Digital Health ID Card: इस कार्ड से आपको मिल सकते है कई फायदे, जल्दी से बनवायें

देश के प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी ने कुछ समय पहले आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को शुरू किया है। इस मिशन को शुरू करने का उद्देश्य हेल्थ सेक्टर में क्रांति लाना है। भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के माध्यम से 5 लाख का बीमा दिया जायेगा।

डिजिटल मिशन के अंतर्गत नागरिकों का डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा। इस हेल्थ कार्ड में नागरिक के स्वास्थ्य से जुड़े सभी चीजों का रिकॉर्ड सेव होगा। जिससे आपको पेशेंट की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पता चल जायेगा।

Digital Health ID Card
Digital Health ID Card

आज हम आपको डिजिटल मिशन से जुडी जानकारी जैसे: डिजिटल हेल्थ ID कार्ड क्या है, कार्ड के जरिये नागरिक को क्या-क्या फायदे मिलेंगे आदि के बारे में बताने जा रहे है।

जानिए क्या है डिजिटल हेल्थ मिशन

जब नागरिक को डिजिटल हेल्थ ID प्राप्त हो जाएगी तो वह देश के किसी भी कोने में अपना इलाज करवा सकते है। इसके लिए उन्हें किसी भी पर्ची या जांच रिकॉर्ड की आवश्यकता नहीं होगी।

मरीज की सभी जानकारी हेल्थ कार्ड में उपलब्ध/मौजूद होगी। हेल्थ कार्ड में डॉक्टर को यह पता चल जायेगा कि नागरिक को क्या बीमारी थी और उनका इलाज कौन-कौन से हॉस्पिटल में हुआ है।

ऐसे करें डिजिटल हेल्थ कार्ड के लिए अप्लाई

आप घर बैठे नीचे दी गयी प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं। –

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट healthid.ndhm.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Create ABHA number पर क्लिक करना है।

हेल्थ आईडी कार्ड क्या है? इसके क्या फायदे हैं?

  • क्लिक करते ही आपके सामने 2 ऑप्शन खुलते हैं -आधार और ड्राइविंग लाइसेंस।
  • यहाँ से आप आधार कार्ड या डीएल किसी एक को चुनें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • आधार या डीएल नंबर दर्ज करें।
  • यदि आप आधार नंबर का चयन करते है तो आपको 4 चरणों में अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • consent collection
    • authoentication
    • profile completion
    • ABHA number creation
  • digital health card apply online
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको i agree के ऑप्शन पर क्लिक कर enter answer भरकर next के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • जो नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है, अब उस नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको फॉर्म में दर्ज कर लेना है।
  • अगले पेज पर या आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपका ABHA नंबर आ जाएगा।

Digital Health ID Card: इस कार्ड से आपको मिल सकते है कई फायदे, जल्दी से बनवायें

  • इसके बाद आपकी हेल्थ ID जनरेट हो जाएगी।

Digital Health ID Card key points

आर्टिकल Digital Health ID Card के लिए आवेदन कैसे करें ?
लाभार्थी देश के सभी नागरिकों को
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट Healthid.ndhm.gov.in
साल2023
हेल्पलाइन नंबर 14477 (Toll-free)

हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए करना होगा पंजीकरण

अगर आप भी डिजिटल हेल्थ ID कार्ड बनवाना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

इसके अलावा आप चाहे तो अपने मोबाइल पर ABDM हेल्थ रिकॉर्ड एप को भी डाउनलोड कर सकते है।

हेल्थ कार्ड बनाने के लिए आपको मूलभूत जानकारियों की जरुरत होगी जिन्हे आपको भरना है और अपने मोबाइल नंबर व आधार कार्ड को प्रमाणित करना है।

क्या है यूनिक हेल्थ ID और आप इसे कैसे पा सकते है ?

जो भी नागरिक आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जुड़ना चाहते है, उन्हें एक हेल्थ ID कार्ड बनाना होगा। हेल्थ ID कार्ड के अंतर्गत 14 डिजिट का नंबर जेनरेट होगा।

इस ID कार्ड का प्रयोग आप तीन चीजों जैसे: आपका पहचान यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन हेतु, प्रमाणित करने के लिए और आपके हेल्थ रिकॉर्ड को आपकी सहमति मिलने पर कई सिस्टम व हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) तक पहुंचने के लिए कर सकते है। ayushman bharat digital mission

ये है हेल्थ कार्ड बनवाने के फायदे

Digital Health ID Card के द्वारा कई लाभ आपको मिल सकेंगे; जैसे –

  • आवेदक किसी भी पर्सनल हेल्थ रिकार्ड्स को अपनी हेल्थ ID के साथ लिंक कर सकते है। जिसके बाद आपकी हेल्थ से जुडी जानकारी हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाएगी।
  • यदि आप किसी दूसरी जगह अपना इलाज करवाने जाते है,तो आपको अपने पुराने रिपोर्ट नहीं रखनी पड़ेगी। इन सभी की जनकारी आपके हेल्थ कार्ड में उपलब्ध होगी।
  • कोई व्यक्ति किसी भी हॉस्पिटल में भर्ती होने पर इस दौरन किसी भी समय अपने डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड को एक्सेस कर सकता है।
  • हेल्थ ID कार्ड के माध्यम से मरीज देश भर में मौजूद वेरिफाइड डॉक्टरों की पहचान कर सकेंगे और उन तक पहुंच भी पाएंगे।
  • नागरिक चाहे तो अपने बच्चे के जन्म होने से पहले डिजिटल हेल्थ ID बनवा सकते है।
  • आवेदक हेल्थ ID तक पहुंचने के लिए नॉमिनी भी शामिल कर सकते है। नॉमिनी द्वारा आपके पर्सनल हेल्थ रिकार्ड्स देखने और मैनेज करने में मददगार साबित हो सकते है।

Digital Health ID Card से सम्बंधित कुछ सवाल /जबाब

ABHA का पूरा नाम क्या है ?

ABHA का पूरा नाम Ayushman Bharat Health Account है।

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड क्या होता है ?

डिजिटल हेल्थ कार्ड में आपकी बीमारी और इलाज से जुडी सभी प्रकार की जानकारी होती है।

हेल्थ आईडी कार्ड कितने अंकों का होता है ?

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड 14 अंकों का होता है।

क्या हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड होना जरुरी है ?

जी नहीं ,यदि आपके पास आधार नहीं है तो आप आधार की जगह अपने मोबाइल नंबर का उपयोग हैं।

क्या हम अपनी हेल्थ आईडी कार्ड को डिलीट कर सकते हैं ?

जी हाँ,आप इसे परमानेंट या टेम्पररी बेसेस पर डिलीट कर सकते हैं।

ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment