हाल की परिस्थितियों से सभी अवगत है देश में महामारी के कारण कई लोगों ने अपने परिवार वालों को खो दिया और इससे बचने के लिए देश की सरकार लोगों को इसके संक्रमण से बचाने के लिए कई सारे प्रयास करने पर लगी हुई है ऐसे एक योजना मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा शुरू की गयी है जिसका नाम है मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना। मुख्यमंत्री जी ने 25 अप्रैल 2020 को हुई बैठक में इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया। उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया गया है। योजना के तहत राज्य सरकार देश के शहरी क्षेत्रों में रह रही जितनी भी बेरोजगार उद्यमी महिलाएं है उन सभी को सूती कपडे के मास्क बनाने का कार्य प्रदान कर रही है।
यदि आप भी इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट maskupmp.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को मास्क बनाने हेतु रोजगार प्रदान किया जा रहा है जिसके माध्यम से इस महामारी से नागरिकों को बचाया जा सकता है। महिलाएँ कपड़ों के मास्क को बनाकर सरकार को बेच सकेंगी। हर एक मास्क 11 रुपये के अनुसार सरकार महिलाओं से खरीदेंगी। जिससे सरकार अधिक से अधिक मास्क नागरिकों को कम दाम में उपलब्ध करवा सकेगी और सभी लोग मास्क का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसे भी पढ़े ; एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची
Table of Contents
मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना
देश में कोरोना महरमारी के चलते सरकार इसकी रोकथाम के लिए तरह -तरह के प्रयास करने पर लगी है और इसीलिए जीवन शक्ति योजना की शुरुआत की गयी जिससे वह कम रेट पर मास्क बनवा कर सरकार को बेच सके। सरकार द्वारा यह धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। इसके लिए आवेदक का बैंक खाता होना जरुरी है जो की आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। आवेदक महिला को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कही इधर-उधर नहीं जाना होगा वह आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल व कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन माध्यम से इस योजना का आवेदन कर सकते है
राज्य | मध्यप्रदेश |
योजना | मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना |
विभाग | उद्योग निति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग |
लाभ लेने वाले | राज्य के शहरी इलाके की बेरोजगार उद्यमी महिला |
उदेश्य | सभी नागरिको को मास्क प्रदान करना |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन मोड |
आधिकारिक वेबसाइट | maskupmp.mp.gov.in |
मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना का उद्देश्य
योजना को आरम्भ करने का यही लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि देश के नागरिकों को किस तरह से इस महामारी से बचाया जा सके। इस महामारी से बचने के लिए सबसे जरुरी मास्क है जो इस महामारी में सबसे आवश्यक हो चुका है। इसके लिए सरकार राज्य के लोगों को कम कीमत पर मास्क दे रही है, मास्क का इस्तेमाल करने से संक्रमण का ख़तरा कम होगा। क्योंकि यह महामारी बहुत तेजी से एक दूसरे पर फ़ैल रही है जिसके कारण कई लोगों ने अपनी जानें गवां दी है। राज्य की महिलाओं को मास्क बनाने का कार्य भार दिया गया है क्योंकि शहर में रह रही महिलाएं सिलाई आदि का कार्य करती रहती है। राज्य सरकार इन सभी को अधिक से अधिक मास्क बनाने के आर्डर देती रहेगी।
इसे भी जानें : मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना
MP जीवन शक्ति योजना के लाभ एवं विषेशताएं
यदि आवेदक योजना से जुड़े लाभ व विषेशताएं प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े।
- जीवन शक्ति योजना की शुरुआत राज्य में बढ़ते संक्रमण को कम करने की नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया गया।
- मध्य प्रदेश राज्य के शहरी इलाकों में रह रही कामकाजी व बेरोजगार महिलाओं मास्क बनाने का कार्य प्रदान करेगी।
- इस योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक मास्क पर सरकार हर एक मास्क को 11 रुपये अनुसार खरीदेगी और कम दामों में नागरिकों को प्रदान करेंगी जिससे आसानी से हर एक नागरिक मास्क खरीद सके।
- MP जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत एक बार में 200 मास्क बनाने का आर्डर दिया जायेगा।
- आवेदक महिलाएं आसानी से इस योजना का आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकती है। इसके लिए उन्हें पोर्टल पर पजीकरण करना आवश्यक है।
- इस योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया अभी भी जारी है।
- आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अभी तक इस योजना के तहत 1239944 मास्क बन चुके हैं। (अगस्त 2021 )
- इस योजना के तहत कुल 10012 महिलाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।
- जीवन शक्ति के तहत महिलाओं को रोजगार प्रदान हो सकेगा। जिससे हाल की परिस्थियों के चलते उनके जीवन में सुधार आ पायेगा।
- ऑनलाइन माध्यम के जरिये आवेदक का समय और पैसे दोनों बच सकेंगे।
- योजना के अंतर्गत महिला द्वारा बनाये गए मास्क की राशि उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
- इससे सभी लोगों को सस्ते में मास्क बाँट कर उन्हें कोरोना से बचाया जा सकेगा।
मध्यप्रदेश CM जीवन शक्ति योजना हेतु पात्रता
इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आपको इसकी पात्रता के बारे में जानकारी होनी बहुत जरुरी है। यदि आपको पात्रता का पता होगा तो आपको आवेदन करने में आसानी होगी। हम आपको योजना हेतु पात्रता के बारे में बताने जा रहे है आप दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े
- मध्यप्रदेश की मूलनिवासी महिलाएं जीवन शक्ति योजना का आवेदन कर सकती है।
- इस योजना के पात्र केवल MP राज्य के शहरी क्षेत्र की उद्यमी महिला ही कर सकेंगी, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलायें इसमें शामिल नहीं हो सकती।
- आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
- आवेदक महिला का स्वयं का बैंक अकाउंट होना जरुरी है।
- योजना के तहत मास्क बनाने के लिए महिला के पास सिलाई मशीन होनी जरुरी है और उसे सिलाई का कार्य आना चाहिए तभी वह इस योजना के पात्र समझी जाएगी।
मुख्यमंत्री जीवन शक्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज
आवेदक के पास योजना का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने बहुत जरुरी है जिसके माध्यम से वह आसानी से योजना का आवेदन कर सकेंगे। दस्तावेजों की सूची इस प्रकार से है:
आधार कार्ड | रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर | बैंक अकाउंट नंबर |
पासपोर्ट साइज फोटो | स्थायी निवास प्रमाण पत्र | बैंक पासबुक |
वोटर ID कार्ड | ड्राइविंग लाइसेंस | राशन कार्ड |
जीवन शक्ति योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अगर आवेदक इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े।
- आवेदक सबसे पहले जीवन शक्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट maskupmp.mp.gov.in पर विजिट करें।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
- अब आपको होम पेज पर महिला उद्यमी पंजीयन करें के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कर आजायेगा।
- अब आप यहाँ अपना बैंक से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भरें और मोबाइल नंबर सत्यापित करें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप मोबाइल नंबर पर आये OTP को भरकर अपने अकाउंट का सत्यापन करें।
- अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है, जिसके बाद आपको अपना नाम/ पिता-पति का नाम, जन्मतिथि, जिला, पता, स्थानिया नगरीय निकाय आदि की जानकारी को भरना है।
- इसके बाद आप अपनी क्षमता के अनुसार , जितने मास्क आप 1 महीने में बना सकते है आपको वह सभी डिटेल्स व बैंक की जानकारी जैसे: बैंक नाम, IFSC कोड आदि को भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के पश्चात आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- आप एक बार सभी जानकारी को दोबारा पढ़ ले और यदि कोई गलती होगी तो फॉर्म में सुधार कर लें अगर आपके फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती हुई होगी तो आपका फॉर्म अस्वीकार कर दिया जायेगा।
- फॉर्म को दोबारा देखने के बाद I ACCEPT पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा।
- पंजीकरण होने के पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ID और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा, जिसके तहत आप आसानी से लॉगिन कर सकेंगे।
MP जीवन शक्ति स्कीम लॉगिन प्रक्रिया
- जीवन शक्ति स्कीम लॉगिन करने के लिए आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट maskupmp.mp.gov.in पर जाना होगा।
- यहाँ आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आप लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल कर आजायेगा।
- आपको यहाँ अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर देना है।
- अब आप लॉगिन पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पोर्टल पर नोडल अधिकारियो की लिस्ट कैसे देखें?
