LIC का प्रीमियम ऑनलाइन घर बैठे जमा करें इस तरीके से

डिजिटलाइज़ेशन की ओर कदम बढ़ाते हुए अब एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए LIC Premium pay करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है। लेकिन आपमें से कई लोग नहीं जानते होंगे की किस प्रकार से LIC का प्रीमियम ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आज के लेख में हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे आप घर बैठे Lic Premium online pay कर सकते हैं।

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन अपने ग्राहकों को कई प्रकार की योजनाओं को लेकर आती है। जिसमें से एक एलआईसी की आरोग्य रक्षक पॉलिसी भी है जो ग्राहकों को मेडिकल इमरजेंसी के दौरान आर्थिक रूप से मदद करती है।

LIC का प्रीमियम ऑनलाइन
LIC Premium online pay

इस तरीके से घर बैठे Pay Kare Lic Premium

यदि अभी तक आप अपने Lic Premium policy का भुगतान सीधे ब्रांच में जाकर जमा करते हैं तो अब आपको ऐसे करने की आवश्यकता नहीं है।

  • आपका कीमती समय बच सकता है यदि आप घर बैठे अपने एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करना जानते हैं। यदि आप LIC का प्रीमियम ऑनलाइन कैसे जमा करें यह नहीं जानते हैं, तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है।
  • Lic ने अपने ग्राहकों को Lic Premium pay करने के लिए ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध कराया है।
  • आप कई माध्यमों से अपने एलआईसी प्रीमियम का भुगतान आसानी से कुछ ही स्टेप्स में कर सकेंगे।
  • Lic की वेबसाइट या यूपीआई पेमेंट के माध्यम से paytm, phonepe, amazon आदि की सहायता से अपना प्रीमियम ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

Paytm से LIC premium online कैसे जमा करें ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

लगभग सभी के मोबाइल फ़ोन पर आज के समय में UPI एप्लीकेशन मौजूद होती हैं। आप अपने मोबाइल पर Paytm mobile application से अपनी एलआईसी प्रीमियम को जमा कर सकते हैं।

आप नीचे दिए स्टेप्स से Paytm से LIC premium pay कर सकते हैं-

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में मौजूद paytm app को ओपन करें।
  • एप्लीकेशन पर आपको mypaytm सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको साइड बार से recharge और pay bill का ऑप्शन चुन लेना है।
  • अब आपको बीमा वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर LIC का ऑप्शन दिखाई देगा इसे चुनें।
  • lic को सेलेक्ट करने के बाद नयी स्क्रीन ओपन होगी जहाँ आपको इंश्योरर कंपनी दिखाई देंगे आपको यहां से डिफॉल्ट रूप से LIC of India को सेलेक्ट करना है।
  • नए पेज पर आपको अपनी पॉलिसी संख्या /नंबर दर्ज करना है। LIC का प्रीमियम ऑनलाइन
  • विवरण भरने के बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको दर्ज पालिसी नंबर पर जितना भी प्रीमियम राशि due होगी वह स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • यहाँ से आप डिटेल्स भी देख सकते हैं।
  • इस पेज पर आपको प्रीमियम जमा करने के लिए नीचे की ओर pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप paytm के माध्यम से घर बैठे upi ,क्रेडिट ,डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से LIC premium online pay कर सकते हैं।

Phonepe पर LIC premium का payment कैसे करें ?

आप नीचे दी गयी प्रक्रिया से फोनपे के माध्यम से अपनी एलआईसी क़िस्त ऑनलाइन जमा कर सकते हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर Phonepe APP को ओपन करना है।
  • एप्लीकेशन पर आपको Recharge & pay bills के सेक्शन के नीचे insurance के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • LIC का प्रीमियम ऑनलाइन
  • जैसे ही आप insurance पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर इन्स्योरेन्स प्रोवाइडर्स की लिस्ट आ जाएगी।
  • आपको सर्च बॉक्स में LIC टाइप करना है आपके सामने LIC आ जायेगा इसपर क्लिक करें।
  • lic premium pay on phonpe online
  • अब अपना पॉलिसी नंबर डालें और ईमेल आईडी डालें।
  • अब आपको नीचे कन्फर्म के बटन पर क्लिक करना है।
  • confirm पर क्लिक करते ही policy की डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • अब आपको यहाँ से LIC premium को जमा करने के विकल्प मिल जायेंगे।
  • अपना पेमेंट मेथड चुनें और pay bills के बटन पर क्लिक करें।
  • अपने पेमेंट माध्यम का चुनाव करें जैसे क्रेडिट ,डेबिट ,upi ,नेट बैंकिंग आदि।
  • पेमेंट के लिए डिटेल्स भरें। यदि upi चुना है तो upi पिन डालें और पेमेंट पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप ऑनलाइन Phonepe पर LIC premium का पेमेंट आसानी से कर सकते हैं।

