जैसा की एक खबर खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह खबर टीना डाबी और प्रदीव गावंडे से जुडी है। खबरों के मुताबित टीना डाबी UPSC 2016 की टॉपर रह चुकी है जो की अब 22 अप्रैल 2022 में प्रदीप गावंडे के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है।
प्रदीप गावंडे की इंस्टाग्राम पर खूब चर्चित रहते है। टीना डाबी को तो आप सभी जानते ही है तो आज हम आपको टीना डाबी के मंगेतर Pradeep Gawande के जीवन परिचय, उनकी उम्र, फॅमिली आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे है।
टीना डाबी के बारे में भी जानें
Table of Contents
जाने कौन है प्रदीप गावंडे
प्रदीप गावंडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 में महाराष्ट्र में हुआ था। उनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम केशवराव गावंडे और माता का नाम सत्यभामा गावंडे है। वह एक IAS अधिकारी के साथ-साथ एक डॉक्टर भी है। वह अभी वर्तमान में राजस्थान जयपुर में आईएएस अधिकारी के पद पर कार्यरत है।
प्रदीप गावंडे साल 2013 बैच के UPSC टॉपर है। उन्होंने आईएएस क्लियर करने से पहले MBBS की डिग्री को भी हासिल किया है। डॉक्टर होने के साथ-साथ उनका सपना देश की रक्षा करने का भी था। जिसके बाद उन्होंने UPSC क्लियर की और उनका सिविल सेवा में सिलेक्शन होने के बाद उन्हें राजस्थान कैडर में कार्यरत होने का अवसर मिला।
Highlights key of Pradeep Gawande
आर्टिकल का नाम | प्रदीप गावंडे जीवन परिचय |
जन्म तिथि | 9 दिसंबर 1980 |
जन्म स्थान | पुणे, महाराष्ट्र |
आयु | 42 वर्ष |
पेशा | आईएएस अधिकारी (UPSC 1 रैंक-2015) |
शैक्षिक योग्यता | सरकारी मेडिकल कॉलेज, MBBS, औरंगाबाद |
पत्नी का नाम | टीना डाबी (आईएएस अधिकारी) |
सिविल सेवा परीक्षा पास | 2013 |
प्रदीप गावंडे की प्राथमिक शिक्षा और परिवार
प्रदीप गावंडे की उम्र 42 वर्ष है। वैसे पेशे से ये एक डॉक्टर है। इनकी डॉक्टर की पढ़ाई सरकारी मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद, में पूरी हुई। MBBS की पढ़ाई के साथ-साथ ये यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे थे।
कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद अभ्यास करने के लिए दिल्ली के एक हॉस्पिटल में चले गए। कुछ समय काम करने के बाद इन्होंने 2012 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी। जिसमें इन्हें 478 रैंक हासिल हुई।
यूपीएससी में सिलेक्शन होने के बाद 2013 में आईएएस अधिकारी बन गए। इसके बाद उन्हें राजस्थान कैडर मिल गया। Pradeep Gawande के परिवार में उन्हें माता- पिता और उनके 2 भाई हेमंत गावंडे और अश्विनी गावंडे है।
जैसा कि हमने आपको बताया की Pradeep Gawande ने भारत की टॉप मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करके डॉक्टर पद को हासिल किया है। उसी तरह आप भी भारत की टॉप बोर्डिंग स्कूल के बारें में जानकर किसी बड़े पद को हासिल कर सकते है।
Pradeep Gawande का IAS अधिकारी सफर
IAS प्रदीप गावंडे का सफर जुलाई 2014 सहायक कलेक्टर और कार्यकारी मजिस्ट्रेट, बूंदी से हुआ। कुछ समय बाद 2015 में उन्हें दिल्ली भेज दिया गया। यहाँ पर उन्हें रसायन और उर्वरक मंत्रालय में सहायक पद नियुक्त किया। इसके बाद इन्होने अलग-अलग जगह जाकर सेवा की।
वर्तमान समय में प्रदीप गावंडे निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय, राजस्थान के पद पर कार्य कर रहे है। अपने काम के बीच में ये काफी विवाद में भी रहे। ये विवाद तब से शुरू हुआ जब वह राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम जयपुर में कार्यरत थे। तब उन पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था।
बाद में इस मामले पर पूछताछ भी हुई। Pradeep Gawande के साथ-साथ इनके साथ काम कर रहे अन्य 8 अधिकारी पर भी रिश्वत लेने का आरोप लगा था।
कौन थी Pradeep Gawande की पहली पत्नी
बता दें प्रदीप गावंडे ने अपने जीवन में पहली शादी करी थी या नहीं इसकी जानकारी या उनके परिवार की किसी भी तरह की अन्य जानकारी कही भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है।
इस दिन बंधेंगे प्रदीप गावंडे और टीना डाबी शादी के बंधन में
सूत्रों के मुताबित प्रदीप गावंडे और टीना डाबी ने 22 अप्रैल 2022 को जयपुर के एक होटल में शादी की थी। बता दें, टीना डाबी अपने पहले पति अहतर आमिर खान से 2020 में तलाक लेने के बाद ही कुछ समय में Pradeep Gawande को डेट कर रही थी, जिसके बाद उन्होंने 22 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बढ़ने का फैसला ले लिया है। प्रदीप उम्र में टीना दबी से 13 साल बड़े है।
फॅमिली फोटो
कौन है टीना डाबी?
टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस अधिकारी है। इन्होने 21 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास की थी। आईएएस अधिकारी बनने के बाद इनकी मुलाकात Pradeep Gawande के साथ हुई। इसे मुलाकात के बीच इनको आईएएस प्रदीप गावंडे से प्यार हो गया। इसके बाद इन दोनों ने शादी कर दी।
टीना डाबी और प्रदीप के बच्चे
आईएएस टीना डाबी और IAS प्रदीप गावंडे के घर किलकारियां गूंजी है. टीना डाबी ने बेटे को जन्म दिया है.
आईएएस अधिकारी Pradeep Gawande से सम्बंधित सवालों के जवाब
प्रदीप गावंडे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी है। आईएएस अधिकारी होने से पहले ये एक डॉक्टर थे। ये हमेशा से लोगों की सेवा करना चाहते है। इसलिए इन्होने कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ UPSC की तैयारी करना भी शुरू कर दिया।
इनकी अधिक उम्र को देखकर हर किसी को लगता है कि ये इसकी दूसरी शादी है। टीना डाबी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि Pradeep की यह पहली शादी है। और टीना डाबी ही उनकी पहली पत्नी है।
आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 में पुणे महाराष्ट्र में हुआ था।
Pradeep Gawande की शादी आईएएस अधिकारी टीना डाबी से 22 अप्रैल 2022 को हुई थी।