- पोर्टल पर नोडल अधिकारियो की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले जीवन शक्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट maskupmp.mp.gov.in पर विजिट करें।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
- अब आपको होम पेज पर आप नोडल अधिकारियों की सूची के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपके सामने अधिकारियों की लिस्ट खुल कर आजायेगी जिसमे आपको स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, नगरीय निकायवार नामित ऑफिसर की लिस्ट आप देख सकेंगे।
स्वयंसेवी व्यक्तियों /संस्थाओ की सूची कैसे देखे?
स्वयंसेवी व्यक्तियों /संस्थाओ की सूची देखने के आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट maskupmp.mp.gov.in पर जाना है। अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर आप स्वयंसेवी व्यक्तियों /संस्थाओ की सूची के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने संस्थाओं की लिस्ट खुल कर आजायेगी।
डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया
- आवेदक महिला को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहाँ आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आप डैशबोर्ड के दिए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपके सामने डैशबोर्ड खुल कर आजायेगा।
- जिसमे आप सम्बंधित जानकारी देख सकेंगे।
मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
जीवन शक्ति योजना क्या है?
जीवन शक्ति योजना के तहत राज्य सरकार देश के शहरी क्षेत्रों में रह रही जितनी भी बेरोजगार उद्यमी महिलाएं है उन सभी को सूती कपडे के मास्क बनाने का कार्य प्रदान कर रही है जिसके माध्यम से कोरोना महामारी पर रोकथाम की जा सके और सबको मास्क दिए जा सके।
मध्यप्रदेश जीवन शक्ति योजना का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या होगी?
मध्यप्रदेश जीवन शक्ति योजना का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://maskupmp.mp.gov.in है।
क्या इस योजना का आवेदन अन्य राज्य के नागरिक कर सकते है?
जी नहीं, जीवन शक्ति योजना का आवेदन अन्य राज्य के नागरिक नहीं कर सकते केवल मध्यप्रदेश राज्य की पूर्ण रूप से मूल निवासी उद्यमी महिला इसका आवेदन कर सकती है।
योजना के तहत मास्क बनाने पर महिलाओं को क्या लाभ मिलेगा?
महिलाओं को प्रत्येक मास्क पर सरकार हर एक मास्क को 11 रुपये अनुसार खरीदेगी और कम दामों में नागरिकों को प्रदान करेंगी इसके अलावा मास्क बनाने पर मिलने वाली धनराशि आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए आवेदक का खुद का बैंक अकाउंट होना जरुरी है।
योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या होगी?
आवेदक महिला ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करवा सकती है। इसके लिए उन्हें योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा और पंजीकरण करना होगा।
मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना के तहत कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं ?
आधार कार्ड , रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , बैंक अकाउंट नंबर , पासपोर्ट साइज फोटो , स्थायी निवास प्रमाण पत्र ,बैंक पासबुक,वोटर ID कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , राशन कार्ड
हमारे द्वारा आर्टिकल में मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना के बारे में सभी जानकारी आपको हिंदी भाषा में बता दी है। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है या किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम आपके सभी सवालो के जवाब जरूर देंगे।
हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी जाननी होगी या किसी भी प्रकार की शिकायत है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके जानकारी ले सकते है और इसके अलावा आप दी गयी ईमेल ID के जरिये ईमेल भी भेज सकते है।
हेल्पलाइन नंबर | 0755-2700800 |