आजकल आप हर जानकारी ऑनलाइन ले सकते हैं साथ ही ऑनलाइन कई सेवाओं और सुविधाओं का लाभ भी प्राप्त के सकते हैं। वाहनों की बात की जाए तो इससे जुडी सेवायें जैसे गाडी का इंश्योरेंस चेक करना, गाडी के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना और भी न जाने कितनी ही सेवायें हमें ऑनलाइन मिल जाती है। आजकल हर इंसान अपना प्राइवेट व्हीकल उपयोग में लाता है और आप यह भी जानते होंगे की बिना बीमा के आप सड़क पर वाहन नहीं चला सकते। आगे देखिए ऑनलाइन गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे चेक करें?
देश में इंजन से चलने वाले प्रत्येक वाहन का बीमा कराना अनिवार्य है। कई लोग ऐसे हैं जो अपना ऑनलाइन गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे चेक करें? यह नहीं जानते। यदि आप भी अपने वाहन का बीमा चेक करना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको आर्टिकल में गाडी के बीमे की वैधता चेक करने के 5 आसान तरीके बताएंगे। 5 Tricks Check Vehicle Insurance Validity के लिए आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
Table of Contents
ऑनलाइन गाड़ी का इंश्योरेंस कैसे चेक करें?
काफी लोग अपनी गाडी का बीमा online check करना चाहते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाते क्यूंकि उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। जैसे की हम आपको ऊपर भी बता चुके हैं की गाडी का बीमा कराना जरुरी है। Vehicle Insurance यानी वाहन बीमा से आपके वाहन को किसी आपात या हादसे की स्थिति में सुरक्षा कवर प्राप्त होता है। इतना ही नहीं गाड़ी का बीमा होने से वाहन चालक भी क़ानूनी कार्रवाई से बच जाता है। आप कई तरीकों से online Vehicle insurance (वाहन बीमा) को चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें? इसके लिए हमने आपको नीचे 5 तरीकों के बारे में बताया है।
यह भी जानें – वाहन बीमा कितने प्रकार का होता है ?
गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करने के 5 तरीके
यदि आप भी ऑनलाइन अपनी गाड़ी का बीमा चेक करना चाहते हैं तो आप इसके लिए नीचे दिए गए 5 Tricks में से किसी एक से अपना Vehicle Insurance Validity को चेक कर सकते हैं –
- mParivahan app से
- आरटीओ (RTO Office) आफिस से
- इंश्योरेंस कंपनी अथवा ब्रांच आफिस में जाकर
- VAHAN पोर्टल से
- IIB पोर्टल के माध्यम से
mParivahan इंश्योरेंस चेक करें
आप mParivahan एप से वाहन बीमा ऑनलाइन चेक (check insurance online through mParivahan) करने के लिए आप नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें –
- स्टेप -1: सबसे पहले तो आपको vehicle insurance online check के लिए अपने फ़ोन के Google Play Store या Apple के एप स्टोर (app store) से mParivahan application को download /install करना है।
- अब जैसे ही आपके मोबाइल पर एमपरिवहन एप इंस्टाल हो जाती है आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है।
- एप्लीकेशन जैसे ही खुलती है आपको यहाँ से 10 भाषाओं में से अपनी भाषा का चयन कर लेना है। जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं।
- अब आपको आगे बढ़ने के लिए continue के बटन पर क्लिक कर लेना है।
- स्टेप -2: जैसे ही आप continue पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल में डैशबोर्ड (dashboard) खुल जाएगा।
- अब आपको यहां से वाहन बीमा ऑनलाइन चेक करने के लिए RC यानी रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) या डीएल (DL) यानी ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) से का ऑप्शन मिलता है।
- यहाँ से आप रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) वाले आप्शन को चुन लें।
- अब आपको एक खाली बॉक्स में अपनी गाड़ी का रजिस्टेशन नंबर (registration number) सही से डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
- step-3: अब आपको sign-in के बटन पर क्लिक करना है और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर registered mobile number) को डालकर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालते हैं आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको 6 नंबर का एक ओटीपी मिलेगा।
- इस ओटीपी को बॉक्स में भरकर नीचे दिए वेरिफाई के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आप mParivahan पर sign in कर लेंगे अब आपको हो जाएंगे। अब आपको वाहन का नंबर डालकर उसके रजिस्ट्रेशन और बीमा (registration and insurance) को चेक कर सकेंगे।
- इस प्रकार आप एम-परिवहन पर ऑनलाइन गाड़ी का बीमा चेक कर सकेंगे।
यह भी देखें: फास्टैग रिचार्ज कैसे करें (सभी बैंक/एप्प के द्वारा)
VAHAN पोर्टल से गाड़ी बीमा कैसे चेक करें?
आप vehicle insurance को VAHAN portal की सहयता से भी आसानी से चेक कर सकते हैं। आप नीचे दी गयी विधि से अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप पर ऑनलाइन गाड़ी बीमा चेक कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको VAHAN पोर्टल के की आधिकारिक वेबसाइट vahan.nic.in पर जाना है।
- जैसे आप वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने इस website का home page खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको मेनूबार में know your vehicle details के option मिलता है आपको इसपर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप ”अपने वाहन का विवरण जानें” (know your vehicle details) पर क्लिक कर लेंगे अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
- यदि आप पहले से ही वाहन पोर्टल पर पंजीकृत हैं तो आपको मोबाइल नंबर डालकर next बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको लॉगिन के लिए मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको आगे की प्रक्रिया के लिए खाली बाक्स में अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है। इसके बाद आपको कैप्चा वेरिफिकेशन कोड को सभी से बॉक्स में भरना है।
- अब आपको वाहन सर्च (vahan search) के बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप vahan search पर क्लिक करते हैं आपको स्क्रीन पर आपकी गाडी का बीमा और अन्य विवरण देखने को मिल जायेगा।
- आप यहाँ से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन की date, गाड़ी का माडल ,कंपनी, ईंधन का प्रकार, आरटीओ आफिस, वाहन के मालिक का नाम, पाल्यूशन सर्टिफिकेट (pollution certificate) की वैलिडिटी (validity) एवं बीमा पालिसी (insurance policy) खत्म होने की तारीख। आदि देख सकते हैं।
- इस प्रकार आप ऑनलाइन गाड़ी का बिमा चेक कर सकते हैं।
इसे भी जानें – Toll Tax क्यों लगता है ? Toll Plaza Kya Hai
VAHAN portal पर रजिस्टर कैसे हों ?
यदि आपका मोबाइल नंबर VAHAN पोर्टल पर पंजीकृत /register नहीं है तो आप नीचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको वाहन पोर्टल पर विजिट करना है और यहाँ पर आपको create account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर (mobile number) और ईमेल आईडी को बॉक्स मन भरना है। और generate OTP पर क्लिक करना है।
- आपके मोबाइल या ईमेल पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- आपको यह ओटीपी otp box में भरना है। और verify के बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आपका verification होगा इसके बाद आप अपना पासवर्ड बना सकते हैं।
- पासवर्ड बनाने के बाद अब आप लॉगिन के लिए अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड को उपयोग में ला सकते हैं।
RTO Office से गाडी का इंश्योरेंस कैसे चेक करें?
आप आरटीओ (regional transport office ) से गाडी का बीमा चेक कर सकते हैं। आपको इसके लिए सबसे पहले अपने RTO Office में जाना है जहाँ से आपकी गाडी का registration हुआ है। यहाँ जाकर आप अपनी गाड़ी का पंजीकरण संख्या बताकर अपनी Vehicle Insurance के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
यह भी देखें: यूपी आरटीओ कोड लिस्ट कैसे देखे
IIB पोर्टल से इंश्योरेंस चेक करें
आप चाहें तो IIB (insurance information bureau)की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी अपने वाहन का बीमा चेक कर सकते हैं और अपनी गाडी की Insurance Validity जान सकते हैं।
आपको बता दें की IRDAI यानी insurance regulatory and development authority of India ने वाहनों /गाड़ियों के insurance से जुड़े डाटा फीड करने के लिए आईआईबी को तैयार किया है। आप नीचे दी गयी विधि से insurance information bureau (IIB) पोर्टल पर अपना वाहन बीमा की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं –
- सबसे पहले आईआईबी (IIB) की आधिकारिक वेबसाइट iib.gov.in पर जाना है।
- जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने वेबसाइट (website) होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको स्क्रीन स्क्रोल करने पर quick links का option मिलता है आपको यहाँ V-Sewa का लिंक मिलेगा आपको इसपर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप क्विक लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जहाँ आपको पूछी गयी जानकारियां जैसे अपना नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी ,गाडी का रजिस्ट्रेशन नंबर आदि।
