जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2023: ऐसे देखें कर्ज माफी की नई लिस्ट

सरकार किसानों के हित के लिए और उन्हें कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए तरह-तरह की योजनाओं को जारी करती रहती है। ऐसी एक योजना मध्य प्रदेश के पूर्व माननीय मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी द्वारा शुरू की गयी है जिसका नाम है जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना । यह योजना किसान भाइयो के लिए बहुत ही लाभकारी होगी। MP Kisan Karj Mafi Yojana के तहत मध्य प्रदेश के जिन किसानों ने अपनी फसल हेतु बैंक द्वारा लोन लिया होगा उनके लोन को सरकार माफ़ कर देगी यानि लोन की कुछ राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। किसान अपना नाम आसानी से कर्ज माफ़ी लिस्ट में चेक कर सकते है इसके लिए सरकार ने नागरिकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी है। जो किसान अपना नाम सूची में देखना चाहते है वह पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2023

jai kisan fasal tran maafi yojana online list check

यह योजना किसान भाइयों के लिए शुरू की गयी है। आज हम आपको किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट से सम्बंधित सभी जानकारियों जैसे: मध्य प्रदेश कर्ज माफ़ी लिस्ट कैसे देखें, जय किसान फसल ऋण माफी योजना क्या है, MP Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojana से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं, MP Karj Maafi List का उद्देश्य आदि के बारे में बताने जा रहे है यदि आपको जानकारी जननी है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2023

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जय किसान फसल ऋण माफी योजना में राज्य के किसानों को एक प्रकार की आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी गयी है। MP Kisan Karj Mafi Yojana तहत किसानों का 2 लाख तक का कर्ज सरकार द्वारा माफ़ किया जायेगा। योजना के तहत जिन आवेदकों का नाम लिस्ट में शामिल होगा उन्हें इसका लाभ सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा। आवेदक को कर्ज माफ़ी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए इधर उधर कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे वह आसानी से अपने कंप्यूटर व मोबाइल के जरिये ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जाकर लिस्ट में देख सकते है। इससे उनका समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।

(पंजीकरण) मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश 2023

योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य के कृषि मंत्री सचिन यादव जी द्वारा किसान सम्मलेन को आयोजित किया गया जिसमे राज्य के अलग जिलों की तहसीलों में किसान भाइयों के लिए किसान कर्ज माफ़ी प्रमाणपत्र बनवाये गए। योजना के पहले स्टेज (चरण) में किसानों का 50 हजार तक का कर्ज सरकार द्वारा माफ़ किया इसके अलावा दूसरे स्टेज में सरकार ने 1 लाख तक का कर्ज माफ़ किया गया।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
राज्यमध्य प्रदेश
योजनाजय किसान फसल ऋण माफी योजना
आर्टिकलमध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट
साल2023
लाभ लेने वालेराज्य के किसान
विभागकिसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग
लिस्ट चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन मोड
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटmpkrishi.mp.gov.in

किसान कर्ज माफी योजना को शुरू करने का उद्देश्य

योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य यह है कि राज्य के जितने भी किसान है उनकी आर्थिक मदद करना। यह तो आप जानते है किसानो को अपनी फसल हेतु कई बार लोन लेना पड़ता है। जिससे उनकी फसल और अधिक उपजाऊ बन सके परन्तु कई बार उनकी फसल सही से उपजाऊ नहीं होती या किसी कारण बर्बाद हो जाती है ऐसे में किसान बैंक द्वारा लिए गए ऋण को समय पर नहीं चुका पाते और उन्हें बहुत सी दिक्कतों व मुसीबतों का सामना करना पढ़ जाता है और कई बार किसान किसी कारण आत्महत्या तक कर लेते है इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने कर्ज माफ़ी योजना को शुरू किया ताकि किसानो को लोन चुकाने हेतु थोड़ी मदद मिल सके।

MP Awas Yojana: मध्य प्रदेश आवास योजना के नये आवेदन शुरू

जय किसान फसल ऋण योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

MP Kisan Karj Mafi Yojana से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

  • ऑनलाइन माध्यम से लिस्ट चेक करने पर आवेदक का समय और पैसे दोनों की बचत हो पायेगी।
  • योजना को शुरू करके किसान कृषि क्षेत्र में और अधिक रूचि ले सकेंगे और कृषि क्षेत्र में बढ़ावा दे सकेंगे।
  • किसान भाइयो को कर्ज माफ़ी योजना का लाभ एक ही बार दिया जायेगा।
  • जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना के अंतर्गत किसानों को 2 लाख तक का कर्ज सरकार द्वारा माफ़ किया जायेगा।
  • अगर किसी भी किसान ने एक से ज्यादा अन्य सहकारी बैंको से लोन लिया है तो भी उसका कर्ज माफ़ किया जायेगा।
  • आवेदक आसानी से अपने कंप्यूटर व मोबाइल के जरिये ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जाकर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।
  • सरकार किसानों को खेती के लिए ही लिए गए लोन पर ही कर्ज माफ़ करेगी।
  • योजना के तहत 41 लाख किसानों ने 56 हजार करोड़ रुपये का लोन बैंक द्वारा लिया है।
  • जिन किसानों ने टेक्टर, नहर व कुंवा आदि बनवाने के लिए लोन लिया होगा उन्हें इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा।

मध्य प्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट कैसे देखें?

