मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पंजाब, बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा करवाएगी सरकार।

पंजाब सरकार द्वारा राज्य के बुजुर्ग नागरिकों का समर्थन करने के लिए दिल्ली के बाद अब पंजाब में शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इस यात्रा के दौरान बुजुर्ग नागरिकों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मानव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा 27 नवंबर को हरी झंडी देखा कर यात्रा को शुरू कर दिया है। इस यात्रा की शुरुआत ट्रेन से की जाएगी, जिसमें श्रद्धालुओं के साथ श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, वंदना और अजमेर शरीफ इस यात्रा में हिस्सा लेंगे।

यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न आएं उसके लिए कई व्यवस्थाएं की गई है जैसे – ट्रेन, AC बस, रहने के लिए अच्छे कमरे, चिकित्सा सुविधा और एक किट जिसमें यात्रा से संबंधी सभी जरूरी वस्तुएं होंगी। इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को 95 दिन तक अलग-अलग जगह पर यात्रा करवाई जाएगी। तो आइये संक्षिप्त में जानते है मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पंजाब क्या है? इसके अतिरिक्त यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पंजाब, बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा करवाएगी सरकार।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पंजाब

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पंजाब क्या है ?

पंजाब सरकार ने राज्य के बुजुर्ग नागरिकों को धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाने के लिए एक पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य राज्य के निवासियों को धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा कराना है। योजना के अंतर्गत सरकार विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने के लिए खुद यात्रा की व्यवस्था और खर्च वहन करती है। इसमें यात्रा के लिए बस सेवाएं, ठहरने की व्यवस्था, और खान-पान की सुविधाएं शामिल होती हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस योजना का मुख्य लक्ष्य उन लोगों को धार्मिक यात्राओं का अवसर प्रदान करना है जिनके लिए ऐसी यात्राएं करना आर्थिक रूप से मुश्किल हो सकता है। इस योजना से बुजुर्ग नागरिकों को बिना किसी चिंता के कई दिनों तक तीर्थ स्थानों के दर्शन करने को मिलेंगे इसके अलावा सामाजिक समानता और धार्मिक आस्था को बढ़ावा मिलेगा।

कैबिनेट बैठक में 6 अक्तूबर 2023 को इस योजना को शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। जिसके तहत बुजुर्ग श्रद्धालुओं को अनेक धार्मिक स्थलों के दर्शन निशुल्क कराए जायेंगे। इस यात्रा की शुरुआत 27 नवंबर 2023 से 29 फ़रवरी 2024 तक होगी। सरकार ने बताया की योजना के पहले चरण में 50 हजार श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा पर भेजा जायेगा, उसके बाद अन्य श्रद्धालुओं को। यात्रा का शुभारंभ रेलवे स्टेशन अमृतसर से नांदेड़ तक होगा। यात्रा में सभी सुविधा निशुल्क होगी। ताकि कोई भी बुजुर्ग नागरिक इस योजना से वंचित न रह जाएं।

इसे भी जानें : पंजाब आशीर्वाद योजना | ऑनलाइन आवेदन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Mukhyamantri Punjab tirth Yatra Yojana Overview

योजना का नाममुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
राज्यपंजाब
शुभारंभ की घोषणा की गई27 नवंबर 2023
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री भगवंत मान
लाभनिशुल्क यात्रा, धार्मिक स्थलों के दर्शन
उद्देश्यबुजुर्ग नागरिकों को आनंद और ख़ुशी का अनुभव करना और आध्यात्मिक शांति देना
श्रद्धालु आयु60 वर्ष से अधिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन /ऑफलाइन

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पंजाब, बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा करवाएगी सरकार।

मुख्यमंत्री पंजाब तीर्थ यात्रा योजना के उद्देश्य

उस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि पंजाब के निवासियों को धार्मिक और पवित्र स्थलों की यात्रा करने का मौका मिले, वो भी बिना किसी खर्च के। इस योजना के तहत सरकार तीर्थ यात्रियों को निशुल्क यात्रा, ठहरने की सुविधा, और खाने की व्यवस्था करती है। इससे उन लोगों को भी धार्मिक स्थलों की यात्रा करने का मौका मिलता है जो आर्थिक कारणों की वजह से अपने जीवन काल में कभी घूम नहीं पाते है।

हर वर्ग के लोगों को इस योजना का अवसर देने से आपस में भाई -चारा बढ़ेगा और धार्मिक स्थलों से जुड़ने का मौका मिलेगा। योजना के आरंभ होने से कोई भी बुजुर्ग नागरिक बिना आर्थिक तंगी के तीर्थ स्थलों के दर्शन कर पाएंगे।

तीर्थ यात्रा की शुरुआत 27 नवंबर से होगी

27 नवंबर गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर इस योजना की शुरुआत की गयी है। योजना का संचालन करने के लिए सरकार ने 40 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ उठा सकते है, उसके लिए एक उप समिति बनाई गयी है।

किन धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंबी दूरी तय करने के लिए ट्रेन और कम दूरी के लिए बस की व्यवस्था की गई है। धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए विभिन्न राज्यों की यात्रा कराई जाएगी जैसे –

  • जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर
  • हिमाचल प्रदेश में माता चिंतपूर्णी
  • बिहार में श्री पटना साहिब 
  • उत्तर प्रदेश में अयोध्या राम मंदिर
  • राजस्थान में अजमेर शरीफ
  • पंजाब में आनंदपुर साहिब
  • वाराणसी में तलवंडी साबो

पंजाब तीर्थ यात्रा योजना के लाभ

  • पंजाब राज्य के ऐसे बुजुर्ग नागरिक जो अपने जीवन काल में तीर्थ स्थलों के दर्शन नहीं कर पाएं, उनका सपना पूरा करने के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • यात्रा के दौरान किसी भी नागरिक को असुविधा न हो उसके लिए सरकार ने 40 करोड़ रुपए का बजट तय किया है।
  • इस योजना के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए बस, ट्रेन, खाने- पीने, रहने, चिकित्सा आदि सभी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • जो लोग अपनी ख़राब स्थिति के वजह से तीर्थ यात्रा करने में सक्षम नहीं हो पाएं वह अब इस योजना के तहत निशुल्क यात्रा कर पाएंगे।

Mukhyamantri Punjab tirth Yatra Yojana पात्रता

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक को पंजाब राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • श्रद्धालु की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • जो नागरिक यात्रा पर जाने के इच्छुक है उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • यदि लाभार्थी किसी भी प्रकार का आयकर दाता है तो यह यात्रा के पात्र नहीं है।

आवश्यक दस्तावेज़

  • पहचान पत्र/ आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री पंजाब तीर्थ यात्रा योजना लाभ लेने हेतु आवेदन प्रक्रिया

यदि आप पंजाब मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ लेना चाहते है तो उसके लिए आपको थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। क्योंकि 27 नवंबर 2023 को सरकार ने योजना शुरू करने की घोषणा की है। योजना के अंतर्गत किस प्रकार आवेदन करें उसकी कोई सार्वजनिक जानकारी प्रदान नहीं की है। जैसे ही हमें सरकार की तरफ से कोई जानकारी प्राप्त होती है तो आपको हमारे आर्टिकल के द्वारा सूचित कर दिया जायेगा।

Mukhyamantri Punjab tirth Yatra Yojana FAQs-

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पंजाब क्या है ?

यह एक पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजना है, जिसके माध्यम से राज्य के बुजुर्ग श्रद्धालुओं को देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन निशुल्क कराई जाएंगी।

मुख्यमंत्री पंजाब तीर्थ यात्रा योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के लोगों को देश के पवित्र स्थानों पर पूजा करने की सुविधा प्रदान करना और जो लोग आर्थिक तंगी के कारण कहीं नहीं जा सकते उन्हें धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाकर ख़ुशी और शांति प्रदान करना है।

Mukhyamantri Punjab tirth Yatra Yojana के तहत किन -किन स्थलों की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी ?

इस योजना के तहत तीर्थ यात्रियों को विभिन्न पवित्र स्थानों जैसे कि श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, अजमेर शरीफ, अमृतसर, श्री आनंदपुर साहिब, और श्री दमदमा साहिब इत्यादि स्थानों की यात्रा कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पंजाब के अंतर्गत बुजुर्ग नागरिकों को कौन -कौन सी सुविधा दी जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्री ट्रेन और बसों के माध्यम से यात्रा कर सकेंगे, और आपात स्थिति में सहायता के लिए डॉक्टरों, स्वयं सेवकों और अधिकारियों की टीम भी उपलब्ध रहेगी​ इसके अतिरिक्त रहने, खाने, घूमने आदि सभी सुविधा निशुल्क दी जाएगी।

Mukhyamantri Punjab Tirth Yatra Yojana का लाभ किन नागरिकों को मिलेगा ?

इस योजना का लाभ केवल 60 वर्ष या उससे अधिक बुजुर्ग नागरिकों को मिलेगा।

Leave a Comment