MP Awas Yojana List: मध्यप्रदेश आवास योजना की नई सूची जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश आवास योजना की नयी सूची जारी कर दी गयी है। जिन लाभार्थी नागरिकों के द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया गया है वह ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम सूची में चेक कर सकते है। यहाँ मध्य प्रदेश आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करने से संबंधी जानकारी को विस्तार पूर्वक दिया गया है। दी गयी जानकारी के अनुसार लाभार्थी अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है एवं योजना से मिलने वाली सहायता राशि को प्राप्त कर सकते है।

MP Awas Yojana List: मध्यप्रदेश आवास योजना की नई सूची जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक
MP Awas Yojana List

ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परिवारों को योजना के अंतर्गत पक्के मकान के निर्माण हेतु 1 लाख 20 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। तो चलिए जानते है MP Awas Yojana क्या है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारियों को।

एमपी आवास योजना क्या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना जो की केंद्र सरकार की योजना है। सभी राज्यों में गरीब परिवार के नागरिकों के लिए रहने के लिए पक्के मकान।/आवास दिलाने के लिए शुरू की गयी है। सभी राज्यों में गरीब परिवार को रहने के लिए आवास की सुविधा दी जा रही है, जिसके लिए व्यक्तियों को पात्र होने पर आवास योजना का लाभ दिया जायेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एमपी आवास योजना जो की मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर चलाया जा रहा है ,राज्य के गरीब परिवारों के लिए पक्के मकान की सुविधा का लाभ प्रदान करेगा।

इसी प्रकार से गरीब वर्ग के छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए निशुल्क साइकिल वितरण की जाएगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जल्द ही आवेदन करें।

Awas Yojana MP Key Highlights –

योजना का नाममध्य प्रदेश आवास योजना
योजना से सम्बंधित राज्यमध्य प्रदेश
योजना से सम्बंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
उद्देश्यकच्चे व टूटे फूटे मकानों में रहने वाले परिवारों को लाभ देना’ हाउस फॉर ऑल’ के तहत सबको पक्के घर उपलब्ध कराना
योजना के तहत लाभार्थी का चयनSECC-2011 Beneficiary
योजना के माध्यम से आवास के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि1,20,000
Pradhan Mantri Awas Yojana की ऑफिसियल वेबसाइटpmayg.nic.in
rhreporting.nic.in
PMAYG हेल्पलाइन नंबर1800-11-6446

मध्यप्रदेश आवास योजना की नयी सूची जारी

मध्य प्रदेश राज्य के जिन नागरिकों के द्वारा पीएम आवास योजना में आवेदन किया गया था। वह अपना नाम आवास योजना लिस्ट में चेक कर सकते है। यह सभी लाभार्थी नागरिकों को सूची में नाम चेक करने से संबंधी सुविधा प्रदान की गयी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जिसमें वह बिना किसी समस्या के घर बैठे आवास योजना लिस्ट में नाम चेक कर सकते है। लिस्ट देखने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आधार पर लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया को नीचे दिया गया है।

Madhya Pradesh Awas Yojana List (PMAY) में अपना नाम कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले आपको एमपी ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए की ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपको वेबसाइट के होम पेज में दिए गए मेनूबार में Stakeholder के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। mp avas yojana
  • Stakeholder के विकल्प पर क्लिक करने पर पआपको ड्रापडाउन पर कई सारे विकल्प दिखाई देंगे यहाँ से आपको IAY /PMAYG Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • mp awas yojana online list check
  • जैसे ही आप IAY /PMAYG Beneficiary पर क्लिक करते हैं आपको स्क्रीन पर नए पेज अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा और इसे सबमिट करना होगा।
  • जैसे ही आप submit बटन पर क्लिक करते हैं अब आपको स्क्रीन पर Beneficiary Details लाभार्थी सूची दिखाई दी जाएगी।
  • इस सूची में आपको आपके राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, गांव और लाभार्थी का नाम भी देखने को मिल जायेगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से अपना नाम लिस्ट में है या नहीं देख सकेंगे।

एमपी आवास योजना सूची को अपने नाम से ऐसे चेक करें

MP Awas Yojana List (PMAY) में आप अपने नाम को सर्च कर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं यह जान सकते हैं यदि आपको आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है तो नीचे दी गयी प्रक्रिया से आप लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं –

  • सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर विजिट करें। (लिंक के माध्यम से सीधा आप वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं )
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते हैं आपको होम पेज के मीनू बार में Stakeholder के विकल्प को चुन लेना है।
  • Stakeholder के नीचे आपको IAY / PMAYG Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा –mp awas yojana list online search
  • इस पेज में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर याद न होने पर आपको नीचे दिए Advanced Search के बटन पर क्लिक करना होगा। जैसा की ऊपर चित्र में दर्शाया गया है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपने राज्य ,जिला ,ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चुनाव कर लेना है।
  • और इसके बाद scheme name में Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin के ऑप्शन को चुनें और अपना साल का चुनाव करें।
  • अब आपको नए पेज पर Name search by, search by BPL Number, Search by Husband /Father number जैसे कई ऑप्शन मिल जायेंगे।
  • आपको search by Name के ऑप्शन के आगे अपना नाम लिखना है और search बटन पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे दिया गया है। PMAY-G MP yojana
  • यदि किसी कारण से आप अपने नाम से सर्च नहीं कर पा रहे तो आप bpl number, account number, sanction id number और father / husband name की हेल्प से भी अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

PMAY GRAMIN List में शामिल जिले (District Wise PMAY Gramin List MP)

सागर – Sagarआगर मालवा – AgarMalwa
रीवा – Rewaदतिया – Datia
अलीराजपुर – Alirajpurदमोह – Damoh
छिंदवाड़ा – Chhindwaraरतलाम – Ratlam
निवाड़ी – Niwariबड़वानी – Barwani
बालाघाट – Balaghatमंडला – Mandla
बैतूल – Betulमुरैना – Morena
अशोकनगर – Ashok Nagarभोपाल – Bhopal
भिण्‍ड – Bhindनरसिंहपुर – Narsinghpur
राजगढ़ – Rajgarhबुरहानपुर – Burhanpur
रायसेन – Raisenछतरपुर – Chhatarpur
पन्ना – Pannaनीमच – Neemuch
टीकमगढ़ – Tikamgarhखरगौन – Khargone
खण्‍डवा – Khandwaउमरिया – Umaria
कटनी – Katniउज्जैन – Ujjain
विदिशा – Vidishaझाबुआ – Jhabua
जबलपुर – Jabalpurसिंगरौली –  Singrouli
सीधी – Sidhiशिवपुरी – Shivpuri
हरदा – Hardaहोशंगाबाद – Hoshangabad
श्योपुर – Sheopurग्वालियर – Gwalior
इंदौर – Indoreशहडोल – Shahdol
मंदसौर – Mandsaurशाजापुर – Shajapur
सतना – Satnaगुना – Guna
डिंडौरी – Dindoriअनूपपुर – Anuppur
सिवनी – Seoni धार – Dhar
देवास – Dewasसीहोर – Sehore

PMAY-G Physical progress

pmay madhya pradesh

  • अब तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना- के अंतर्गत कुल 2,70,70,115 लाभार्थी पंजीकृत किये जा चुके हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत वर्तमान समय तक कुल 2,44,96,061 मकान स्वीकृत किये जा चुके हैं।
  • PMAY-G के अंतर्गत अब तक 1,97,24,739 मकान पूरे किये जा चुके हैं।

PM Awas Yojana Gramin Financial progress (योजना की वित्तीय प्रगति )

mp pmay

  • अब तक इस योजना के माध्यम से 33,83,79,45,85,500 रुपए आवंटित किये जा चुके हैं।
  • इस योजना के लिए अब तक 21,73,76,00,71,800 यानि 45.2 प्रतिशत फंड जारी किया जा चुका है।
  • PM Awas Yojana Gramin में अब तक आवास के लिए 26,31,45,20,24,000 रुपए के फंड को उपयोग में लाया गया है।

महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links)

PM Awas Yojana Gramin गाइड लाइन हिंदी पीडीएफGuidelines-Hindi_book_final.pdf
पीएम आवास योजना कांटेक्ट डिटेल्स और ईमेल आईडी pmayg.nic.in/netiay/contact.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज /पंजीकरण हेतु मैन्युअल पीडीएफPMAYG-Registratio-Manual.pdf

MP Awas Yojana List से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ’s)

क्या एमपी आवास योजना लिस्ट जारी हो गई है ?
जी हाँ, एमपी ग्रामीण आवास योजना लिस्ट जारी हो गई है आप इसे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना का सम्बन्ध किस मंत्रालय से है ?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण भारत सरकार की ग्रामीण विकास मंत्रालय से सम्बंधित है।

मध्यप्रदेश आवास योजना की सूची में अपना नाम कैसे देखें ?
आप अपना नाम MP Awas Yojana List में आसानी से देख सकते हैं आपको इसके लिए pmayg.nic.in पर विजिट करना होगा। अपना नाम देखने के लिए आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा तभी आप आसानी प्रक्रिया को फॉलो कर अपना नाम लिस्ट में देख सकेंगे।

MP ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?
एमपी ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले rhreporting.nic.in पर जाकर ऊपर दी गई प्रोसेस फॉलो करनी होगी।

शहरी आवास योजना मध्य प्रदेश लिस्ट कैसे चेक करें?
एमपी शहरी आवास योजना लिस्ट चेक करने के लिए आपको pmaymis.gov.in पर जाना होगा और प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

पीएमएवाई -जी का पूरा नाम क्या है?
pmay -g का पूरा नाम प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण है।

PMAY -G की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in है।

PM ग्रामीण आवास योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण का Toll Free Number: 1800-11-6446 है।

ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment