जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें: GST Suvidha Kendra Franchise Registration

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें उससे जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे है। GST Suvidha Kendra खोलने के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (GSTN)  माध्यम से निजी कंपनीज को Goods & Service Tax Provider (GSP) का लाइसेंस प्रदान किया गया है। इन कंपनियों के अंतर्गत अब जीएसटी सुविधा केंद्र खोला जा सकता है।

जिन कंपनियों को जीएसपी लाइसेंस प्राप्त ही केवल वही कंपनिया ही फ्रेंचाइजी देने के लिए अधिकृत है। जो युवा नागरिक अपना स्वरोजगार शुरू करना चाहते है वह GST सुविधा केंद्र फ्रेंचाइजी ले सकते है। तो आइये जानते है GST Suvidha Kendra Franchise Registration के बारे में की किस प्रकार जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए लाभार्थी नागरिक पंजीकरण कर सकते है।

जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें: GST Suvidha Kendra Franchise Registration
GST Suvidha Kendra Franchise Registration

जीएसटी सुविधा केंद्र क्या है?

एक कॉमन सर्विस सेंटर की तरह है जहाँ GST फाइल करने के अंतर्गत अन्य तरह की सुविधाएँ भी प्राप्त होती है। जीएसटी सुविधा केंद्र के अनुसार जरूरतमंद का कार्य आसानी से हो जाता है। प्रत्येक सेवा का लाभ कस्टमर को प्रदान करने के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित होता है। GST संचालक के अंतर्गत यह केंद्र खोलकर महीने में अच्छी कमाई की जा सकती है। 2 वर्ष पहले भारत में Good And Service Tax (GST) को लागू किया गया था। यह सभी टैक्सों को एक में जोड़कर बनाया गया है। देश भर में GST लागू होने से व्यापरियों को उद्योगपतियों, छोटे कारोबारियों को कई सारी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सभी लोगो की इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई कंपनिया जीएसटी सुविधा केंद्र खोल रही है। जीएसटी सुविधा केंद्र के अंतर्गत व्यक्ति प्रत्येक माह में 25 से 30 हजार रुपये तक कमाई कर सकते है।

GST Suvidha Kendra Franchise देने वाली कंपनियों के नाम

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए विभिन्न तरह की कंपनियों के माध्यम से फ्रेंचाइजी दी जाती है।

  • वक्रांजी, वीके वेंचर एवं वैनविक टैक सलूशन कंपनियों के अंतर्गत यह सुविधा प्रदान की जाती है।
  • इसी के साथ पार्टनरशिप में काम करने वाली कंपनिया भी फ्रेंचाइजी प्रदान करती है। इसमें यह सभी कंपनिया शामिल है। मास्टर जीएसटी, बोट्री सॉफ्टवेयर, मास्टर इंडिया और वेप डिजिटल सर्विसेज।

जीएसटी सुविधा केंद्र में उपलब्ध सेवाएं

GST सुविधा केंद्र में विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सरकारी सेवाएं– जीएसटी सुविधा केंद्र के अंतर्गत कई प्रकार की सरकारी सेवाएं प्राप्त की जा सकती है। जैसे -बीमा, पेंशन से जुड़ी सुविधाएँ ,वोटर कार्ड आईडी से संबंधित सेवाएं, ई नागरिक और ई डिस्ट्रिक सेवाएं ,आधार कार्ड से संबंधी सेवाएं, ई कोर्ट, डिजिटल इंडिया से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं।

वित्तीय सेवाएं– उद्योग आधार, सीए सर्टिफिकेशन, जीएसटी रिटर्न फाइलिंग, इनकम टैक्स रिटर्न और ऑडिट, डीएससी और अकाउंटिंग

अन्य सेवाएं – क्रेडिट कार्ड सेवा, आधार मनी ट्रांसफर, रिजल्ट, मनी ट्रांसफर, प्री-पेड कार्ड सर्विस, ट्रेन और फ्लाइट टिकट ​बुकिंग और अन्य ऑनलाइन सेवाएं।

यह सभी प्रकार की सेवाएं जीएसटी सुविधा केंद्र के अंतर्गत प्राप्त की जा सकती है।

इसे भी जानें : CSC Digital Seva: Apply Online

GST Suvidha Kendra खोलने के लिए पात्रता

  • जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने / GST Suvidha Kendra Franchise के लिए आवेदक कम से कम बारहवीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक व्यक्ति को जीएसटी की नॉलेज होनी चाहिए।
  • GST Suvidha Kendra खोलने के लिए कंप्यूटर और अकाउंटिंग का ज्ञान होना चाहिए।
  • जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए कंप्यूटर, एक प्रिंटर/स्कैनर, कार्ड स्वाइप मशीन, मोर्फो डिवाइस, इन्टरनेट कनेक्शन से संबंधी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
  • GST केंद्र खोलने के लिए 100–150 वर्गमीटर की जगह होनी चाहिए।

जीएसटी सुविधा केंद्र ऐसे खोलें

GST Suvidha Kendra खोलने के नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • जीएसटी केंद्र खोलने के लिए आपको GST फ्रेंचाइजी देने वाली gstsuvidhakendra.org वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात होम पेज में Apply Now के ऑप्शन में क्लिक करना है।
जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें
  • इसके बाद नए पेज में GST Suvidha Kendra Availability Application फॉर्म प्राप्त होगा।
जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें
  • इस फॉर्म में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
  • जैसे नाम, ईमेल, Purpose, Age Language आदि।
  • इसके बाद next ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब नए पेज में रजिस्टर करने के लिए दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
  • जैसे फर्स्ट नाम, लास्ट नाम, ईमेल एड्रेस फ़ोन नंबर अपनी आयु आदि।
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद रजिस्टर के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद आपके मोबाइल नंबर में रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने का सन्देश प्राप्त होगा।
  • इस तरह से आप जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते है।

GST Suvidha Kendra से संबंधित प्रश्न उत्तर

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदनकर्ता के पास क्या योग्यता होनी चाहिए ?

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदनकर्ता बारहवीं पास होना चाहिए ,उसे कंप्यूटर से संबंधित नॉलेज होनी चाहिए साथ ही उसे जीएसटी से संबधित ज्ञान होना चाहिए।

GST सुविधा केंद्र के अंतर्गत कौन-कौन सी सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है?

जीएसटी सुविधा केंद्र के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है ,जिसमें सभी सरकारी सेवाएं ,वित्तीय सेवाएं एवं अन्य प्रकार की सभी क्रेडिट कार्ड से संबंधी सेवाएं ,ट्रेन और फ्लाइट बुकिंग से संबंधी सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

GST सुविधा केंद्र से व्यक्ति प्रतिमाह के आधार पर कितनी कमाई कर सकते है ?

ग्राहकों को सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने हेतु जीएसटी सुविधा केंद्र के माध्यम से व्यक्ति प्रतिमाह के आधार पर 25 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते है।

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए व्यक्ति को कितना निवेश करना होगा ?

सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु व्यक्ति के माध्यम जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए 60 हजार रूपये से लेकर 70 हजार रुपये तक निवेश करना होगा।

GST Suvidha Kendra Franchise Registration कॉन्टेक्ट डिटेल्स

  • 1-800-108-8888
  • info@gstsuvidhakendra.org
  • GST Suvidha Kendra®H-183, Sector 63, Noida

Leave a Comment