फ्लाइट में क्या-क्या नहीं ले जा सकते हैं ? Flight me kya kya le ja sakte hai

आजकल दूरी को कम समय में तय करने के लिए हर व्यक्ति फ्लाइट का ही सहारा लेता है। लेकिन आपको फ्लाइट में ट्रेवल करने के दौरान कुछ जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होता है। जिन भी लोगों ने फ्लाइट में ट्रेवल किया होगा वह सभी जानते होंगे की फ्लाइट में जाने से पहले आपके सामान की चेकिंग की जाती है और कुछ सामान आपको साथ में ले जाने दिया जाता है। और बाकी भारी सामान आपको फ्लाइट की उड़ान पूरी हो जाने के बाद में दे दिया जाता है। आगे पढ़ें फ्लाइट में क्या-क्या नहीं ले जा सकते हैं? के बारे में विस्तार से।

फ्लाइट में क्या-क्या नहीं ले जा सकते हैं ? Flight me kya kya le ja sakte hai
Flight me kya kya le ja sakte hai

अपनी यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए अधिकतर लोग फ्लाइट में यात्रा करते है। क्या आप जानते हैं, आप फ्लाइट में कुछ ही चीज़ों को अपने साथ ले जा सकते है। तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन सी चीजें हैं जो आप फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं ?

फ्लाइट में क्या-क्या नहीं ले जा सकते हैं?

  • फ्लाइट में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ जैसे दारू, सिगरेट, तंबाकू, गांजा, हीरोइन को ले जाना वर्जित है। यदि आप इन सामानों के साथ फ्लाइट में पकड़े जाते हैं तो आपके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है और आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।
  • आप किसी भी प्रकार के हथियार जैसे बन्दूक, गन लाइटर, पेलेट गन, पिस्तौल, गोला बारूद को अपने साथ फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं। यदि आप ऐसे हथियार अपने साथ ले जाते हैं तो आपके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी और आपको गिरफ्तार किया जा सकता है।
  • किसी भी तरीके के धारदार चीजें जैसे क़तर, लाइटर, रेजर वाला ब्लेड, मेटल वाली कैंची आदि शामिल हैं। इनको लेकर आप फ्लाइट में नहीं जा सकते हैं।
  • टीएसए नियमों के अनुसार यदि आप डोमेस्टिक फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो आपको अपने केरी ऑन और चैक इन बैग में सिगरेट ले जाने की छूट होती है।
  • इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थों को ले जाना प्रतिबंध है।
  • आप फ्लाइट में ड्राई फ्रूट्स, फ्रूट्स, सलाद ले जा सकते हैं लेकिन अधिक तरल वाले भोजन को आप केवल कुछ मात्रा में यानी 100 मिलीलीटर के कंटेनर में ले जा सकेंगे।

फ्लाइट में सफर करने का सपना हर व्यक्ति का होता है। शायद आपका भी होगा। लेकिन फ्लाइट में जाने से पहले ये जानना भी जरूरी है की एक व्यक्ति कितना सामान ले जा सकता है। अधिक सामान ले जाने पर आपको शुल्क भी देना पड़ सकता है।

क्या आप जानते है अब ये सभी सुविधा आपको महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में भी ले सकते हैं। ये ट्रेन किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है।

Flight Me Kya-Kya Le Ja Sakte Hai

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आप फ्लाइट्स में सिक्योरिटी रेगुलेशन के अधीन केबिन बैगेज के रूप में निम्नलिखित वस्तुओं को अपने साथ ले जा सकते हैं –

  • Lady’s Handbag (पर्श, हाथ का बैग)
  • छोटे बच्चे को ले जाने के लिए carrying basket
  • एक कैमरा, दूरबीन
  • पढ़ने की वस्तु
  • बैसाखी, व्हीलचेयर (दिव्यांगों के लिए)
  • छाता (फोल्डिंग टाइप)
  • बच्चे के लिए फ़ूड
  • ओवरकोट
  • एक कंबल
  • छोटे बच्चे की दूध पिलाने की बोतल (अगर बच्चा भी साथ में है तो)
  • दवाएं जैसे अस्थमा इनहेलर
  • लैपटॉप
  • सिख यात्रियों को 9 इंच (22.86 से.मी.) तक की लंबाई का कृपाण अपने साथ ले जा सकते हैं।

प्लेन में क्या ले जा सकते हैं ?

1. तेज धार (Sharp) सामान –
  • आप कोई भी ऐसे सामान को अपने साथ प्लेन में नहीं ले जा सकते जो धारदार हो। सुरक्षा दृष्टि से फ्लाइट में ऐसी वस्तुओं को ले जाना प्रतिबंधित है।
  • तेज़ धार (Sharp) सामान को हथियार के रूप में उपयोग किया जा सकता है। इस वजह से इन्हें प्लेन /फ्लाइट में ले जाना वर्जित है।
  • तेज़ धार (Sharp) सामान जैसे कैंची, पेंचकस, सुई, चाकू, आरा, बॉक्स कटर जैसे कोई भी तेज़ धार का सामान आप नहीं ले जा सकते।
  • यह सामान आप सिर्फ चेक इन (Check-In) बैग में ले जा सकते है हैंड बैग में नहीं।
2. मैकेनिकल उपकरण-
  • आप अपने साथ बिना दस्तावेज के Mechanical उपकरण फ्लाइट में नहीं ले जा सकते।
  • मैकेनिकल उपकरण में ड्रिल मशीन, हथोड़ा, पेंचकस आदि हैंडबैग में ले जाना वर्जित है।
  • ऐसे उपकरणों को आप चेक इन बैग में ही ले जाएँ।
3. आत्म रक्षा आइटम
  • कोई भी ऐसी वास्तु जो Self-defense के रूप में उपयोग की जाती है जैसे पेपर स्प्रे, शाकिंग डिवाइस, मार्शल आर्ट आदि को अपने साथ कैरी बैग में नहीं ले जा सकते हैं। लेकिन इनको आप चेक इन बैग में ले जा सकते हैं।
4. रसायन
  • Chemicals जैसे एसिड, टॉक्सिक, विस्फोटक, ब्लीच, ज्वलनशील रसायन को अपने साथ हवाई यात्रा में ले जाना वर्जित है।
  • यह सभी वस्तु प्रतिबंधित आइटम (Prohibited items) में आते हैं।
  • रसायन को अपने साथ हैंड बैग या चेक इन बैग दोनों में ही नहीं ले जाया जा सकता।
5. निजी वस्तुएं
  • आप अपने साथ फ्लाइट में कुछ निजी वस्तुओं जैसे नेल कटर, ब्लेड, शेविंग फोम, पर्सनल लाइटर, सूखा नारियल, खिलौने, माचिस, ऐसे सभी निजी वस्तुएँ जो हथियार के रूप में प्रयोग हो सकती हैं उन्हें फ्लाइट में ले जाना वर्जित है।

समान जो आप फ्लाइट में चेक इन और हैंड बैग में ले जा सकते हैं –

 CATEGORYCHECK-IN- BAG   HAND-BAGGAGE   टिप्पणियों
Personal दवा और बेबी food✔ 
ले जा सकते हैं
✔ 
ले जा सकते हैं  
With Medical Prescriptions
तेज धार वस्तु
ले जा सकते हैं
χ
नहीं ले जा सकते
Gun & Fire आर्म्स 
ले जा सकते हैं
χ
नहीं ले जा सकते
Require with (license)
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
ले जा सकते हैं

ले जा सकते हैं
 
Sport की चीज़े 
ले जा सकते हैं
χ
नहीं ले जा सकते
 
मार्शल आर्ट्स / सेल्फ डिफेंस आइटम
ले जा सकते हैं   
χ
नहीं ले जा सकते
उपकरण    (Tools)
ले जा सकते हैं
χ
नहीं ले जा सकते
 
विस्फोटक पदार्थ / रेडियोधर्मी पदार्थχ
नहीं ले जा सकते
χ
नहीं ले जा सकते
 
ज्वलनशील वस्तुχ
नहीं ले जा सकते
χ
नहीं ले जा सकते
 
तरल पदार्थ / जैल 
ले जा सकते हैं

ले जा सकते हैं
Permitted 100ml in Handbag
शराब की बोतल 
ले जा सकते हैं
χ
नहीं ले जा सकते
5 litre उचित पैकेजिंग के साथ
रसायन और अन्य खतरनाक वस्तुχ
नहीं ले जा सकते
χ
नहीं ले जा सकते
 
Satellite फोनχ
नहीं ले जा सकते
χ
नहीं ले जा सकते
 
पावर बैंक χ
नहीं ले जा सकते

ले जा सकते हैं
 
E-Cigaretteχ
नहीं ले जा सकते
χ
नहीं ले जा सकते
 

Airlines द्वारा प्रतिबंधित आइटम की लिस्ट

एयर इंडिया में प्रतिबंधित सामानों की लिस्ट देखने के लिएयहाँ क्लिक करें
इंडिगो में प्रतिबंधित सामानों की लिस्ट देखने के लिएयहाँ क्लिक करें
विस्तारा में प्रतिबंधित सामानों की लिस्ट देखने के लिएयहाँ क्लिक करें
स्पाइस जेट में प्रतिबंधित सामानों की लिस्ट देखने के लिएयहाँ क्लिक करें

important links

इंडिगो एयरलाइन में बैगेज अलाउंस से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
AIR INDIA एयरलाइन में बैगेज (हैंड लगेज )से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
AIR INDIA एयरलाइन में बैगेज अलाउंस से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Flight में क्या नहीं ले जा सकते हैं से सम्बंधित सवाल-

यदि फ्लाइट किन्ही कारणों से लेट हो तो ऐसे में यात्री को फ्री खाना मिलता है ?

जी हाँ ! अगर आपकी फ्लाइट में देरी हो जाती है तो आपको फ्री का खाना दिया जाता है। यह सुविधा तभी दी जाती है जब कोई यात्री समय पर चेक इन करता है और उड़ान में 2 घंटे या इससे अधिक की देरी होती है या फ्लाइट ब्लॉक टाइम से अधिक का समय लेती है तो ऐसे में आप फ्री में खाना और रिफ्रेशमेंट ले सकते हैं।

हम फ्लाइट में फ्री खाना कैसे लें ?

यदि फ्लाइट को उड़न भरने में देरी है तो आप हवाई अड्डे पर एयरलाइन काउंटर पर जाकर अपना टिकट दिखाकर उन्हें यह इन्फॉर्म करें की आपकी उड़ान में अभी देरी है। आप पैसेंजर चार्टर में मौजूद फ्री खाने की मांग कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
हवाई यात्रा /फ्लाइट में यात्री कितना सामान ले जा सकते हैं ?

हवाई यात्रा में आप अपने हैंड बैग में 7 से लेकर 14 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकते हैं। चेक इन बैगेज 20 से 30 किलोग्राम या 32 किलोग्राम तक ले जा सकेंगे।

फ्लाइट में बोर्डिंग पास क्या होता है ?

बोर्डिंग पास हवाई यात्रा से सम्बंधित है। जब भी आप हवाई यात्रा /फ्लाइट से ट्रेवल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बोर्डिंग पास की जरूरत होती है। यह बोर्डिंग पास आपको एयरपोर्ट पर टिकट को दिखाकर लेना होता है।

Leave a Comment