Pradeep Gawande Biography: जैसा की एक खबर खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह खबर टीना डाबी और प्रदीव गावंडे से जुडी है। खबरों के मुताबित टीना डाबी UPSC 2016 की टॉपर रह चुकी है जो की अब प्रदीप गावंडे के साथ जल्द ही दूसरी शादी के बंधन में बंधने जा रही है। इस बात की जानकारी टीना डाबी ने अपने 28 मार्च 2022 को इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी सगाई की फोटोज को शेयर करने के साथ ही की। इंस्टाग्राम पर टीना डाबी के 1.4 मिलियन फोल्लोवर्स है वह इंस्टाग्राम पर खूब चर्चित है। टीना डाबी को तो आप सभी जानते ही है तो आज हम आपको टीना डाबी के मंगेतर Pradeep Gawande के जीवन परिचय, उनकी उम्र, फॅमिली आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे है।
राहुल गाँधी जीवन परिचय, उम्र, परिवार, शिक्षा

जाने कौन है प्रदीप गावंडे
प्रदीप गावंडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 में महाराष्ट्र में हुआ था। उनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम केशवराव गावंडे और माता का नाम सत्यभामा गावंडे है। वह एक IAS अधिकारी के साथ-साथ एक डॉक्टर भी है। वह अभी वर्तमान में राजस्थान जयपुर में आईएएस अधिकारी के पद पर कार्यरत है। प्रदीप गावंडे साल 2013 बैच के UPSC टॉपर है। उन्होंने आईएएस क्लियर करने से पहले MBBS की डिग्री को भी हासिल किया है। डॉक्टर होने के साथ-साथ उनका सपना देश की रक्षा करने का भी था जिसके बाद उन्होंने UPSC क्लियर की और उनका सिविल सेवा में सिलेक्शन होने के बाद उन्हें राजस्थान कैडर में कार्यरत होने का अवसर मिला।
Virat Kohli Net Worth, Biography, Wife, Age, Height, Weight
कौन थी Pradeep Gawande की पहली पत्नी
बता दें प्रदीप गावंडे ने अपने जीवन में पहली शादी करी थी या नहीं इसकी जानकारी या उनके परिवार की किसी भी तरह की अन्य जानकारी कही भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है।
इस दिन बंधेंगे प्रदीप गावंडे और टीना डाबी शादी के बंदन में
सूत्रों के मुताबित प्रदीप गावंडे और Tina Dabi 22 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में शादी करने जा रहे है। बता दें, टीना डाबी अपने पहले पति अहतर आमिर खान से 2020 में तलाक लेने के बाद ही कुछ समय में Pradeep Gawande को डेट कर रही थी जिसके बाद उन्होंने 22 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बढ़ने का फैसला ले लिया है। प्रदीप गावंडे उम्र में टीना दबी से तीन साल बड़े है।
आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय
प्रदीप गावंडे जीवन परिचय
- नाम : Pradeep Gawande
- व्यवसाय : आईएएस ऑफ़िसर
- जन्मतिथि : 9 दिसंबर 1980
- उम्र : 41 साल
- जन्मस्थान : महाराष्ट्र
- फैमिली : N/A
- मंगेतर : टीना डाबी
- पहली पत्नी : N/A
- धर्म : हिन्दू
- हाइट : 5’7″ इंच
- इंस्टाग्राम ID : @drpradeepgawande
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।