Jammu Kashmir Land Record 2023: जम्मू और कश्मीर में ऑनलाइन जमीन के रिकार्ड्स कैसे चैक करें

हम सभी जानते हैं की आजकल सभी कार्य डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से पुरे किये जा रहे हैं। देश में सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाया जाता है। Jammu Kashmir सरकार द्वारा भी नागरिकों के लिए एक पोर्टल लांच किया गया है।

इस पोर्टल पर आप ऑनलाइन भूमि से जुड़े रिकार्ड्स को चेक कर सकेंगे। Jammu Kashmir Land Record 2023 को check करने के लिए आपको J & K Land Records Information system की ऑफिसियल वेबसाइट landrecords.jk.gov.in पर जाना होगा। Jammu Kashmir Employment Registration ऐसे करें।

और कश्मीर में ऑनलाइन जमीन के रिकार्ड्स
Jammu Kashmir Land Record

आज के लेख में हम आपको जम्मू और कश्मीर में ऑनलाइन जमीन के रिकार्ड्स कैसे चैक करें ?इसका पूरा प्रोसेस बताएँगे। तो चलिए जानते हैं JK Land Record 2023 Online Process के बारे में विस्तार से।

J&K Land record क्या है ?

J&K सरकार द्वारा ऑनलाइन वेब पोर्टल की सहायता से नागरिकों के भूमि से जुड़े रिकार्ड्स को मैनेज किया जाता है। land रिकॉर्ड को जम्मू-कश्मीर राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने J & K Land Records Information system का एक पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल पर आप अपने जमीन से जुड़े सभी रेकॉर्डर्स को घर बैठे आसानी से देख सकते हैं।

नीचे आर्टिकल में आपको जम्मू कश्मीर लैंड रिकॉर्ड इनफार्मेशन सिस्टम की official website पर भूमि के रिकॉर्ड चेक करने और jammu and Kashmir Land record registration and login का पूरा process दिया गया है। आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Key Highlights of land records online in Jammu and Kashmir 2023

आर्टिकल का नाम Jammu Kashmir Land Record 2023
जम्मू- कश्मीर ऑनलाइन जमीन रिकार्ड्स कैसे देखें ?
पोर्टल land records information system
सम्बंधित विभाग राजस्व विभाग ,जम्मू -कश्मीर
सम्बंधित राज्य जम्मू -कश्मीर
लाभार्थी जम्मू कश्मीर के सभी नागरिक
उद्देश्य जम्मू -कश्मीर में ऑनलाइन जमीन के रिकार्ड्स उपलब्ध कराना
आधिकारिक वेबसाइट landrecords.jk.gov.in

जम्मू और कश्मीर में ऑनलाइन जमीन के रिकार्ड्स कैसे चैक करें ?

आप j&k land records online portal पर जाकर चेक कर सकते हैं। J&K Land record online check process के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने गूगल पर जाकर Jammu Kashmir Land Record को सर्च करना है। आपके सामने land records information system की वेबसाइट का लिंक आ जायेगा।
  • अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन जम्मू -कश्मीर की लैंड रिकॉर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज होगा आपको इस home page पर search land records (aapki zameen apki nigrani) का ऑप्शन /लिंक आपको दिखाई देगा। आपको इसपर क्लिक करना है। jammu kashmeer land record online check
  • जैसे ही आप आपकी जमीन आपकी निगरानी के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जायेगा। जो इस प्रकार का होगा –j&k land record online check
  • इस पेज पर आपको j&k land records Check करने के लिए Land Records वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको भूमि से जुडी जानकारी /रिकॉर्ड को देखने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को भरना है –
    1. जिला (District)
    2. तहसील (Tehsil)
    3. गाँव (Village)
  • उपरोक्त जानकारी भरने के बाद अब आपको नीचे दिए search बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सर्च कर लेंगे आपके सामने जम्मू और कश्मीर ऑनलाइन जमीन रिकार्ड्स खुल जायेंगे।
  • अब आप यहाँ से Jammu Kashmir Land Record download भी कर सकते हैं इसके लिए आपको इसी पेज पर पीडीएफ आइकॉन मिल जायेगा उसपर क्लिक करें।

jammu and Kashmir Land record registration

जम्मू कश्मीर भूमि रिकॉर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण (jK Land record portal registration) के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें ?

  • सबसे पहले आपको Jammu Kashmir Land Record suchna pranali portal की ऑफिसियल वेबसाइट landrecords.jk.gov.in पर विजिट करना है।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुंचते हैं आपको यहाँ पर होमपेज दिखाई देगा यहाँ से आपको अपने दायी ओर login का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करें। land record portal jk registration
  • अब आपके सामने निम्नलिखित विकल्प (option) आते हैं –
    1. Admin user
    2. Agency User
    3. Editing user
    4. public user
    5. External User
  • उपरोक्त विकल्पों में से आपको public user पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा यहाँ आपको jK Land record portal पर पंजीकरण के लिए new user पर क्लिक करना है। जम्मू और कश्मीर में ऑनलाइन जमीन के रिकार्ड्स
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा यहाँ आपको personal information भरनी हैं और sign up के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप अपना registration jammu and Kashmir Land record portal पर कर चुके हैं।

इसे भी जानें – Jammu Kashmir SEHAT Health Insurance Scheme

How to login on J&K land records portal

आप jk land records login के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • यदि आप पोर्टल पर रजिस्टर हो चुके हैं तो अब आपको वापस landrecords.jk.gov.in के होम पेज पर आना है।
  • इसके बाद आपको अपने दाहिने हाथ की ओर दिए गए login बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने यह ऑप्शन आते हैं -Admin user ,Agency User,Editing user ,public user ,External User आ जाते हैं।
  • अपना विकल्प चुनें और अब आप नए पेज पर पहुँचते हैं जहाँ आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालना है और कैप्चा कोड को भरना है।
  • अब अंत में login बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप जम्मू कश्मीर के लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।

मोबाइल या आधार से जम्मू-कश्मीर लैंड रिकॉर्ड को कैसे लिंक करें ?

  • आपको इसके लिए सबसे पहले land record information system की offcial website पर जाना है।
  • यहाँ आपको होम पेज पर आपकी ज़मीन आपकी निगरानी के ऑप्शन पर क्लीक करना है।
  • नए पेज पर आपको link Mobile & aadhaar number to land record के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको पूछी जानकारी भरनी है और adhaar documents को upload कर लेना है।
  • अंत में submit पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आप अपने मोबाइल या आधार से जम्मू-कश्मीर लैंड रिकॉर्ड को लिंक कर सकेंगे।

j&K Land Records Management Agency contact number

  • Chief Executive Officer, Jammu and Kashmir Land Records Management Agency (JaKLaRMA),FC(Revenue)’s Office, Revenue Complex,Rail Head Campus, Jammu, J&K, INDIA.
  • contact number – Jammu:7006424772, Kashmir:9596859335
  • Email: jaklarma.rev@gmail.com

Jammu Kashmir Land Record 2023 से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

J&K jameen details को कैसे check करें ?

आप Jammu Kashmir Land Record 2023 को जम्मू कश्मीर की लैंड रिकॉर्ड इनफार्मेशन सिस्टम की ऑफिसियल वेबसाइट landrecords.jk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। J&K jameen details /land records online check के लिए वेबसाइट पर आपको होम पेज पर search land record का ऑप्शन मिल जाता है। आप यहाँ से अपने जमीन का रिकॉर्ड चेक कर सकेंगे।

जम्मू कश्मीर जमीन (j&k land passbook) पासबुक क्या है ?

Jammu Kashmir Land passbook में जम्मू कश्मीर के भूमि का खाता संख्या ,भूमि का प्रकार ,भूमि का मालिक कौन है इन सभी की महत्वपूर्ण जानकारी होती है। land passbook में भूमि के मालिक को भूमि से जुडी सभी डिटेल्स और अन्य जानकारिया मिलती हैं।

हम अपने documents (दस्तावेजों) को j&k Land Record के लिए कहाँ रजिस्टर करें ?

आप अपने j&k Land Record documents को जम्मू-कश्मीर भूमि अभिलेख की आधिकारिक पोर्टल – भूमि अभिलेख प्रबंधन प्रणाली (एलआरएमएस) पर पंजीकृत करें।

Leave a Comment

Join Telegram