licindia.in पर अपनी एलआईसी प्रीमियम ऐसे जमा करें –

आप life insurance corporation की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन अपना प्रीमियम जमा कर सकते हैं। आइये जानते है कैसे आप licindia.in पर घर बैठे Lic Premium का भुगतान कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको एलआईसी की Official website licindia.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के home page पर आपको Pay Premium Online का ऑप्शन मिलता है। lic premium payment online
  • आप जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको दो ऑप्शन pay direct (without login) और Through customer portal दिखाई देंगें।
  • यदि आप बिना लॉगिन के प्रीमियम भुगतान करना चाहते हैं तो pay direct के ऑप्शन पर क्लिक करें। pay lic premium online on lic website
  • अब नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपने प्रीमियम भुगतान के विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है जहाँ customer validation का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पेज पर आपको Policy Number, क़िस्त प्रीमियम आदि दर्ज करना है।
  • i agree पर क्लिक कर Submit बटन पर क्लिक करें।
  • पॉलिसी डिटेल्स चेक करें और Next पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर प्रीमियम भुगतान के लिए Payment ऑप्शन चुने।
  • पेमेंट डिटेल्स डालकर पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें और पेमेंटबेटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे LIC की वेबसाइट पर अपना प्रीमियम का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।

नोट – यदि आप lic पोर्टल पर पहले से रजिस्टर हैं तो आप वेबसाइट पर दिए Through customer portal वाले ऑप्शन से अपनी LIC क़िस्त को जमा कर सकते हैं।

Amazon पर LIC प्रीमियम का भुगतान कैसे करें ?

यदि आपके पास अमेज़न एप्लीकेशन है तो आप अमेज़न पे से भी एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। Amazon Pay यूजर अपने LIC premium का payment करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर अमेज़न एप्लीकेशन को ओपन करना है।
  • एप्लीकेशन खोलते ही आपको अमेज़न ऐप पर Amazon Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • online lic premium payment on amazon
  • अब आपके मोबाइल पर नया पेज खुलेगा यहाँ आपको insurance & investments का सेक्शन मिलता है।
  • आपको इस सेक्शन से insurance premium के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको नए पेज पर life insurance corporation of india को सेलेक्ट करना है।
  • अब अपना policy नंबर डालें और रिसिप्ट पाने के लिए अपनी ईमेल आईडी भी टाइप करें। amazon lic premium payment online
  • इसके बाद fetch premium के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर पॉलिसी डिटेल्स आ जाएगी। continue बटन पर क्लिक करें।
  • अपना payment मेथड चुनें और डिटेल्स भरें।
  • अब आपको यहाँ से place your order and pay के बटन पर क्लिक करें।
  • ओटीपी डालें और आगे की प्रक्रिया के लिए पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करें।

LIC का प्रीमियम से जुड़े सवाल (FAQs)-

क्या हम कॉल के माध्यम से अपना LIC का प्रीमियम देख सकते है ?

जी हाँ ! आप एलआईसी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपने LIC प्रीमियम को आसानी से चेक कर सकते हैं।

LIC premium check केने के लिए toll free number क्या है ?

एलआईसी टोल फ्री नंबर 022 6827 6827 है। इस नंबर पर कॉल कर आप आसानी से कुछ जानकारियों को प्रदान कर LIC premium को चेक कर सकते हैं।

LIC का प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन कैसे करें ?

आप phonepe ,paytm ,amazon या LIC की वेबसाइट icindia.in पर जाकर LIC का प्रीमियम ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

एसएमएस से एलआईसी पालिसी को कैसे चेक करें ?

इसके लिए आपको मोबाइल पर sms सेक्शन में जाना है। एसएमएस बॉक्स में आपको कुछ इस प्रकार से ASKLIC XXXXXXXX STAT फॉर्मेट में टाइप करना है और इसे 9222492224 या 56767877 नंबर पर सेंड करना है।

Leave a Comment