टीना डाबी जीवन परिचय, उम्र, दूसरी शादी, बॉयफ्रेंड फोटो

टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस टॉपर है। वह पहली रैंक हासिल करने वाली अनुसूचित जाति (एसटी) की महिला है। उनका एक आईएएस ऑफिसर बनने का सपना था इसीलिए उन्होंने स्नातक के पहले वर्ष में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

आईएएस बनी टीना डाबी ने अपने मेहनत के दम पर दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। वर्ष 2015 में इन्होंने Indian Administrative Service में टॉप किया था। उस समय इनकी आयु मात्र 21 वर्ष थी।

टीना डाबी जीवन परिचय, उम्र, दूसरी शादी, बॉयफ्रेंड। Tina Dabi Biography in Hindi
Tina Dabi Biography in Hindi

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी Tina Dabi काफी सुर्ख़ियों में रहती है तो आइये जानते है टीना डाबी कौन है? इनसे जुड़ी सभी जानकारी को लेने के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

आईएएस टीना डाबी का जन्म

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

टीना डाबी का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में 9 नवंबर 1993 को हुआ था। वह एक मध्यम वर्गीय एससी हिन्दू परिवार से बिलोंग करती है। इनका जन्म एमपी भोपाल शहर में हुआ लेकिन जब वह सातवीं कक्षा में अध्यनरत थी, तब उनका परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया था। वर्तमान समय में इनकी आयु 29 वर्ष है।

Tina Dabi के माता-पिता दोनों ने यूपीएससी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज IAS की परीक्षा पास की थी। उनके पिता जसवंत सिंह डाबी BSNL के जरनल मैनेजर है। उनकी माता माँ हिमानी डाबी जी एक पूर्व Indian Engineering Service (IAS) अधिकारी है। टीना डाबी की एक छोटी बहन है जिनका नाम रिया डाबी है।

Tina Dabi Biography in Hindi

नामTina Dabi
जन्म की तिथि9 नवम्बर 1993
आयु29 साल
जन्म स्थानभोपाल ,मध्य प्रदेश
पेशाआईएएस अधिकारी
माता- पिता का नामहिमानी डाबी – जसवंत डाबी
धर्महिन्दू
अभिरुचिपुस्तके पढ़ना और यात्रा करना

टीना डाबी (IAS) की प्राथमिक शिक्षा

  • टीना डाबी को बचपन से ही किताबों का बहुत शौक है। इसलिए वह पढ़ाई में हमेशा बुद्धिमान और तेज रही है। और उनके माता-पिता भी IAS अधिकारी रह चुके है। इसलिए उनका पूरा जीवन पढ़ाई करने में ही बिता।
  • इनकी प्राथमिक शिक्षा कार्मेल कान्वेंट स्कूल भोपाल से हुई है।
  • टीना ने 12th art सब्जेक्ट से पूरा किया। राजनीति विषय में उनको 100 नंबर प्राप्त हुए थे। अपने स्कूल की 12th क्लास की टॉपर भी यही थी।
  • स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद उनका पूरा परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया।
  • उसके बाद उनकी आगे की पढ़ाई लेडी श्री राम कॉलेज नयी दिल्ली से शुरू हुई। उन्होंने political science से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की।

कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ वे आईएएस की तैयारी भी कर रही थी। वर्ष 2016 में टीना में पहली बार यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा दी। और अपनी कड़ी मेहनत की वजह से वह पहली ही बार में सेलेक्ट हो गई।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

परीक्षा में उन्होंने 52 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 22 साल की उम्र में टीना ने IAS अधिकारी का प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए उन्होंने 1063 अंक हासिल किये।

टीना डाबी फैमिली

टीना डाबी के परिवार में इनके पिता जसवंत डाबी हैं जोकि बीएसएनएल (BSNL) के जनरल मैनेजर हैं। इनकी माता का नाम हिमानी डाबी है जो की IES ऑफिसर रह चुकी है। इनके एक बहिन है जिसका नाम रिया डाबी है जिनका विवाह आईपीएस अफसर मनीष कुमार से हुआ है। इनका कोई भाई नहीं है।

IAS टीना डाबी बॉयफ्रेंड

टीना का कहना है कि उनका अधिकांश जीवन किताबें पढ़ने में ही गया। स्कूल समय से उन्होंने IAS अधिकारी बनने का सपना देख लिया था। इसलिए कभी बॉयफ्रेंड की तरफ ध्यान ही नहीं गया। इसलिए उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था। हालाँकि टीना अतहर आमिर खान के साथ 2 साल रिलेशनशिप में रही।

IAS अधिकारी पद तक पहुंचने का सफर

टीना डाबी का कहना है कि जब से उन्होंने स्कूली शिक्षा आरंभ की तब से उनका सपना IAS बनने का था और तभी से इसकी शुरुआत हो चुकी थी। उन्होंने अपने कॉलेज के प्रथम साल से ही यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा देने का सोच लिया था। तभी से उन्होंने प्रतिदिन 9 से 12 घंटे पढ़ाई करना शुरू कर लिया।

उनका कहना है कोई भी सपना पूरा करने के लिए एक समय सारणी का सही होना बेहद जरुरी है। उन्होंने अपने पुरे दिनचर्या को अलग-अलग भागों में बाँट रखा था।

IAS टॉपर Tina Dabi की पहली मैरिज लाइफ

आईएएस टॉपर टीना डाबी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में रहती है। टीना ने अपने बैच के साथी आईएएस अतहर आमिर खान के साथ 2 साल तक डेट करने के बाद 20 मार्च 2018 को कोर्ट मैरिज कर ली थी। लेकिन इनका वैवाहिक जीवन सफल ना रहने के कारण वर्ष 2021 में इनका डिवोर्स हो गया।

टीना डाबी जीवन परिचय, उम्र, दूसरी शादी, बॉयफ्रेंड फोटो

Tina Dabi की दूसरी शादी

आईएएस अधिकारी टीना डाबी अपनी दूसरी शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं में है। आईएएस अतहर आमिर खान से तलाक के बाद वह अपनी लाइफ में एक नया अध्याय शुरू करने जा रही है। हाल ही में उनकी सगाई 2013 बैच के आईएएस डॉ प्रदीप गावंडे के साथ हुई है।

डॉ प्रदीप गावंडे इनसे 13 साल बड़े है। सगाई की घोषणा दोनों ने अपने सोशल मिडिया पेज के माध्यम से की है, इनकी सगाई राजस्थान के जयपुर शहर में हुई। सगाई करने के बाद जल्द ही Tina Dabi सगाई के बंधन में बंधने जा रही है।

टीना डाबी बॉयफ्रेंड

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिली जानकारी के आधार पर टीना डाबी और IAS प्रदीप गवंडे 22 अप्रैल 2022 को जयपुर में शादी के बंधन में बंध गए है।

प्रदीप गवंडे कौन है?

वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके है प्रदीप गवंडे। इनका जन्म महाराष्ट्र राज्य में 9 दिसंबर 1980 में हुआ था। आईएएस अधिकारी होने से पहले इन्होने MBBS की पढ़ाई भी की है। और अभी यह निर्देशक पुरातत्व विभाग के पद पर कार्यरत है।

यह भी जानें : यदि आप प्रदीप गवंडे के बारें में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें।

टीना डाबी के कितने बच्चे हैं ?

आईएएस टीना डाबी और IAS प्रदीप गावंडे के घर किलकारियां गूंजी है, टीना डाबी ने बेटे को जन्म दिया है।

टीना डाबी से जुड़ी कुछ खास बातें –

  • टीना डाबी ने 29 जून 2018 में, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में 2 साल प्रशिक्षण कार्यक्रम करके राष्ट्रपति स्वर्ण पदक जीता था।
  • टीना को स्कूली दौर से भारत का संविधान और भारतीय राजनीति में बहुत रूचि थी। इसी की वजह से उन्होंने दिल्ली कॉलेज में राजनीति विषय से प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
  • जूनियर आईएएस अधिकारी टीना डाबी की सैलरी 2018 के अनुसार 56100/- महीना और अन्य भत्ते भी शामिल है।
  • प्रथम आईएएस पद प्राप्त करने वाली अनुसूचित जाति वर्ग की महिला टीना डाबी है।

टीना डाबी से सम्बंधित प्रश्न

Tina Dabi कौन हैं?

Tina Dabi 2015 की IAS टोपर हैं, IAS परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाली पहली अनुसूचित जाति (एसटी) महिला बानी।

टीना डाबी की उम्र क्या है ?

टीना डाबी का जन्म 09 नवम्बर 1993 को हुआ था अभी उनकी उम्र 29 वर्ष है।

IAS टीना डाबी के पहले पति का नाम क्या था ?

टीना डाबी के पहले पति का नाम अतहर आमिर खान था।

आईएएस टॉपर Tina Dabi की दूसरी शादी किस से हुई है ?

टीना डाबी की दूसरी शादी 2013 बैच के आईएएस डॉ प्रदीप गावंडे के साथ हुई है।

Leave a Comment