मानव सम्पदा पोर्टल: Online Registration & Login at ehrms.nic.in, डाउनलोड e-Service Book

सरकार द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल को शुरू किया गया है। इस पोर्टल को MHRD (मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स एंड डेवलपमेंट) द्वारा इस संचालित किया गया है।

मूल शिक्षा परिषद् (COUNCIL) द्वारा यह नोटिस जारी किया गया कि टीचर्स व नॉन-टीचर्स को छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना जरुरी है। इसी कारण Manav Sampada Portal को शुरू किया गया है।

इसके माध्यम से वह कही से भी अपने मोबाइल व कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस लेख में आपको उत्तरप्रदेश मानव सम्पदा पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे।

मानव सम्पदा पोर्टल

सरकारी कार्यो में काम कर रहे जिनते भी कर्मचारी है उन्हें पोर्टल द्वारा एक जगह लाया जाये जिसके माध्यम से वह ये जान सकेंगे की उनके विभागों में कितने कर्मचारी कार्य करते है इसके जरिये एम्प्लाइज अपना छुट्टी के लिए भी आवेदन कर पाएंगे, वह अपनी E-सर्विस बुक भी ऑनलाइन माध्यम द्वारा देख सकेंगे, यदि किसी कर्मचारी को कही और दूसरी जगह जाना होगा तो वह इसके माध्यम से ट्रांसफर के लिए भी आवेदन कर सकते है

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Table of Contents

मानव सम्पदा पोर्टल

मानव सम्पदा पोर्टल जरिये सरकारी कर्मचारी छुट्टी हेतू ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। इसके जरिये कर्मचारी छुट्टी ले सकता है अपनी ई-सर्विस बुक देख सकता है और कई अन्य सुविधा का आवेदन कर सकता है इसके अलावा कर्मचारी इन सभी जैसे: चाइल्ड केयर लीव, मेटरनिटी लीव, मिसकैरेज लीव, कैज्वल एवं मेडिकल लीव के लिए अवकाश ले सकता है। सम्बंधित जानकारी जैसे पोर्टल का उद्देश्य, मानव सम्पदा पोर्टल क्या है, पोर्टल से मिलने वाले लाभ, पोर्टल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से छुट्टी लेने के लिए आवेदन आदि जानने के लिए के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

आर्टिकलमानव सम्पदा पोर्टल यूपी
के द्वाराकेंद्र सरकार
लाभ लेने वालेदेश के नागरिक
साल2024
आधिकारिक वेबसाइटManav Sampada (upsdc.gov.in)

मानव सम्पदा पोर्टल से मिलने वाले लाभ

  • मानव सम्पदा पोर्टल के जरिये सरकार व कर्मचारी अपना पर्सनल इनफार्मेशन जैसे: पता, मोबाइल नंबर आदि देख सकते है।
  • कर्मचारी व टीचर्स इसके अंतर्गत अपनी छुट्टी हेतू आवेदन कर सकते है।
  • आप इसके जरिये अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते है।
  • पोर्टल पर सभी सरकारी डिपार्टमेंट्स के एम्प्लाइज, टीचर्स और अधिकारियो की डिटेल्स का रिकॉर्ड रखा जायेगा जिससे यह पता चल पाए की किस विभाग में कितने अधिकारी कार्यात है।
  • पोर्टल पर कर्मचारियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं व सेवाएं उपलब्ध कराई गयी है।
  • पोर्टल के जरिये आवेदक अपना एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस भी चेक कर पाएंगे।

मानव सम्पदा पोर्टलका उद्देश्य

देश के विकास हेतु अब सभी कार्यो को डिजिटल माध्यम द्वारा पूरा किया जा रहा है। सभी सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम में बदला जा रहा है,जिससे देश के सभी लोगो को इधर उधर न भटकना पढ़े। नागरिक आसानी से सरकार द्वारा जारी की गयी योजनाओ को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सके।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

e-tool ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट सिस्टम की विशेषताएं

