Maharastra Mukhymantri Saur Krishi Pump Yojana 2023 : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2023 की शुरुवात की गयी। जिसमे किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों को खेती की सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराएगी और इसके साथ साथ पुराने डीजल व बिजली के पंप को सोलर पम्पों में बदला दिया जायेगा, यह योजना किसान भाइयों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार किसानों को 1 लाख कृषि पंप प्रदान करवाएगी, जिससे किसानों को सिंचाई करने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री सौर पंप योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार किसानों को सब्सिडी भी प्रदान करेगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते है तो इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट mahadiscom.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

यह भी देखें :- महाराष्ट्र भूमि अभिलेख ऑनलाइन महाभूलेख ऐसे देखें

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना

यह तो आप सब जानते ही की सरकार किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के लिए कई सारी योजनाओं को जारी करती रहती है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके और इसके अलावा सरकार ने उन सभी की आय को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। आज हम आपको योजना से सम्बंधित सभी जानकारियों जैसे: महाराष्ट्र अटल सौर कृषि पंप योजना का आवेदन कैसे करें, मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना से मिलने वाले लाभ, Maharashtra Solar Pump Yojana 2023 हेतु पात्रता, उद्देश्य आदि के बारे में बताने जा रहे है अगर आप जानकरी जानना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2023

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस योजना को अटल सौर कृषि पंप योजना भी कहा जाता है। सरकार ने राज्य में आने वाले 3 साल में 1 लाख से भी अधिक पंप लगाने का एलान किया है 31 जनवरी 2019 में मुख्यमंत्री सौर पंप योजना के लाभर्थियो की लिस्ट की घोषणा की गयी और इस योजना में फरवरी महीने के पहले हफ्ते से पंप लगाने का कार्य पूर्ण किया गया। आवेदक को इस योजना का आवेदन करने के लिए किसी भी कार्यालय में नहीं जाना होगा वह ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे या कही से भी अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्रदान कर सकते है।

महाराष्ट्र जलयुक्त शिवार योजना 2023

राज्यमहाराष्ट्र
योजना नाममुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना
साल2023
के द्वारामहाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा
लाभ लेने वालेराज्य के किसान
उदेश्यराज्य के किसानों को सोलर पंप उपलब्ध करवाना
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटclick here

अटल सौर कृषि पंप योजना का उद्देश्य

योजना का उद्देश्य यह ही की देश में आज के समय भी ऐसे किसान है जिनके पास सुविधा के तौर पर डीजल व बिजली के पंप मौजूद होते है वह उनकी के द्वारा अपने खेतो में सिंचाई का कार्य करने के लिए बिजली पंप का इस्तेमाल करते है, इन सब से उन्हें बहुत खर्चे का सामना करना पड़ता है क्यूंकि डीजल पंप बहुत ही महंगे होते है और लोग इन्हे खरीदने में भी असमर्थ होते है जिससे उन्हें नुकसान का सामना भी करना पड़ता है। इसी को देखते हुए महाराष्ट्र कृषि पंप योजना 2023 को शुरू किया गया है। जिसके तहत राज्य के किसानों को सोलर पंप प्रदान करवाए जायँगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राज्य सरकार सोलर पंप के कीमित का 95% मदद राशि प्रदान करती है। लाभार्थी किसानों को केवल 5% का भुगतान ही करना पड़ता है। सोलर पंप द्वारा हमारा पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा। सरकार का यही लक्ष्य है की किसानों को हर सुविधा प्रदान की जाएं और उनकी आय में वृद्धि की जाए।

महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना : ऑनलाइन आवेदन

Saur Krishi Pump Yojana से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

यदि आवेदक योजना से जुड़े लाभ व विषेशताएं प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • राज्य के जिन किसानों के पास कम खेत है उन्हें सरकार 3 HP और जिन किसानों के पास बड़े खेत होंगे उन्हें सरकार 5 HP के पंप खेतों में सिंचाई के लिए प्रदान करेगी।
  • मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के तहत 3 स्टेप में सोलर पंप प्रदान करेगी जिसमे पहले समय में 25000 सोलर पंप, दूसरे समय में 50000 सौर जल पंप और तीसरे समय में 25000 सोलर पंप सरकार किसानों को उपलब्ध करवाएगी।
  • अटल सोलर कृषि पंप योजना के अंतर्गत राज्य के जिन किसानों के पास बिजली के कनेक्शन होंगे उन्हें योजना के तहत सोलर ऊर्जा से संचालित AG पंप की सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।
  • राज्य के जिन किसानो की कृषि खेती है उन्हें सोलर पंप उपलब्ध करवाए जायेंगे।
  • किसान लोग अक्सर कृषि क्षेत्र पर ही निर्भर रहती है इसी लिए सरकार इन सभी लोगों को कई तरह की सुविधा दे रही है जिससे इनकी जिंदगी में सुधार आ सके।
  • सोलर पंप योजना 2023 के जरिये बिजली की खपत भी कम होगी।
  • योजना के अंतर्गत सोलर पंप के भुगतान का 95% राज्य सरकार द्वारा और 5% का भुगतान आवेदक किसान को करना होता है।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • आवेदक आसानी से कही से भी इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • राज्य में जितने भी डीजल व बिजली के पंप है उन्हें नए सौर ऊर्जा पंप में बदला दिया जायेगा इससे पर्यावरण साफ़ और स्वच्छ रहेगा।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर किसानों की आयी में वृद्धि हो सकेगी, जिससे उन्हें बाहर से ऋण लेकर सोलर पंप खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • सरकार द्वारा सिंचाई के समय किसानों को जो बिजली के लिए सब्सिडी दी जाती थी उसका भार भी सरकार पर कम पड़ेगा।

महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना लाभार्थी योगदान

सीरियल नंबरश्रेणी3 HP के लिए लाभार्थी योगदान5 HP के लिए लाभार्थी योगदान
1सभी श्रेणी के लिए25500 (10%)38500 (10%)
2अनुसूचित जाति12750 (5%)19250 (5%)
3अनुसूचित जनजाति12750 (5%)19250 (5%)

अटल सौर कृषि पंप योजना 2023 हेतु पात्रता

इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आपको इसकी पात्रता के बारे में जानकारी होनी बहुत जरुरी है। यदि आपको पात्रता का पता होगा तो आपको आवेदन करने में आसानी होगी। हम आपको योजना हेतु पात्रता के बारे में बताने जा रहे है आप दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े

  1. राज्य के दूर पिछड़े क्षेत्र व जनजाति क्षेत्र के किसान भी इस योजना का आवेदन कर सकते है।
  2. जो किसान महाराष्ट्र राज्य के मूलनिवासी होंगे वह इस योजना का आवेदन कर सकते है।
  3. योजना के तहत पानी के सुनिश्चित स्त्रोत वाले किसानों को इसका पात्र समझा जायेगा और जिन किसानों के पास बिजली कनेक्शन है उन्हें सोलर AG पंप का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  4. गांव के वह किसान जिनके पास वन विभाग द्वारा नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) न होने के कारन बिजली न होना।
  5. क्षेत्र के वह नागरिक किसान जो सिंचाई हेतु ऊर्जा पारम्परिक स्त्रोतों के लिए बिजली पंप के उपयोग नहीं करते है।
  6. योजना के तहत पम्पिंग सिस्टम 5 एकड़ तक के लिए 3 HP और 5 एकड़ से अधिक तक के लिए 5 HP पंप लाभार्थियों के खेत में लगाया जायेगा।
  7. योजना के तहत यह सोलर पंप कृषि जल स्त्रोत जैसे: नदी, नाले, खेत, तालाब, और खोदे गए कुँवा आदि की जगह पर लगाए जायेंगे।
योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

आवेदक के पास योजना का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने बहुत जरुरी है जिसके माध्यम से वह आसानी से योजना का आवेदन कर सकेंगे। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार से है:

आधार कार्डवोटर id कार्डरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
मूलनिवास प्रमाण पत्रपासपोर्ट साइज फोटोबैंक पासबुक
खेती के कागजादपैन कार्ड

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी इस योजना का पंजीकरण करना चाहते है और इसका लाभ प्राप्त करना चाहते तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को धायनपूर्वक पढ़े।

  • महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले राज्य की महावितरण आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • जिसके बाद आपके सामने इस तरह का वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • होम पेज पर आपको बेनेफिशरी सर्विसेज के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • यहाँ आपको दिए गए ऑप्शंस में से अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपको न्यू कंस्यूमर पर जाना होगा ।
  • क्लिक करते ही आपके समाने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
  • पंजीकरण फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: ऐड पेंडिंग AG कनेक्शन कंस्यूमर डिटेल्स, डिटेल्स ऑफ़ एप्लीकेशन एंड लोकेशन, नियरेस्ट MSEDCL कंस्यूमर नंबर(जहाँ पंप लगाये जायेंगे), डिटेल्स ऑफ़ एप्लिकेंट रेसिडेंटल एड्रेस एंड लोकेशन आदि की सभी जानकारी को भरना है। mukhyamantri-solar-pump-online-registration
  • अब आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें, सभी जानकरी भरने के पश्चात एक बार फॉर्म को दोबारा पढ़ ले यदि आपके फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती हुई हो तो उसे सुधार लें।
  • इसके बाद आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आवेदन की स्थिति जाने

  1. सौर कृषि पंप योजना आवेदन की स्थिति जानने के लिए आवेदक को सबसे पहले राज्य की महावितरण आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. यहाँ आपके सामने होने पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आपको बेनेफिशरी सर्विसेज के ऑप्शन पर जाना होगा।
  4. यहाँ आपको दिए गए ऑप्शंस में से ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है। maharashtra-solar-pump-awedan-isthiti-jaane
  5. जिसके बाद आपके समाने नया पेज खुल जायेगा।
  6. नए पेज पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए बेनेफिशरी ID को भरना है।
  7. जिसके बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आपके सामने सम्बंधित जानकरी स्क्रीन पर आजायेगी।

Saur Krishi Pump Yojana योजना 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर

मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना क्या है?

मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों को खेती की सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराएगी और इसके साथ साथ पुराने डीजल व बिजली के पंप को सोलर पम्पों में बदला दिया जायेगा

क्या इस योजना का आवेदन अन्य राज्य के नागरिक किसान कर सकते है?

जी नहीं, मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना का आवेदन अन्य राज्य के नागरिक नहीं कर सकते केवल महाराष्ट्र राज्य के पूर्ण रूप से मूलनिवासी किसान इसका आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

सौर कृषि पंप योजना को अटल सोलर कृषि पंप योजना के नाम से भी जाना जाता है।

सौर कृषि पंप योजना का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या होगी?

योजना का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.mahadiscom.in है।

योजना में सोलर पंप की खरीद पर किसान को कितने प्रतिशत तक भुगतान करना होगा ?

योजना में सोलर पंप की खरीद पर किसानों को 5% का भुगतान करना होगा, बाकी के 95% का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

महाराष्ट्र सीएम सौर कृषि पंप योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या होगी?

महाराष्ट्र सीएम सौर कृषि पंप योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा की जा जाएगी। आवेदक आसानी से ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर योजना का आवेदन फॉर्म भर सकता है।

योजना के तहत पाँच एकड़ या इससे कम कृषि भूमि वाले किसानों को कितने एचपी के पंप प्रदान करवाए जाएंगे ?

पाँच एकड़ या इससे कम कृषि भूमि वाले किसानों को तीन एचपी के पंप प्रदान करवाए जाएंगे।

हमारे द्वारा आर्टिकल में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2023 के बारे में सभी जानकारी आपको हिंदी भाषा में बता दी है। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है या किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम आपके सभी सवालो के जवाब जरूर देंगे।

हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी जाननी होगी या किसी भी प्रकार की शिकायत है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1800-102-3435, 1800-233-3435 पर संपर्क करके जानकारी ले सकते है और अपनी समस्या का हल जान सकते है।

Leave a Comment