HP Gas Subsidy Status Check Online: HP गैस की सब्सिडी चेक करें ऑनलाइन, ये है नया तरीका

HP Gas Subsidy Status Check Online: केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों को सिलेंडरों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। ये सब्सिडी सिलेंडर खरीदने के कुछ समय बाद ही उपभोक्ताओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्ययम से ट्रांसफर कर दी जाती है। बता दें की सभी नागरिकों को पहले सिलेंडर को उनके के बाजार मूल्यों पर ही खरीदने होते हैं। जिस के बाद सब्सिडी की राशि उन्हें बैंक खाते में वापस की जाती है। सभी नागरिकों को एलपीजी गैस सिलेंडरों पर मिलने वाली सब्सिडी साल के पहले 12 सिलेंडरों की खरीद पर ही मिलती है। आप इस सब्सिडी को आसानी से चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस के लिए आप को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है। अब आप ऑनलाइन माध्यम (HP Gas Subsidy Status Check Online) से भी इसे देख सकते हैं।

HP Gas Subsidy Status Check Online

HP Gas Subsidy Status Check Online

यदि आप भी पता करना चाहते हैं कि आप के द्वारा खरीदे गए सिलेंडर पर आप को मिलने वाली सब्सिडी बैंक खाते में आयी है या नहीं। और अगर आई है तो कितनी आयी है ? आप एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गैस सब्सिडी का पता कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर आप निर्धारित स्थान पर अपनी एलपीजी आईडी को भर दें।
  • यहाँ आप को किसी भी OMC LPG का प्रयोग कर रहे हों, अपनी यूजर संबंधी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब 17 डिजिट की LPG ID दर्ज करें।
  • अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर भी डालें।
  • कैप्चा कोड भरें और आगे बढ़ें।
  • अब मोबाइल पर आये ओटीपी को नियत स्थान पर भरकर सत्यापित करें।
  • नेक्स्ट पेज पर ईमेल आईडी भरें और पासवर्ड बनाएं।
  • इस के बाद ईमेल आईडी पर activation link पर क्लिक करें।
  • अब आप का अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
  • अकाउंट एक्टिवेट होते ही mylpg.in अकाउंट में लॉगिन करें।
  • पॉप अप विंडो में कन्फर्म करें की आपका बैंक और आधार कार्ड आपके LPG अकाउंट से लिंक है।
  • अब व्यू सिलिंडर बुकिंग हिस्ट्री/सब्सिडी ट्रांसफर के विकल्प पर क्लिक कर अपनी सब्सिडी संबंधी जानकारी ले सकते हैं।

जल्द जारी हो रही है नई एलपीजी सब्सिडी योजना

सरकार ने नई एलपीजी सब्सिडी पॉलिसी जारी की

यदि नहीं जानते अपनी 17 अंकों की आईडी :

  • आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in के होम पेज पर (Click here to know your LPG ID) क्लीक करें।
  • अब यहाँ एलपीजी सेवा प्रदाता का चुनाव करें। HP Gas का चुनाव करें।
  • अगला पेज खुलेगा। ये आप के एलपीजी प्रदाता की वेबसाइट खुल जाएगी।
  • यहाँ आप को अपना मोबाइल नंबर , डिस्ट्रीब्यूटर का नाम या कंस्यूमर नंबर आदि पूछी गयी जानकारी को भरना होगा।
  • कैप्चा कोड डालें और Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • आप को अपनी एलपीजी आईडी मिल जाएगी।

कौन कौन एलपीजी सब्सिडी प्राप्त कर सकता है ?

सरकार द्वारा कुछ ख़ास वर्ग के लोगों को सब्सिडी प्रदान करने के लिए इस स्कीम को चलाया है। इसके लिए आप को यहाँ दी गयी योग्यता शर्तें पढ़नी होंगी।

  • सालाना आय 10 लाख या उस से कम होगी उन्हें ही सब्सिडी प्राप्त होगी। 
  •  जिन परिवारों को उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर प्राप्त हुए हैं वो भी लाभार्थी होंगे।

भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment

Join Telegram