डायनामिक फॉर्म वाइज हेल्पसेल्फ रजिस्ट्रेशन थ्रू API(एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस)ऑनलाइन जोइनिंग एंड रिलीविंग ऑर्डर्समल्टी लिंगुअल SSRS (रिपोर्ट)
सपोर्ट लोकल लैंग्वेज फॉर्म लेबल्स एंड मेनुसऑनलाइन वैकेंसी/ रिक्रूटमेंटडैशबोर्ड फॉर डीएसएसऑनलाइन ग्रिएवान्सेस
कस्टमाइज्ड आर्डर फॉर्मेट ऐट डिपार्टमेंट लेवलऑनलाइन ACRयूजर डिफाइंड फॉर्म्सस्टैंडर्डज़ेड ऑफ़ सर्विस बुक फोर्मट्स इन 12 फॉर्म्स
डायनामिक सर्विसेजऑनलाइन APR(एनुअल प्रॉपर्टी रिटर्न)ऑनलाइन क्वैरी वीथिन थे डिपार्टमेंट ऑफिसियलऑनलाइन/ जोइनिंग रिलीविंग
ऑनलाइन टूरऑनलाइन प्रमोशनऑनलाइन ट्रांसफरडायनामिक ACR(एनुअल कॉन्फिडेंटल रिपोर्ट)
ऑनलाइन लीवऑनलाइन पेंशनरोल बेस्ड एक्सेसडीपीसी(डिपार्टमेंट प्रमोशन कमीटी)

Online Services For Employees (पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाएं कर्मचारियों के लिए)

कर्मचारी अब पोर्टल के द्वारा सरकार द्वारा दी गयी अन्य उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा सकते है। इन सभी सेवाओं के लिए एम्प्लाइज को अपनी दिए गए फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरनी होगी और अपनी जानकारी रिपोर्टिंग अधिकारी को भेजनी होगी अगर आपकी रिपोर्ट अधिकारी द्वारा वेरीफाई नहीं की गयी होगी तो आप अपने फॉर्म में गलतिया भी सुधार सकते है और अपनी रिपोर्ट किसी और अधिकारी के पास भेज सकते है। आप ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकते है। ऑनलाइन सेवाएं इस प्रकार से है:

  1. जीआईएस
  2. TA(ट्रैवेलिंग अलाउंस) बिल्स
  3. अप्लाई फॉर कार्ड एडवांस
  4. अप्लाई फॉर कंप्यूटर एडवांस
  5. अप्लाई फॉर LTC(लीव ट्रेवल कन्सेशन) एडवांस
  6. NOC(नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) फॉर फॉरेन विजिट
  7. रेक्विजिशन फॉर कन्स्यूमबल
  8. मेडिकल रीइंबर्समेंट
  9. चिल्ड्रनस एजुकेशन
  10. इशू GPF(जनरल प्रोविडेंट फण्ड) नंबर
  11. अप्लाई फॉर GPF एडवांस विथड्रॉल
  12. अप्लाई HBA(हाउस बिल्डिंग एडवांस)
  13. अप्लाई फॉर EL(EARNED LEAVE) एनकैशमेंट
  14. टूशन फी
  15. अप्लाई फॉर ब्रीफ केस/ लेडीज बैग
  16. NOC(नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) फॉर हायर स्टडीज
  17. टेलीफोन रीइंबर्समेंट
  18. अप्लाई फॉर अकोमोडेशन

