IAY List 2023: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in List), एप्लीकेशन स्टेटस

ऐसे सभी गरीब परिवार के लोग जिन्होंने योजना में आवेदन किया था वह सभी इंदिरा गांधी आवास योजना सूची को pmayg.nic.in पोर्टल पर जाकर देख सकते है।जिन लोगों का नाम लिस्ट में शामिल होगा उन्हें सरकार द्वारा indira awas yojana के तहत पक्के मकान उपलब्ध करवाए जायेंगे।

अगर आप भी IAY List 2023 में अपना नाम देखना चाहते है तो आर्टिकल में दिए गए प्रोसेस से अपना नाम सूची में चेक कर सकते हैं।

IAY beneficiary List ; इंदिरा गांधी आवास योजना सूची देखें

iay.nic.in List

आपको बता दें इस Indira Awas yojana को PM Awas Yojana Gramin के नाम से भी जाना जाता है।

सरकार की इस योजना के तहत BPL श्रेणी जैसे: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारी ,अल्पसंख्यक, गैर SC/ST वर्ग के नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा। IAY के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को घर प्रदान किये जायेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना में यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप घर बैठे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

इंदिरा गाँधी आवास योजना सूची

  • सबसे पहले PMAY ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको stakeholders के नीचे IAY/PMAYG beneficiary ऑप्शन का चुनाव करना है।
  • IAY beneficiary list चेक कैसे करें ?
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। iay beneficiary list online check -इंदिरा आवास योजना की लाभार्थी सूची
  • सबमिट करते ही आपके सामने लिस्ट खुल कर आ जायेगी।
  • अब आप IAY लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते है।

IAY एप्लीकेशन स्टेटस

  • सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर विजिट करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको IAY Application status चेक करने के लिए लिंक उपलब्ध होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलता है जहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और submit पर क्लिक करना है।
  • सबमिट के बाद आपकी स्क्रीन पर आपको Indira Gandhi Awas Yojana Application Status दिखाई देगा।

इंदिरा गांधी आवास योजना सूची

  • अनुसूचित जनजाति
  • अनुसूचित जाति
  • विकलांग महिलाएं
  • विधवा महिलाएं
  • पूर्व सेवा कर्मी
  • मुफ्त बंधुवा मजदूर
  • गरीबी रेखा से नीचे के परिवार
  • सीमान्त क्षेत्र के नागरिक
  • सेवा के दौरान मारे गए रक्षा कर्मियों के परिवार
  • कार्यकाल में मारे गए सांसदीय कर्मियों का परिवार

indira awas yojana list में शामिल राज्य

  • राजस्थान
  • छत्तीसगढ़
  • गुजरात
  • हरियाणा
  • महाराष्ट्र
  • उड़ीसा
  • केरल
  • तमिलनाडु
  • कर्नाटक
  • जम्मू एंड कश्मीर
  • मध्य्प्रदेश
  • झारखण्ड
  • उत्तर प्रदेश
  • उत्तराखंड आदि

IAY तहत नए घरों के निर्माण कार्य हेतु सहायता राशि

  • मैदानी क्षेत्रों के लिए वित्तीय राशि : 1,20,000 रुपये
  • पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों के लिए वित्तीय सहायता राशि : 1,30,000 रुपये
  • लाभार्थियों को संस्थाओं की तरफ से वित्तीय सहायता राशि : 70,000 रुपये

Important Links –

प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण कॉन्टेक्ट नंबर यहाँ क्लिक करें
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पंजीकरण मेनुअल यहाँ क्लिक करें

IAY List 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर

क्या इंदिरा गाँधी आवास योजना का आवेदन सभी नागरिक कर सकते है?

जी हां, जो नागरिक गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यापन कर रहे है जैसे: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारी, अल्पसंख्यक, गैर SC/ST वर्ग के नागरिक है वही इंदिरा आवास योजना में आवेदन कर सकते है।

IAY लिस्ट 2023 देखने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

IAY लिस्ट 2023 देखने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in है। आवेदक आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जाकर अपना नाम IAY सूची में चेक कर सकता है।

इंदिरा आवास योजना को और अन्य किस नाम से जाना जाता है?

IAY को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से भी जाना जाता है।


इंदिरा आवास योजना को कब शुरू किया गया ?

सत्र 1985-86 में इंदिरा आवास योजना को शुरू किया गया ,1989 में यह जवाहर रोजगार योजना के रूप में शुरू हुई एक उपयोजना है।

IAY List हेतु कौन लोग पात्र होंगें ?

गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग ,अनुसूचित जाति और जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी ग्रामीण परिवार ,बेघर लोग इस सूची हेतु पात्र होंगे।

हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको IAY सूची से सम्बंधित कोई भी जानकारी जाननी होगी या किसी भी प्रकार की शिकायत है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6446 या 1800-11-8111 पर संपर्क करके जानकारी ले सकते है और इसके अलावा आप दी गयी ईमेल ID support-pm[email protected] या [email protected] के जरिये ईमेल भी भेज सकते है।

हमारे द्वारा आर्टिकल में इंदिरा गांधी आवास योजना लाभार्थी सूची 2023 के बारे में सभी जानकारी आपको बता दी है। अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है या किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम आपके सभी सवालो के जवाब जरूर देंगे।

Leave a Comment

Join Telegram