मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ऑनलाइन : Meter Number Se Bijli Bill Kaise Nikale

बिजली आज के समय की महत्वपूर्ण मांगों में से एक है। देश में सभी राज्यों में बिजली वितरण कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को बिजली जैसी सुविधा प्रदान करती है। बिजली कंपनी हर महीने उपभोक्ताओं को बिजली बिल भेजती है लेकिन कई बार आपको बिजली बिल नहीं मिल पाता है ऐसे में आप मीटर नंबर से अपने बिजली बिल को ऑनलाइन निकाल सकते हैं। Meter Number Se Bijli Bill Kaise Nikale इसकी जानकारी हम आपको नीचे आर्टिकल में देंगें। यदि आप भी अपने मीटर नंबर से बिल ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आर्टिकल में दिए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

Meter Number Se Bijli Bill Kaise Nikale
Meter Number Se Bijli Bill Kaise Nikale

मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ऑनलाइन

सभी राज्यों में विभिन्न विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा ग्राहकों को बिजली वितरित की जाती है। आप बिजली के बिल को ऑनलाइन अपने मीटर नंबर की सहायता से निकाल सकते हैं। लगभग सभी बिजली वितरण कंपनी अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन बिजली बिल से जुडी सेवाओं को अपने ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराती है। आप अपने विद्युत वितरण कंपनी के वेब पोर्टल पर Meter Number से Bijli Bill चेक कर सकते हैं। आप जिस भी राज्य से हैं आपको अपने राज्य के अनुसार अपनी बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है।

Meter Number Se Bijli Bill Kaise Nikale

पिछले कुछ सालों से बिजली वितरण कंपनियों द्वारा अपने ग्राहकों को बिजली से जुडी सुविधाओं /सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान किया जा रहा है। आज के समय में मीटर काफी आधुनिक हो चुका है आप बिना मीटर को देखे अपने मीटर नंबर से अपने मोबाइल द्वारा बिजली खपत का पता कर सकते हैं। घर बैठे ऑनलाइन अपने मीटर नंबर से बिजली बिल को आप नीचे दी गयी प्रोसेस से देख सकते हैं –

  • सबसे पहले आप जिस कंपनी के उपभोक्ता हैं उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहाँ आपको हम छत्तीसगढ़ राज्य के लिए मीटर से बिजली बिल कैसे चेक करें इसका प्रोसेस बता रहे हैं।
  • आपको सबसे पहले Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited की वेबसाइट cspdcl.co.in पर विजिट करना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको लेफ्ट साइड पर Bill Payment Services के नीचे Online Bill Payment लिंक पर क्लिक करना है।
  • online bill payment check
  • अब आपको मीटर नंबर भरना है। भिन्न -भिन्न राज्यों में इसे BP number, account number,CA number, Service Number,K number, IVRS Number से भी जानते हैं।
  • अब मीटर नंबर को भरकर सबमिट करें। online bijali bill चेक कैसे करें
  • आपको मीटर नंबर आपके पुराने बिजली बिल में मिल जायेगा। आप इसे अपने घर में लगे मीटर पर भी देख सकते हैं।
  • अब आपको वेरिफकेशन के लिए वेरिफिकेशन कोड को बॉक्स में भरना है।
  • अब जैसे ही आप मीटर नंबर भर लेंगें आपको स्क्रीन पर आपके बिजली बिल का विवरण मिल जायेगा।
  • यहाँ से आप अपना बिजली बिल आसानी से देख सकते हैं।

राज्यवार बिजली वितरण कंपनी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अलग-अलग राज्यों में अलग अलग बिजली वितरण कंपनियां विद्युत वितरण का कार्य करती हैं। आपको Meter Number Se Bijli Bill निकालने के लिए अपनी राज्य की बिजली प्रवाहित करने वाली कंपनी की जानकारी होनी चाहिए, क्यूंकि आप अपनी बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ही ऑनलाइन अपने मीटर नंबर से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

नीचे टेबल में हमने आपकी सुविधा के लिए विभिन्न राज्यों के बिजली बिल निकालने के लिए राज्यों की विद्युत कंपनी के लिंक दिए हैं। –

राज्य बिजली बिल देखने हेतु बिजली वितरण कंपनी लिंक
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)apspdcl.in
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)cspdcl.co.in
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)arpdop.gov.in
Bihar (बिहार)sbpdcl.co.in
nbpdcl.co.in
Assam (असम)apdcl.org
Goa (गोवा)goaelectricity.gov.in
Delhi (दिल्ली)tatapower-ddl.com
Gujarat (गुजरात)pgvcl.com (पश्चिम गुजरात vij कंपनी लिमिटेड)
Jharkhand (झारखंड)jbvnl.co.in
Haryana (हरियाणा)…….
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)hpseb.in
Manipur (मणिपुर)mspcl.in
Kerla (केरल)
Nagaland (नागालैंड)
Maharashtra (महाराष्ट्र)wss.mahadiscom.in
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)energy.mp.gov.in
Karnataka (कर्नाटक)kptcl.karnataka.gov.in
Meghalaya (मेघालय)hmeghapower.com
Mizoram (मिजोरम)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)uppclonline.com
Telangana (तेलंगाना)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)pspcl.in
Rajasthan (राजस्थान)
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)htangedco.org
Uttrakhand (उत्तराखंड)upcl.org
Tripura (त्रिपुरा)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें से सम्बंधित सवाल /जबाब (FAQs)-

यदि हमें मीटर नंबर पता नहीं है तो इसे कहाँ से पता कर सकते हैं ?

अगर आपको अपना मीटर नंबर मालूम नहीं है तो आप इसे अपने राज्य के बिजली वितरण कार्यालय में जाकर पता कर सकते हैं या आप विद्युत कंपनी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी जान सकते हैं। यदि आपके पास पुराना बिजली बिल है तो उसमें भी आप अपने मीटर नंबर को देख सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Meter नंबर से बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

आप मीटर नंबर से बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए अपने राज्य के विद्युत वितरण कम्पनी की वेबसाइट पर विजिट करें। आपको वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज में जाकर बिल चेक हेतु मीटर संख्या दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर बिजली बिल आ जायेगा।

क्या मोबाइल से हम बिजली बिल जमा कर सकते हैं ?

जी हाँ ! आप मोबाइल से भी अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं।

क्या मीटर नंबर से हम अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर निकाल सकते हैं ?

जी हाँ ! आप मीटर नंबर से बिजली बिल अकाउंट नंबर का पता कर सकते हैं।

Leave a Comment