- इसके बाद आपको security ‘Captcha’ code डालकर submit के बटन पर क्लिक कर लेना है।
- जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके सामने गाड़ी की, insurance policy का पूरा विवरण खुलकर आ जायेगा।
- यदि आप इस विधि से अपने गाडी का बीमा विवरण नहीं देख पा रहे हैं तो आप गाडी के बीमा से जुडी जानकारी गाड़ी के इंजन नंबर हुए चेसिस नंबर से भी प्राप्त कर सकते हैं।
नोट – आईआईबी पोर्टल पर उन वाहनों का बीमा डाटा आपको प्राप्त होता है जिनका रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल 2010 के बाद से हुआ है।
इसे भी जानें – FASTag – फास्टैग क्या है और ये कैसे काम करता है
अपनी गाडी के इंश्योरेंस कंपनी अथवा ब्रांच आफिस में जाकर
आप अपने वाहन की बीमा कंपनी से कांटेक्ट कर अपनी गाडी के इंश्योरेंस की जानकारी ले सकते हैं। आप नीचे दिए गए तरीकों से बीमा कंपनी से Vehicle Insurance Validity के बारे में पूरी details जान सकते हैं। –
- आप customer care number पर call कर अपनी गाडी के इंश्योरेंस के बारे में जान सकते हैं।
- आप या तो बीमा कंपनी के दफ्तर में जाकर अपने वाहन के बीमा की वैलिडिटी जान सकते हैं।
- कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें -अधिकतर बीमा कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को किसी समस्या या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर की सुविधा देती हैं जिसपर ग्राहक अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। आप अपने Vehicle Insurance Validity की जानकारी बीमा कंपनी को कॉल या sms ,email करके प्राप्त कर सकते हैं।
- बीमा कंपनी के ऑफिस जाकर –आप चाहें तो Insurance company के office में जाकर या एजेंट से कांटेक्ट करके अपने वाहन के insurance के बारे में जानकारी ले सकते हैं। आपको उन्हें अपनी पालिसी नंबर और अन्य पूछी गयी जानकारियों को बताएँगे तो आपको वहां से अपनी गाडी के बीमा से जुड़े सभी प्रकार की डिटेल्स मिल जाएगी।
गाड़ी का बीमा Online check करते समय इन बातों का रखें ध्यान
आप जब भी अपनी गाडी का इन्शुरन्स ऑनलाइन चेक करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। –
- जब भी आप अपनी गाडी का बीमा चेक करते हैं तो आपको अपनी गाडी का रेजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होता है। इस बात का ध्यान अवश्य रखें की गाडी का नंबर सही लिखा गया है या नहीं।
- अपने वाहन का पूरा नंबर आपको एक साथ लिखना होता है। गाडी के नंबर के बीच किस प्रकार का रिक्त स्थान/ gap न छोड़ें।
- उदहारण के लिए यदि आपका गाडी का नंबर uk 07 SL 1345 है तो आपको इसे इस प्रकार लिखना है – uk07SL1345
- यदि अपने हाल फिलहाल में ही लगभग दो महीने के अंतराल में नयी गाडी खरीदी है तो हो सकता है आपकी गाडी के बीमा का विवरण ऑनलाइन नहीं किया गया हो। क्यूंकि किसी भी बीमा कंपनी द्वारा शुरुआत में नयी गाडी का चेसिस एवं इंजन नंबर ही जमा किया जाता है। बीमा से जुडी डिटेल्स को बाद में जमा कराया जाता है।
गाड़ी का इंश्योरेंस से जुड़े सवाल (FAQs)-
सवाल: देश में थर्ड पार्टी इन्शुरन्स क्यों जरूरी है ?
जवाब: भारत में अधिकांश लोग Third Party Insurance करवाते हैं। हमारे देश में इसे जरूरी किया गया है।थर्ड पार्टी इन्स्योरेन्स कवर के तहत ऐसे वाहनों या व्यक्तियों को कवर किया जाता है जिन्हें आपकी गाड़ी से नुकसान हुआ हो। ऐसी स्थिति में हर्जाने का भुगतान आपकी Insurance company द्वारा किया जाता है।
सवाल: कांप्रेहेन्सिव बीमा क्या है ?
जवाब: comprehensive insurance (कांप्रेहेन्सिव बीमा) कराने वाले व्यक्तियों को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का फायदा तो मिलता ही है साथ ही साथ ऐसे व्यक्तियों को own damage cover यानी उनकी स्वयं की गाड़ी के नुकसान का भी मुआवजा मिलता है।
सवाल: क्या हम अपना गाड़ी बीमा ऑनलाइन चेक कर सकते है?
जवाब: जी हाँ ! आप अपने वाहन का बीमा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आप Vehicle Insurance Validity online Check के लिए mParivahan, insurance information bureau (IIB), VAHAN पोर्टल आदि की सहायता ले सकते हैं।
सवाल: हम एमपरिवहन एप कैसे डाउनलोड करें ?
जवाब: आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बॉक्स में mParivahan टाइप कर इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं।