LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 एलआईसी आरोग्य रक्षक

LIC Arogya Rakshak Plan : LIC (Life Insurance Corporation) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एक नया प्लान शुरू किया गया है। इस प्लान का नाम है आरोग्य रक्षक ( Arogya Rakshak) इस प्लान की शुरुआत 20 जुलाई 2022 को की गयी है। आपको बता दें की इस प्लान (आरोग्य रक्षक) के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना, अपने परिवार के सभी सदस्यों का बीमा करवा सकता है। इस प्लान के तहत अगर किसी लाभार्थी को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो ऐसे परिस्थिति में ये पॉलिसी बहुत ही लाभदायक होगी। ये पालिसी आप को बीमारियों के तहत हेल्थ कवर देती है।

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना
इस के अतिरिक्त इस प्लान (LIC Arogya Rakshak Plan) के बारे में हम आप को लेख के माध्यम से अन्य जरुरी और लाभप्रद जानकारी के बारे में बताएंगे। इससे जुड़े सभी लाभ, आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता आदि के बारे में हम आपको लेख के जरिये बताएंगे। कृपया जानने के लिए आप को इस लेख को पूरा पढ़ना होगा।

LIC-Arogya-Rakshak-Plan
LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 एलआईसी आरोग्य रक्षक

एलआईसी आरोग्य रक्षक पालिसी 2023

Arogya Rakshak Plan No. 906, LIC द्वारा शुरू की गयी नयी योजना है। ये योजना Life Insurance Corporation की पहले चलने वाली जीवन आरोग्य योजना की तरह ही है जिससे आज के समय के अनुसार बदलाव करके नए कलेवर में ढाला गया है। इस योजना के माध्यम से मूल बीमित व्यक्ति अपने अतिरिक्त अपने परिवार को भी इस बीमा के तहत कवर कर सकता है। LIC Arogya Rakshak Plan में व्यक्ति अपना स्वास्थ्य बीमा करवाता है। ये योजना एक नॉन लिंक्ड, रेगुलर प्रीमियम वाला इंडिविजुअल हेल्थ इन्शुरन्स प्लान है। इस में बीमित व्यक्ति को कुछ खास बीमारियों के लिए हेल्थ कवर मिलता है। आप को जानकारी दे दें की ये बीमा इंडिविजुअल (individual) और फैमिली फ्लोटर (Family Floater) दोनों ही तरह से उपलब्ध है। जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार ले सकते हैं।

LIC Arogya Rakshak Plan और अन्य रेगुलर (परम्परागत) Health Insurance से बहुत से मायनों में अलग हैं। इन में सबसे बड़ा अंतर इनके पेमेंट को लेकर है। जो परंपरागत स्वास्थय पॉलिसी हैं उनमें Policy होल्डर का पूरा Medical Cost (चिकित्सा लाग) को एक निर्धारित लिमिट तक कवर किया जाता है, जबकि LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 में ये लाभ अलग अलग बीमारियों के लिए अलग अलग फिक्स्ड बेनिफिट्स (Fixed Benefits) के तौर पर प्रदान किया जाएगा। दूसरे शब्दों में कहें तो आम तौर पर अधिकतर Health Insurance Bima राशि की सीमा तक मेडिकल ट्रीटमेंट पर किए गए वास्तविक खर्च का ही भुगतान करती हैं। वहीँ दूसरी ओर, Aarogya Rakshak policy बीमा राशि के बराबर एकमुश्त लाभ का भुगतान करती है। आरोग्य रक्षक पॉलिसी के तहत लाभार्थियों को विभिन्न तरह के लाभ प्राप्त होते हैं जिनकी चर्चा हम आगे इस लेख में करेंगे।

LIC Arogya Rakshak Plan 2023 Highlights

आर्टिकल का नाम LIC Arogya Rakshak Plan No. 906
संस्थान / संगठन भारतीय जीवन बीमा निगम
LIC (Life Insurance Corporation)
उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना
लाभार्थी सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट licindia.in

आरोग्य रक्षक पॉलिसी का उद्देश्य

एलआईसी द्वारा शुरू की गयी Arogya Rakshak Policy का उद्देश्य बीमित व्यक्ति या Policy Holder को मेडिकल इमरजेंसी के दौरान आर्थिक रूप से मदद देना है। एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान के तहत सभी लाभार्थियों को किसी गंभीर बीमारी या एक्सीडेंट आदि के समय इलाज का खर्चा वहन करने हेतु आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाती है। ये एक तरह का आप का बैकअप है जो आप के स्वास्थ्य संबंधी इमरजेंसी में काम आता है। जैसे की हम जानते हैं की आम आदमी के पास ये जरुरी नहीं होता की इतनी सेविंग्स या बचत राशि हो जो अचानक आयी ऐसी समस्या से आसानी से निपट सकें। ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही इस हेल्थ पालिसी को लाया गया है ताकि व्यक्ति अपनी व अपने परिवार की ऐसे समय में बिना किसी समस्या के इलाज करा सके।

LIC Arogya Rakshak Plan में पात्रता मानदंड

LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 का लाभ लेने के लिए आप को इस पालिसी के तहत निर्धारित की गयी कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। आप की सुविधा के लिए हम इस लेख में आगे इन सभी पात्रता शर्तों के बारे में बता रहे हैं।

individual policy / व्यक्तिगत प्लान
  • अगर कोई व्यक्ति इसे व्यक्तिगत पालिसी (individual Policy) के रूप में लेना चाहता है तो उसके लिए मूल बीमित व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इंडिविजुअल पालिसी लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका लाभ बीमित व्यक्ति को 80 वर्ष तक मिलेगा।
Normal Insured (Spouse एंड Parents) / पति/ पत्नी व माता-पिता
  • मूल बीमित व्यक्ति के द्वारा पति/पत्नी/ माता/पिता को पालिसी में ऐड करने के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
  • और ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष तक ही तय की गयी है। इस बीमा पालिसी का लाभ इन सभी सदस्यों को 70 वर्ष तक ही मिलेगा।
Insured Children :
  • मूल बीमित व्यक्ति अगर अपने बच्चों का भी कवर लेता है तो ऐसी स्थिति में प्लान के तहत बच्चे की आयु कम से कम 3 महीने या 91 दिन हो सकती है।
  • इस प्लान के अंतर्गत बच्चों की अधिकतम आयु इस में 20 वर्ष ही हो सकती है। इस प्लान का कवर बच्चों को 25 वर्ष तक ही दिया जाएगा।

आप की सुविधा के लिए हम यहाँ एक टेबल दे रहे हैं। जिसे देखकर आप आसानी से इन सभी शर्तों को समझ सकते हैं।

LBD : last birthday
पालिसी में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु अधिकतम आयु कवर बंद की आयु ( Cover Ceasing Age )Cover Period
मूल बीमित व्यक्ति 18 वर्ष LBD65 वर्ष LBD 80 वर्ष LBD 80 वर्ष – प्रवेश के समय उम्र
पति/पत्नी /माता/पिता 18 वर्ष LBD 65 वर्ष LBD 70 वर्ष LBD 70 – प्रवेश के समय उम्र
बच्चे 91 दिन 20 वर्ष LBD 25 वर्ष LBD 25 वर्ष – प्रवेश के समय उम्र

एलआईसी आरोग्य रक्षक पॉलिसी की विशेषता

  • Arogya Rakshak policy के तहत बीमा लेने वाला व्यक्ति अपना, अपनी पत्नी, सभी बच्चों और अपने माता पिता का भी बीमा करा सकता है। इसमें व्यक्ति स्वयं मुख्य बीमाधारक के रूप में अपना पंजीकरण कराएगा।
  • ये पॉलिसी (LIC Arogya Rakshak Plan) मुख्य बीमित व्यक्ति / पति / पत्नी / माता-पिता के लिए है जिनकी उम्र 18 से लेकर 65 वर्ष तक की है। इस के अतिरिक्त ये पॉलिसी 91 दिन के बच्चे से लेकर 20 वर्ष तक के बच्चों के लिए भी उपलब्ध हैं।
  • मूल बीमित व्यक्ति / पति / पत्नी / माता-पिता के लिए ये पालिसी 80 वर्ष तक के लिए है। जबकि बच्चों के लिए पॉलिसी की अवधि 25 वर्षों तक के लिए ही मान्य होगी। इस के बाद ये प्लान पूरा हो जाएगा।
  • इस पालिसी में आप को एक मुश्त लाभ प्राप्त होगा, बिना किसी वास्तविक चिकित्सा लागत को ध्यान में रखकर। इस पालिसी के तहत आप को आप की पालिसी राशि के अनुसार दी जाती है। इस से फर्क नहीं पड़ता की आप का वास्तविक खर्चा कितना हुआ है।
  • LIC Arogya Rakshak Plan में ऑटो स्टेप-अप बेनिफिट और नो क्लेम बेनिफिट के माध्यम से आप का स्वास्थ कवर अमाउंट भी बढ़ जाएगा।
    • ऑटो स्टेप-अप बेनिफिट में आप जितने कवर के साथ policy को शुरू करते हैं उसके हर तीन साल में वो कवरेज 15 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।
    • नो क्लेम बेनिफिट : अगर आप लगातार 3 वर्षों तक क्लेम नहीं करते हैं तो आप की कवरेज 5 % तक बढ़ जाती है। अगर आप 3 साल बाद क्लेम करते भी हैं तो भी ये प्रतिशत कम नहीं होता।
  • Waiver Of Premium :अगर बीमा में कवर श्रेणी एक या श्रेणी दो (Category 1 & category 2) वाले व्यक्ति की अगर सर्जरी होती है तो ऐसी स्थिति में एक वर्ष तक के लिए प्रीमियम में छूट मिलेगी।
  • Health Check Up : इस पालिसी के अंतर्गत आप को हर तीन साल में स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्राप्त होती है। इस की लिमिट Applicable Cash Limit का 50 प्रतिशत है।
  • एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान के अंतर्गत वैकल्पिक राइडर्स जैसे की New Term Assurance Riders और दुर्घटना लाभ राइडर्स उपलब्ध हैं।
  • इस पॉलिसी के तहत आप को एम्बुलेंस सुविधा और स्वास्थ्य जांच आदि की सुविधा भी प्राप्त होगी।
  • ये पालिसी (एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान नंबर 906) आप को अपने परिवार के सदस्यों के लिए अलग अलग रकम की (sum insured) बीमा राशि का चयन कर सकते हैं।
  • अगर इस पालिसी में एक से ज्यादा व्यक्ति बीमित हैं तो ऐसी स्थिति में अगर मूल बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो परिवार के अन्य बीमित व्यक्तियों के लिए प्रीमियम माफ हो जाता है। ये कवरेज सभी सदस्यों को अगले 15 वर्ष या फिर उनकी कवरेज बंद की उम्र, जो भी पहले हो, तक प्राप्त होगी। बच्चों के लिए 25 वर्ष और माता पिता और जीवन साथी के लिए 70 वर्ष तक कवरेज मिलती रहेगी।

विशेष शर्तें और प्रतिबंध

  • अस्पताल नकद लाभ (एचसीबी) केवल तभी लागू होता है जब भारत में ही किसी अस्पताल में भर्ती हों।
  • पहले पॉलिसी वर्ष में देय एचसीबी के दिनों की कुल संख्या 30 दिनों तक सीमित है।
  • बाद की पॉलिसी में देय एचसीबी के दिनों की कुल संख्या 90 दिनों तक सीमित है।
  • संपूर्ण पॉलिसी अवधि में देय एचसीबी के दिनों की कुल संख्या 900 दिनों से अधिक नहीं हो सकती।
  • यदि एक ही बार बीमित व्यक्ति की एक से अधिक सर्जरी की जाती है, तो सबसे गंभीर सर्जरी के लिए अनुमत राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • किसी भी पॉलिसी वर्ष में देय कुल MSB उस पॉलिसी वर्ष के लिए लागू मेजर सर्जिकल बेनिफिट के 100% से अधिक नहीं हो सकता है
  • संपूर्ण पॉलिसी अवधि में भुगतान किया गया कुल MSB किसी भी बीमित सदस्य के लिए MSB के 1000% से अधिक नहीं हो सकता है
  • दावा की गई सभी शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं को निगम की संतुष्टि के लिए एक योग्य चिकित्सक या सर्जन द्वारा आवश्यक और आवश्यक के रूप में पुष्टि की जानी चाहिए।

LIC Arogya Rakshak Plan के तहत मिलने वाले लाभ

जैसे की लेख में आप ने पढ़ा की इस पालिसी के तहत विभिन्न तरह के लाभ हमे प्राप्त होते हैं।

Hospital Cash Benefit :
  • अगर आप किसी एक्सीडेंट या फिर किसी गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं तो HCB के तहत लाभ दिया जाएगा। ये लाभ आप को प्रतिदिन के बेसिस पर मिलेगा यानी की IDB (initial daily basis)। ये न्यूनतम राशि 2500 रूपए और अधिकतम 10,000 की होगी। ये आप पर निर्भर करता है की आप कौन सी राशि का चुनाव करते हैं। आप का चुनाव 500 के गुणांक में होगा।
  • मूल बीमित व्यक्ति के परिवार के सदस्य को भी उतना ही या फिर उस से कम IDB (initial daily basis) प्राप्त होगा। उन्हें मूल बीमित व्यक्ति से ज्यादा IDB (initial daily basis) नहीं मिल सकता।
  • अगर आप ICU में होते हैं तो आप को IDB (initial daily basis) का दुगना अमाउंट मिलेगा।
  • पालिसी के पहले साल में आप अधिकतम 30 दिन का HCB और बाकी के 2 सालों में आप को 90 दिनों का HCB प्राप्त होगा। आप कुल मिलाकर 900 दिनों का HCB ले सकते हैं।
मेजर सर्जिकल बेसिस (MAJOR SUGICAL BASIS )
  • मेजर सर्जिकल बेसिस में आप को HCB का 100 गुना अधिक अमाउंट आप को मिलेगा। इस में निर्धारित 263 सर्जरी में से अगर कोई भी सर्जरी आप करवाते हैं तो आप को इन सर्जरी में निर्धारित MSB आप को प्राप्त होगा।
  • इन सभी सर्जरी को 4 भागों/ केटेगरी में डाला गया है। जिनमें से पहले केटेगरी में 31 सर्जरी हैं जिनमें 100 प्रतिशत MSB मिलेगा , वहीँ दूसरी केटेगरी में 59 सर्जरी आती हैं जिनमें 60 प्रतिशत MSB दिया जाएगा। केटेगरी 3 में 112 सर्जरी हैं जिनमें 40 % MSB देने का प्रावधान है। केटेगरी 4 में 20 % MSB प्राप्त होगी जिसमें 62 प्रकार की सर्जरी शामिल हैं।
  • इस सर्जरी के बाद आप को एक वर्ष तक के लिए प्रीमियम से छूट दे दी जाएगी।
Quick Cash Benefit (QCB)
  • इस बेनिफिट के अंदर आप को कैटेगरी 1 और केटेगरी 2 के अंतर्गत होने वाली सर्जरी की पूरी लागत की 50 प्रतिशत रकम आप की सर्जरी के वक्त या पहले एडवांस में भेज दी जाएगी।
  • ये लाभ आप को तभी प्राप्त होगा जब आप एलआईसी के अंतर्गत पंजीकृत असपतालों की सूची में से किसी एक में अपनी सर्जरी करवाते हैं तो।
एम्बुलेंस बेनेफिट्स
  • इस लाभ के तहत आप को एम्बुलेंस की सुविधा भी मिलेगी। इस के लिए प्रति व्यक्ति 1000 रूपए भी प्रदान किये जाएंगे।
  • major surgical Benefit Restoration अगर आप इस वर्ष कोई सर्जरी करवाते हैं और आप को अगले वर्ष फिर सर्जरी करवानी पड़ती है तो ऐसे में आप को फिर से इस पालिसी का लाभ मिल सकता है बशर्ते आप वही सर्जरी दोबारा न करवा रहे हों।
Day Care Procedure Benefits :

इनमें वो इलाज आते हैं जिनके लिए आप एक या 2 दिन के लिए एडमिट होते हैं।

  • इस बेनिफिट के अंतर्गत कुल 244 सर्जरी कवर की जाती है। अगर पालिसी होल्डर इनमे से कोई सर्जरी कराता है तो उसे ADB का लगभग 5 गुणा अमाउंट उसे मिलेगा।
  • ये सुविधा उसे एक पालिसी ईयर में अधिकतम 3 बार और लाइफटाइम में उसे 30 बार ये सुविधा प्राप्त हो सकती है।
अन्य सर्जिकल बेनिफिट्स :

जो सर्जरी major surgical Benefit और Day Care Procedure Benefits में नहीं आएँगे , उन्हें अन्य सर्जिकल बेनिफिट्स / Other Surgical Benefit के अंतर्गत रखा जाएगा।

  • इस में आप को ADB का ढाई गुना अमाउंट दिया जाएगा।
  • यह आप को पालिसी के पहले वर्ष में 15 दिनों का और बाकि के दो वर्षों में अधिकतम 45 दिनों के लिए मिलेगा। जबकि पूरे लाइफटाइम के लिए अधिकतम 450 दिनों का मिलेगा।
Medical Management Benefit :
  • इस बेनिफिट के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति डेंगू , मलेरिया, निमोनिआ, टीबी, हेपटाइटिस A से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती होते हैं तो ऐसे में उन्हें ADB का ढाई गुना अमाउंट प्रदान किया जाएगा। साथ ही बीमित व्यक्ति या लाभार्थी जब तक अस्पताल में भर्ती रहता है, उतने दिनों का उन्हें HCB का भुगतान भी किया जाएगा।
  • यह सुविधा प्रत्येक वर्ष में 2 बार और पूरे जीवनकाल में 20 बार मिल सकता है।
Routine Health Check Up Benefits :
  • पालिसी होल्डर (एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान नंबर 906) को 3 साल में एक बार रूटीन हेल्थ चेक अप की सुविधा प्राप्त होगी। जिसमे लाभार्थी को ADB का 50 प्रतिशत का लाभ दिया जाएगा।
  • पालिसी प्रीमियम हर 3 वर्ष में Revise की जाएगी।

LIC Arogya Rakshak Plan में आवेदन कैसे करें ?

अगर आप इस बीमा पालिसी (एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान नंबर 906) को लेना चाहते हैं तो अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस में जाएँ। वहां जाकर आप सम्बन्धित एजेंट से सम्पर्क कर सकते हैं जो आप को इस पालिसी के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही आप को इस हेतु आवेदन करने के लिए भी सहायता करेगा। इस तरह से आप इस बीमा पालिसी को खरीद सकते हैं साथ ही स्वयं और अपने परिवार को आपातकालीन स्थिति में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना सकते हैं।

LIC Arogya Rakshak Plan से संबंधित प्रश्न उत्तर

एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान नंबर 906 क्या है ?

ये पालिसी LIC (Life Insurance Corporation) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 20 जुलाई 2022 को शुरू किया गया है। इस प्लान के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना व अपने परिवार के सभी सदस्यों का बीमा करवा सकता है। ये एक तरह का हेल्थ इन्शुरन्स है जो किसी प्रकार की गंभीर बीमारी के चलते एडमिट होने पर आप को आर्थिक सहायता प्रदान करता है।

क्या हम LIC Arogya Rakshak Plan को इंडिविजुअल बेसिस पर ले सकते हैं ?

जी हाँ आप इसे व्यक्तिगत बीमा के आतुर पर भी ले सकते हैं। इस के अलावा अगर आप अपने परिवार के सदस्यों को भी इस बीमा के अंतर्गत कवर करना चाहें तो आप ऐसा क्र सकते हैं। कुल मिलकर ये Individual और family floater दोनों ही रूप में उपलब्ध हैं।

एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान में कौन कौन आवेदन कर सकता है ?

LIC आरोग्य रक्षक प्लान में आवेदन करने के लिए मूल बीमित व्यक्ति व उसके परिवार के सदस्यों (बच्चों को छोड़कर )की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाइये। साथ ही उनकी उम्र 65 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आप को बता दें की मूल बीमित व्यक्ति के बच्चों को 91 दिन अथवा 3 महीने से लेकर 20 वर्ष तक की उम्र के बच्चे इस का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।

LIC Arogya Rakshak Plan और अन्य Health Insurance में क्या अंतर है ?

ये दोनों ही insurance अलग अलग हैं। अन्य हेल्थ इन्शुरन्स में आप को अस्पताल में भर्ती होने पर बीमारी के इलाज में आने वाले खर्च के अनुसार भुगतान किया जाता है जबकि LIC Arogya Rakshak Plan में आप को बीमित राशि का एक मुश्त रकम का भुगतान किया जाता है। ये राशि आप के इलाज के खर्चे के आधार पर नहीं मिलती।

एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान लेने में क्या लाभ हैं?

अगर आप इस बीमा पालिसी को लेते हैं तो आप को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।
इस बीमा पालिसी के तहत आप को हॉस्पिटल कैश बेनिफिट प्राप्त होगा। इस में आप को बीमार होने पर आप को भर्ती होने पर आर्थिक सहयता के रूप में निश्चित धनराशि दी जाएगी। इस के अतिरिक्त सर्जरी आदि कराने पर आप को अलग अलग सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही एम्बुलेंस एवं 3 वर्षों में रूटीन हेल्थ चेक अप आदि की सुविधा भी प्राप्त होगी।

यदि आप को ये जानकरी अच्छी लगी हो तो आ हमारी इस वेबसाइट को बुक मार्क कर सकते हैं। हम आप के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से आप के लिए ऐसी ही अन्य जानकारियां लाते रहेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram