केडीए न्यू प्लॉट स्कीम 2024 | 1101 भूखंडों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | प्लाट प्राइस लिस्ट

कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority-KDA) द्वारा राज्य के ऐसे सभी नागरिकों को जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उचित दामों में मकान उपलब्ध कराने हेतु केडीए न्यू प्लॉट स्कीम 2023 को लांच किया है। इस स्कीम के अंतर्गत 1101 भूखंडों को लांच किया जायेगा। कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 1101 भूखंडों में से 730 भूखंडों को नीलाम किया जायेगा और कुल 371 भूखंडों को लॉटरी के माध्यम से नागरिकों को लाभ प्रदान किया जायेगा। इसी के आधार पर नागरिकों को KDA New Plot Scheme का लाभ मिलेगा।

केडीए न्यू प्लॉट
KDA New Plot Scheme online registration

केडीए न्यू प्लॉट स्कीम 2024 क्या है ? और इस योजना का लाभ किसे दिया जायेगा ? योजना के तहत 1101 भूखंडों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और प्लाट प्राइस लिस्ट आदि की जानकारी के लिए आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

केडीए न्यू प्लॉट स्कीम क्या है ?

कानपुर उत्तर प्रदेश राज्य का एक महत्वपूर्ण शहर है जोकि लगभग 300 वर्ग किलोमीटर से अधिक एरिया में फैला हुआ है। कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नागरिकों से केडीए प्लॉट (KDA Plot) के हिस्से के रूप में 3800 निजी कुशन (Private Cushions) के डिस्ट्रिब्यूशन हेतु आवेदन को जमा करने का अनुरोध किया गया है। केडीए न्यू प्लॉट स्कीम 2024 के अंतर्गत यह सभी प्लाट जवाहरपुरम सेक्टर-6, जवाहरपुरम सेक्टर-13 ,शताब्दी नगर फेज-2 में संचालित हेतु तैयार किये जायेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस स्कीम के तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जायेगा। कानपुर नगर के साथ साथ राज्य के अन्य जिलों को New Plot Scheme हेतु आमंत्रित किया जायेगा। KDA New Plot yojana का उद्देश्य कानपुर में रहने वाले नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं ,उन्हें उचित कीमतों पर आवास प्रदान करना।

Key Highlights of KDA New Plot Scheme

आर्टिकल का नामकेडीए न्यू प्लॉट स्कीम
योजना को लांच किया गयाकानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा
केडीए योजना के लाभार्थीकानपुर राज्य के नागरिक
स्कीम का उद्देश्यनागरिकों को मकान उपलब्ध कराना
लाभआर्थिक रूप से कमजोर (EWS) लोगों के लिए रहने हेतु मकान उपलब्ध किये जायेंगे।
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटkdaindia.co.in

इसे भी देखें : Best New Year Celebration Destinations In India

न्यू प्लॉट स्कीम के तहत फ्लैटों का स्थान (KDA New Plot Scheme Location of Flats)

इस योजना के तहत 3 आवास योजनाओं में आवंटन हेतु कुल 3800 आवासीय फ्लैट –

  • शताब्दी नगर फेज-2
  • जवाहरपुरम सेक्टर-13
  • जवाहरपुरम सेक्टर-6

फ्लैट जो बिक्री के लिए उपलब्ध हैं- (कुल 1,780 फ्लैट्स)

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • शताब्दी नगर फेज-2
  • जवाहरपुरम सेक्टर-13 में 1,660 फ्लैट्स
  • जवाहरपुरम सेक्टर-6 में 360 फ्लैट
KDA New Plot Scheme documents (जरुरी दस्तावेज )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पेनकार्ड
  • आधार /वोटर आईडी
  • जीवनसाथी आधार कार्ड विवरण
  • बैंक के खाते का विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • विकलांग श्रेणी प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र

पात्रता मानदंड (KDA New Plot Scheme Eligibility )

योजना में आवेदन हेतु नीचे दी गयी पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक होगा –

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रतियोगी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • लाभ लेने के लिए आपका कानपुर या सम्बंधित राज्यों से होना चाहिए।
  • प्राप्तकर्ता आवेदक व्यक्ति के पास कानपुर के अधिक आर्थिक रूप से असुरक्षित क्षेत्रों के पास एक स्थान होना आवश्यक है।

यह भी जानें – स्वामी विवेकानंद ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना

केडीए प्लाट प्राइस लिस्ट (भूखंडों का दाम)

  • 27 से 30 वर्गमीटर EWS PLOTS की कीमत 33 हजार 500 रुपये रखी गई है। और इसमें आपको 10 प्रतिशत पंजीकरण की फीस जमा करनी होगी।
  • नीलामी वाले भूखंडों (Plot) के दाम को 16,200 से रुपये प्रति वर्ग मीटर से 47,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के बीच रखा गया है।

1101 भूखंडों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

लॉटरी के प्लॉट लेने के लिए आवेदन करने वालों को एक्सिस बैंक में 105 रुपए के आवेदन पात्र को भरना होगा। इस फॉर्म को ऐसे नागरिक ही भर सकेंगे जिनकी वार्षिक आय केवल तीन लाख रुपये है।

  • सबसे पहले आपको कानपुर विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट kdaindia.co.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक कर लेंगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको ऑनलाइन न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहाँ से आपको Proceed for new application के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक कर लेंगे आपके सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको जरुरी जानकारियों को भरना होगा जैसे अपना नाम ,आधार नंबर ,जन्मतिथि ,आयु ,लिंग आदि।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • टर्म एंड कंडीशन के सामने टिकमार्क करें और पेमेंट का प्रोसेस पूरा करें।
  • पेमेंट के बाद submit बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक कर लेंगे आपका आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नोट – कानपुर विकास प्राधिकरण आवासीय भूखंडों की नीलामी शुरू हो गयी है। यदि आप नीलामी में भाग लेना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें

फीडबैक सबमिट कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको कानपुर विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट kdaindia.co.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको मेनूबार में फीडबैक का ऑप्शन मिल जायेगा। kda feedback
  • फीडबैक के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर आपको एक फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को भरना होगा।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप केडीए पर अपना फीडबैक दे सकेंगे।

Important Links –

अपनी संपत्ति की जानकारी खोजने के लिएयहाँ क्लिक करें
प्रॉपर्टी देखें और भुगतान करेंयहाँ क्लिक करें
कानपूर डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
कांटेक्ट हेतुयहाँ क्लिक करें
कनपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) गूगल मैपयहाँ क्लिक करें
केडीए एक्टिव टेंडरयहाँ क्लिक करें

हेल्पलाइन नंबर (KDA New Plot Scheme contact info)

  • कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी कार्यालय का पता -मोती झील कैंपस ,कानपुर (u.p.) [Moti Jheel Campus, Kanpur (U.P.)]
  • हेल्पलाइन नंबर (संपर्क नंबर)- 0512 – 2556292-93
  • फैक्स नंबर -0512-2551880
  • ईमेल आईडी -kda@kdaindia.co.in

केडीए न्यू प्लॉट स्कीम से सम्बंधित प्रश्नोत्तर –

केडीए का पूरा नाम क्या है ?

KDA का पूरा नाम कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority-KDA) है।

New Plot Scheme 2024 क्या है ?

कानपुर विकास प्राधिकरण की New Plot yojana के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को उचित कीमतों पर आवास प्रदान किया जायेगा।

KDA की आधकारिक वेबसाइट क्या है ?

KDA की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.kdaindia.co.in है।

Leave a Comment