मानव सम्पदा पोर्टल छुट्टी लेने हेतू ऑनलाइन आवेदन करें

छुट्टी का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब यहाँ आपके सामने इस तरह का होम पेज खुल के आ जायेगा। up-online-leave-awedan-form-manav-sampada-portal
  • होम पेज पर आप E-HRMS लॉगिन के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।
  • आपके सामने लॉगिन हेतू फॉर्म खुल जायेगा यहाँ आप अपना डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करें, इसके पश्चात यूजर ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर दें। मानव-सम्पदा-पोर्टल-ऑनलाइन-छुट्टी-का-आवेदन-कैसे-करें
  • अब आप लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपके मोबाइल पर आये हुए OTP को बॉक्स में भर दें।
  • नए पेज पर आप ऑनलाइन लीव पर क्लिक करें इसके बाद आप अप्लाई लीव पर क्लिक कर दें।
  • यहां आप सेलेक्टिंग रिपोर्टिंग ऑफिसर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, अब ऐड अ रिपोर्टिंग ऑफिसर पर क्लिक करें
  • नए पेज पर आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको ऑनलाइन सर्विस में लीव सेकेक्ट, DESIGNATION में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर,और रिपोर्टिंग अफसर में छुट्टी आवेदन से सम्बंधित ऑफिसर को सेलेक्ट करें।
  • अब आप सेव के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आप वापस ऑनलाइन लीव पर जाएं और अप्लाई लीव पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको अपना लीव टाइप, डेट(कब से कब तक), ग्राउंड(छुट्टी लेने का कारण), अपना पता, आदि सभी जानकारियों को भरें।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको छुट्टी लेने का आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको यह जानकारी प्राप्त हो जाएगी की आपका आवेदन एक्सेप्ट हुआ है या रिजेक्ट हुआ है।

मानव सम्पदा पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें

लॉगिन करने के लिए मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट जाना है। होम पेज पर आप E-HRMS लॉगिन के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें। आपके सामने लॉगिन हेतू फॉर्म खुल जायेगा यहाँ आप अपना डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करें, इसके पश्चात यूजर ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर दें।अब आप लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।

मानव सम्पदा सर्विस बुक देखने की प्रक्रिया

सर्विस बुक देखने की प्रक्रिया इस प्रकार से है:

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है यहाँ आपको होम पेज eHRMS लॉगिन पर क्लिक करके डिपार्टमेंट को सेलेक्ट, यूजर ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर देना है।
  • इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने एम्प्लोयी डैशबोर्ड दिखाई देगा।
  • अब आप यहाँ एम्प्लोयी सर्विस बुक डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आप फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: अपना स्टेट सेलेक्ट करें, पैरेंट डिपार्टमेंट, प्रेजेंट पोस्टिंग ऑफिस स्टेट, प्रेजेंट पोस्टिंग डिस्ट्रिक्ट, एम्प्लोयी कोड/अपना नाम और कैप्चा कोड को भर दें। मानव-सम्पदा-चेक-एंड-डाउनलोड-एम्प्लोयी-सर्विस-बुक
  • अब आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। क्लिक करने के पश्चात आपके सामने मानव सम्पदा सर्विस बुक खुल कर आजायेगी जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है।

check application status(आवेदन स्थिति जाने)

  • सबसे पहले मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब यहाँ आपके सामने होम पेज खुल के आ जायेगा।
  • होम पेज पर आप पब्लिक विंडो के अंदर फैक्ट शीट(P2) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहाँ आप दो तरीके quick search या advance search से आवेदन स्थिति जान सकते है। awedan-isthiti-jaane-up-manav-sampada-portal
  • अब आप पूछी गयी जानकारी को भरें और व्यू रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

डिस्ट्रिक्ट वाइज डाटा एंट्री स्टेटस चेक करें

डिस्ट्रिक्ट वाइज डाटा एंट्री स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपको होम पेज पर पब्लिक विंडो के ऑप्शन पर जाकर डाटा एंट्री स्टेटस पर क्लिक करना है। नए पेज पर आपका फॉर्म खुल जायेगा। फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: डिपार्टमेंट, आर्गेनाईजेशन, और डिस्ट्रिक्ट चुने। अब आप व्यू रिपोर्ट्स पर क्लिक कर दें। इसके बाद रिपोर्ट आपके सामने खुल जाएगी।

मानव सम्पदा पोर्टल पर डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की प्रक्रिया

  1. डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए आप सबसे पहले मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. आपको होम पेज eHRMS लॉगिन पर क्लिक करके डिपार्टमेंट को सेलेक्ट, यूजर ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर देना है।
  3. इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक कर दें।
  4. नए पेज पर आप जनरल टैब के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब आपके सामने अपलोड डाक्यूमेंट्स फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछी गयी जानकारी जैसे: डॉक्यूमेंट केटेगरी, डॉक्यूमेंट टाइप, इशू डेट, सर्टफिकेट नंबर, आदि सभी डिटेल्स को भरना है। मानव-सम्पदा-पोर्टल-पर-डाक्यूमेंट्स-अपलोड-कैसे-करें
  6. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, आपके दस्तावेज अपलोड हो जायेंगे।

