खाटू श्याम जी दर्शन 2023 ऑनलाइन बुकिंग: shrishyamdarshan.in Registration Form, Online Booking & Check Availability

हर साल बड़ी संख्या में लोग खाटू श्याम जी दर्शन के लिए राजस्थान जाते हैं। राजस्थान का सीकर जिला खाटू श्याम जी दर्शन के लिए काफी प्रसिद्ध है। देश -विदेश से बड़ी संख्या में लोग खाटू श्याम बाबा दर्शन के लिए सीकर राजस्थान पहुँचते हैं। यह स्थान शेखावाटी के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें की shri shyam दर्शन के लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करना अनिवार्य है।

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur

खाटू श्याम जी दर्शन
Khatu Shyam Ji Darshan

यदि आप भी खाटू श्याम जी दर्शन 2023 ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो आप इसके लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। shrishyamdarshan.in Registration Form और खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए Online Booking & Check Availability के बारे में अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

खाटू श्याम जी कौन है ?

खाटूश्याम भारत के राजस्थान राज्य के सीकर जिले में बहुत ही महत्वपूर्ण क़स्बा है। यह स्थान खाटूश्याम जी के मंदिर के कारण देशभर में प्रसिद्ध है। यह स्थान शेखावाटी के नाम से जाना जाता है। सीकर को माधोसिंह जी द्वारा वर्तमान स्वरुप दिया गया। खाटू श्याम जी का मंदिर सीकर जिला राजस्थान में स्थित है।

श्री श्याम मंदिर की स्थापना शिलालेख के अनुसार 3 सम्वंत 1777 के दिन रखी गयी थी। स्कंदपुराण में भीम पुत्र घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक का नाम आता है। इन्हीं को भगवान श्री कृष्ण जी द्वारा वरदान प्राप्त हुआ था। यहाँ बर्बरीक को भगवान् श्री कृष्ण के रूप में ही श्याम नाम से जाना जाता है। खाटू श्याम जी मंदिर के पुजारी चौहान राजपूत रहे हैं। चौहान परिवार द्वारा ही इस मंदिर की चल अचल संपत्ति की देखभाल का कार्य किया जाता है। सन्न 1986 में वंशानुगत एक ट्रस्ट का गठन किया गया।

वैष्णो देवी मंदिर के आसपास घूमने की सबसे अच्छी जगहें

Key Highlights of khatu shyam ji darshan Registration 2023

आर्टिकल का नाम खाटू श्याम जी दर्शन 2023 हेतु ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें ?
मंदिर का नामबाबा खाटू श्याम मंदिर
द्वारा आयोजित करेंश्याम मंदिर कमेटी
टिकट बुकिंग मोडonline
खाटू श्याम बुकिंग समय मॉर्निंग स्लॉट: सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तकशाम के
स्लॉट: शाम 4.00 बजे से रात 8.00 बजे तक
खाटू श्याम दर्शन संपर्क नंबर01576 – 231182, 231482 
आधिकारिक पोर्टलshrishyamdarshan.in
मंदिर स्थितसीकर राजस्थान

Online Booking & Check Availability

आप khatu shyam ji darshan के लिए श्री श्याम दर्शन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है। साथ ही साथ आपको पंजीकरण कराने से पहले जौरी दिशा -निर्देशों को भी पढ़ लेना चाहिए। आप वेबसाइट पर विजिट कर shrishyamdarshan.in Registration Form को भरकर खाटू जी के दर्शन के हेतु अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।

2023 में चार धाम की यात्रा कैसे करे

खाटू श्याम बाबा दर्शन के लिए जरुरी दिशा निर्देश

  • सभी भक्तों को दर्शन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है। बिना रजिस्ट्रेशन के भक्तों को दर्शन लाइन में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।
  • यदि आप ऑनलाइन खाटू श्याम बुकिंग करना चाहते हैं तो आप इसके लिए श्री श्याम दर्शन की ऑफिसियल वेबसाइट shrishyamdarshan.in पर विजिट कर सकते है।
  • रविवार शुल्क पक्ष की एकादशी और विशेष अवसरों पर दर्शन की व्यवस्था बंद रहेगी। भक्त इन दिनों बाबा श्याम जी के दर्शन श्री श्याम मंदिर कमेटी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल पर कर सकते हैं।
  • विशेष उत्सव या फिर किन्हीं अन्य कारणों से मंदिर के दर्शन के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। दर्शन सुबह 8 बजे से शुरू कर दिए जायेंगे।
  • खाटू श्याम जी के मंदिर में दर्शन के लिए जाने से पूर्व आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की आपकी बुकिंग की पुष्टि हो गयी हो क्यूंकि बिना ऑनलाइन बुकिंग के आपको मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।
  • भक्तों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मंदिर समीति द्वारा एक समय में सीमित संख्या के भक्तों के लिए दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।
  • भक्त इन समय में Khatu Shyam Ji के दर्शन कर सकेंगे -सुबह 8 बजे से सुबह 9 बजे तक ,सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ,सायं 4 बजे से सायं 6 बजे तक ,रात 8 बजे से रात 9:30 बजे तक।

नोटवर्तमान में 10 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों
के लिए दर्शन बुकिंग नहीं रखी गयी है।

खाटू श्याम जी की आरती का समय

आरती का नामआरती का समय
खाटू श्याम जी मंगला आरतीसुबह 4.30 बजे से 5:45 बजे तक
खाटू श्याम जी श्रृंगार आरती सुबह 7.00 बजे से 8 बजे तक
खाटू श्याम जी की भोग आरती दोपहर 12:15 से 12:30 बजे तक
खाटू श्याम जी की संध्या आरती शाम 6 बजे से 07.15 बजे तक
खाटू श्याम जी की शयन आरतीरात 9 बजे से 10 बजे तक

shri shyam दर्शन विवरण

  • मंदिर सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक दर्शन हेतु खुला रहता है।
  • सायं 4 बजे से रात 10 बजे तक मंदिर दर्शन हेतु खुला रहता है।
  • शीतकाल में दर्शन हेतु समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन होता है।
  • खाटू श्याम बाबा जी की आरती के समय और उनके श्रृंगार के समय पर्दा रहता है।

श्री श्याम दर्शन के लिए मंदिर के खुलने और बंद होने का समय

ग्रीष्म समय तालिका
मंदिर खुलना का समय सुबह 4:30
मंदिर बंद होने का समय दोपहर 12:30
मंदिर खुलना का समय शाम 4:00
मंदिर बंद होने का समय रात्रि 10:00
शीतकालीन समय तालिका
मंदिर खुलना का समय सुबह 5:30
मंदिर बंदहोने का समय दोपहर 01:00
मंदिर खुलना का समय शाम 5:00
मंदिर बंद होने का समय रात 9:00

खाटू श्याम जी दर्शन 2023 ऑनलाइन बुकिंग /पंजीकरण

आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर श्री खाटू श्याम जी दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको श्री श्याम दर्शन की आधकारिक वेबसाइट shrishyamdarshan.in पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुँचते हैं आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग /पंजीकरण हेतु इसी पेज में नीचे की ओर दर्शन पंजीकरण का लिंक मिलता है। khatu shyam darshan booking online
  • आपको दर्शन पंजीयन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप दर्शन पंजीयन के लिंक पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण का एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • यहाँ से आपको टिकट के प्रकार सामान्य, तत्काल या फिर विदेशी टिकट का चयन करना है।
  • अब यहाँ से आपको दर्शन उपलब्धता की जांच के लिए तिथि और समय का चुनाव करना है।
  • अब पंजीकरण के लिए मांगी गयी जानकारियों को भरें।
  • अब जैसे ही आप सारी जानकारिया भर लेंगे आपको फॉर्म को जमा करने से पूर्व सभी भरे गए विवरण को वेरीफाई कर लेना है।
  • अब आपको बुकिंग आईडी के साथ एक पुष्टिकरण संदेश आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा दिया जाएगा।
  • इस प्रकार से आप shrishyamdarshan.in Registration 2023 Online booking की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगें।

Shegaon Gajanan Maharaj Online Booking

श्री श्याम मंदिर संपर्क सूत्र (Contact number)

पता (address)श्री श्याम मंदिर कमेटी (राजस्थान)
खाटू श्याम जी ,सीकर ,राजस्थान
contact number (संपर्क नंबर)01576-231182, 231482
श्री खाटू श्याम मंदिर गूगल मैप लोकेशन यहाँ क्लिक करें
कार्यालय समय सोमवार से रविवार (सुबह 5:30 से रात 10 बजे तक)
मंदिर प्रबंधन श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष शंभू सिंह जी चौहान
श्री श्याम मंदिर कमेटी कोषाध्यक्ष कालू सिंह जी

Shree Shyam Darshan – Khatushyamji Social Media Links

यूट्यूब चैनल यहाँ क्लिक करें
फेसबुक (मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम-खाटूश्यामजी)यहाँ क्लिक करें

खाटू श्याम जी दर्शन 2023 ऑनलाइन बुकिंग से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

खाटू श्याम जी के मंदिर कैसे जाएँ ?

आप श्री श्याम खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए सबसे पहले ऑनलाइन बुकिंग करें। वेबसाइट का लिंक आर्टिकल में दिया गया है आप वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन बुकिंग दर्शन हेतु कर सकते हैं। आप श्री श्याम दर्शन के लिए फ्लाइट ,ट्रैन ,बस से आसानी से जा सकते हैं।

श्री श्याम मंदिर कहाँ है ?

shri खाटूश्याम जी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में है।

श्री श्याम दर्शन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Shree Shyam Darshan की ऑफिसियल वेबसाइट shrishyamdarshan.in है।

Leave a Comment

Join Telegram