Jharniyojan Portal 2023 @ jharniyojan.jharkhand.gov.in रजिस्ट्रेशन कैसे करें

झारखण्ड राज्य प्राकृति रूप से संम्पन्न राज्य है यह अपने खनिज सम्पदाओं से परिपूर्ण है लेकिन यहाँ के अधिकतर नागरिक आर्थिक रूप से कमजोर और कम संम्पन्न हैं। झारखंड राज्य के लोगों को स्थानीय स्तर पर कार्य न मिलना एक बड़ी समस्या है जिस कारण राज्य के अधिकतर मजदूरों को पलायन करना पड़ रहा है।

झारखंड के युवाओं को स्थानीय क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के अवसर देने के लिए और विभिन्न कंपनियों को एक ही पोर्टल पर लाने के लिए Jharniyojan Portal 2023 को राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है।

jharniyojan.jharkhand.gov.in registration
Jharniyojan Portal @ jharniyojan.jharkhand.gov.in रजिस्ट्रेशन कैसे करें

स्थानीय स्तर पर राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए राज्य सरकार द्वारा निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को झारनियोजन पोर्टल पर अपना निबंधन करवाना आवश्यक है। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को jharniyojan.jharkhand.gov.in पर विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। झारनियोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? और युवाओं को किन दस्ता

वेजों की आवश्यता होगी,पात्रता शर्तें क्या हैं आईये जानते हैं। झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2023: ऑनलाइन पंजीकरण ऐसे करें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Table of Contents

झारनियोजन पोर्टल क्या है ?

झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा लांच की गयी Jharniyojan Portal झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवार को रोजगार देने के लिए एक माध्यम प्रदान करता है। झारखंड में कई ऐसे युवा हैं जिन्हें रोजगार की तलाश है उन्हें ऑनलाइन झारनियोजन पोर्टल पर निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।

पोर्टल पर नौकरी की तलाश कर रहे झारखण्ड के प्राइवेट सेक्टर में राज्य के मूल उम्मीदवारों को ”झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021”के तहत ऐसे सभी प्रतिष्ठानों में जहाँ 10 या इससे अधिक कार्यबल कार्य कर रहे हैं ऐसे सभी प्रतिष्ठानों को Jharniyojan Portal पर अपना निबंधन करवाना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस अधिनियम के तहत 40,000 वेतन के पदों पर 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नियुक्त करना होगा। युवाओं को पोर्टल पर रोजगार का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण झारनियोजन पोर्टल पर कराना आवश्यक है। झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना 2023 के बारे में जाने।

Key points of Jharniyojan Portal 2023

आर्टिकल का नामJharniyojan Portal 2023
सम्बंधित राज्यझारखण्ड
विभागश्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग
योजना लाभार्थीराज्य के सभी स्थानीय बेरोजगार युवा
उद्देश्यसभी बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार
के अवसर प्रदान करना
लाभप्रतिष्ठानों द्वारा 40,000 वेतन के पदों पर 75 प्रतिशत
स्थानीय युवाओं की नियुक्ति
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
Jharniyojan Portal websitejharniyojan.jharkhand.gov.in
साल2023

Jharniyojan Portal statistics 2023

विवरणसंख्या
पोर्टल पर कुल नियोक्ता2110
कुल कर्मचारी609
स्थानीय कर्मचारी109
अन्य कर्मचारी419

झारखण्ड झारनियोजन पोर्टल पर आवेदन हेतु पात्रता और दस्तावेज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकरी में अधिक अवसर प्रदान किये जाने के उद्देश्य से झारनियोजन पोर्टल को लांच किया गया है। पोर्टल पर युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जायेंगे उन्हें पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।

पोर्टल पर युवाओं को अपना registration करने के लिए सबसे पहले पात्रता शर्तों को जान लेना आवश्यक है। Jharniyojan Portal पर रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए –

  • आवेदक व्यक्ति को झारखण्ड राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • बेरोजगार युवा/युवतियां ही इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा निर्थारित नहीं की गयी है।

आवश्यक दस्तावेज (important documents for Jharniyojan Portal registration)

आय प्रमाण पत्रआधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्रनिवास प्रमाण पत्र
ईमेल आईडीशैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबरबैंक खाता विवरण
पासपोर्ट साइज फोटो

jharniyojan.jharkhand.gov.in रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

नीचे दी गयी प्रक्रिया से नियोक्ता (employer) Jharniyojan Portal पर पंजीकरण कर सकेंगे –

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए झारखण्ड jharniyojan पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट jharniyojan.jharkhand.gov.in पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
  • होम पेज पर नियोक्ता को सबसे पहले अपने पंजीकरण के लिए साइन अप का बटन पर क्लिक करना है।जैसा की नीचे दर्शाया गया है –jharkhand jharniyojan portal registration
  • अब स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको निम्नलिखित जानकारियों को भरना होगा –
    • registering authority
    • registration number
    • नियोक्ता का नाम (employer name)
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • पासवर्ड
    • कैप्चा कोड
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद अब आपको submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अब आप वेबसाइट के होम पेज पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं।

jharniyojan portal login process

  • पंजीकरण के बाद नियोक्ता पोर्टल पर लॉगिन के लिए सबसे पहले jharniyojan की आधिकारिक वेबसाइट jharniyojan.jharkhand.gov.in पर जाएँ।
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर की ओर login का बटन दिखाई देगा ,इसपर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप लॉगिन पर क्लिक करेंगे आपकी वेबसाइट पर लॉगिन पेज खुल जायेगा।
  • लॉगिन पेज पर आपको ईमेल आईडी ,पॉसवर्ड ,कैप्चा कोड डालना है और login बटन पर क्लिक करना है। jharniyojan portal login process
  • लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का डेशबोर्ड खुल जायेगा।
  • इस प्रकार नियोक्ता jharniyojan पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

Jharniyojan Portal 2023 से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

झारनियोजन पोर्टल पर राज्य के बेरोजगार युवाओं को क्या लाभ मिलता है ?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लांच jharniyojan पोर्टल पर झारखण्ड के बेरोजगार युवाओं को प्रतिष्ठानों द्वारा 40,000 वेतन के पदों पर 75 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाता है।

Jharniyojan Portal की official website क्या है ?

झारनियोजन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट jharniyojan.jharkhand.gov.in है।

अब तक कुल कितने कर्मचारी Jharniyojan Portal पर पंजीकृत (register) हुए हैं ?

झारखण्ड के झारनियोजन पोर्टल पर अब तक कुल 609 कर्मचारी (employee) रजिस्टर हो चुके हैं।

jharniyojan.jharkhand.gov.in पर अब तक कुल कितने employers (नियोक्ता) पंजीकृत हैं ?

अब तक कुल 2120 employers (नियोक्ता) jharniyojan jharkhand portal पर register हो चुके हैं।

(झरनियोजन) jharniyojan portal registration कैसे करें ?

आपको jharniyojan portal पर पंजीकरण (registration) के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट @ jharniyojan.jharkhand.gov.in पर विजिट करना होगा वेबसाइट के होमपेज पर आपको signup के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद मांगी गयी जानकारियों को भरें अपना पासवर्ड क्रिएट करें। और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका पोर्टल पर पंजीकरण हो जायेगा।

झारखण्ड के झारनियोजन पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं को क्या लाभ मिलता है ?

पोर्टल पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाते हैं। राज्य के युवाओं को किसी रिक्त पदों पर प्रतिष्ठानों द्वारा 40,000 वेतन के पदों पर 75 प्रतिशत स्थानीय नियुक्ति का लाभ मिलता है।

Leave a Comment