यदि आप कर्ज माफ़ी लिस्ट देखना चाहते है तो हम आपको इसकी देखने की प्रकिया के बारे में बताने जा रहे है। प्रक्रिया जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. आवेदक को सबसे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (mpkrishi.mp.gov.in) पर जाना है।
  2. यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  3. होम पेज पर आपको जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना के दिए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने जिलों की सूची खुल जाएगी। मध्यप्रदेश कर्ज माफ़ी लिस्ट ऑनलाइन चेक
  5. आपको यहाँ अपने जिले पर क्लिक करना होगा।
  6. क्लिक करते ही आपके सामने कर्ज माफ़ी लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है और आप चाहे तो लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है।
आवेदक हमारे द्वारा नीचे दी गयी जिलेवार कर्ज माफ़ी लिस्ट के जरिये भी अपना नाम चेक कर सकते है। इसके लिए उन्हें जिले पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर पीडीऍफ़ फाइल खुल जाएगी जिसे आप आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है

 MP Kisan Karj Mafi (स्टेट वाइज लिस्ट)

S.N.जिला पीडीऍफ़ फाइल
1सागरयहाँ क्लिक करें
2जबलपुरयहाँ क्लिक करें
3भिण्डयहाँ क्लिक करें
4ग्वालियरयहाँ क्लिक करें
5दतियायहाँ क्लिक करें
6शिवपुरीयहाँ क्लिक करें
7गुनायहाँ क्लिक करें
8टीकमगढ़यहाँ क्लिक करें
9छतरपुरयहाँ क्लिक करें
10पन्नायहाँ क्लिक करें
11मुरैनायहाँ क्लिक करें
12दमोहयहाँ क्लिक करें
13सतनायहाँ क्लिक करें
14रीवायहाँ क्लिक करें
15उमरियायहाँ क्लिक करें
16शहडोलयहाँ क्लिक करें
17सीधीयहाँ क्लिक करें
18नीमचयहाँ क्लिक करें
19श्योपुरयहाँ क्लिक करें
20रतलामयहाँ क्लिक करें
21उज्जैनयहाँ क्लिक करें
22शाजापुरयहाँ क्लिक करें
23देवासयहाँ क्लिक करें
24झाबुआयहाँ क्लिक करें
25धारयहाँ क्लिक करें
26मंदसौरयहाँ क्लिक करें
27खरगोनयहाँ क्लिक करें
28इंदौरयहाँ क्लिक करें
29खण्डवायहाँ क्लिक करें
30राजगढ़यहाँ क्लिक करें
31विदिशायहाँ क्लिक करें
32रायसेनयहाँ क्लिक करें
33सीहोरयहाँ क्लिक करें
34बड़वानीयहाँ क्लिक करें
35बेतुलयहाँ क्लिक करें
36हरदायहाँ क्लिक करें
37होशंगाबादयहाँ क्लिक करें
38कटनीयहाँ क्लिक करें
39भोपालयहाँ क्लिक करें
40नरसिंहपुरयहाँ क्लिक करें
41डिण्डोरीयहाँ क्लिक करें
42मंडलायहाँ क्लिक करें
43छिन्दवाडायहाँ क्लिक करें
44सिवनीयहाँ क्लिक करें
45बालाघाटयहाँ क्लिक करें
46अशोक नगरयहाँ क्लिक करें
47बुरहान पुरयहाँ क्लिक करें
48अनुपपुरयहाँ क्लिक करें
49अलीराजपुरयहाँ क्लिक करें
50सिंगरोलीयहाँ क्लिक करें
51आगरयहाँ क्लिक करें

हेल्पलाइन नंबर

यदि आवेदक को किसान कर्ज माफ़ी योजना से जुडी किसी भी प्रकार की शिकायत है या किसी भी तरह की जानकारी जाननी होगी तो हम आपको हेल्पलाइन नंबर देखने की प्रकिया के बारे में बताने जा रहे है इसके लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  3. होम पेज पर आपको संपर्क करें के दिए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने सभी अधिकारीयों के हेल्पलाइन नंबर्स खुल कर आजायेंगे।
  5. आवेदक किसी भी नंबर पर संपर्क करके योजना से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग 2023

MP Kisan Karj Mafi Yojana से जुड़े प्रश्न/उत्तर

आवेदक मध्यप्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट को कैसे देख सकते है?

आवेदक को मध्यप्रदेश किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट देखने के लिए पोर्टल पर जाना होगा। हमने अपने आर्टिकल में लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बता दिया है।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना क्या है?

योजना के तहत मध्य प्रदेश के जिन किसानों ने अपनी फसल हेतु बैंक द्वारा लोन लिया होगा उन सभी किसानों का कर्ज सरकार द्वारा माफ़ किया जायेगा।

Karj Maafi List चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

कर्ज माफ़ी लिस्ट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट mpkrishi.mp.gov.in है। आवेदक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते है।

क्या अन्य राज्य के किसान भी मध्यप्रदेश कर्ज माफ़ी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है?

जी नहीं, अन्य राज्य के किसान मध्यप्रदेश कर्ज माफ़ी लिस्ट में अपना नाम नहीं चेक कर सकते है, केवल मध्यप्रदेश राज्य के मूलनिवासी किसान योजना का लाभ ले सकते है और लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

योजना के तहत किसानों के कितने रुपये तक का कर्ज सरकार द्वारा माफ़ किया जायेगा?

योजना के तहत किसानों के 2 लाख रुपये तक का कर्ज सरकार द्वारा माफ़ किया जायेगा इससे किसानों को आर्थिक मदद मिल सकेगी और वह जल्द से जल्द अपना कर्ज चुका सकेंगे।

हमने आपको जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2023 से जुडी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है अगर आपको सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे मैसेज करके बता सकते है और यदि आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल पूछने है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

ऐसी ही सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें।

Leave a Comment