झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2024: रजिस्ट्रेशन, पात्रता व आवेदन प्रक्रिया

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा की गयी है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकार राज्य में बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित एवं प्रेषण है। राज्य के शहरी एवं ग्रामीण बेरोजगार युवाओं जो किसी भी कौशल प्रशिक्षण या व्यावसायिक कोर्स के अंतर्गत अल्पकालीन प्रशिक्षण, आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं अन्य सरकारी व्यावसायिक पाठ्यक्रम से पास है एवं राज्य के किसी भी नियोजनालय से निबंधित है। ऐसे में 1 वर्ष की अवधि में Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana के अंतर्गत सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना : रजिस्ट्रेशन, पात्रता व आवेदन प्रक्रिया
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना रजिस्ट्रेशन, पात्रता व आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः इस योजना से संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना

Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana के अंतर्गत राज्य के उन सभी बेरोजगार युवाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा जो ना तो किसी सार्वजनिक/निजी क्षेत्र से जुड़े है और ना ही उनके पास किसी तरह का कोई स्वरोजगार है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी युवाओं को रोजगार हेतु शामिल किया गया है। राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण के तहत अल्पकालीन प्रशिक्षण सरकारी आईटीआई, सरकारी पॉलिटेक्निक, एवं अन्य सरकारी व्यावसायिक कोर्स जो नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) से संबंधित है वह सभी इस योजना के अंतर्गत योग्य माने जाएंगे।

Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के माध्यम से राज्य के उन सभी युवाओं को 5 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार है। जिनके पास आजीविका हेतु किसी तरह का कोई रोजगार उपलब्ध नहीं है। बेरोजगार युवाओं को योजना के अंतर्गत यह सहायता राशि एक वर्ष की अवधि में केवल 1 बार वितरण की जाएगी। यदि आप भी झारखंड राज्य के मूल निवासी नागरिक है और आपके पास किसी तरह का कोई रोजगार मौजूद नहीं है तो आप Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana के अंतर्गत आवेदन करके सरकार के द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि का लाभ प्राप्त कर सकते है। बेरोजगार युवाओं की मदद करने के लिए झारखंड राज्य सरकार के माध्यम से इस योजना को राज्य भर में लागू किया गया है।

Mukhyamantri Protsahan Yojana Jharkhand

योजना का नामझारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना
योजना की शुरुआतझारखंड सरकार
लाभार्थीझारखंड के नागरिक बेरोजगार युवा नागरिक
उद्देश्यराज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन का प्रकारऑनलाइन,ऑफलाइन
वित्तीय सहायता5,000 रुपये
अधिकारी वेबसाइटयहां क्लिक करें

झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना

झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के उद्देश्य

Mukhyamantri Protsahan Yojana Jharkhand का मुख्य उद्देश्य है राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के जीवन स्तर में सुधार करना। बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे युवाओं को बेरोजगारी के समय में मदद करने के लिए सरकार 1 वर्ष की अवधि में बेरोजगार युवाओं को 5000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि वितरण करेगी। उन सभी बेरोजगार युवाओं को निर्धारित की गयी राशि से 50 प्रतिशत अतिरिक्त राशि देय होगी जो दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता, आदिम जनजाति से संबंधित है। बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को कम करने के लिए यह वित्तीय सहायता राशि वितरण करने के लिए एक विशेष योजना है। जब तक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त नहीं हो जाता उन्हें इस योजना के तहत आर्थिक रूप से सहयोग किया जायेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बेरोजगार युवक इस योजना के अंतर्गत रोजगार पाने में भी सक्षम होंगे ,वह झारखंड रोजगार पोर्टल में जॉब हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है एवं अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार पाने में सहायक हो सकते है। शिक्षित बेरोजगार युवकों को मदद करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है। साथ ही यह योजना राज्य में तकनीकी शिक्षित बेरोजगार युवकों की संख्या कम करने में अपनी एक अहम् भूमिका निभाएगी।

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana को शुरू किया गया है।
  • झारखंड राज्य के मूल निवासी बेरोजगार युवा नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • झारखंड के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता के रूप 1 वर्ष की अवधि में 5000 रूपये की वित्तीय सहायता राशि वितरण की जाएगी।
  • टैक्निकल रूप से प्रशिक्षित बेरोजगार युवा नागरिकों को योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • जिन युवा नागरिकों के पास NSQF से संबंधित किसी भी एजेंसी से रोजगार या स्वरोजगार में शामिल ना होने का प्रमाणीकरण है वह सभी इसका लाभ उठा सकते है।
  • युवा नागरिक पोर्टल में जॉब हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • 18 वर्ष की आयु से अधिक एवं 35 वर्ष की आयु से कम वाले सभी शिक्षित बेरोजगार युवा नागरिक योजना का लाभ ले सकते है।
  • राज्य में योजना के माध्यम से बढ़ रही बेरोजगारी की संख्या को कम किया जायेगा।
  • झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवा नागरिकों को वित्तीय सहायता राशि तब तक प्रदान की जाएगी जब तक उन्हें किसी तरह का कोई रोजगार नहीं मिल जाता है।
  • आर्थिक सहायता मिलने से बेरोजगार नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
  • बेरोजगार युवाओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि डीबीटी के अंतर्गत सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी बेरोजगार युवा नागरिक ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है।
  • मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत युवाओं को आवेदन करने के लिए एफिडेबिट के माध्यम से सही सूचनाओं के बारे में उद्घोषणा करनी होगी।
  • आवेदन करते समय आवेदन कर्त्ता को सभी जानकारी को स्पष्ट रूप से भरना होगा, यदि सत्यापन के समय में किसी तरह की कोई जानकारी गलत पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में आवेदक के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है।

Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana आवेदन हेतु योग्यता

  • केवल झारखंड राज्य के मूल निवासी शिक्षित बेरोजगार नागरिक ही इस योजना में आवेदन करने हेतु पात्र है।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्ति की पारिवारिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • केवल तकनीकी क्षेत्र से शिक्षित बेरोजगार युवा नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु योग्य माने जायेंगे।
  • यदि आवेदक के पास किसी तरह का कोई रोजगार है तो वह योजना में आवेदन करने के पात्र नहीं है।
  • आवेदक व्यक्ति झारखंड के नियोजनालय में निबंधित होना चाहिए।
  • नियोजनालय में निबंधित होने की तिथि से आवेदक व्यक्ति की 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक व्यक्ति किसी ऐसे अपराध में शामिल नहीं होना चाहिए जहाँ उसे 48 घंटे की कारावास हुई हो।
  • आवेदक के पास एक वैध बैंक अकाउंट एवं आधार कार्ड से संबंधी विवरण होना चाहिए।
  • आवेदन करने हेतु आरक्षित श्रेणी से संबंधित युवाओं को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन करने हेतु दस्तावेज

  • बैंक अकाउंट से संबंधित विवरण
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • रोजगार एवं स्वरोजगार से ना जुड़े रहने का घोषणा पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • नियोजनालय में निबंधित होने का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • स्पेशल कैटेगरी प्रमाण पत्र
  • सरकारी संस्थान का तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र

झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2024 आवेदन ऐसे करें

Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्ति को rojgar.jharkhand.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात होम पेज में Download के ऑप्शन में Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana Application Form के ऑप्शन में क्लिक करें।
Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana
Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करके फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करें।
  • इसके बाद जिस विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त किया है वहां अपने आवेदन पत्र को जमा कराएं।
  • आवेदन पत्र की जांच सफल होने के उपरान्त आवेदक को योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • इस तरह से झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Jharkhand Rojgar Portal में एम्प्लायर रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

बेरोजगार युवा नागरिक झारखंड रोजगार पोर्टल में जॉब हेतु अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गयी है।

  • जॉब हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए rojgar.jharkhand.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में नियुक्ति पोर्टल के ऑप्शन में क्लिक करें।
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2022
  • अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए Employer Registration के विकल्प में क्लिक करें।
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2022
  • यहाँ आपको state government employer और employer Registration के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • दिए गए इन दोनों विकल्पो में से अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक का चयन करें।
  • अब नए पेज में रजिस्ट्रेशन करने हेतु संबंधी दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस तरह से एम्प्लायर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

झारखण्ड रोजगार पोर्टल में लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • लॉगिन हेतु पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में login के विकल्प में क्लिक करें।
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2022: रजिस्ट्रेशन
  • नए टैब में यूजर नेम, पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करके sign in के विकल्प में क्लिक करें।
  • इस तरह से झारखंड रोजगार पोर्टल में लॉगिन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

ई-लर्निंग रिसोर्स डाउनलोड ऐसे करें

  • E-Learning Resources डाउनलोड करने के लिए झारखंड रोजगार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में E-Learning Resources के सेक्शन में जाएँ।
  • यहाँ आपको कई विकल्प दिखाई देंगे।
  • NSDC PMKVY
  • e-Skill India
  • Bharat Skills
  • Resume and CV tips and templates
  • दिए गए इन विकल्पो में आप अपनी आवश्यकता अनुसार क्लिक करें।
  • अब पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर सकते है।

सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग ऐसे चेक करें

  • पोर्टल में सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग शेड्यूल चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में Soft Skill Training के सेक्शन में जाएँ।
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2022
  • इस सेक्शन में आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • Future Training Schedule
  • trained Candidate Report
  • JSDM Skill Training
  • इन में से आप जिस टॉपिक से संबंधी जानकारी को चेक करना चाहते है उसमें क्लिक करें।
  • इस तरह से सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग से संबंधित जानकारी को आप चेक कर सकते है।

सम्पर्क विवरण

  • मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना से संबंधी संपर्क डिटेल्स के लिए झारखंड रोजगार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में Contact us के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • नए पेज में अब संपर्क विवरण से संबंधी सूची खुलकर आएगी।
  • इस सूची में आप डिस्ट्रिक्ट के अनुसार संबंधित अधिकारीयों के कॉन्टेक्ट विवरण को चेक कर सकते है।
  • इस तरह से आप योजना से संबंधी कॉन्टैक्ट डिटेल्स को चेक कर सकते है।

झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर

Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana की शुरुआत किसके द्वारा की गयी ?

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana की शुरुआत की गयी है।

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ कौन से नागरिकों को प्रदान किया जायेगा ?

राज्य के उन सभी नागरिकों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जायेगा जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार है।

Mukhyamantri Protsahan Yojana के अंतर्गत बेरोजगार युवकों को कितनी सहायता राशि प्रदान की जाती है ?

बेरोजगार युवकों को Mukhyamantri Protsahan Yojana के अंतर्गत वार्षिक आधार पर 5 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

क्या टैक्निकल क्षेत्र से शिक्षित बेरोजगार युवक नागरिकों को ही इसका लाभ दिया जायेगा ?

जी हाँ, पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं अन्य तरह के प्रोफेशनल कोर्स करने वाले सभी शिक्षित बेरोजगार युवकों को झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जायेगा।

विधवा ,परित्यक्ता ,आदिम जनजाति ,विकलांग से संबंधित नागरिकों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ?

झारखण्ड सरकार के अंतर्गत बेरोजगार नागरिकों को सहायता प्रदान करने हेतु योजना के तहत सहायता प्रदान करने हेतु 5000 रूपये की राशि निर्धारित की गयी है लेकिन विधवा, परित्यक्ता, आदिम जनजाति, विकलांग से संबंधित आवेदक को निर्धारित की गयी राशि से 50 प्रतिशत अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी।

हमारे इस लेख में झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा किया गया है। यदि आपको योजना से जुड़ी किसी भी तरह की कोई समस्या हो रही है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या के समाधान को प्राप्त कर सकते है।

Ashish Prasad
9155636674
jharkhandrojgarhelp[at]gmail[dot]com
Mon-Fri (10:00 AM – 06:00 PM)
Department of Labour,Employment,Training and Skill Development,3rd Floor,Nepal House,Ranchi,834002,Jharkhand

Leave a Comment