मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना: ऑनलाइन आवेदन, MP Medhavi Chhatra Yojana रजिस्ट्रेशन

राज्य में ऐसे कई सारे बच्चे है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिन्हे अपना जीवन व्यापन गरीबी में गुजरना पड़ता है और आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वह पढाई सही ढंग से नहीं कर पाते या उन्हें अपनी पढाई बीच में ही छोड़नी पड़ जाती है।

इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना को शुरू किया है। योजना के अंतर्गत जिन छात्र ने बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन में 12वी में 70% या उससे ज्यादा अंक और CBSE/ICSE बोर्ड में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये होंगे।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना: ऑनलाइन आवेदन, MP Medhavi Chhatra Yojana रजिस्ट्रेशन
MP Medhavi Chhatra Yojana रजिस्ट्रेशन

उन बच्चों को ग्रेजुएशन लेवल में प्रवेश लेने पर उनकी ट्यूशन फीस (शिक्षण शुल्क) का भुगतान मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किया जायेगा। अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।

इसे भी पढ़ें :- लॉन्च पैड योजना

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सरकार बच्चों के लिए कई सारी योजनाओं को जारी करती रहती है जिसके माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान हो सके और वह अपनी पढाई को जारी कर सके। आज हम आपको योजना से सम्बंधित सभी जानकरियों जैसे: मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें,

Mukhymantri Medhawi Vidhyarthi Yojana की लॉगिन प्रक्रिया, योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में बताने जा रहे है यदि आप योजना से जुडी और अधिक जानकारी जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के माध्यम से होनहार बच्चों का भविष्य और उज्जवल बन सकेगा। योजना का लाभ छात्र तभी प्राप्त कर सकते है जब वह पोर्टल पर पंजीकरण करेंगे। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की सरकार छात्रों को सरकारी मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, मैनेजमेंट और प्राइवेट सेक्टर और अन्य संस्थानों में प्रवेश हेतु वित्तीय सहायता राशि प्रदान करेगी।
आवेदक आसानी से अपने घर बैठे मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से योजना का आवेदन कर पाएंगे इसके लिए उन्हें इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी

राज्यमध्यप्रदेश
योजनामुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
साल2023
लाभ लेने वालेराज्य के छात्र
उद्देश्यशिक्षा हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटscholarshipportal.mp.nic.in

योजना का उद्देश्य

योजना का उद्देश्य यह है कि राज्य में कई ऐसे छात्र व छात्राएं है जो पढ़ने में तो बहुत ही होनहार है परन्तु उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती जिससे वह अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाते या उन्हें पैसे न होने के कारण पढाई को बीच में ही छोड़ना पढ़ जाता है और उनके माता-पिता के पास इतना पैसा नहीं होता की वह उनकी पढ़ाई जारी रख पाए इसी को देखते हुए सरकार ने इस योजना को आरम्भ किया।

जिसके माध्यम से जो भी होनहार बच्चे 12वी में अच्छे अंक से पास होंगे उन बच्चों को सरकार वित्तीय सहायता राशि प्रदान करेगी जिससे वह अपनी पढाई पूरी कर सकेंगे और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे एवं अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

MMVY से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

  • मध्यप्रदेश राज्य के जितने भी मेधावी छात्र व छात्राएं है उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वी में जिन छात्रों ने परीक्षा के दौरान 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये होंगे उनकी पढाई का खर्चा सरकार द्वारा पूरा किया जायेगा।
  • इसके अलावा जिन विद्यार्थियों ने CBSE/ICSE बोर्ड में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये होंगे उनकी पढाई का भी पूरा खर्च सरकार देगी।
  • आवेदक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से योजना का आवेदन कर सकते है और इससे मिलने वाले लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।
  • राज्य के ऑफिसियल मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, और अन्य सेलेक्ट किये गए कॉलेज में एडमिशन लेने पर सरकार छात्रों को वित्तीय सहायता राशि प्रदान करती है।
  • सभी होनहार छात्रों को छात्रवृति प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य को और उजागर करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना सरकार का लक्ष्य है।

योजना हेतु पात्रता

अगर आप योजना का आवेदन करना चाहते है और सरकार द्वारा निर्धारित की गयी पात्रता जानना चाहते है तो हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे है। पात्रता जानने के लिए दिए गए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • मध्यप्रदेश राज्य के मूलनिवासी छात्र योजना का आवेदन कर सकते है।
  • मेधावी छात्र योजना के तहत छात्रों के परिवार की सालाना आय 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इंजीनियरिंग हेतु JEE MAINS के एग्जाम में यदि किसी विद्यार्थी की रैंक 1.5 लाख होने पर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने पर उनकी पूरी फीस और नॉन गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज होने पर 1.5 लाख का टूशन फी (शिक्षण शुल्क) सरकार द्वारा दिया जायेगा।
  • मेडिकल की पढाई हेतु NEET के एग्जाम में माध्यम से जो विद्यार्थी MBBS BDS कोर्स करने के लिए मध्यप्रदेश राज्य में स्थित कोई भी प्राइवेट व सरकारी मेडिकल या डेंटल कॉलेज में एडमिशन लेते है उन्हें भी वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • लॉ की पढाई हेतु कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एवं खुद के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से जो विद्यार्थी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेंगे वह भी मध्य्प्रदेश मेधावी छात्र योजना 2023 में लाभ लेने के पात्र समझे जायेंगे।
  • भारत देश के जितने भी यूनिवर्सिटीज और संस्थान में संचालित (कंडक्टेड) की जाने वाली ग्रेजुएशन प्रोग्राम और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम, मास्टर डिग्री व बैचलर डिग्री में एडमिशन लेने वाले छात्र भी इस योजना के पात्र होंगे।
  • जिन विद्यार्थियों ने 12वी के आधार पर राज्य शासन के सारे गवर्नमेंट और अनुदान प्राप्त कॉलेज और यूनिवर्सिटी में संचालित कोर्सेस व डिप्लोमा प्राप्त करने हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेंगे वह छात्र भी इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • योजना के अंतर्गत जिन छात्र ने बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन में 12वी में 70% या उससे ज्यादा अंक और CBSE/ICSE बोर्ड में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये होंगे।
आवश्यक दस्तावेज

योजना का आवेदन करने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी होनी जरुरी है तभी आप आसानी से इसका आवेदन कर सकते ही और लाभ पा सकते है। आवश्यक दस्तवेजो की सूची इस प्रकार से है:

विद्यार्थी का आधार कार्डवोटर ID कार्डरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
आय प्रमाणपत्रपासपोर्ट साइज फोटो बैंक पासबुक
मूलनिवास प्रमाण पत्र10वी की पासिंग मार्कशीट 12वी की पासिंग मार्कशीट
कॉलेज/यूनिवर्सिटी प्रवेश प्रमाणपत्रराशन कार्ड

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप भी योजना का आवेदन करना चाहते है और इससे मिलने वाले लाभों को प्राप्त करना चाहते है तो हम आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। प्रक्रिया जानने के लिए दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • आवेदक को सबसे पहले मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको एप्लीकेशन के दिए गए ऑप्शन पर जाना है। medhavi-chatr-yojana online awedan parkriya
  • यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें आपको रजिस्टर ऑन पोर्टल (न्यू स्टूडेंट) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: अपना नाम, लिंग, जन्मतिथि, पिता का नाम, माता का नाम, केटेगरी, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, आधार कार्ड, डिक्लेरेशन पर टिक करके, कैप्चा कोड आदि को भरना है। medhavi-chatr-yojana online registration
  • अब आपको चेक फ्रॉम वैलिडेशन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के पश्चात आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मेधावी विद्यार्थी योजना की लॉगिन प्रक्रिया

  • लॉगिन करने के लिए आपको मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको नीचे जाकर स्टूडेंट कार्नर पर लॉगिन टू रजिस्टर MMVY एप्लीकेशन के दिए गए ऑप्शन क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल कर आजायेगा।
  • लॉगिन फॉर्म में आपको यूजर नेम/एप्लिकेंट ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरना होगा।Mukhymantri Medhavi Vidhyarthi Yojana login process
  • जिसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के पश्चात आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

कोर्सेज की सूची देखने की प्रक्रिया

जो भी छात्र कोर्सेस की सूची देखना चाहते है वह हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आवेदक मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको नीचे जाकर कोर्सेज के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।medhavi-chatr-yojana
  • जिसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आजायेगा।
  • अगले पेज पर आपको योजना के लिए कोर्सेस की लिस्ट खुल कर आजायेगी।

आवेदन स्थिति चेक कैसे करें? (TRACK APPLICATION STATUS)

आवेदन स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर आपको एप्लीकेशन के दिए गए ऑप्शन पर जाना है। यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें आपको ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। नए पेज पर आपको एप्लीकेशन ID (7 डिजिट नंबर) और ऐकडेमिक ईयर को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको शो माय एप्लीकेशन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही सम्बंधित जानकारी आपके स्क्रीन पर आप देख सकते है। Mukhymantri Medhavi Vidhyarthi Yojana

इंस्टिट्यूट व उनके कोड देखने की प्रक्रिया

  • इंस्टिट्यूट व उनके कोड देखने के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको इंस्टिट्यूट एंड देयर कोड के ऑप्शन पर जाना है यहाँ आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाई देंगे आपको अपने अनुसार किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको अपना राज्य, जिला, विभाग, एकेडेमिक ईयर आदि को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड को भरना है।
  • जिसके बाद आपको सर्च इंस्टिट्यूट एंड कोर्स पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही सम्बंधित जानकारी आप स्क्रीन पर देख सकते है।

इंस्टिट्यूट वाइज एप्लीकेशन स्टैटिस्टिक्स देखने की प्रक्रिया

इंस्टिट्यूट वाइज एप्लीकेशन स्टैटिस्टिक्स देखने के लिए दिए स्टेप्स को फोल्लो करें।

  • आवेदक मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको इंस्टिट्यूट एंड देयर कोड के ऑप्शन पर जाना है यहाँ आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको इनमे इंस्टिट्यूट वाइज एप्लीकेशन स्टैटिस्टिक्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल कर आजायेगा।
  • अगले पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: इंस्टिट्यूट कोड, ऐकडेमिक ईयर, पैमेंट स्टेटस को भरना है।
  • और सर्च के बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही जानकारी आप स्क्रीन पर देख सकते है।

आउट ऑफ़ स्टेट एप्लीकेशन स्टैटिस्टिक्स कैसे देखें

आवेदक को सबसे पहले मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर आपको एप्लीकेशन के दिए गए ऑप्शन पर जाना है।

यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें आपको आउट ऑफ़ स्टेट एप्लीकेशन स्टैटिस्टिक्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। आपको नए पेज पर ऐकडेमिक ईयर, एप्लीकेशन टाइप को सेलेक्ट, कैप्चा कोड को भरना है। अब आपको सर्च पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर जानकारी खुल जाएगी। mukhymantri medhawi vidhyarthi yojana online

डिस्ट्रिक्ट वाइज एप्लीकेशन स्टैटिस्टिक्स

सबसे पहले मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर आपको एप्लीकेशन के दिए गए ऑप्शन पर जाना है। यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे,

इसमें आपको डिस्ट्रिक्ट वाइज एप्लीकेशन स्टैटिस्टिक्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। नए पेज पर आपको ऐकडेमिक ईयर, एप्लीकेशन टाइप और कैप्चा कोड को भरना है। अब आपको सर्च बटन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद सम्बंधित जानकारी आप स्क्रीन पर देख सकते है। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना क्या है?

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत जो छात्र 12वी में अच्छे अंको से पास होंगे। सरकार उन्हें उन छात्रों को कॉलेज में एडमिशन लेने पर वित्तीय सहायता राशि प्रदान करेगी, जिसके माध्यम से वह अपनी पढाई जारी रख सकेंगे।

सीएम मेधावी विद्यार्थी योजना किसके द्वारा शुरू की गयी है?

सीएम मेधावी विद्यार्थी योजना मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी द्वारा शुरू की गयी है।

क्या इस योजना का आवेदन अन्य राज्य के छात्र कर सकते है?

जी नहीं, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का आवेदन अन्य राज्य के छात्र नहीं कर सकते है, केवल मध्यप्रदेश राज्य के मूलनिवासी छात्र योजना का आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है।

Mukhymantri Medhavi Vidhyarthi Yojana का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या होगी?

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in है।

योजना की पात्रता क्या होगी?

योजना से जुडी पात्रता को हमने ऊपर अपने आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बता दिया है अगर आप पात्रता जानना चाहते है तो आप दिए गये आर्टिकल को पूरा पढ़े।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर 0755-2660063 है। आवेदक को यदि किसी भी प्रकार की समस्या है या किसी भी तरह की जानकारी जाननी है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने प्रश्न का हल जान सकते है और इसके अलावा दी ईमेल ID mmvyhelpline.dte@mp.gov.in पर भी ईमेल भेज सकते है।

हमने आपको मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना से जुडी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है अगर आपको से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे मैसेज करके बता सकते है और यदि आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल पूछने है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment