporation यानी डीटीसी द्वारा ऑनलाइन Bus Pass की सुविधा दी गयी है। DTC द्वारा बस पासों की कम्प्यूटरीकरण की शुरुआत 1 जुलाई 2007 से की गयी थी।

इस समय सम्पूर्ण दिल्ली में 39 बस पास केंद्र कम्प्यूटरीकृत और एक पास सेंटर मैनुअल काम कर रहा है। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) द्वारा बस पास कंप्यूटर द्वारा 2 मिनट में जारी किये जायेंगे। अब आप भी घर बैठे दिल्ली डीटीसी बस पास के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Key Highlights of Online DTC Bus Pass 2023

आर्टिकलदिल्ली डीटीसी बस पास ऑनलाइन अप्लाई
विभागदिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation)
डीटीसी की स्थापना1971
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक
उद्देश्यबस से सफर करने वाले नागरिकों को ऑनलाइन बस
पास की सुविधा प्रदान करना
दिल्ली परिवहन निगम ऑफिसियल वेबसाइटdtc.delhi.gov.in
साल2023

Important Documents for DTC Bus Pass Delhi (आवश्यक दस्तावेज)

आपको non-concessional bus pass के लिए online apply करने के लिए नीचे दिए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आपकी पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी (आपकी इस पासपोर्ट फोटो का साइज 20 kb से 50 kb तक होना चाहिए)
  • आपका मोबाइल नंबर जिसपर आप ओटीपी प्राप्त कर सको।
  • क्रेडिट /डेबिट कार्ड /नेट बैंकिंग का वेलिड पेमेंट मेथड

दिल्ली डीटीसी बस पास ऑनलाइन आवेदन (DTC Bus Pass online apply)

ऑनलाइन DTC Bus Pass के लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट dtcpass.delhi.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर मीनू बार में आपको Apply for bus pass का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप bus pass पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा –dtc bus pass apply online
  • यहाँ आपको यदि आप पुराने बस पास होल्डर हो तो yes पर टिक करें और अपने पुराने बस पास नंबर को भरें। यदि नहीं है तो no पर टिक करें।
  • इसके बाद आप किस प्रकार का बस पास चाहते हैं उसपर क्लिक करें जैसे यदि आप e -Bus Pass चाहते हैं तो इसपर क्लिक करे यदि conventional bus pass चाहते हैं तो उसपर क्लिक करें।
  • अब आपको बस पास की category चुन लेनी है।
  • जैसे ही आप केटेगरी को चुन लेंगें आपको submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही अब नया पेज ओपन होगा। जहाँ आपकी स्क्रीन पर bus pass form खुलकर आ जाता है। bus pass form online
  • यहाँ आपको पूछी गयी जानकारियों को भरना है। और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपका DTC Bus Pass 2023 के लिए आवेदन का प्रोसेस पूरा हो जायेगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे delhi dtc bus pass के लिए online apply कर सकते हैं।

AIIMS Delhi Online Appointment 2023

डीटीसी बस पास एप्लीकेशन फॉर्म

नीचे आपको दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) बस पास के लिए आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म (DTC Bus Pass Application Form) को उपलब्ध कराया गया है। आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं –

Application form pdf for DTC new bus pass (student category only)

दिल्ली के छात्रों को बस पास के लिए आवेदन हेतु एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ नीचे दि गयी है। छात्र नए बस पास के लिए एप्लीकेशन को यहाँ से डाउनलोड (DTC new bus pass application form for student) कर सकते हैं –

बस पास के प्रकार

दिल्ली के नागरिक किसी भी प्रकार के बस पास को ऑनलाइन बनवा सकते हैं। सभी प्रकार के पारम्परिक बस पास के साथ -साथ नागरिकों को ई बस पास को ऑनलाइन बनवाया जा सकता है। Delhi Transport Corporation bus pass के प्रकार नीचे दिए गए हैं –

  • सामान्य बस पास
  • रियायती बस पास

सामान्य बस पास के प्रकार और शुल्क

DTC Bus Pass Typescharges
सामान्य सभी मार्ग गैर-एसी बसमासिक (monthly)- 800
त्रिमासिक (Quaterly)- 2280
अर्धवार्षिक (Half-Yearly)- 4440
सालाना (Yearly)- 8640
सामान्य सभी रूट एसी बसमासिक -1000
त्रिमासिक- 2850
अर्धवार्षिक – 5550
सालाना -10800
एयरपोर्ट एक्सप्रेस/कोच एसी और गैर एसी बस (केवल दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में)मासिक -1400
त्रिमासिक-……
अर्धवार्षिक –
सालाना –
दिल्ली-एनसीआर-एयरपोर्ट एसी और नॉन एसी बसमासिक -1800
त्रिमासिक-
अर्धवार्षिक –
सालाना –
दिल्ली से गुड़गांवमासिक -1500
त्रिमासिक-
अर्धवार्षिक –
सालाना –
दिल्ली से फरीदाबादमासिक -1800
त्रिमासिक-
अर्धवार्षिक –
सालाना –
दिल्ली से बहादुरगढ़मासिक -1160
त्रिमासिक-
अर्धवार्षिक –
सालाना –
दिल्ली से गाजियाबादमासिक -1640
त्रिमासिक-
अर्धवार्षिक –
सालाना –

रियायती बस पास और शुल्क

बस पास का प्रकारमासिक शुल्कदो महीने का शुल्कत्रैमासिक प्रभारपांच महीने का शुल्कअर्धवार्षिक शुल्कवार्षिक प्रभार
स्टूडेंट ऑल रूट स्पेशल पासरु.150/-रु.300/-रु.450/-रु.750/-
छात्र गंतव्य पासरु.100/-रु.200/-रु.300/-रु.500/-
प्रेस ऑल रूट एसी पासरु.200/-रु.400/-रु.600/-रु.1000/-रु.1200/-रु.2400/-
प्रेस ऑल रूट नॉन-एसी पासरु.100/-रु.200/-रु.300/-रु.500/-रु.600/-रु.1200/-
60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक (एसी पास)रु.150/-रु.300/-रु.450/-रु.750/-रु.900/-रु.1800/-
60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक (गैर-एसी पास)रु.50/-रु.100/-रु.150/-रु.250/-रु.300/-रु.600/-
पीआरएस/एएवाई परिवार के सदस्य (ऑल रूट नॉन-एसी बस पास)रु.500/-रु.1000/-
दिव्यांगजन (मानसिक बीमारी) (एफपी) सभी मार्गों पर एसी/नॉन एसी सिटी सेवाएं केवल एक अटेंडेंट के साथ निःशुल्क….….फ्री
दिव्यांगजन (नेत्रहीन) (एफपी) सभी रूट एसी/नॉन एसी सिटी और एनसीआर सेवा केवल एक परिचारक के साथ, जिसे वयस्क किराए का आधा शुल्क लिया जाएगा….फ्री
दिव्यांगजन (बधिर और गूंगा) (एफपी) सभी मार्गों एसी / गैर एसी सिटी सेवाएं….….फ्री
एक अटेंडेंट नॉन-एसी बस पास (एक वर्ष के लिए) के साथ स्वतंत्रता सेनानी….….फ्री
दिव्यांगजन (ऑर्थो) (एफपी) केवल सभी रूट एसी/नॉन एसी सिटी सेवाएंफ्री
एमएलए/एमपी अटेंडेंट पास एसी/नॉन-एसी (एक साल के लिए)फ्री
युद्ध विधवाएं और उनके आश्रित (छह महीने के लिए)फ्री
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी (एक वर्ष के लिए)फ्री
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गैर-वातानुकूलित बस पास (छह महीने के लिए)फ्री

अतिरिक्त शुल्क (additional charge)

ऊपर दिए शुल्क के अतिरिक्त आपको निम्नलिखित शुक्ल भी देने होंगें –

  • ग्राहकों को हर एक ऑनलाइन लेनदेन के लिए बैंक द्वारा लिया जाने वाले शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • बस पास के प्रिंट और स्टेशनरी शुल्क के रूप में हर एक पास के लिए 15 रुपए लिए जायेंगे।
  • लोकल एरिया पिन कोड के प्रत्येक पास के लिए स्पीड पोस्ट शुल्क 18 रुपए और नॉन लोकल एरिया के लिए स्पीड पोस्ट शुल्क 41 रुपए है।
  • ई बस पास खरीदने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है केवल बैंक लेनदेन को छोड़कर।

दिल्ली रोजगार मेला 2023 रजिस्ट्रेशन

दिल्ली परिवहन निगम संपर्क सूत्र (DTC Bus Pass contact details)

Address (पता)Pass Section,
Delhi Transport Corporation,
Scindia House, KG Marg
Connaught Place, New Delhi 110 001.
Phones01123752769
mobile08744073213
email idbus-pass@dtc.nic.in

दिल्ली डीटीसी बस पास से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

हम डीटीसी बस पास की कीमत ऑनलाइन कैसे जानें ?

आप ऑनलाइन Delhi Transport Corporation bus pass price कैलकुलेट करने के लिए आप डीटीसी की वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर दिए price calculator के ऑप्शन पर क्लिक कर ई-बस पास या conventional bus pass के price को जान सकते हैं।

दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Delhi Transport Corporationbus pass की official website dtcpass.delhi.gov.in है।

हम ऑनलाइन डीटीसी पास एप्लीकेशन स्टेटस को कैसे चेक करें ?

आप online DTC Pass Application Status को दिल्ली परिवहन निगम बस पास की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको मेनूबार में application status का ऑप्शन मिलता है। आपको उसपर क्लिक करना है जिसके बाद अपने एप्लीकेशन नंबर को डालकर submit बटन पर क्लीक कर आप दिल्ली बस पास के लिए आवेदन की स्थिति को जान सकेंगे।

Leave a Comment