Give India Fundraiser – Treatment Donation kaise le online – इलाज के लिए पैसे कहाँ से लाएं

इलाज के लिए पैसे कहाँ से लाएं- मेडिकल इमरजेंसी एक ऐसी स्थिति है जो कभी भी किसी को भी आ सकती है। ऐसे में यदि आपने कुछ सेविंग की हुई हैं तो यह आपके काम आती है। लेकिन कई बार आपकी सेविंग भी इलाज के लिए कम पड़ जाती है और कई बार तो स्थिति ऐसी भी आ जाती है जहाँ आपको अपने या अपने प्रियजनों के इलाज के लिए लोन तक लेना पड़ जाता है। emergency के समय लिया यह लोन ज्यादा हो तो आप सिर्फ Medical emergency ही नहीं बल्कि financial emergency में भी जा सकते हैं।

इसे भी जानें : Digital Health ID Card: इस कार्ड से आपको मिल सकते है कई फायदे

Give India Fundraiser - Treatment Donation kaise le online - इलाज के लिए पैसे कहाँ से लाएं
Give India Fundraiser

लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिसके लिए आपको Medical emergency आने पर इलाज के लिए पैसे भी मिल जायेंगे और आपको इन पैसों को लौटने की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी। आप अपनी या अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों, पड़ोसियों के लिए Medical emergency के समय बीमारी के हिसाब से fund raise कर सकेंगे।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इलाज के लिए पैसे कहाँ से लाएं (How to Get Money for Medical Treatment) और आप किस प्रकार से Medical emergency में fund raise कर सकेंगे इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Table of Contents

इलाज के लिए पैसे कहाँ से लाएं

Medical emergency आने पर इलाज के लिए आप कई तरीकों से पैसे प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें से एक तरीका fund raising कहलाता है। आप fund raising के माध्यम से अपने लिए या अपने परिवार के किसी सदस्य ,अपने दोस्तों या उनके परिवारों के लिए आपात स्थिति में fund raise कर सकते हैं।

भारत में कई ऐसी संस्थाएं हैं जो गरीब या जरूरतमंद लोगों के इलाज के लिए डोनेशन इक्कठा करती हैं। साथ ही साथ Medical Treatment के लिए कई चैरिटेबल संस्थाएं डोनेशन के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता के लिए पैसे जुटाने का काम करती हैं। भारत में आपको कई ऐसे प्लेटफार्म मिल जायेंगे जिनके माध्यम से आप Medical fund को आसानी से जुटा सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Give India Fundraiser क्या है ?

भारत में वैसे तो कई ऐसे ngo हैं जो लोगों को (Medical emergency) या अन्य सामाजिक कारणों के लिए सहायता प्रदान करती हैं। Fundraiser GiveIndia.org जो की अब give.do हो गया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से कई ngo भी अपने लिए fund raise कर सकते हैं। साथ ही इस आपको Give India Fundraiser प्लेटफॉर्म पर Fundraiser की नि-शुल्क सुविधा प्रदान की गयी है। साथ ही आप किसी ज़रूरतमंद के लिए इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से fund donate भी कर सकते हैं।

give India fundraiser एक ऐसा निशुल्क प्लटफॉर्म है जहाँ NGO (गैर सरकारी संगठनों) चिकित्सा आपात (Medical emergency) तथा सामाजिक कारणों (social causes) के लिए FUND collect करने की सुविधा प्रदान की जाती है।

key points of give.do

किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में आप Give India Fundraiser प्लेटफार्म की सहायता से फण्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म की यह खासियत है की आप जो भी fund raise करेंगें वह पूरा आपको ही मिलेगा क्यूंकि इस प्लेटफार्म में आपको इसके लिए कोई फ़ीस नहीं देनी होती है। यह Fundraiser GiveIndia.org अब give.do नाम से जाना जाता है।

  • इस प्लेटफार्म पर अब तक लगभग 1600 से भी ज्यादा charities partners हैं।
  • 40 करोड़ से भी अधिक अमाउंट को अब तक give.do प्लेटफार्म के माध्यम से जुटाया जा चुका है।
  • इस प्लेटफार्म में 1,00,000 से भी अधिक समर्थक मौजूद हैं।

Donation kaise le online (इलाज के लिए पैसे कहाँ से लाएं)

give.do या giveindia.org की सहायता से आप अपने या अपने किसी करीबी के लिए आपात की स्थिति में इलाज के लिए फण्ड प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप भी किसी आपात स्थिति में इलाज के लिए फण्ड लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको Give India Fundraiser की वेबसाइट give.do पर विजिट करना होगा (दिए लिंक पर क्लिक कर आप सीधा वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे )
  • यहाँ आपके सामने Give India Fundraiser की वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
  • इस होम पेज पर आपको मीनू बार में start a Fundraiser का ऑप्शन दिखाई देगा जैसा की नीचे दिया गया है –give india fundraiser
  • जैसे ही आप start a Fundraiser के option को चुन लेते हैं आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहाँ Start a new fundraiser के पेज पर आपको 2 option देखने को मिलेंगे –funds raise for medical emergency
    1. पहला – Raise funds for an NGO
    2. दूसरा – Raise funds for a medical emergency
  • आपको यहाँ से इलाज के लिए फण्ड चाहिए तो दूसरे ऑप्शन ‘Raise funds for a medical emergency‘ के नीचे दिए गए get started के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप get started के बटन पर क्लिक क्लिक कर देते हैं आपके सामने नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा –
    medical emergency fund give india
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और verify mobile के बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने login पेज खुलेगा जहाँ आपको अपनी email id या अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • अब जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर या email id डालते हैं आपको इसके बाद request otp बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल फोन या ईमेल जो भी अपने डाला होगा उसपर आपको एक OTP (One time password) प्राप्त होगा। इसे otp box में डालें और verify के बटन पर क्लिक करें।
  • OTP के वेरीफाई हो जाने के बाद आपको इस फॉर्म में निम्नलिखित जानकारियों को भरना होगा जैसे –
    1. मरीज का पूरा नाम (patient’s full name) ,
    2. मरीज से आपका क्या रिस्ता है। (relation)
    3. मरीज की बिमारी का नाम (aliment /medical condition)
    4. बीमारी के लिए आपको कितने फण्ड (धनराशि) चाहिए (fund required)
    5. फण्ड कब तक चाहिए उसकी अंतिम तिथि (end date for fundraiser)
  • सभी जानकारी को भर लेने के बाद अंत में आपको नीचे दिए गए start Fundraiser के बटन पर क्लिक करे देना होगा।
  • अब आप जैसे ही start Fundraiser पर क्लिक करते हैं आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज प्राप्त होता है –
    medical fund raise give india
  • यह मैसेज आपके सफल fundraiser account create हो चुका है आप इसे अपने whatsapp या अपने Facebook पर भी share कर सकते हैं।

fundraiser account creates होने के बाद की प्रक्रिया (fill patient details)

  • जैसे ही आप fundraiser account create कर लेते हैं आपको कुछ pending details को भरना होता है।
  • आपके सामने fill pending details को भरने के लिए नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको complete pending tasks पर क्लिक करना है। complete pending task give india fundraiser
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा। जहाँ आपको मरीज़ की डिटेल्स (patient details) भरनी होगी जैसे –
    1. मरीज़ की आयु (patient’s age)
    2. मरीज़ का मोबाइल नंबर (patient’s mobile number)
    3. अस्पताल का नाम (hospital name)
    4. शहर / राज्य का नाम (state /city name)
    5. मरीज़ के आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट (patient’s id proof) की फाइल अपलोड करनी होगी
    6. हॉस्पिटल की रिपोर्ट (diagnostic reports)
  • ऊपर दिए सभी जानकारी को भरने तथा मरीज़ की रिपोर्ट को अटैच कर लेने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको हॉस्पिटल के बैंक अकाउंट की डिटेल्स को भरना होगा। –fund raise give india
  • इस पेज पर आपको हॉस्पिटल हॉस्पिटल का खाता नंबर (bank account number), लाभार्थी का नाम (beneficiary name), ifsc code डालना है।
  • सभी विवरणों को वेरिफाई करने के लिए आपको सम्बंधित हॉस्पिटल का cancelled cheque अपलोड करना होगा। जो की आपको अस्पताल से ही प्राप्त हो जायेगा।
  • यह प्रक्रिया हो जाने के बाद आप चाहें तो मरीज़ की फोटो (images) को अपलोड कर सकते हैं। यदि आप मरीज़ की फोटो अपलोड कर लेते हैं तो ऐसी सम्भावना है की आपको डोनेशन /फण्ड जल्द से जल्द मिलने में आसानी होगी।
  • मरीज के image upload करने के बाद आपको save & continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप save & continue के बटन पर क्लिक कर देते हैं मरीज (patient) की profile complete हो जाएगी।

top fundraiser platform list

Give India Fundraiser के अलावा भी कई ऐसे प्लेटफार्म है जो fund जुटाने में सहायक हैं। जो इस प्रकार से हैं –

fundraiser platform name official website
give india fundraisergive.do
कीटो आर्गेनाईजेशनketto.org
स्टार्ट मिलाप आर्गेनाईजेशनstart.milaap.org
नारायण सेवा संस्थानnarayanseva.org
मिलाप आर्गेनाईजेशनmilaap.org
GoFundMegofundme.com

give.do या giveindia.org पर donate कैसे करें ?

  • आप इस प्लेटफॉर्म पर जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए डोनेशन कर सकते हैं।
  • donate के लिए आपको Give India Fundraiser की वेबसाइट give.do पर विजिट करना है।
  • होम पेज पर ही आपको जरूरतमंदों के लिए fund donate का ऑप्शन मिल जायेगा। give fundraiser india
  • अब आपको give now के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने donate के लिए नया पेज ओपन होगा यहाँ आप अपने हिसाब से जितनी भी धनराशि donate करना चाहते है उसे चुनें और give now के बटन पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आपको अब payments details, personal details और payments method को डाल कर donate बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप Give India Fundraiser पर जरूरतमंदों के लिए fund donate कर सकते हैं।

Give India Fundraiser -How to Get Money for Medical Treatment FAQs –

Give India Fundraiser का नाम अब क्या है ?

भारत का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म Give India Fundraiser अब Give.DO नाम से जाना जाता है।

Give India Fundraiser की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Give.DO की ऑफिसियल वेबसाइट give.do है।

Give Fundraisers Platform fee क्या है ?

आपको fund raise करने के लिए Give.DO प्लेटफॉर्म पर कोई भी फीस नहीं देनी होती।

भारत के सबसे बड़े Fundraiser platform के founder और CEO कौन हैं ?

Give.DO जो की भारत के सबसे बड़े Fundraiser platform में से एक है इसके founder और ceo अतुल जी हैं।

Give India Fundraiser की स्थापना कब हुई ?

भारत के Give India Fundraiser को साल 2000 में स्थापित किया गया था।

Leave a Comment