हवाई यात्रा (फ्लाइट) में एक व्यक्ति कितना सामान ले जा सकता है, जानें विस्तार में

आमतौर पर जब हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करते हैं तो यह नहीं सोचते की हम यात्रा के दौरान कितना समान अपने साथ ले जा सकते हैं लेकिन यदि आप भी हवाई यात्रा करने वाले हैं और आप को इस बात का पता नहीं है की हवाई यात्रा (फ्लाइट) में एक व्यक्ति कितना सामान (Flight Baggage Weight) ले जा सकता है तो हम आपको बताएंगे की आप जब भी हवाई सफर पर निकले तो आपको कितना सामान अपने साथ में ले जाना चाहिए या एक व्यक्ति हवाई यात्रा (फ्लाइट) में कितना सामान ले जा सकता है।

तो देर किस बात की चलिए जानते हैं जानते हैं Flight Baggage Weight की रोचक जानकारी के बारे में आसान भाषा में।

हवाई यात्रा (फ्लाइट) में एक व्यक्ति कितना सामान ले जा सकता है, जानें विस्तार में
हवाई यात्रा (फ्लाइट) में एक व्यक्ति कितना सामान ले जा सकता है, जानें विस्तार में

एक व्यक्ति Flight में कितना सामान ले जा सकता है?

हवाई यात्रा के दौरान आप मुख्यतः दो तरह के बैग्स ले जा सकते हैं। जैसे की एक है – हैंडबैग (Handbag), जिसे हम केबिन बैग (Cabin Bag) नाम से भी जानते हैं। वहीं दूसरा होता है चेक इन बैग (Check -In Bag)।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इनमें से आप को हैंडबैग या केबिन बैग यात्रा के दौरान अपने साथ फ्लाइट में ले जाने की सुविधा होती है। वहीं अगर चेक इन बैग की बात की जाये तो आपको इस बैग को चेक इन करते समय काउंटर पर ही छोड़ना होता है।

अब इन दोनों ही बैग में कितना सामान आप ले जा सकते हैं यह पूरी तरह से आपके द्वारा चुने गए एयरलाइन्स की पॉलिसी पर निर्भर करता है, यदि आप नियमों का पालन नहीं करते है और धारदार वस्तु और हथियार ले जाने पर आप को जेल भी हो सकती है।

इसे भी जानें : यदि आप विस्तार से जानना चाहते है की फ्लाइट में क्या-क्या नहीं ले जा सकते हैं ? और क्या नहीं। सभी आवश्यक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Flight Baggage Weight कितना होना चाहिए?

हैंडबैग में आप 7 से 14 किलो तक ले जा सकते हैं। वहीं चेक इन बैगेज जिसे आप चेक इन काउंटर पर छोड़ते हैं उसका वजन 20 किलो से लेकर 30 किलो तक हो सकता है। और यही नियम international flight के लिए भी होते है। इस बारे में सटीक जानकारी आप संबंधित एयरलाइन्स की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं क्योंकि कुछ साथ ही टिकट पर भी आप को जरूरी निर्देश मिल जाते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसके अलावा आप जिस ट्रेवल एजेंट से बुक उस से भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं। कृपया ध्यान दें की अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में सामान ले जाने की सीमा डोमेस्टिक / घरेलू यात्रा करने वाली फ्लाइट्स से ज्यादा होती है।

List of airlines of India and Flight Baggage Weight

हर एक एयरलाइन्स की यात्रा के दौरान आपके द्वारा ले जाये जाने वाले सामान के वजन के लिए अलग-अलग पॉलिसी हो सकती है। जिसे आप एयरलाइन की वेबसाइट के माध्यम से आसानी से baggage section में जाकर जान सकते हैं।

नीचे हमने आपको कुछ एयरलाइन्स के नाम और उनमें आप कितने Baggage Weight ले जा सकते हैं इसकी जानकारी दी है –

Akasa Air
7 किलोग्राम तक का हैंड बैग बैगेज के रूप में यात्री ले जा सकते हैं।
चेक इन बैगेज के लिए 15 किलोग्राम तथा अतिरिक्त सामान के लिए आप प्री -बुकिंग करा सकते हैं (अधिकतम 2 पीस तक) 900 रुपए प्रति पीस पर
इंडिगो (Hand Baggage Weight) –7 किलोग्राम तक का हैंड बैगेज के रूप में एक यात्री ले जा सकते है। 7 केजी से अधिक इसका भार नहीं होना चाहिए।
चेक इन बैगेज के लिए 15 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रति बैगेज 32 किलोग्राम से अधिक न हो।
अतिरिक्त सामान के लिए एक्स्ट्रा चार्ज
AIR INDIAAIR INDIA में हैंड बैगेज के रूप में एक यात्री अधिकतम 8 kg का हैंड बैग ले जा सकता है।
इससे अधिक वजन के लिए के लिए 500 रुपए /किलोग्राम (अतिरिक्त जीएसटी) चार्ज लगेगा।
चेक इन बैगेज के लिए 15 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रति बैगेज 32 किलोग्राम से अधिक न हो।
अतिरिक्त सामान के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लिया जायेगा।

फ्लाइट में इन वस्तुओं को ले जाने में मिलती है विशेष छूट

AIR INDIA में यात्रियों को सिक्योरिटी रेगुलेशन के अधीन केबिन बैगेज के रूप में अपने कुछ व्यक्तिगत वस्तुओं को ले जाने की अनुमति दी जा सकती है जैसे –

  • Lady’s Handbag (पर्श, हाथ का बैग)
  • ओवरकोट
  • एक कंबल
  • एक कैमरा, दूरबीन
  • पढ़ने की वस्तु
  • बच्चे के लिए फ़ूड
  • छोटे बच्चे को ले जाने के लिए Carrying Basket
  • छोटे बच्चे की दूध पिलाने की बोतल (अगर बच्चा भी साथ में है तो)
  • बैसाखी, व्हीलचेयर (दिव्यांगों के लिए )
  • छाता (फोल्डिंग टाइप)
  • दवाएं जैसे अस्थमा इनहेलर (जो की जरूरी हों उड़ान के समय)
  • एक लैपटॉप
  • इसके अतिरिक्त सिख यात्रियों को भी मानकों के अनुसार 9 इंच (22.86 से.मी.) तक की लंबाई का कृपाण रखने की अनुमति प्रदान की गयी है।

एयर इंडिया में मिलने वाला बैगेज अलाउंस

Cabin class/Flightflight baggage weight (Baggage allowance)
First Class40Kgs.
Business Class35Kgs.
Economy Class25Kgs.
Infants in all classes10Kgs.

Important Links

इंडिगो एयरलाइन में बैगेज अलाउंस से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें –
Baggage Allowance & General Advisories IndiGo (goindigo.in)
इंडिगो एयरलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट
www.goindigo.in
AIR INDIA एयरलाइन में बैगेज से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें –
Baggage – Air India
Hand luggage – Air India ,
Checked Baggage Allowances
Akasa Air की ऑफिसियल वेबसाइटwww.akasaair.com

Airlines में प्रतिबंधित आइटम क्या हैं ?

नीचे आप विभिन्न एयर लाइंस में क्या-क्या सामान ले जाना प्रतिबंधित है इसकी जानकारी ले सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर आप डिटेल्स में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

IndiGo
Vistara
SpiceJet

हवाई यात्रा में सामान ले जाने से सम्बंधित प्रश्न

फ्लाइट में अधिकतम कितना सामान ले जाया जा सकता है ?

हवाई यात्रा में आप हैंड बैग में 7 KG से लेकर 14 KG तक का सामान ले जा सकेंगे और चेक इन बैगेज का वजह 20 किलोग्राम से 30 या अधिकतम 32 किलोग्राम तक हो सकता है।

क्या पॉवरबैंक को चेक-इन (CHECK-IN) बैग मेंले जाया जा सकता है? 

जी नहीं पॉवरबैंक को चेक-इन (CHECK-IN) बैग में ले जाने की परमिशन नहीं होती है।

क्या पॉवरबैंक को चेक-इन (CHECK-IN) बैग में ले जाया जा सकता है? 

जी नहीं पॉवरबैंक को चेक-इन (CHECK-IN) बैग में ले जाने की परमिशन नहीं होती है।

फ्लाइट में यात्रा करते समय हैंड बैग में कितने भार की तरल बोतल ले जा सकते हैं?

आप हवाई यात्रा में 100 मिली लीटर से अधिक तरल बोतल नहीं ले जा सकते हैं।

फ्लाइट में यात्रा करते समय क्या नहीं ले जा सकते?

हवाई यात्रा के समय आपको कुछ चीज़ें नहीं ले जानी चाहिए क्योंकि इनपर हवाई यात्रा के समय अपने साथ ले जाना प्रतिबंधित होता है जैसे आप क्लोरीन, एसिड, ब्लीच जैसे केमिकल को नहीं ले जा सकते।

क्या हम फ्लाइट में दवाइयां ले जा सकते हैं?

जी हाँ, लेकिन आप फ्लाइट में वही दवाइयां ले जा सकते हैं जो उड़ान के समय जरूरी हों जैसे अस्थमा इनहेलर।

क्या चेक इन बैग में लाइटर ले जाया जा सकता है?

जी नहीं इसकी परमिशन नहीं होती।

क्या हम डोमेस्टिक उड़ान में शराब ले जा सकते हैं?

जी हाँ, आप चेक इन बैग में शराब ले जा सकते हैं लेकिन यह 5 लीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

फ्लाइट में कितना कैश ले जा सकते है?

यदि आप भारतीय नागरिक हो और विदेश यात्रा पर जा रहे है तो अपने साथ 1.89 करोड़ रुपये तक ले जा सकते है। और देश के अंदर यात्रा करने पर 2 लाख नकद राशि अपने पास रख सकते है।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें।

Leave a Comment