Best New Year Celebration Destinations In India: यहां मनाएं नए साल का जश्न, कभी नहीं भूल पाएंगे!

क्या आप New Year में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं ? तो ठहरिये आप सही आर्टिकल पर आये हैं। आज हम आपको नए साल का जश्न मानाने के लिए भारत में सबसे बेहतरीन जगह (Best New Year Celebration Destinations In India) के बारे में बताएँगे।

Best New Year Celebration Destinations In India
Best New Year Celebration Destinations In India

यदि आप भी कई समय से नए साल में किसी अच्छी जगह जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन कन्फ्यूज्ड हैं की किस जगह जाना सही रहेगा तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। भारत में कई ऐसी जगह हैं जहाँ आप नए साल का जश्न अपने दोस्तों या अपने परिवार के साथ मना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं भारत के Best New Year Celebration Destinations के बारे में।

Manali Tourist Places: ये प्रमुख स्थल पर्यटकों को करते हैं आकर्षित

New Year Celebration Destinations In India; यहां मनाएं नए साल का जश्न, कभी नहीं भूल पाएंगे

  • गोवा
  • लद्दाख
  • मनाली
  • शिमला
  • ऊंटी,तमिलनाडु
  • उदयपुर,राजस्थान
  • मैक्लोडगंज
  • वायनाड ,केरल
  • नैनीताल
  • मसूरी
  • ऋषिकेश
  • दार्जलिंग

गोवा (Goa)

भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहाँ हर कोई घूमने जाना चाहता है। गोवा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आपकी पहली पसंद हो सकती है। बीच वाला यह स्थान नए साल में दुल्हन के तरह सजाया हुआ मिलता है। यहाँ आपको संदर समुद्री तट , सुहावना मौसम और अलग अलग प्रकार के सी -फ़ूड आइटम और रोमांच देखने को मिलेगा। यदि आप भी गोवा जाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प होगा।

Best New Year Celebration Destinations In India: यहां मनाएं नए साल का जश्न, कभी नहीं भूल पाएंगे!

गोवा ,भारत के दक्षिण पश्चिन में एक खूबसूरत राज्य है। यहाँ आप पालोलेम बीच ,बागा बीच ,दुधसागर वॉटरफॉल,बॉम जिसस बसिलिका ,अगुआडा किला ,सैटर्डे नाईट मार्केट ,नेवेल एविएशन म्यूजियम (भारत का एकमात्र नेवल म्येज़ियम),मंगेशी मंदिर (शिव मंदिर),टीटो नाईटक्लब आदि स्थानों में अपने दोस्तों और परिवार के साथ जा सकते हैं और नए साल का आनंद ले सकते हैं। नवम्बर मार्च तक गोवा का तापमान 21 से 32 डिग्री तक रहता है। आप नए साल के लिए इन सभी स्थानों में जा सकते हैं।

Places To Visit Near Shimla: खूबसूरती ऐसी कि एकटक देखता रह जाए इंसान

लद्दाख (Ladakh)

यदि आपको पहाड़ों से प्यार है तो आप इस नए साल में आपके दोस्तों या अपने परिवार के साथ लद्दाख जा सकते हैं। भारत के सबसे खूबसूरत स्थानों में लद्दाख का नाम भी आता है। प्राकृतिक खूबसूरती का आप यहाँ आनंद ले सकते हैं। यदि आपको शांति वाली जगह पसंद है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। भारत के Best New Year Celebration Destinations की list में Ladakh भी आपके लिए नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए अच्छी जगह है।

Best New Year Celebration Destinations In India: यहां मनाएं नए साल का जश्न, कभी नहीं भूल पाएंगे!

Ladakh में आपको कई खूबसूरत जगह को एक्स्प्लोर करने को मिल जायेगा। यहाँ आप पंगोंगो झील, मेग्नेटिक हिल या ग्रेविटी हिल, फुगताल मठ, धार्मिक स्थल गुरुद्वारा पथर साहिब, शांति स्तूप, खारदुंग ला पास, हेमिस मठ, कारगिल, त्सो कर झील आदि जगह जाकर अपना नया साल नए अंदाज में मन सकते हैं।

Winter Business ideas: सर्दी के मौसम में शुरू करें ये बिजनेस

मनाली, हिमांचल प्रदेश (manali -Himanchal pradesh)

मनाली का नाम तो अपने सुना ही होगा। उत्तर भारत में हिनचाल प्रदेश का एक प्रान्त है। यह प्रान्त कुल्लू घाटी की उत्तर में स्थित एक शानदार पहाड़ी इलाका है। यदि आप किसी पहाड़ी क्षेत्र में अपना नया साल मानाने की सोच रहे हैं तो मनाली आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा। यहाँ आपको कई मुख्य आकर्षण जैसे हिडिम्बा मंदिर, वशिष्ठ कुण्ड, मणिकरण (गर्म पानी का झरना), रोहतांग पास, ओल्ड मनाली, मनु मंदिर आदि कई स्थल देखने को मिल जायेंगे।

Best New Year Celebration Destinations In India: यहां मनाएं नए साल का जश्न, कभी नहीं भूल पाएंगे!

इस स्थान में आप बर्फ़बारी का आनंद ले सकते हैं साथ ही साथ दोस्तों के साथ बोनफायर का मजा भी ले सकेंगे। नए साल में आप यहाँ पर माल रोड को एक्स्प्लोर कर नया अनुभव ले सकते हैं। यदि आप पार्टी के शौकीन हैं और अपने दोस्तों संग एक मजेदार पार्टी को एन्जॉय करना चाहते हैं तो आप इसके लिए ओल्ड मनाली के कैफ़े जा सकते हैं।

शिमला, हिमांचल प्रदेश (shimla ,Himanchal pradesh)

वैसे तो हिमांचल में कई सारी जगह हैं जहाँ आप अपना नया साल एन्जॉय करने जा सकते हैं लेकिन शिमला की बात ही कुछ और है। यहाँ अक्टूबर से फरवरी तक काफी बर्फ़बारी देखने को मिलती है। यदि आप स्नोफॉल का आनंद लेना चाहते हैं तो यह स्थान आपके लिए बेस्ट है। आप शिमला में माल रोड ,समर हिल ,जाखू हिल ,तारा देवी मंदिर ,कालका-शिमला ट्रेन की सवारी,स्कैंडल प्वाइंट,चैडविक फॉल्स,जॉनी का वैक्स संग्रहालय,नारकंडा आदि कई स्थानों में अपना नया साल दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

यहां मनाएं नए साल का जश्न, कभी नहीं भूल पाएंगे!

ऊंटी, तमिलनाडु (ooty ,tamil nadu)

यदि आपको अपना नया साल ऐसे जगह पर जाकर सेलिब्रेट करना है जहाँ शांति हो तो आपके लिए ऊटी बेस्ट ऑप्शन रहेगा। वैसे ऊटी में आपको दोनों ही माहौल मिल जायेंगे। आपको शांत स्वाभाव का वातावरण और दीवानगी और रोमांचित करने वाली भीड़ दोनों की ही कमी महसूस नहीं होगी। ऊंटी दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में एक शानदार पर्यटन स्थल है जहाँ आप अपना New Year Celebrate कर सकेंगे। भारत के Best New Year Celebration Destinations में ऊंटी, तमिलनाडु भी आपकी पसंद बन सकता है।

यहां मनाएं नए साल का जश्न, कभी नहीं भूल पाएंगे!

आप ऊंटी में नीलगिरी टॉय ट्रेन का नजारा देख सकते हैं यह विश्व में काफी प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त आप यहाँ डोडाबेट्टा चोटी ,कलहट्टी झरना ,कोटागिरी हिल,रोज गार्डन ,कुनूर हिल स्टेशन आदि कई प्रसिद्ध जगहों पर अपने परिवार या दोस्तों के संग नया साल एन्जॉय कर सकते हैं।

उदयपुर, राजस्थान (Udaipur,Rajsthan)

यदि आप झीलों के शहर उदयपुर जाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। राजस्थान में आपको कई प्रकार के पारम्परिक वेशभूसा ,आभूषण,पौराणिक महल ,झील ,संगीत आदि चीज़ें देखने को मिल जाएँगी। आप इस नए साल शहर के राजसी जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते हैं। रॉयल लाइफ स्टाइल को करीब से देखने की ख्वाहिस है तो आप जरूर उदयपुर जाएँ। भारत के Best New Year Celebration Destinations में उदयपुर को आप अपनी लिस्ट में जोड़ सकते हैं। यहाँ आपको कई रेजॉर्ट और क्लब मिल जायेंगे जहाँ आप नए साल को अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

यहां मनाएं नए साल का जश्न, कभी नहीं भूल पाएंगे!

उदयपुर में आप पिचोला झील,सिटी पैलेस (राजस्थान का सबसे बड़ा महल),सज्जनगढ़ पैलेस ,फतह सागर झील,विन्टेज कार म्यूज़ियम,दूध तलाई म्यूज़िकल गार्डन,गुलाब बाग व ज़ू ,जैसामंद झील,सहेलियों की बाड़ी आदि स्थान पर जाकर अपना नया साल मना सकते हैं।

मैक्लोजगंज, हिमांचल प्रदेश (Mcleodganj ,HP)

उत्तर भारत में स्थित राज्य हिमांचल में आप नए साल को मैक्लोजगंज हिल स्टेशन पर जाकर एन्जॉय कर सकते हैं। यदि आप अभी तक यहाँ नहीं गए हैं तो देर किस बात की इस साल अपने दोस्तों के साथ मैक्लोजगंज जाने का प्लान बनाइये। यहाँ आपको क्लासिक कैफ़े और तिब्बती संस्कृति देखने को मिलेगी। मैक्लोजगंज हिमांचल के धर्मशाला के ही नजदीक है। यदि आपको अपने नए साल को ऐसे वातावरण में मानाने की इच्छा है जहाँ शांति और सुकून हो तो यहाँ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।

Best New Year Celebration Destinations In India: यहां मनाएं नए साल का जश्न, कभी नहीं भूल पाएंगे!

यहाँ मैक्लोजगंज में आप त्रिउंड ट्रैकिंग करने जा सकते हैं। साथ ही साथ आपको Mcleodganj में भागसूनाथ मंदिर और झरना,नामग्याल मठ,मिंकियानी दर्रा,करेरी झील (मीठे पानी की झील) आदि जगहों पर ऍंजे दोस्तोंज या परिवार के संग जा सकते हैं।

वायनाड, केरल (Wayanad, Kerala)

दक्षिण भारत में आप केरल के वायनाड में इस साल को सेलिब्रेट करने जा सकते हैं। New Year Celebration Destinations के लिए आप वायनाड ,केरल जा सकते हैं। यहाँ आपको झरने,मसालों के बागान ,उद्यान और कई रेजॉर्ट मिल जायेंगे जहाँ आप अपनी फॅमिली या दोस्तों के साथ नए साल का आनंद ले सकते हैं।

यहां मनाएं नए साल का जश्न, कभी नहीं भूल पाएंगे!

वायनाड ,केरल में आपको बाणासुर बांध ,वायनाड का दर्शनीय स्थल वन्यजीव अभयारण्य,चेम्बरा पीक,ट्री हाउस,सूचिपारा फॉल्स आदि कई रोमांचकारी जगह मिल जाएँगी।

यह भी जानें –

Leave a Comment

Join Telegram