हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, एप्लीकेशन स्टेटस

हरियाणा राज्य में आउटसोर्सिंग भर्तियों को ऑनलाइन माध्यम से करके कर्मचारियों को ईपीएफ और ईएसआई जैसी सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत की गई है। जिसके तहत अब से ठेकेदारी जैसी प्रथा को खत्म करके राज्य में भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा।

इसी प्रकार भारत सरकार बेरोजगारों और शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार प्रोत्साहन योजना को भी संचालित कर रही है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, एप्लीकेशन स्टेटस
Haryana Kaushal Rojgar Nigam

हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2023

राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा राज्य में आउटसोर्सिंग भर्ती को लेकर हो रखे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए 1 नवंबर 2021 को हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल का आरम्भ किया गया है।

इस पोर्टल के माध्यम से वह सभी भर्ती की नियुक्तियाँ ऑनलाइन की जाएँगी जो पहले आउटसोर्सिंग नीतियों के तहत की जाती थी, जिससे ऑनलाइन आवेदन से नियुक्तियाँ पारदर्शी तरीके से की जा सकेगी।

इसे न केवल कॉन्ट्रैक्ट बेस के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों को शोषण से बचाया जा सकेगा बल्कि योग्य एवं पात्र उम्मीदवारों को पारदर्शिता के साथ रोजगार के अवसर प्राप्त करने का मौका मिल सकेगा।

Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2023 Overview

योजना का नाम हरियाणा कौशल रोजगार निगम
शुरुआत की गई मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा
साल 2023
योजना का प्रकार राज्य सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन
योजना के लाभार्थी राज्य के नागरिक
योजना का उद्देश्य आउटसोर्सिंग नियुक्तियों को ऑनलाइन माध्यम से करके पारदर्शिता लाना
आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in

Haryana Kaushal Rojgar Nigam में ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले हरियाणा सरकार के कौशल रोजगार निगम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको सक्षम युवा के लिंक पर क्लिक करना होगा। haryana kaushal rojgar nigam apply online
  • अब आपको प्रोसेस के दौरान जॉब का प्रकार सरकारी या प्राइवेट का चयन करना होगा। Haryana Kaushal Rojgar Nigam
  • जिसके बाद जॉब का प्रकार चुनने के बाद आपके सामने कंपनियों की लिस्ट खुलकर आ जाएगा।
  • यदि आपने प्राइवेट कंपनी का चयन किया है तो जितनी भी प्राइवेट कंपनी में वैकेंसी खाली होगी, उनकी लिस्ट आपकी स्क्रीन पैट आ जाएगी।
  • कंपनी में कितनी वैकेंसी खाली है आप इसकी जानकारी लिस्ट में देख सकेंगे।
  • जिस भी कंपनी की जॉब आपको ठीक लगती है आप उसमे अप्लाई के लिंक पर क्लिक कर जॉब के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
  • अब आप अलग-अलग कंपनियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद आप अपने आवेदन का स्टेटस भी ऑनलाइन साइट पर चेक कर सकते हैं जो कंपनियों द्वारा समय समय पर चेंज किया जाता रहता है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2023 पात्रता

  • आवेदन करने वाले नागरिक राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए। जिसके लिए उनके पास राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • योजना में राज्य के 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के वह युवा जो पूरी तरह से बेरोजगार है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह सभी आवेदन के पात्र होंगे।
  • राज्य के सभी वर्ग के युवा योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • अन्य राज्य के नागरिक योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
  • आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।

योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

कौशल रोजगार निगम में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए जिसकी जानकारी वह यहाँ से जान सकेंगे।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी

कौशल रोजगार निगम 2023 का उद्देश्य

हरियाणा कौशल रोजगार निगम का मुख्य उद्देश्य राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी की दरों में कमी लेकर जरुरतमंद व रोजगार की तालाश में भटक रहे नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

इसके लिए आउटसोर्सिंग से होने वाली नियुक्तियों को सरकार ऑनलाइन माध्यम करवाया जाएगा, जिससे राज्य में वह कर्मचारी जो बरोजगार नागरिकों को कम पैसों में रोजगार देकर अपना काम करवाते हैं और ठेकेदारी जैसे कामों को बढ़ावा देते हैं।

Kaushal Rojgar Nigam Haryana
Kaushal Rojgar Nigam Haryana

ऐसे सभी कर्मियों पर लगाम लगाईं जा सकेगी, जिसके लिए सरकार बोरजगार नागरिकों को पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से उनकी पूरी जानकारी प्राप्त कर उन्हें उनकी रुची अनुसार प्रशिक्षण देने के साथ योग्यता अनुसार रोजगार का लाभ प्रदान करेगी।

कौशल रोजगार निगम 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

कौशल रोजगार निगम में आवेदन करने वाले नागरकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा राज्य में आउटसोर्सिंग भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य में आउटगोइंग नीतियों के तहत की जाने वाली भर्तियों को ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • इससे राज्य के पात्र एवं योग्य उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
  • सरकार द्वारा जारी नई व्यवस्था के तहत युवाओं का चयन कॉन्ट्रैक्ट अपॉइंटमेंट के अंतर्गत उनकी मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
  • इसके लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान करने के लिए skill development test का भी आयोजन किया जाएगा।
  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंधन के आधार पर चयनित नागरिकों को ईपीएफ या ईएसआई की सुविधा का भी लाभ दिया जाएगा।
  • राज्य के बैरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्रों में उनकी रुची अनुसार वह जिस भी क्षेत्र में रूचि रखते हैं उन्हें उसमे प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा।
  • राज्य में ठेकेदारी जैसी प्रथा पर लगाम लगाईं जा सकेगी, और अनुबंधन पर कमा करने वाले कर्मचारियों को शोषण से बचाया जा सकेगा।
  • सरकार की इस योजना से राज्य में बेरोजगारी की दरों को कम किया जा सकेगा।
  • इससे राज्य में आउटसोर्सिंग भर्तियों में हो रहे फ्रॉड या भ्रष्टाचार को रोका जा सकेगा और अधिक पारदर्शिता के साथ केवल योग्य उम्मेदवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर

हरियाणा कौशाल रोजगार निगम की शुरुआत कब की गई है ?

हरियाणा कौशाल रोजगार निगम की शुरुआत के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा 1 नवम्बर 2021 को किया गया था।

योजना में कौन-कौन से नागरिक आवेदन के पात्र होंगे ?

इस योजना में हरियाणा के स्थाई निवासी जिनके पास अपना निवास प्रमाण पत्र है और वह पूरी तरह से बेरोजगार है वह सभी हरियाणा रोजगार कौशल निगम में आवेदन कर सकेंगे।

हरियाणा कौशल रोजगार योजना में क्या आवेदकों को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

कौशल रोजगार निगम में आवेदक नागरिकों को उनकी मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा, जिसके लिए वह योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिसमे चयनित उम्मदवारों को उनकी रूचि अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर अनुबंधन पर रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ ईपीएफ और ईएसआई जैसी सुविधाओं का भी लाभ दिया जाएगा।

Haryana Kaushal Rojgar Nigam में ऑनलाइन आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

1 thought on “हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, एप्लीकेशन स्टेटस”

Leave a Comment