Aadhar Card Download – आज के समय कोई भी काम बिना आधार कार्ड के पूरा नहीं होता। सरकारी काम हो या निजी काम हर जगह आधार कार्ड माँगा जाता है। आधार कार्ड आपकी पहचान बताने वाला दस्तावेज है। कोई भी सरकारी योजना हो या किसी विद्यालय/स्कूल में प्रवेश लेना हो आपको आधार कार्ड की जरुरत होती है साथ ही कई सारे दस्तावेजों को बनवाने के लिए या किसी फॉर्म को भरने के लिए आपको आधार कार्ड की जरुरत होती है।
आज के समय में सभी व्यक्ति आधार कार्ड अपने पास रखते ही हैं क्यूंकि इसकी जरूरत आपको कभी भी कहीं भी पड़ सकती है। बिना आधार कार्ड के आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।अभी भी कई नागरिक हैं जिन्हें अपना आधार कार्ड को डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है ,तो आपको अब चिंता करने की जरुरत नहीं है। आज के आर्टिकल में आप नाम, मोबाईल नंबर,जन्मतिथि से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
(Aadhar Card Download by Name, Mobile Number, DOB) इसके बारे में जान पाएंगे तो चलिए जानते हैं कैसे आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड अपने Name, Mobile Number, DOB से कर सकेंगे। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
आधार कार्ड डाउनलोड
आधार कार्ड 12 अंकों वाला एक unique identy का ऐसा कार्ड होता है जिसे यूआईडीएआई द्वारा भारत के निवासियों के लिए जारी किया जाता है। आपने जब भी अपना आधार कार्ड बनवाया होगा तो इसके लिए आपका बायोमेट्रिक ;जैसे आपके हाथों की उँगलियों के निशान और आइरिस को स्कैन किया गया होगा साथ ही आधार कार्ड में आपकी चेहरे की फोटो भी होती है जिसे आधार कार्ड बनवाते समय लिया जाता है।
आधार संख्या हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होती है। आधार कार्ड में दो प्रकार की सूचनाएं शामिल होती हैं -पहली जनसांख्यिकी सूचना (Demographic Information) जिसमें आपका नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, आयु, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी होती है और दूसरी बायोमेट्रिक सूचना होती है जिसमे आपके उँगलियों के निशान,आइरिस स्कैन, चेहरे की फोटो होती है।
Highlights Of Aadhar Card Download
आर्टिकल | नाम, मोबाईल नंबर,जन्मतिथि से आधार कार्ड ऐसे डाउनलोड करें ( Aadhar Card Download by Name And Email ) |
आधार कार्ड का पोर्टल | भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (uidai) भारत सरकार |
आधार की आधिकारिक वेबसाइट | uidai.gov.in |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
उद्देश्य | भारत के सभी नागरिको को विशिष्ट पहचान उपलब्ध कराना |
संबंधित विभाग | इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
आधार कार्ड डाउनलोड का माध्यम | ऑनलाइन |
uidai कार्यालय का पता | बंगला साहेब रोड काली मंदिर के पीछे, गोल मार्किट गोल मार्किट नई दिल्ली – 110001 |
uidai टोल फ्री नंबर (आधार सम्बंधित जानकारी के लिए ) | 1947 या 18003001947 |
अपने नाम और मोबाइल नंबर से आधार कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
यदि आपको अपने आधार का नंबर नहीं पता या आपका आधार खो चुका है तो आप अपना आधार कार्ड अपने नाम से डाउनलोड कर सकते हैं ; इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है।
- इस वेबसाइट पर विजिट करते ही आपको uidai.gov.in के होम पेज पर मीनू बार में My Aadhaar (मेरा आधार) का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप My Aadhaar पर क्लिक करते हैं इसके ड्राप डाउन पर आपको retrieve lost or forgotten EID/UID ( खोया ईआईडी /यूआईडी प्राप्त करें)का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आपको एक फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म में जानकारियों को सही से भरें। जैसे अपना नाम ,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, (मोबाइल नंबर न होने पर आप ईमेल आईडी भी डाल सकते हैं)कैप्चा कोड आदि।
- जैसे ही आप सभी जानकारी भर लेंगे इसके बाद आपको send OTP पर क्लिक करना है।
- अब आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगा इस OTP को दर्ज करें। और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर uid भेज दिया जायेगा।
स्टेप 2 (नाम और मोबाइल नंबर से Aadhaar Card Download)
- जैसे ही आपको आधार कार्ड नंबर यानि आपका यूआईडी नंबर प्राप्त हो जाता है इसके बाद e-adhaar downloads का विकल्प आपको दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन में अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको एक फॉर्म दिखाई देगा यहाँ आपको आधार कार्ड का नंबर जो आपके मोबाइल में आपको मिला है उसे यहाँ भरें।
- आधार नंबर भर देने के बाद आपको send OTP के OPTION पर क्लिक करना है।
- अब अपना प्राप्त ओटीपी को OTP बॉक्स में दर्ज करें।
- इसके बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे – पहले में आपको YES और दूसरे में आपको 11/15 DAYS का ऑप्शन चुन लेना है।
- अब आपको वेरिफाई डाउनलोड का विकल्प दिखेगा इसपर क्लिक करें।
- जैसे ही आप वेरिफाई डाउनोलड करते है आपकी स्क्रीन पर आपका आधार कार्ड मिल जायेगा। यहाँ से आप अपने आधार कार्ड को डाउनोलड कर सकते हैं।
रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करें
यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक नहीं है तो आपको परेशान होनी की जरुरत नहीं। आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी अपना आधार कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं। आपको नीचे दिए गए चरणों को ध्यान से पढ़कर इसे फॉलो करना होगा –
- Aadhar Card Download के लिए आपको सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है।
- आप होम पेज पर myAadhaar के ऑप्शन पर भी Order Aadhaar PVC Card को चुन सकते हैं।
- Order Aadhaar PVC Card का ऑप्शन चुन लेने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।
- यहाँ आपको आधार संख्या या अपने एनरोलमेंट आईडी जो भी आपके पास है उसे डालना होगा और नीचे दिए गए कैप्चा बॉक्स में कैप्चा कोड को भरना है।
- अब यहाँ पर आपको नीचे ”my mobile number is not registered” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपको अपना करंट मोबाइल नंबर जो आप इस समय उपयोग कर रहे हैं उसे यहाँ पर दर्ज करें। (क्यूंकि आपको इस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।)
- अब आपको सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे इमेज में दर्शाया गया है –
स्टेप-2 (रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के बिना Aadhar Card Download )
- जैसे ही आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करते हैं तो अब आपको आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा।
- इस वन टाइम पासवर्ड को आपको एंटर ओटीपी के बॉक्स में दर्ज करना है।
- terms and conditions को एक्सेप्ट करने के बाद आपको submit बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रोसेस के बाद आपकी स्क्रीन पर आपको SRN (सर्विस रिक्वेस्ट नंबर) नंबर प्राप्त होगा। इसे नोट कर लें।
- आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए 50 रुपए चार्ज करने होंगे। अपना पेमेंट मेथड चुनें और पेमेंट करें।
- जैसे ही आपका पेमेंट सफल हो जाता है आपको Download Acknowledgment के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको आपका आधार कार्ड 1 से दो हफ्ते के बीच में आपके पते पर प्राप्त हो जायेगा।
Important Links (Aadhaar Card Download) –
आधार कार्ड डाउनलोड |
आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट (uidai की वेबसाइट ) |
आधार कार्ड अपडेट |
आधार अपडेट /करेक्शन फॉर्म पीडीएफ |
Aadhar Card Download by Name And Email Mobile Number FAQs –
Adhaar card की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in है।
यदि आप भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप घर बैठे कुछ आसान स्टेप्स की सहायता से अपना Aadhar Card Download कर सकेंगे इसके लिए आपको uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा। आप अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
mobile number से Aadhar Card Download के लिए आपको ऊपर आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है आप आर्टिकल को पढ़कर आसानी से अपने फ़ोन नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं।
SRN 14 अंको की एक संख्या होती है जिसे आधार कार्ड के लिए रिक्वेस्ट करते समय वेबसाइट पर जेनेरेट किया जाता है। यह संख्या हर नयी रिक्वेस्ट पर जेनरेट की जाती है। यह आपके लिए आवश्यक संख्या है।
आप अपना नाम ,लिंग , जन्मतिथि, पता ,भाषा को अपडेट आधार ऑनलाइन सेवा के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं।
आप ई-आधार कार्ड को नामांकन संख्या (Enrollment Number) का उपयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। आपको आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp प्राप्त होता है। देश के निवासी चाहें तो ई-आधार डाउनलोड के लिए टीओटीपी का भी यूज़ कर सकते हैं।