Office List कैसे देखे

  • सबसे पहले मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब यहाँ आपके सामने होम पेज खुल के आ जायेगा।
  • होम पेज पर आप पब्लिक विंडो के अंदर ऑफिस लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • नए पेज पर आप पूछी गयी जानकारी जैसे: डिपार्टमेंट, स्टेट हेड क्वाटर, डिस्ट्रिक्ट, ऑफिस टाइप सेलेक्ट करे।
    ऑफिस-लिस्ट-देखने-की-प्रक्रिया-manav-sampada-portal
  • अब आप व्यू रिपोर्ट पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आप अपनी ऑफिस लिस्ट देख पाएंगे।

e-hrms अंतर्गत रजिस्टर्ड राज्य

e-tool ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत आने वाले 20 राज्य है। इस प्रकार से है:

छत्तीसगढ़दिल्लीहिमाचल प्रदेशअसमगुजरात
महाराष्टअरुणाचल प्रदेशमिजोरमबिहारपुंडेचेरी
चंडीगढ़तेंलगानाउत्तर प्रदेशसिक्किमउत्तर प्रदेश
उत्तरखंडझारखण्डपंजाबगोवामिनिस्ट्री ऑफ़ जल शक्ति डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ़ वाटर रिसोर्सेज , रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा रेजुवेनशन

EHRMS REGISTERED स्टेट डिटेल्स कैसे देखे

  • EHRMS रजिस्टर्ड राज्य की डिटेल्स देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर आप सर्विसेज के ऑप्शन के अंदर जाकर e-hrms रजिस्टर्ड डिटेल्स पर क्लिक करें।

    ehrms-मानव-सम्पदा-रजिस्टर्ड-स्टेट्स-डिटेल्स-देखें
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने स्टेट एडमिनिस्ट्रक्टर डिटेल्स खुल कर आज जाएगी।

    रजिस्टर्ड-स्टेट-डिटेल्स-चेक-इ-hrms
  • आप यहाँ सभी जानकारी को देख पाएंगे।

रजिस्टर्ड डिपार्टमेंट्स की डिटेल्स जानने की प्रक्रिया

हम आपको बता देते है की पोर्टल पर 780 डिपार्टमेंट पंजीकृत है और पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले रहे है। इसके अंतर्गत रजिस्टर्ड राज्य में जितने भी विभाग है आप उनकी राज्य अनुसार सूची देख सकते है। प्रक्रिया इस प्रकार से है:

  • EHRMS रजिस्टर्ड राज्य की डिटेल्स देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • होम पेज पर आप सर्विसेज के ऑप्शन के अंदर जाकर रजिस्टर्ड डिपार्टमेंट्स के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
    manav-sampada-panjikrit-department-list
  • नए पेज पर आपके सामने रजिस्टर्ड डिपार्टमेंट्स की लिस्ट आ जायेगी। पंजीकृत-विभाग-लिस्ट-देखें-मानव-सम्पदा-पोर्टल
  • अब आप राज्य अनुसार व्यू डिटेल्स पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप विभाग की डिटेल्स देख सकते है। check-details-registered-department-in-manav-sampada-portal

मानव सम्पदा पोर्टल पर रजिस्टर्ड एम्प्लाइज लिस्ट देखें

  • EHRMS रजिस्टर्ड डिपार्टमेंट के पंजीकृत एम्प्लाइज डिटेल्स देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • होम पेज पर आप सर्विसेज के ऑप्शन के अंदर जाकर रजिस्टर्ड एम्प्लाइज पर क्लिक कर दें।मानव-सम्पदा-पोर्टल-रेजिस्टर्ड-विभाग-के-रजिस्टर्ड-एम्प्लाइज-देखने-की-प्रक्रिया
  • नए पेज पर आपके सामने रजिस्टर्ड एम्प्लाइज की लिस्ट आ जायेगी, जिसमें आपको स्टेट के नाम, टोटल एम्प्लाइज और व्यू डिटेल्स दिखाई देंगे।

    manav-sampada-portal-panjikrit-karamchari-dekhein
  • अब आप राज्य अनुसार व्यू डिटेल्स पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप एम्प्लाइज की डिटेल्स देख सकते है, यहाँ आपको विभाग, वेरिफ़िएड एम्प्लाइज और नॉन वेरिफ़िएड एम्प्लाइज की लिस्ट दिखाई देगी।
    सम्पदा-पोर्टल-स्टेट-वाइज-रजिस्टर्ड-एम्प्लाइज-लिस्ट-चेक
टेलीफोन डायरेक्टरी कैसे देखें
  • सबसे पहले मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आप अपना राज्य सेलेक्ट करें। telephone-diary-dekhein
  • राज्य सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
  • आप यहाँ टेलीफोन डायरेक्टरी के ऑप्शन पर क्लिक करें। मानव-सम्पदा-पोर्टल-चेक-टेलीफोन-डायरेक्टरी
  • यहाँ आप फॉर्म में पूछी जानकारी जैसे: अपना राज्य, विभाग, पद, ऑफिस स्टेट, ऑफिस डिस्ट्रिक्ट, सेलेक्ट ऑफिस, एम्प्लोयी कोड, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर दें। telephone-directory-dekhe-manav-sampada-portal
  • अब आप जेनरेट टेलीफोन डायरेक्टरी के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, अब आपके सामने टेलीफोन डायरेक्टरी आपको दिखाई देगी।

फॉर्म डाउनलोड कैसे करें

  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आप अपना राज्य सेलेक्ट करें।
  • राज्य सेलेक्ट करने के बाद नए पेज पर डाउनलोडेबल फॉर्म पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है।

    manav-sampada-forms-download

डिपार्टमेंट वाइज आर्डर डिटेल सर्च कैसे करें

  • डिपार्टमेंट वाइज आर्डर डिटेल सर्च करने के लिए सबसे पहले मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपअपना राज्य सेलेक्ट करें।
  • राज्य सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
  • आप यहाँ सर्च आर्डर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर आप अपना राज्य, विभाग, पद, ऑफिस स्टेट, ऑफिस डिस्ट्रिक्ट, सेलेक्ट ऑफिस, एम्प्लोयी कोड, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर दें।
  • अब आप व्यू रिपोर्ट पर क्लिक कर दें।

M-STHAPNA मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

अब आप मोबाइल ऐप के जरिये अपनी व्यक्तिगत जानकारी, परिवार की डिटेल्स, नामांकन डिटेल्स, एजुकेशन डिटेल्स, जोइनिंग डिटेल्स पर छुट्टी से सम्बंधित जानकारी ऐप के जरिये देख सकते है। ऐप के द्वारा छुट्टी को लागू, देख, अस्वीकार, एक्सेप्ट, अप्प्रोव कर सकते है। ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है:

ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर के ऑप्शन पर जाना होगा। जहाँ उन्हें M-STHAPNA मोबाइल ऐप को सर्च करना होगा। सर्च करने के बाद इसे आप INSTALL करें। जिसके बाद आपका ऐप SUCCESSFULLY DOWNLOAD हो जायेगा।

m-sthapna-mobile-app-download-manav-sampada-portal

शिकायत दर्ज कैसे करें

सबसे पहले मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा। होम पेज पर आपअपना राज्य सेलेक्ट करें। राज्य सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी। आप यहाँ हेल्पलाइन एंड कंप्लेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। नए पेज पर आप मेल के द्वारा या SMS द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। अब आप फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: राज्य, एप्लिकेंट डिपार्टमेंट, एप्लिकेंट नाम, ईमेल ID, सेंड मेल टू, सब्जेक्ट, मैसेज, कैप्चा कोड को भरें। अब आप सेंड ईमेल या सेंड SMS पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपकी कंप्लेंट दर्ज हो जाएगी।

Download e-hrms mobile app(E-HRMS एंड्राइड फ़ोन ऐप डाउनलोड)

  1. आपको मानव सम्पदा आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. होम पेज खुलने के पश्चात आपको मोबाइल ऐप फॉर एंड्राइड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. नए पेज पर आपको दो एंड्राइड जैसे: e-hrms गेट योर मोबाइल सर्विसेज बुक डिटेल्स और e-ट्रांसफर लेटेस्ट ट्रांसफर आर्डर मोबाइल ऐप दिखाई देंगे।
  4. यहाँ आपको दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  5. क्लिक करते ही ऐप डाउनलोड हो जायेगा।

मानव सम्पदा पोर्टल से जुड़े प्रश्न/उत्तर

मानव सम्पदा सर्विस बुक क्या होती है?

मानव सम्पदा सर्विस बुक कर्मचारी की नौकरी के दौरान हुई कार्यवाही या मिली शाबाशी का पूरा विवरण होता है। सरकार ने पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान कर दी है अगर आप भी अपनी सर्विस बुक देखना चाहते है तो आपको इसके लिए एक एम्प्लोयी कोड होना जरुरी है, इसके अलावा हमने आपको सर्विस बुक ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया ऊपर बता दी है आप आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते है।

EHRMS की फुल फॉर्म क्या है?

EHRMS की फुल फॉर्म E-टूल फॉर ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट सिस्टम है।

मानव सम्पदा पोर्टल क्या है?

मानव सम्पदा पोर्टल जरिये सरकारी कर्मचारी छुट्टी हेतू ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। इसके जरिये कर्मचारी छुट्टी ले सकता है अपनी ई-सर्विस बुक देख सकता है और कई अन्य सुविधा का आवेदन कर सकता है इसके अलावा कर्मचारी इन सभी जैसे: चाइल्ड केयर लीव, मेटरनिटी लीव, मिसकैरेज लीव, कैज्वल एवं मेडिकल लीव के लिए अवकाश ले सकता है।

पोर्टल द्वारा ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट से सम्बंधित जानकारी कैसे देखें?

1. सबसे पहले मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
2. होम पेज पर आप फीचर्स के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।
3. अब आप यहाँ ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. क्लिक करने के पश्चात आपले स्क्रीन पर ऑनलाइन सर्विस रिक्वेस्ट से जुडी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

manav sampada portal फैक्ट शीट सर्च कैसे करें?

1. मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
2. होम पेज पर आप पब्लिक विंडो के अंदर फैक्ट शीट के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।
3. अब आप नए पेज पर पैरेंट और हेड ऑफिस, ehrms कोड भरें ।
4. अब आप व्यू रिपोर्ट पर क्लिक कर दें।

ऑनलाइन परफॉरमेंस रिपोर्ट कैसे देख सकते है?

1. ऑनलाइन परफॉरमेंस रिपोर्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब आप होम पेज पर रिपोर्ट पर जाएं।
3. रिपोर्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शंस दिखाई देंगे।
4. आप परफॉरमेंस रिपोर्ट पर क्लिक करें।
5. अब आप नए पेज पर यूजर id, पासवर्ड, और कैप्चा कोड को भर के व्यू रिपोर्ट पर क्लिक कर दें।
6. जिसके बाद आपकी परफॉरमेंस रिपोर्ट आप स्क्रीन पर देख पाएंगे।

पोर्टल द्वारा वैकंसी पोजीशन डिटेल्स कैसे देखें?

1. आपको सबसे पहले मानव सम्पदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा।
3. होम पेज पर आपअपना राज्य सेलेक्ट करें।
4. राज्य सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
5. आप यहाँ वैकंसी पोजीशन डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. नए पेज पर अपना राज्य,विभाग, पद, सब-डेसीनेशन, कैप्चा कोड भरें।
7. अब आप व्यू रिपोर्ट पर क्लिक कर दें।
8. वैकंसी पोजीशन डिटेल्स आपके स्क्रीन पर आपको दिखाई देगी।

Leave a Comment