[NSEIT] UIDAI Exam Registration Online आधार सेंटर खोलें 2023

जैसे की हम सभी जानते हैं आधार कार्ड आज के समय में हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। किसी भी अन्य दस्तावेजों की तुलना में आधार की मांग हर जगह रहती है। आधार आपको विशिष्ट पहचान दिलाता है और आधार में नागरिकों की पूरी जानकारी शामिल की जाती है। आप अपने आधार कार्ड को बनवाने के लिए कभी न कभी आधार सेंटर तो गए ही होंगे या अपने आधार में किसी प्रकार के करेक्शन के लये आपको आधार सेंटर जाना पड़ा होगा।

[NSEIT] UIDAI Exam Registration Online
[NSEIT] UIDAI Exam Registration Online

क्या आप जानते हैं ये आधार सेंटर कौन कौन खोल सकते हैं और किस किस को आधार सेंटर खोलने की अनुमति दी जाती है यदि नहीं तो आपको बता दें की आधार सेंटर खोलने के लिए आपको परीक्षा देनी होती है। आज हम आपको आधार परीक्षा देने के लिए [NSEIT] UIDAI Exam Registration Online कैसे करें और आधार सेंटर 2023 में कैसे खोलें ? इसके बारे में जानकारी देंगे। तो चलिए जानते हैं UIDAI परीक्षा पंजीकरण ऑनलाइन के बारे में विस्तार से।

आधार सेंटर खोलें 2023

यदि आप भी आधार कार्ड से जुड़े कार्यों को करना चाहते हैं या यूआईडीएआई के साथ में enrollment operator या Supervisor के तौर पर कार्य करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए NSEIT की परीक्षा पास करनी होती है और NSEIT certificate प्राप्त करना होगा। आपको आर्टिकल में हम आसान स्टेप्स में UIDAI Exam Registration Online की process बताएँगे। आप Aadhaar center के माध्यम से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। आधार सेंटर खोलने के लिए नीचे दिए प्रोसेस को पूरा पढ़ें और स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।

Key Highlights of UIDAI Exam Registration 2023 Online

आर्टिकल का नाम UIDAI Exam Registration Online
UIDAI का पूरा नामUnique Identification Authority of India
UIDAI Exam Registration processonline
लाभार्थीआधार केंद्र संचालक
उद्देश्यआधार केंद्र स्थापित करना
UIDAI official websiteuidai.gov.in
साल2023

आधार कार्ड केंद्र के लिए जरुरी उपकरण और दस्तावेज (required documents for Aadhaar Center)

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आप भी अपना आधार सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपके पास इसके लिए नीचे दिए गए दस्तावेज (documents) और उपकरण होने जरुरी हैं –

Aadhaar Center 2023 कैसे खोलें ?

आप भी यदि NSEIT certificate पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले UIDAI Exam Registration हेतु Online अप्लाई करना होगा। परीक्षा में पास होने के बाद ही आपको NSEIT प्रमाणपत्र प्राप्त होता है। Aadhaar Cente 2023 के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI (unique identification Authority Of India) uidai.gov.in पर विजिट करना है।
  • जैसे ही आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँचते हैं आपकी स्क्रीन पर आधार की वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जायेगा। यहाँ से मेनूबार से About UIDAI के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • जैसे ही आप About UIDAI पर क्लिक करेंगे आपको इसके नीचे कई सारे विकल्प देखने को मिल जायेंगे।
  • यहाँ से आपको Aadhaar Deshboard के विकल्प को चुन लेना है। aadhaar center
  • जैसे ही आप आधार डेशबोर्ड पर क्लिक कर लेंगे आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। जहाँ आपको अपनी बायीं ओर Aadhaar Generated का ऑप्शन /लिंक मिलेगा जिसके नीचे आपको ‘तीर‘/arrow के निशान पर क्लिक कर लेना है।

स्टेप -2 आधार केंद्र (Aadhaar Center ) खोलने के लिए अपना विकल्प चुनें

  • अब आपको स्क्रीन को स्क्रोल करना है और नीचे की ओर आपको आधार केंद्र (Aadhaar Center ) खोलने के लिए 3 ऑप्शन मिलते हैं –
    1. states and UT
    2. By Registrars
    3. By Enrolment Agencies
  • आपको यहाँ से ऊपर दिए तीनों तरीकों से ही अपना आधार केंद्र खोल सकेंगे। यहाँ से आप अपना ऑप्शन चुन लें।
  • यहाँ से जैसे ही आप अपना ऑप्शन By Enrolment Agencies चुनते हैं तो आपकी स्क्रीन पर सभी एजेंसियों की लिस्ट खुल जाएगी।
  • अपनी सुविधानुसार आप यहाँ से जिस भी Aadhaar Enrolment Agencies से अप्लाई करना चाहते हैं उसका नाम गूगल पर जाकर सर्च करें।

step 3 -Aadhaar Enrolment Agencies की official website पर जाएँ

  • अपने जिस भी कंपनी का नाम डाला है उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको विजिट करना है।
  • यहाँ हमने उदाहरण के लिए Karvy Data Management Services ltd को चुना है आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट kdms.in पर जाना है।
  • आपकी स्क्रीन पर Aadhaar Enrolment Agency Karvy Data Management Services ltd की वेबसाइट खुल जाएगी।
  • अब आपको वेबसाइट के home page पर our services के ऑप्शन पर जाकर government के option पर क्लिक कर लेना है। online aadhar center
  • अब आपकी स्क्रीन पर इस एजेंसी द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • यहाँ से आपको Aadhaar seva Kendra खोलने की सर्विसेज भी मिल जाएगी।
  • अब आपको अप्लाई के लिए इनकी ही वेबसाइट पर मेनूबार में contact us के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • यहाँ आपको पूछी जानकारी भरनी होगी जैसे अपना नाम, ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर आदि।
  • select purpose में आपको request के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और massage बॉक्स में अपनी लोकेशन और डाटा आधार सेंटर खोलने हेतु जानकारी भरें।
  • अब कैप्चा कोड को भरें और send message के बटन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपको कुछ ही समय या दिनों में कंपनी या एजेंसी द्वारा ईमेल आईडी पर आपसे कांटेक्ट करेंगी।
  • अब आपको company के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार आगे की प्रक्रिया को कंपनी /एजेंसी द्वारा बता दिया जायेगा।
  • आप डायरेक्ट कंपनी से फ़ोन पर बात कर या कंपनी के पते पर जाकर भी अपने Aadhaar Center 2023 को खोने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

[NSEIT] UIDAI Exam Registration Online

  • पंजीकरण के लिए सबसे पहले uidai.nseitexams.com पर जाएँ।
  • लॉगिन करें। अपना user id और password भरें sign in पर क्लिक करें।
  • यदि नए उपयोगकर्ता हैं तो Create New User पर क्लिक करें। nseit uidai
  • आपके सामने New User sign in form खुल जायेगा। यहाँ आपको XML फ़ाइल अपलोड करनी है और share code डालना है। nse aadhaar
  • अब आपको XML फ़ाइल के सत्यापन के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा।
  • यह ओटीपी NSEIT Ltd को उम्मीदवार की आधार सुचना का उपयोग करने की सहमति के लिए भेजा जाता है।
  • रजिस्टर आईडी और डिफ़ॉल्ट पासवर्ड आपको मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजा जाता है।
  • अपना लॉगिन करें अपना नया पासवर्ड और आईडी को याद रखें। और NSEIT पंजीकरण पोर्टल पर इसका विवरण देखें।
  • अब आप आपका न्यू यूजर अकाउंट बना लेने के बाद लॉग-इन करें और परीक्षा सेंटर चुनें और अपने रजिस्ट्रेशन और परीक्षा की फीस पेमेंट करें।
  • इस प्रकार से आप असनी से आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर का NSEIT सर्टिफिकेट प्राप्त कर एक आधार सेंटर खोल सकते हैं।

UIDAI Exam Registration Online से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

UIDAI का पूरा नाम क्या है ?

Unique Identification Authority of India –UIDAI की full form है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
UIDAI Exam के लिए Online Registration कैसे करें ?

आप [NSEIT] UIDAI Exam Registration के लिए Unique Identification Authority of India की वेबसाइट uidai.nseitexams.com पर विजिट करें अपना नया अकाउंट बनायें और यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें परीक्षा सेंटर चुनें और अपने रजिस्ट्रेशन के लिए फीस की पेमेंट करें।

Aadhaar center में क्या-क्या काम होते हैं ?

आधार केंद्र में नया आधार बनाना ,आधार में सुधार या अपडेट करना ,आधार से जुड़े सभी कार्य होते हैं।

Leave a Comment