हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का सँचालन किया जाता है।
ऐसी ही एक योजना के माध्यम से राज्य में आउटसोर्सिंग भर्तियों को ऑनलाइन माध्यम से करके कर्मचारियों को ईपीएफ और ईएसआई जैसी सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत की गई है।
जिसके तहत अब से ठेकेदारी जैसी प्रथा को खत्म करके राज्य में भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के माध्यम से युवाओं को क्या लाभ प्राप्त होगा और योजना में युवा पहले जिन पदों के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से आवेदन करते थे।

वह अब किस प्रकार जारी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, इसकी जानकारी वह हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
इसी प्रकार से बेरोजगारों और शिक्षित युवाओं के लिए प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है, जिस से उन्हें इंसेंटिव के रूप में आर्थिक सहायता दी जाएगी।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2023
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा राज्य में आउटसोर्सिंग भर्ती को लेकर हो रखे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए 1 नवंबर 2021 को हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल का आरम्भ किया गया है।
इस पोर्टल के माध्यम से वह सभी भर्ती की नियुक्तियाँ ऑनलाइन की जाएँगी जो पहले आउटसोर्सिंग नीतियों के तहत की जाती थी, जिससे ऑनलाइन आवेदन से नियुक्तियाँ पारदर्शी तरीके से की जा सकेगी।
इसे न केवल कॉन्ट्रैक्ट बेस के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों को शोषण से बचाया जा सकेगा बल्कि योग्य एवं पात्र उम्मीदवारों को पारदर्शिता के साथ रोजगार के अवसर प्राप्त करने का मौका मिल सकेगा।
Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2023 Overview
योजना का नाम | हरियाणा कौशल रोजगार निगम |
शुरुआत की गई | मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा |
साल | 2023 |
योजना का प्रकार | राज्य सरकारी योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन |
योजना के लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
योजना का उद्देश्य | आउटसोर्सिंग नियुक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से करके पारदर्शिता लाना |
आधिकारिक वेबसाइट | hkrnl.itiharyana.gov.in |
हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2023 पात्रता
- आवेदन करने वाले नागरिक राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए, जिसके लिए उनके पास राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- योजना में राज्य के 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के वह युवा जो पूरी तरह से बेरोजगार है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह सभी आवेदन के पात्र होंगे।
- राज्य के सभी वर्ग (सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग) के युवा योजना में आवेदन कर सकेंगे।
- अन्य राज्य के नागरिक योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
- आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
कौशल रोजगार निगम में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए जिसकी जानकारी वह यहाँ से जान सकेंगे।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- वैध ईमेल आईडी
हरियाणा सरकार ने ठेकेदारी प्रथा पर लगाम कसते हुए किया “हरियाणा कौशल रोजगार निगम” का गठन pic.twitter.com/z9zynWHnLK
— CMO Haryana (@cmohry) September 7, 2021
Haryana Kaushal Rojgar Nigam में ऐसे करें आवेदन
हरियाणा कौशल रोजगार निगम में आवेदन के लिए पोर्टल को 1 नवम्बर 2021 से शुरू किया जा चुका है, जिसमे युवाओं के आउटसोर्सिंग के जरिए होने वाली नियुक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया जाएगा।
जिसके लिए राज्य के इच्छुक व योग्य नागरिक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- सबसे पहले हरियाणा सरकार के कौशल रोजगार निगम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको सक्षम युवा के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको प्रोसेस के दौरान जॉब का प्रकार सरकारी या प्राइवेट का चयन करना होगा।
- जिसके बाद जॉब का प्रकार चुनने के बाद आपके सामने कंपनियों की लिस्ट खुलकर आ जाएगा, यदि आपने प्राइवेट कंपनी का चयन किया है तो जितनी भी प्राइवेट कंपनी में वैकेंसी खाली होगी, उनकी लिस्ट आपकी स्क्रीन पैट आ जाएगी।
- कंपनी में कितनी वैकेंसी खाली है आप इसकी जानकारी लिस्ट में देख सकेंगे।
- जिस भी कंपनी की जॉब आपको ठीक लगती है आप उसमे अप्लाई के लिंक पर क्लिक कर जॉब के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
- अब आप अलग-अलग कंपनियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
- ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद आप अपने आवेदन का स्टेटस भी ऑनलाइन साइट पर चेक कर सकते हैं जो कंपनियों द्वारा समय समय पर चेंज किया जाता रहता है।
Haryana Kaushal Rojgar Nigam की होगी व्यवस्था
हरियाणा सरकार द्वारा भविष्य में सभी आउटसोर्सिंग भर्तियों के लिए एक निगम की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए सरकार द्वारा आईएस शरणदीप कौर बराड़ को निगम की पहली मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही वह कौशल विकास एवं औद्योगिकी प्रशिक्षण, रोजगार व नागरिक संसाधन सूचना विभाग का भी कार्यभार सँभालेंगी, जिसके लिए भविष्य में विभागों, बोर्ड निगमों में सारी कॉन्ट्रैक्ट बेस भर्तियों के लिए निगम को ही अपनी माँग भेजेंगे।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल लांच, इच्छुक युवा https://t.co/3FA0m9t23X पर कर सकते हैं आवेदन pic.twitter.com/5H6M5qS5VX
— CMO Haryana (@cmohry) December 25, 2021
कौशल रोजगार निगम 2023 का उद्देश्य
हरियाणा कौशल रोजगार निगम का मुख्य उद्देश्य राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी की दरों में कमी लेकर जरुरतमंद व रोजगार की तालाश में भटक रहे नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
इसके लिए आउटसोर्सिंग से होने वाली नियुक्तियों को सरकार ऑनलाइन माध्यम करवाया जाएगा, जिससे राज्य में वह कर्मचारी जो बरोजगार नागरिकों को कम पैसों में रोजगार देकर अपना काम करवाते हैं और ठेकेदारी जैसे कामों को बढ़ावा देते हैं।
ऐसे सभी कर्मियों पर लगाम लगाईं जा सकेगी, जिसके लिए सरकार बोरजगार नागरिकों को पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से उनकी पूरी जानकारी प्राप्त कर उन्हें उनकी रुची अनुसार प्रशिक्षण देने के साथ योग्यता अनुसार रोजगार का लाभ प्रदान करेगी।

कौशल रोजगार निगम 2023 के लाभ एवं विषेशताएँ
कौशल रोजगार निगम में आवेदन करने वाले नागरकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा राज्य में आउटसोर्सिंग भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत की गई है।
- इस योजना के माध्यम से राज्य में आउटगोइंग नीतियों के तहत की जाने वाली भर्तियों को ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
- इससे राज्य के पात्र एवं योग्य उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
- सरकार द्वारा जारी नई व्यवस्था के तहत युवाओं का चयन कॉन्ट्रैक्ट अपॉइंटमेंट के अंतर्गत उनकी मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
- इसके लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान करने के लिए स्किल डेडेवलोपमेन्ट टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा।
- हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंधन के आधार पर चयनित नागरिकों को ईपीएफ (Empolyees Provident Fund) या ईएसआई (Employee State Insurance) की सुविधा का भी लाभ दिया जाएगा।
- राज्य के बैरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्रों में उनकी रुची अनुसार वह जिस भी क्षेत्र में रूचि रखते हैं उन्हें उसमे प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा।
- राज्य में ठेकेदारी जैसी प्रथा पर लगाम लगाईं जा सकेगी, और अनुबंधन पर कमा करने वाले कर्मचारियों को शोषण से बचाया जा सकेगा।
- सरकार की इस योजना से राज्य में बेरोजगारी की दरों को कम किया जा सकेगा।
- इससे राज्य में आउटसोर्सिंग भर्तियों में हो रहे फ्रॉड या भ्रष्टाचार को रोका जा सकेगा और अधिक पारदर्शिता के साथ केवल योग्य उम्मेदवाओं को रोजगार मिल सकेगा।
Kaushal Rojgar Nigam डिपार्टमेंट लॉगिन करने की प्रक्रिया
डिपार्टमेंट लॉगिन करने की प्रक्रिया आवेदक यहाँ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके जान सकेंगे।
- सबसे पहले आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको डिपार्टमेंट लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपको अपना यूज़र नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- जिसके बाद आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक्स कर देना होगा।
- इस तरह आपकी डिपार्टमेंट लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पोर्टल पर करियर संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया
करियर संबंधित जानकारी देखने के लिए नागरिक यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़के इसकी जाँच कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब होम पेज पर आपको Carrier information के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपके स्क्रीन पर आगा पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको करियर से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर
हरियाणा कौशाल रोजगार निगम की शुरुआत के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा 1 नवम्बर 2021 को किया गया था।
इस योजना में हरियाणा के स्थाई निवासी जिनके पास अपना निवास प्रमाण पत्र है और वह पूरी तरह से बेरोजगार है वह सभी हरियाणा रोजगार कौशल निगम में आवेदन कर सकेंगे।
कौशल रोजगार निगम में आवेदक नागरिकों को उनकी मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा, जिसके लिए वह योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिसमे चयनित उम्मदवारों को उनकी रूचि अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर अनुबंधन पर रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ ईपीएफ और ईएसआई जैसी सुविधाओं का भी लाभ दिया जाएगा।
योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
HARYANA KAUSHAL ROJGAR MAIN KITNE DIN KI DUTY HOGI SIR JI