New LPG Subsidy: घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी चाहिए तो जल्दी से कर लें ये काम, वरना नहीं आएंगे पैसे

New LPG Subsidy: केंद्र सरकार के द्वारा एलपीजी उपभोक्ताओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन (Free Cooking Gas Connection) प्राप्त उपभोक्ताओं को LPG Subsidy दे रही है। इसके अलावा अन्य एलपीजी ग्राहकों को बाजार के मूल्य पर ही रसोई गैस प्रदान किया जा रहा है। 21 करोड़ से भी अधिक गैस कनेक्शन धारकों को सब्सिडी का लाभ नहीं प्राप्त होगा उन्हें बाजार दर पर ही गैस सिलेंडर को खरीदना होगा।

New LPG Subsidy: घरेलू गैस सिलेंडर पर चाहिए सब्सिडी तो जल्दी से कर लें ये काम, वरना नहीं आएंगे पैसे
New LPG Subsidy: घरेलू गैस सिलेंडर सब्सिडी

LPG Subsidy प्राप्त ग्राहकों को सब्सिडी का पैसा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। लेकिन कई ऐसे एलपीजी ग्राहक हैं जिनके बैंक खाते में अभी तक एलपीजी सब्सिडी नहीं आयी है तो उन्हें एक बार अपने बैंक अकाउंट को LPG कनेक्शन के साथ लिंक करवाना होगा। जिसके बाद एलपीजी ग्राहक LPG सब्सिडी के रूप में मिलने वाली राशि का लाभ प्राप्त कर सकते है।

New LPG Gas Subsidy राशि विवरण

एलपीजी उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर में मिलने वाली सब्सिडी को लेकर कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है। उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये की सब्सिडी प्रति सिलेंडर के रूप में दी जा रही है। लेकिन जानकारी के मुताबिक उपभोक्ताओं को एलपीजी सब्सिडी की राशि अलग-अलग रूप में प्राप्त हो रही है। कई उपभोक्ताओं को सब्सिडी के रूप में 79.26 रुपये प्राप्त हो रहे है। इसके साथ ही कई ग्राहकों को 158.52 रुपये या 237.78 रुपये की सब्सिडी प्राप्त हो रही है।

Key Highlights of LPG Subsidy

आर्टिकल का नामNew LPG Subsidy
वर्तमान में एलपीजी प्राइज़ ( (LPG Cylinder Price)1,003 रुपए (अलग-अलग राज्यों में कीमत में अंतर)
सब्सिडी का लाभऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 10 लाख रूपए से कम है
वर्तमान में एलपीजी सब्सिडी प्राप्त हैउज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों के लिए
उज्ज्वला योजना लाभार्थी को प्राप्त सब्सिडी राशि200 रुपए (उज्जवला लाभार्थियों के लिए 803 रुपए रसोई गैस की कीमत)
सब्सिडी का लाभएक साल में 12 गैस सिलेंडर पर मिलेगा
शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर18002333555 
देश में एलपीजी सब्सिडी प्राप्त लाभार्थी उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाले 9 करोड़ लाभार्थी
साल2024

घरेलू गैस सिलेंडर पर चाहिए सब्सिडी तो जल्दी से कर लें ये काम, वरना नहीं आएंगे पैसे

  • यदि घरेलू गैस सिलेंडर में मिलने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए उपभोक्ताओं को अपनी एलपीजी आईडी के साथ में अपना बैंक अकाउंट लिंक करवाना होगा।
  • सब्सिडी न मिलने का मुख्य कारण यही है की उपभोक्ता का बैंक अकाउंट एलपीजी कनेक्शन से लिंक नहीं है।
  • ग्राहक गैस एजेंसी में जाकर या फिर ऑनलाइन मोड में एलपीजी आईडी से अपना बैंक खाता लिंक करवा सकते है।
  • इसके साथ ही सब्सिडी से लेकर हो रही समस्याओं के लिए उपभोक्ता 18002333555 टोल फ्री नंबर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
  • सब्सिडी से संबंधी अपडेट प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर को गैस एजेंसी में अपनी एलपीजी आईडी में पंजीकृत करवाना होगा।

घरेलू गैस सिलेंडर सब्सिडी का लाभ

  • केंद्र सरकार के माध्यम से LPG Gas Subsidy का लाभ केवल उन्ही उपभोक्ताओं को प्रदान किया जायेगा जिनकी वार्षिक आय 10 लाख रूपए से कम है।
  • जिन उपभोक्ताओं की वार्षिक आय 10 लाख रूपए से अधिक है उन्हें एलपीजी गैस में मिलने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
  • इस वार्षिक आय की गणना पति और पत्नी दोनों की आय को मिलाकर किया जायेगा।

एलपीजी सब्सिडी स्टेटस ऐसे चेक करें ?

  • उपभोक्ता को अपना एलपीजी गैस सब्सिडी स्टेटस जानने के लिए एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in में विजिट करना होगा ।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज में अपने दाहिनी तरफ आपको भारत गैस, एचपी गैस, इंडेन गैस जो भी आपका कनेक्शन है उसपर क्लिक कर दें। जैसा की नीचे दर्शाया गया है –lpg gess subsidy online check
  • जैसे ही आप अपने गैस कनेक्शन के ऊपर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा।
  • अब यहाँ आपको Give your feedback online वाले ऑप्शन को चुन लेना है।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया पेज ओपन होगा। जहाँ पर आपको LPG के ऑप्शन पर क्लिक करना है। subsidy online lpg gess
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको Subsidy Related (PAHAL) का लिंक दिखायी देगा इसपर क्लिक करें।
  • अब आपको इसी पेज में sub-category में आपको Subsidy Not received के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब नया पेज ओपन होगा नए पेज में आपको अपने गैस कनेक्शन जिसका भी आप उपयोग कर रहे हैं आपको यहाँ पर 2 विकल्प दिखाई देंगे।
    • मोबाइल नंबर
    • एलपीजी आईडी
  • यानि आप अपना गैस सब्सिडी को अपने मोबाइल नंबर जो गैस कनेक्शन लेते समय रेजिस्टर्ड हो की सहयता से चेक कर सकते हैं।
  • दूसरा विकल्प है आप अपने एलपीजी आईडी को डालकर अपनी सब्सिडी को चेक कर सकते हैं।
  • उपरोक्त में से किसी को भी डालकर आपको submit बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके गैस कनेक्शन की सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।

LPG Cylinder Subsidy का लाभ इन्हें प्राप्त होगा –

  • अनुसूचित जाति, जनजाति परिवार की महिलाएं
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
  • अंत्योदय अन्न योजना, चाय बागान जनजातियां
  • वनवासी
  • द्वीपों और नदी द्वीपों में रहने वाले लोग
  • अति पिछड़ा वर्ग
  • 18 आयु से अधिक की गरीब परिवार से सम्बंधित महिलाएं
  • 18 वर्ष से अधिक के आवेदक
  • ऐसे आवेदक जिनके पास कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन न हो।

Commercial Gas Price in Metro Cities

CityCommercial Gas Price
MumbaiRs.1936.50
DelhiRs.1976.50
Kolkata Rs.2095.50
ChennaiRs.2141.00

Important Links

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार ऑफिसियल वेबसाइट – mopng.gov.in
एचपी गैस कनेक्शन ग्राहक अपना 17 अंकों का एलपीजी आईडी खोजें – HPGas/HPGas
इंडेन गैस की ऑफिसियल वेबसाइट – indianoil.in
एचपी गैस ऑफिसियल वेबसाइट – myhpgas.in
भारत गैस ऑफिसियल वेबसाइट- my.ebharatgas.commy Bharat gas portal की आधिकारिक वेबसाइट
बिना सब्सिडी वाले 14 kg के एलपीजी इंडेन गैस के पिछले दाम – 14Kg-nonsubsid-previous-price
बिना सब्सिडी वाले 19 kg के एलपीजी इंडेन गैस के पिछले दाम-Indane-19Kg-Previous-Price

New LPG Subsidy से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल

उज्ज्वला स्कीम में कितने रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उज्ज्वला स्कीम में 200 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है। यानि उज्जवला लाभार्थियों के लिए एलपीजी गैस की कीमत 803 रुपए है।

वर्तमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री कौन हैं ?

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप एस पूरी जी हैं।

दिल्ली में वर्तमान समय में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस की क्या कीमत है ?

दिल्ली में वर्तमान समय में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस की कीमत 1,053.00 रुपए हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
क्या एलपीजी सब्सिडी बंद कर दी जाएगी ?

जी हाँ ,सरकार द्वारा तेल की बढ़ती कीमतों के चलते एलपीजी सब्सिडी को बंद किया जा सकता है।

डोमेस्टिक एलपीजी का वजन कितना होता है ?

domestic LPG का 5 किलोग्राम और 14 किलोग्राम में उपलब्ध होता है।

Commercial lpg का वजन कितना होता है ?

Commercial lpg 5 किलोग्राम, 19 किलो और 47.5 किलो में उपलब्ध होता है।

ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment