हरियाणा रोजगार मेला पोर्टल hrex.gov.in हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू किया गया एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है। इस पोर्टल के माध्यम से, युवा अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस पोर्टल की मदद से नागरिक आसानी से अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त कर सकते है। हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु यह पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सभी पात्र उम्मीदवार (नौकरी की आवश्यकताओं के अनुसार) समय पर पोर्टल पर दिखाए गए अनुसार रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा में विभिन्न मेगा जॉब फेयर में रिक्तियों की पूरी सूची आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।
Table of Contents
हरियाणा रोजगार मेला @hrex.gov.in
हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए HREX (हरियाणा रोजगार विभाग) शुरू किया गया है। इसके तहत राज्य के शिक्षित युवाओं और महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार की इस योजना का लाभ पाने के लिए राज्य के युवक-युवतियों को पोर्टल की hrex.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा, जिसके पश्चात उन्हें रोजगार से संबंधी सभी सेवाएं उपलब्ध होगी। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हरियाणा रोजगार मेला से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः पोर्टल में पंजीकरण से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
यह भी देखें: हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना
यह भी देखें: हरियाणा रोजगार मेला पंजीकरण
पंजीकरण हरियाणा रोजगार मेला
Haryana Rojgar Mela के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए समय-समय पर रोजगार रजिस्ट्रेशन फॉर्म आमंत्रित किये जाते है। अब इच्छुक लाभार्थी नागरिक पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करके पोर्टल में मौजूद जॉब के रिक्त पदों से अपने लिए रोजगार प्राप्त कर सकते है। पोर्टल में रोजगार की सुविधाओं हेतु विभिन्न राष्ट्रीय और बहु-राष्ट्रीय कंपनियां (MNC) हर साल हरियाणा में मेगा जॉब फेयर आयोजित करती हैं जहां लाखों छात्रों को प्लेसमेंट मिलता है। अब युवा वर्ग के नागरिक मेले में भाग लें कर अगले रोजगार मेले के चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हो सकते है। हरियाणा रोजगार मेले के आयोजन में भाग लेने वाले बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए 10वीं, 12वीं, BA, MA, B.Com, M.Com, B.Sc आदि डिप्लोमा होना अनिवार्य है। योग्यता के आधार पर ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
आर्टिकल | पंजीकरण हरियाणा रोजगार मेला |
राज्य | हरियाणा |
विभाग | Employment Department Haryana |
रोजगार मेले की शुरुआत | हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां |
लाभ | निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त |
उद्देश्य | नागरिकों को घर बैठे रोजगार जैसी सेवाओं को उपलब्ध करवाना |
वर्ष | 2024 |
पंजीकरण | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | hrex.gov.in |
रोजगार मेला हरियाणा का उद्देश्य
Haryana Rojgar Mela का मुख्य उद्देश्य है युवा वर्ग की पीढ़ी को रोजगार उपलब्ध करवा के उन्हें आत्मनिर्भर बनाना जिससे वह भविष्य में होने वाली सभी आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाएं। रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने हेतु हरियाणा राज्य सरकार के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को सुविधा प्रदान करने हेतु हरियाणा रोजगार पोर्टल को लॉन्च किया गया है ,यह पोर्टल अब नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने में मदद करेगा। सभी नागरिक पोर्टल में पंजीकृत होने के पश्चात निजी क्षेत्रों में अपने लिए जॉब को प्राप्त कर सकते है।
Haryana Rojgar Mela के लाभ
- हरियाणा रोजगार पोर्टल, हरियाणा रोजगार विभाग द्वारा शुरू किया गया।
- हरियाणा सरकार यह पोर्टल एक ऐसा मंच है जिसका उद्देश्य हरियाणा के नौकरी चाहने वालों को कई और प्रासंगिक नौकरी के अवसरों से जोड़ना है।
- इस रोजगार मेले के माध्यम से केवल निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा ही रिक्तियां निकाली जाएंगी।
- यह राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी दर को कम करने में मदद करेगा।
हरियाणा रोजगार मेला की विशेषताएं
- सभी आवेदक आधिकारिक हरियाणा रोजगार विभाग जॉब फेयर पोर्टल पर आगामी रोजगार मेला या मेगा जॉब फेयर की जांच कर सकते हैं।
- रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए किसी भी आवेदक से कोई शुल्क निर्धारित नहीं है।
- रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा।
- सभी आवेदकों को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, तकनीकी योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है।
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Haryana Rojgar Mela Eligibity
- हरियाणा राज्य के मूल निवासी नागरिक ही हरियाणा रोजगार पोर्टल में आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- इस योजना हेतु राज्य के उन वर्ग के नागरिकों को पंजीकरण करने हेतु पात्र माना जायेगा जो शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार है।
- आवेदन हेतु आवेदक नागरिक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है।
- 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी युवक-युवतिया पोर्टल में पंजीकरण कर सकते है।
पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
यह भी देखें: हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना
हरियाणा रोजगार मेला में पंजीकरण कैसे करें?
राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी नागरिक रोजगार मेला हेतु आवेदन करना चाहते है वह नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो कर आसानी से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
- Haryana Employment Fair Online Application के लिए hrex.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- पोर्टल में जाने के पश्चात होम पेज में Account के सेक्शन में Register के विकल्प में क्लिक करें।
- इसके पश्चात नए पेज में Register As के ऑप्शन में Job Seeker के ऑप्शन का चयन करके Sign Up के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब अगले पेज में Sign Up के लिए अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें और दिए गए कैप्चा कोड को भरें।
- इसके बाद send otp के ऑप्शन में ओटीपी नंबर verify करें।
- ओटीपी वेरिफाई करने के बाद आवेदक व्यक्ति को पंजीकरण फॉर्म / रोजगार फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त होगा।
- फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें। जैसे रोजगार की स्थिति, अपना नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड इत्यादि।
- सभी जानकारी भरने के बाद अब नागरिक को Sign up के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
- पंजीकरण फॉर्म भरने हेतु लॉगिन करें। लॉगिन करने के पश्चात सभी जानकारी को दर्ज करें जैसे अपना नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, योग्यता आदि।
- आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद submit ऑप्शन में क्लिक करें।
- इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
पोर्टल में sign in कैसे करें?
- हरियाणा रोजगार पोर्टल में सिग्न अप करने के लिए hrex.gov.in पोर्टल में जाएँ।
- पोर्टल में जाने के पश्चात होम पेज में अकाउंट के सेक्शन में sign in के विकल्प में क्लिक करें।
- अब नए पेज में Username, Password और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- इसके बाद Sign in के ऑप्शन में क्लिक करें।
- इस प्रकार पोर्टल में Sign करने की प्रक्रिया नागरिक की पूर्ण हो जाएगी।
Haryana Rojgar Mela List
- Rojgar Mela List देखने के लिए एम्प्लॉयमेंट डिपार्टमेंट ऑफ़ हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करें।
- पोर्टल में जाने के पश्चात होम पेज में Upcoming Job Fairs Schedule के विकल्प को चुने।
- अब नए पेज में आवेदक व्यक्ति के सामने Rojgar Mela List PDF खुलकर आएगी।
- इस प्रकार आप हरियाणा रोजगार मेला लिस्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले सकते है।
- इस प्रकार रोजगार मेला लिस्ट देखने की प्रक्रिया व्यक्ति की पूर्ण हो जाएगी।
यह भी देखें: हरियाणा जनसहायक एप (Help me): डाउनलोड लिंक
हरियाणा रोजगार मेला से संबंधी प्रश्न उत्तर
Haryana Rojgar Mela की शुरुआत कब की गयी?
11 दिसम्बर 2019 को Haryana Rojgar Mela की शुरुआत हरियाणा राज्य सरकार के माध्यम से की गयी थी।
युवा पीढ़ी के लिए किस प्रकार के रोजगार के साधन रोजगार मेलों के माध्यम से उपलब्ध किये जायेंगे?
बेरोजगार युवाओं के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रों में रोजगार के साधन उपलब्ध करवाएं जायेंगे।
रोजगार प्राप्त करने के लिए पंजीकरण हेतु कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है?
Employment Department Haryana hrex.gov.in पोर्टल को रोजगार के साधन प्राप्त करने के लिए लॉन्च किया गया है।
इस योजना के माध्यम से नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त होंगे?
नागरिकों को रोजगार मेले के माध्यम से अपने लिए जॉब की प्राप्ति होगी जिससे राज्य की बेरोजगारी दर की समस्या में भी कमी आएगी। रोजगार के अवसर युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
हरियाणा रोजगार मेला के लिए पंजीकरण के लिए कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी?
आवेदक का आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता होगी।