मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना: 10 लाख देगी सरकार, ऐसे करें आवेदन

देश में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाए चलाई जा रही है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को रोजगार खोलने के लिए यानि राज्य के नागरिकों की आर्थिक मदद करने के लिए Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana का प्रारम्भ किया गया।

इस योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल upkvib.gov.in जारी कर दिया गया है। अतः जो नागरिक इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह योजना की ऑफिसियल वेब साइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना: 10 लाख देगी सरकार,  ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें तथा योजना से सम्बन्धित जानकारी देंगे यदि आप इन सभी जानकारियों को जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना 2023

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य की बेरोजगारी को कम करने और नागरिकों को स्वरोजगार करने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का प्रारम्भ किया जिसके तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिकों को स्वरोजगार खोलने के लिए 10 लाख तक का लोन उपलब्ध कराएगी

तथा लिए गए लोन पर सामान्य वर्ग के नागरिकों को ब्याज राशि पर 4% की सब्सिडी के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी तथा आरक्षण वर्ग वाले नागरिकों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,  पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग, महिलायें एवं भूतपूर्व सैनिक को लिए गए लोन पर ब्याज की राशि पूर्ण सब्सिडी के रूप में उपलब्ध कराया जाता है।

योजनामुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना
राज्यउत्तर प्रदेश
वर्ष 2023
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
विभागउत्‍तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड
माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटupkvib.gov.in

ग्रामोद्योग रोजगार योजना का उद्देश्य

ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी तथा ग्रामीण नागरिकों का रोजगार के लिए शहरी क्षेत्रों की ओर पलायन को देखते हुए योगी सरकार द्वारा ग्रामोद्योग रोजगार योजना की शुरुवात की गयी जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जिससे ग्रामीण नागरिकों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध हो सके और उन्हें शहर की ओर न जाना पड़े। जिसके लिए ग्रामीण नागरिकों को बैंक से 10 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है तथा नागरिको द्वारा लिए गए लोन पर सब्सिडी उपलब्ध कराया जाता है।

यदि लाभार्थी नागरिक एसटी,एससी ,ओबीसी एवं अन्य पिछड़ा जाति से संबंधित है तो उनके द्वारा लिए गए ऋण राशि के ब्याज दर में छूट प्रदान की जाएगी। ब्याज राशि का भुगतान योजना के माध्यम से किया जायेगा।

लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र उद्यमी

ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत निम्नवत नागरिको को प्राथमिकता दी जाएगी अर्थात जिन नागरिकों को योजना का सर्वप्रथम लाभ होगा वह निम्न हैं –

  1. वह बेरोजगार नागरिक जिन्होंने पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई कॉलेज से पढ़ाई की हो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
  2. वह बेरोजगार शिक्षित नागरिक जिनकी सरकारी सेवा में आवेदन करने की आयु समाप्त हो गयी है।
  3. प्रशिक्षत छात्र जिन्होंने SGSY तथा सरकार द्वारा अन्य योजनाओं से प्रशिक्षण लिया हो।
  4. वह नागरिक जो व्यावसयिक शिक्षा यानि 12TH में ग्रामीण उद्योग विषय लेकर पास किया हो।
  5. परम्परागत कारीगर
  6. वह महिलायें जिन्हे स्वतः रोजगार में रूचि हो।
  7. जिला सेवा नियोजन कार्यालय में रोजगार के लिए आवेदन करने वाले नागरिको को भी इस योजना द्वारा लाभ मिल सकता है।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

योजना के लिए पात्रता

इस प्रक्रिया में हम आपको मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में आवेदन करने के लिए दिए गए पात्रता मानदंड के बारे में बताने जा रहे है यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इन पात्रता के अनुरूप होना होगा जो नागरिक इस ग्रामीण नागरिक इन पात्रता मानदंड के अनुरूप हो वह योजना में आवेदन कर सकता है।

  • लाभार्थी को उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का होना चाहिए या ग्रामीण क्षेत्र में अपना रोजगार करने वाला नागरिक भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • सभी लाभार्थी में 50% अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा जाति के लाभार्थी होंगे।
ग्रामोद्योग रोजगार योजना का लाभ

इस प्रक्रिया में हम आपको ग्रामोद्योग रोजगार योजना से होने वाले लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप इन सभी लाभों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसे पूरा पढ़े।

  • ग्रामोद्योग रोजगार योजना का लाभ राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिकों को होता है।
  • इस योजना के तहत आप 10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • सामान्य वर्ग के नागरिकों द्वारा लिए गए लोन पर ब्याज के 4% सब्सिडी दी जाएगी।
  • आरक्षण पाने वाले नागरिकों द्वारा लिए गए लोन पर सभी प्रकार का ब्याज योजना द्वारा दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ राज्य की महिलाये तथा पुरुष दोनों उठा सकती है।
  • योजना में आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है क्योकि इसे आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • नागरिको को ग्रामीण क्षेत्र में ही रोजगार मिलने से उन्हें राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
  • इससे ग्रामीणों में होने वाले पलायनों में भी रोकथाम होगी।
  • ग्रामोद्योग रोजगार योजना से लोग आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए यह योजना एक अहम् भूमिका निभाएगी।
  • योजना के माध्यम से सभी नागरिक अपने क्षेत्रों में रहकर रोजगार के साधन प्राप्त कर सकते है।
  • बेरोजगारी जैसी समस्याओं में रोकथाम करने के लिए एक विशेष प्रकार की योजना का गठन उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया है।
  • रोजगार की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को अन्य शहरों में नहीं भटकना पड़ेगा।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
  1. मूल निवास प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. जन्म सम्बन्धित प्रमाण पत्र
  4. पंजीकृत मोबाइल नंबर
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. शैक्षिक प्रमाण पत्र
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. बैंक अकाउंट पासबुक
  9. तकनिकी योग्यता प्रमाण पत्र
  10. उद्यमी विकास प्रशिक्षण प्रमाण पत्र ( अगर प्रशिक्षण लिया गया हो तो )

लाभार्थी का चयन होने की प्रक्रिया

इस योजना में लाभार्थियों का चयन उत्‍तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा गठित समिति या जनपद स्तर पर तथा राज्य पुरोनिधानित योजनाओं हेतु जिलाधिकारी/परगना अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गठित समिति के द्वारा चुने गए लाभार्थी ही ग्रामोद्योग रोजगार योजना के पात्र होते हैं

तथा लोन लेने से पहले यह कन्फर्म करना आवश्यक होता है की लाभार्थी के पास रोजगार करने के लिए स्वयं का अंशदान ( सामान्य नागरिकों का परियोजना लागत का कम से कम 10% तथा आरक्षित वर्ग का 5% होना आवश्यक है ) हो और रोजगार का प्रशिक्षण प्राप्त हो। समिति द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि आवेदक मूल रूप से ग्रामीण का निवासी है या ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार करना चाहता है।

यह भी देखें :- आंगनबाड़ी भर्ती उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक हो और मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा इस प्रक्रिया में बताये गए स्टेप को फॉलो कर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  1. ऑफिसियल वेब साइट पर जाएं
    • सर्वप्रथम आप ग्रामोद्योग रोजगार योजना की ऑफिसियल वेब साइट upkvib.gov.in पर जाएं। up-mukhymantri-gramodyog-rojgar-yojana
  2. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना पर जाएं
    • इसके बाद होम पेज पर दिए गए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना पर क्लिक करें।
      ऑनलाइन-आवेदन-मुख्यमंत्री-ग्रामोद्योग-रोजगार-योजना
  3. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करे
    • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाता है। इस पर आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करें।
      mukhymantri-gramodyog-rojgar-yojana
  4. जानकारी भरें
    • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन पंजीकरण फॉर्म खुल जाता है इस पर पूछी गयी जानकारी जैसे आधार कार्ड, आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर को भरें।
      up-mukhy-mantri-gramodyog-rojgar-yojana
    • इसके बाद दिए गए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। अब आपको यूजर ID और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाता है।
  5. आवेदक लॉगिन करें
    • रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद वापस होम पेज पर आ जाइये इस पेज पर दिए गए Login For Applicant पर क्लिक करें।
      gramodyog-rojgar-yojana-up
  6. लॉगिन जानकारी भरें
    • इसके बाद उपलब्ध हुई यूजर ID और पासवर्ड को भर दें ( यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप Forget Password पर क्लिक कर दूसरा पासवर्ड बना सकते हैं )
    • यूजर ID और पासवर्ड को भर कर लॉगिन बटन पर क्लिक कर दें।
      उत्तरप्रदेश-मुख्यमंत्री-ग्रामोद्योग-रोजगार-योजना-आवेदन
    • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी अन्य जानकारी तथा मांगे गए दस्तावेज को अपलोड कर दें।
    • सभी दस्तावेज तथा सभी जानकारी को भरने के बाद आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट कर दें। अब आपका पंजीकरण पूर्ण हो जाता है।

आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

इस प्रक्रिया में हम आपको आवेदन की स्थिति चेक कैसे करें बताएंगे यदि आपने आवेदन पत्र को सही रूप से भर कर सबमिट कर दिया है तो आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं। स्थिति चेक करने के लिए हमारे स्टेप को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम योजना की ऑफिसियल वेब साइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने योजना का पेज खुल जाता है इस पेज के साइड पैनल पर दिए गए आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करें।
    up-gramodyog-rojgar-yojana-application-status
  • इसके बाद नया पेज खुल जाता है इस पर आवेदक की आईडी को भर दें तथा View Application Status पर क्लिक करें। मुख्यमंत्री-ग्रामोद्योग-रोजगार-योजना
  • क्लिक करते ही आपकी आवेदन की स्थिति खुल जाती है।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना से सम्बंधित प्रश्न

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना क्या है ?

यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रारम्भ की गयी एक योजना है जिसके अंतर्गत बेरोजगार नागरिकों को रोजगार खोलने के लिए बैंकों द्वारा 10 लाख तक का लोन मुहया कराया जाता है।

योजना में आवेदन कैसे करे ?

योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेब साइट पर जाना होगा तथा लेख में बताये गए स्टेप को फॉलो कर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना की ऑफिसियल वेब साइट क्या है ?

योजना की ऑफिसियल वेब साइट upkvib.gov.in है।

क्या शहरी क्षेत्र के नागरिक भी इस योजना के लिए पात्र होते हैं ?

नहीं, इस योजना के लिए शहरी नागरिक पात्र नहीं होते हैं।

क्या इस योजना में महिलाये भी लाभ ले सकती हैं ?

हाँ, इस योजना में महिलाये भी लाभ ले सकती हैं

ब्याज उपदान प्रमाण पत्र किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

योजना के अंतर्गत लोन स्वीकृति पर ब्याज उपदान हेतु प्रमाण पत्र ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा जारी किया जाता है।

योजना के लिए आयु सीमा क्या है ?

आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

हेल्पलाइन नंबर

टोल फ्री नंबर – 2208321, 2208310, 2208313, 2207004 ई-मेल – ceoupkvib@gmail.com

Leave a Comment