{Jharbhoomi} Jharkhand Jamin Ka Khatiyana Online Kasie Nikale 2023 I झारखंड जमीन का खतियान कैसे निकाले?

आज के समय में कई चीज़ो की सुविधा ऑनलाइन प्रदान की जाती है। आप ऑनलाइन अपनी भूमि से जुडी जानकारी को घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। सभी राज्य सरकारें अपने नागरिकों को भूमि से सम्बंधित जानकारियों को ऑनलाइन प्रदान करने की सुविधा देती है।

इसी प्रकार झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा भी {Jharbhoomi} Jharkhand Jamin Ka Khatiyana Online निकालने के लिए राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा दी गयी है। यदि आप भी झारखण्ड के निवासी हैं और अपनी जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सही जगह आये हैं। अब आप जमीन का सरकारी रेट कैसे पता कर सकते हैं वो भी अपने मोबाइल से।

{Jharbhoomi} Jharkhand Jamin Ka Khatiyana Online Kasie Nikale 2023 I झारखंड जमीन का खतियान कैसे निकाले?
{Jharbhoomi} Jharkhand Jamin Ka Khatiyana

आज के इस आर्टिकल में हम आपको झारखंड जमीन का खतियान कैसे निकाले? (Jharkhand Jamin Khatiyana Online) इसके बारे में पूरा प्रोसेस बताएँगे। Jharbhoomi की वेबसाइट पर जाकर आप Jharkhand Jamin Ka Khatiyana Online Kasie Nikale ? इसके लिए आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। साथ ही साथ आर्टिकल में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण लिंक भी उपलब्ध कराएँगे। जिससे आपको Jharkhand Jamin Ka Khatiyana Online देखने में सुविधा होगी।

झारभूमि खतियान क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

किसी भूमि का खतियान वह कागज़ होता है जिसपर जमीन के मालिक का नाम ,मालिक के पिता का नाम ,मोजा नाम ,अंचल नाम ,जिले ,राज्य नाम ,प्लॉट नंबर ,जमाबंदी आदि कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं। खतियान शब्त खतौनी से मिलकर बना है।

खतियान पर हर एक प्लाट का क्षेत्रफल ,डेसिमल ,हेक्टेयर की पूरी जानकारी उपलब्ध होती है। यानी आप इसे ऐसे समझ सकते हैं की किसी जमीन की पूरी जानकारी जिस कागजात /दस्तावेज में उपलब्ध कराई जाती है वह उस जमीन का खतियान होता है। नीचे आर्टिकल में झारखण्ड जमीन का खतियान ऑनलाइन कैसे निकाले ?

इसकी जानकारी दी गयी है आप आसानी से घर बैठे अपनी जमीन से जुडी जानकारी आसानी से निकाल सकेंगे। तो चलिए जानते हैं किस प्रकार से आप Jharkhand Jamin Ka Khatiyana Online निकाल सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Key Highights of Jharkhand Jamin Khatiyana Online 2023

आर्टिकल का नामझारखंड जमीन का खतियान कैसे निकाले ?
विभाग का नामराजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
(Revenue Registration and Land Reforms Department)
सम्बंधित राज्यझारखंड
जमीन का खतियान चेक करने का माध्यमऑनलाइन
लाभार्थीझारखंड के नागरिक
उद्देश्यऑनलाइन नागरिकों को जमीन खतियान देखने की सुविधा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटjharkhand.gov.in
हेल्पलाइन नंबर06512401716

झारखंड जमीन का खतियान कैसे निकाले?

यदि आप भी अपने जमीन का खतियान निकालना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से jamin Ka Khatiyana Online निकाल सकते हैं। –

  • झारखंड जमीन का खतियान निकालने के लिए सबसे पहले आपको झारखण्ड सरकार के राजस्व,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट jharkhand.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज पर ही आपको Jharkhand Jamin Ka Khatiyan निकालने के लिए अपने बायीं ओर दिए खाता एवं रजिस्टर-।। देखें के विकल्प पर क्लिक कर लेना है। online jharbhumi khatiyan
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा आपको यहाँ पर जमीन का खतियान देखने के लिए आपको यहाँ से खतियान वाले विकल्प के सामने टिकमार्क कर लेना है जैसे की नीचे बताया गया है –{Jharbhoomi} Jharkhand Jamin Ka Khatiyana
  • जैसे ही आप खतियान को चुन लेंगे अब आपको इसके बाद नीचे दिए गए जिला वाले ऑप्शन में जाकर अपने जिले (district) को select कर लेना है।
  • जिला चुन लेने के बाद आपको अंचल नाम ,हल्का नाम (गांव का नाम) ,मोजा नाम ,खता नंबर ,किस्म जमीन (रैयती, रैलवे, वन भूमि आदि ) को चुन लें।
  • सभी को चुन लेने के बाद अब आपको सुरक्षा कोड (captcha code) को बॉक्स में सही से भर लेना है।
  • जैसे ही आप कैप्चा कोड /नंबर को भर लेंगे इसके बाद आपको नीचे दिए खतियान के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप खतियान के बटन पर क्लिक कर लेते हैं आपकी स्क्रीन पर नए पेज पर आपको अपने जमीन से जुडी जानकारी और जमीन का खतियान खुल जायेगा। जो इस प्रकार होगा –khatiyan jharkhand online
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से झारखंड भूमि/जमीन का खतियान निकाल सकेंगे।

Jharkhand Land Khatian List of Available Districts (जिलों की सूची)

BokaroDeoghar
DumkaDhanbad
GarhwaGodda
RamgarhEast Singhbhum
SaraikellaChatra
LateharGiridih
SimdegaJamtara
GumlaHazaribagh
PakurRanchi
SahibganjWest Singhbhum
KhuntiKoderma
LohardagaPalamau

झारखंड जमीन का खाता (Jharkhand land khata) कैसे देखें ?

यदि आप झारखण्ड के निवासी हैं और अपनी जमीन का खाता ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से कुछ ही स्टेप्स में चेक कर सकते हैं आपको इसके लिए झारखण्ड की राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा आईये जानते हैं झारखंड जमीन का खाता देखने की प्रक्रिया के बारे में –

  • सबसे पहले आपको Revenue Registration and Land Reforms Department की official website jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर विजिट करना है।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुंचते हैं आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर आपकी बायीं हाथ की ओर दिए गए विकल्प अपना खाता देखें पर क्लिक करना है।
  • अब जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • इस नए पेज पर आपको झारखण्ड के जिलों का मैप district map (मानचित्र) दिखाई देगा।
  • आपको यहाँ से अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है।
  • आप जैसे ही अपने जिले के नाम पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर उस जिले के ब्लॉक मैप खुलकर आ जायेगा। इस मैप से आपको अपने जिले के ब्लॉक के नाम के ऊपर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप ब्लॉक को चुन लेंगे आपकी स्क्रीन पर नए पेज खुलकर आ जायेगा जो इस प्रकार होगा –khata jharkhand bhumi
  • अब इस पेज पर आपको अपने अपनी जमीन का खता देखने के लिए किसी एक ऑप्शन /विकल्प को चुन लेना है।
  • इसके बाद आपको नीचे दिए सुरक्षा कोड /captcha value को बॉक्स में सही से भरना है।
  • बी अंत में आपको नीचे दिए खाता खोजें के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ”अधिकार अभिलेख देखें” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से झारखण्ड के निवासी अपने जिले से सम्बंधित जमीन का खाता आसानी से देख सकेंगे।

helpline number

  • श्री कमल किशोर सोन (I.A.S) Secretary (Revenue & Land Reforms) – 06512446066
  • revenue_prinsec@yahoo.co@in
  • श्री उमा शंकर सिंह (I.A.S) Director, LR & M – हेल्पलाइन नंबर 06512446066
  • ईमेल आईडी -dolrjh@gmail.com

Important links

राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखण्ड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट
(Jharbhoomi Khatiyana Online website )
यहाँ क्लिक करें
अपना खाता देखने के लिए Land Demarcationयहाँ क्लिक करें
झारखण्ड भूमि खतियान ऑनलाइन निकालने के लिए (Jharbhoomi Khatiyana Online)यहाँ क्लिक करें
झारखण्ड के विभिन्न जिलों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिएयहाँ क्लिक करें
e -mutation status जानने के लिएयहाँ क्लिक करें
खसरा का सम्पूर्ण विवरण देखने के लिएयहाँ क्लिक करें

{Jharbhoomi} Jharkhand Jamin Ka Khatiyana Online (FAQs)-

झारखण्ड राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

jharkhand Revenue Registration and Land Reforms Department की official website jharbhoomi.jharkhand.gov.in है।

हम अपनी जमीन का खतियान ऑनलाइन कैसे निकाल सकेंगे?

आप अपनी जमींन का खतियान ऑनलाइन आसानी से निकाल सकेंगे इसके लिए आपको झारखण्ड राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको खाता एवं रजिस्टर -।। देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ खतियान के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपको पूछी गयी जानकारी को भरना है। अब खतियान बटन पर क्लिक करना है। आपको इसके बाद जमीन के खतियान की जानकारी मिल जाएगी।

क्या बिना खाता नंबर के हम झारखंड जमीन का खतियान देख सकते हैं ?

नहीं ! बिना खाता नंबर के आप अपनी जमीन का खतियान नहीं देख सकते।

Leave a Comment