Register Fino Payment Bank CSP: Fino CSP Bank Mitra Apply Online

दोस्तों आज हम बात करने जा रहें हैं, फिनो पेमेंट बैंक CSP रजिस्ट्रेशन की जिसे आम नागरिकों तक बैंकिंग की सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शुरु किया गया है, इसके लिए फिनो पेमेंट बैंक देश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बैंक मर्चेंट (बैंकिंग सर्विस प्रोवाइडर) के रूप में चुनकर उनके सीएसपी खोलने की सुविधा दे रहा है, इससे नागरिकों को अपने खुद के नए व्यवसाय शुरू करने का मौक़ा मिल सकेगा और यह मर्चेंट Fino Payment Bank CSP के माध्यम से देश के आम नागरिकों तक सभी बैंक से जुडी सेवाओं जैसे बैंक में पैसे जमा करना, पैसों की निकासी करना, बैंक खाता खुलवाना आदि प्रदान कर सकेंगे, फिनो पेमेंट बैंक CSP के अंतर्गत अब देश के इच्छुक नागरिक किस प्रकार सीएसपी खोलने के लिए आवेदन कर सकेंगे।

यह भी देखें: बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Register Fino Payment Bank CSP 2022-Fino CSP Bank Mitra Apply Online
Register Fino Payment Bank

इससे उन्हें क्या लाभ प्राप्त होगा और वह कौन-कौन सी बैंकिंग सुविधाएँ आम नागरिकों को प्रदान कर सकेंगे इससे जुडी सभी जानकारी आवेदक हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

फिनो पेमेंट बैंक क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

फिनो पेमेंट बैंक जिसे फाइनेंशियल इन्क्लूजन नेटवर्क और ऑपरेशन पेमेंट बैंक के नाम से जाना जाता है। Fino बैंक के बनने से पहले यह Fino Paytech Ltd. कंपनी हुआ करती थी, जिसे 2006 में भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था, जो बहुत से बैंकों की बैंकिंग सेवाओं को नागरिकों तक पहुँचाने का कार्य करती थी, जो बाद में प्राइवेट लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी से फिनो पेमेंट बैंक बन गया। यह बैंक अब देश के नागरिकों तक बैंक शाखाओं में जाए बिना ही उन्हें बैंकिंग की सुविधा जैसे खाता खुलवाने व अन्य बैंकों के नागरिकों को भी पैसे की लेन-देन की सुविधा फिनो पेमेंट बैंक CSP के माध्यम से प्रदान करवाता है।

फिनो पेमेंट बैंक के 50000 से भी अधिक आउटलेट पूरे भारत में मौजूद हैं, जो देश के 410 शाखाओं25 हजार बैंक बिंदुओं के साथ लाइव होने वाला पहला बैंक बना है, जिसका अधिक लाभ देश के ऐसे क्षेत्रों तक पहुँचाया गया है, जहाँ इलाके बेहद ही पिछड़े होने के कारण वहाँ नागरिकों को बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध नहीं हो पाती थी।

Fino Payment Bank CSP: Details

आर्टिकलFino Payment Bank CSP
बैंक का नामफिनो पेमेंट बैंक
शुरुआत हुई04 अप्रैल 2017
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
उद्देश्यदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों
को CSP खुलवाने व बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइटwww.finobank.com

फिनो पेमेंट बैंक CSP

फिनो पेमेंट बैंक CSP बैंक की छोटी ब्रांच है, जिसमें बैंक द्वारा चुने गए मर्चेंट आम नागरिकों को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करवाते हैं, इसके लिए फिनो पेमेंट बैंक द्वारा नागरिकों को उनकी योग्यता के आधार पर CSP बनाया जाता हैं, जिसमे वह शिक्षित नागरिक जो पढ़े-लिखे हैं और उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान है, परन्तु फिर भी बेरोजगार हैं वह सभी फिनो पेमेंट बैंक CSP के लिए आवेदन कर मर्चेंट का कार्य करके नागरिकों को बैंकिंगे से जुडी सभी सेवाएँ उपलब्ध करवा सकते है। सीएसपी के लिए वह सभी नागरिक जो इसकी पात्रताओं को पूरा करते हैं वह सीएसपी के माध्यम से फिनो बैंक की छोटी शाखा अपने स्टोर या अन्य किसी भी दुकान को खोल कर आम नागरिक को बैंक से जुडी सेवाएँ प्रदान करवा सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Fino Payment Bank CSP के लिए चयनित नागरिकों का पूरा वेरिफिकेशन करवाया जाता है, इसके बाद ही उन्हें मर्चंट के लिए नियुक्त किया जाता है। जिसके लिए इन्हें मिनी एटीएम पिन पैड डिवाइस भी दिए जाते हैं, इस डिवाइस माध्यम से यह नागरिकों को बैंक शाखाओं में जाए बिना ही बड़ी ही आसानी से उनके आधार कार्ड द्वारा खाते खुलवाने की सुविधा प्रदान करते हैं जिसके लिए उन्हें डेबिट कार्ड भी जारी किये जाते है, साथ ही बैंक से संबंधित ट्रांसजेक्शन (लेन-देन) की सुविधा फिर चाहे वह किसी भी अन्य बैंक के खाता धारक ही क्यों ना हो आसानी से सीएसपी संचालक द्वारा दिए जाते हैं।

इसके लिए सीएसपी संचालक को की गई ट्रांसजेक्शन व नागरिकों के फिनो पेमेंट बैंक द्वारा डिजिटल खाते खुलवाने पर इन्हे कमीशन दिया जाता है, जिससे यह महीने में 20 से 30 हजार रूपये तक की आय अर्जित कर लाभ प्राप्त कर पाते है। देश के जो भी नागरिक फिनो पेमेंट बैंक के माध्यम से अपना ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाना चाहते हैं, वह अब इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली सहायता

जैसा की हमने आपको बताया की फिनो पेमेंट बैंक ग्राहक सेवा केंद्रों में ग्रामीण व दूर दराज के इलाकों के नागरिकों तक बैंकिंग की सुविधाएँ उपलब्ध करवाकर उन्हें बैंकों से जोड़ा जाता हैं, जो सीएसपी मर्चेंट द्वारा दी जाती है जो कुछ इस प्रकार हैं।

1. बैंक खाता खुलवाने की सुविधा8. इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर
2. मनी ट्रांसफर9. बैलेंस इन्क्वारी
3. खाते में पैसे जमा (Deposite) करवाने की सुविधा10. यात्रा बुकिंग (हवाई/रेल)
4. पैसे निकलवाने (withdraw) की सुविधा11. DTH व मोबाइल रिचार्ज
5. बैलेंस की जाँच12. नकद प्रबंधन सेवाएँ (एकाधिक ग्राहकों के लिए)
6. आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS)13. मिनी स्टेटमेंट
7. पॉइंट ऑफ़ सेल (POC) पर नकद14. बिल भुगतान

फिनो पेमेंट बैंक CSP के लाभ

देश के जो भी नागरिक अपने खुद का ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाकर नागरिकों को लाभ पहुँचाना चाहते हैं, उन्हें मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • फिनो पेमेंट बैंक CSP के लिए आवेदक अब घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदक द्वारा ग्राहकों के लिए किए गए हर ट्रांजेक्शन पर बैंक द्वारा उन्हें कमीशन प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक एक बैंकर के तौर पर बेहतर दर्जा प्राप्त कर सक्ते हैं।
  • सीएसपी के माध्यम से संचालक नागरिकों तक सभी बैंकिंग से जुडी सेवाओं का लाभ बैंक मित्र के तौर पर प्रदान करवा सकेंगे।
  • आम नागरिकों को बैंक शाखा में जाकर लम्बी कतारों में खड़े रेहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • देश के शिक्षित व बेरोजगार नागरिक जिनके पास कोई रोजगार नहीं है, उन्हें सीएसपी के माध्यम से रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
  • आवेदक मिलने वाले कमीशन के माध्यम से बेहतर आय अर्जित कर सकेंगे।

फिनो बैंक द्वारा सीएसपी को दिया जाने वाला कमीशन

सीएसपी संचालक को प्रत्येक ट्रांज़ैक्शन पर दिए जाने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

Input For Volume Particular 3K Model 30K Model50K Model
खाते खोले गए (Accounts opened)बचत खाता (SA)101010
खाते खोले गएचालू खाता (CA)202020
खाते खोले गए डेबिट कार्ड के साथबचत खाता (SA)354040
खाते खोले गए डेबिट कार्ड के साथचालू खाता (CA)556060
लेन-देन मूल्य (Transaction value)नकद जमा/ निकासी0.1% or 150.1% or 150.1% or 15
लेन-देन मूल्यफंड ट्रांसफर F2F555
लेन-देन मूल्यफंड ट्रांसफर F2O555
लेन-देन मूल्यMicro ATM0.20%0.30%0.35%
लेन-देन मूल्यAEPS जमा0.18%0.35%0.35%
लेन-देन मूल्यप्रेषण (Remittance)5.504.504.00

Fino CSP Bank Mitra की पात्रता

बैंक मित्र बनने के लिए आवेदकों को इसकी कुछ निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक होगा, जिसे पूरा करने वाले नागरिक ही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • Fino CSP Bank Mitra के आवेदन हेतु आवेदक नागरिक जिस भी क्षेत्र में अपना सीएसपी खोलना चाहते हैं वह उसके निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12 वीं पास के साथ ही उसे कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए।
  • सीएसपी के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष व इससे अधिक होनी आवश्यक है।
  • सीएसपी के लिए आवेदक के पास एक दुकान होनी चाहिए, जिसमें उनके पास सभी आवश्यक उपकरण होना भी जरूरी है।
  • आवेदनकर्ता के पास सभी दस्तावेजों के साथ उनका पुलिस वेरिफिकेशन होना भी आवश्यक है।

फिनो बैंक पेमेंट CSP आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

CSP खुलवाने के लिए आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी इसके लिए आवेदक सभी दस्तावेजों की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

1. आवेदक का आधार कार्ड5. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
2. पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड)6. पुलिस वेरिफिकेशन/चरित्र प्रमाण पत्र
3. निवास प्रमाण पत्र7. बैंक की पासबुक
4. दुकान का प्रमाण पत्र या दस्तावेज8. मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो

फिनो बैंक पेमेंट सीएससी का उद्देश्य

फिनो बैंक पेमेंट का सीएससी की सुविधा नागरिकों को देने का मुख्य उद्देश्य देश भर में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देकर देश के पिछड़े व ऐसे नागरिकों तक बैंकिंग सेवाओं तक पहुँचाना है, जहाँ अभी तक भी बैंक सुविधाएँ उपलब्ध नहीं है या बैंक की सेवाओं को प्राप्त करने के लिए नागरिकों को लम्बी दूरी का सफर तय करके बैंक शाखाओं से लन-देन करवाना पड़ता है, इसके लिए फिनो बैंक पेमेंट नागरिकों को उनके क्षेत्र में ही बैंकिंग सेवाओं से जोड़कर लाभान्वित करना है, जिससे नागरिकों के समय की बचत हो सकेगी और उनके सारे काम डिजिटल माध्यम से पूरे हो सकें साथ ही सीएसपी के माध्यम से ऐसे युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा, जिससे नागरिकों को मिलने वाले कमीशन द्वारा वह बेहतर आय अर्जित कर सकेंगे।

Fino Bank Payment सीएसपी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

फिनो बैंक पेमेंट सीएसपी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक दिए गए स्टेप्स को पढ़कर फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को फिनो बैंक पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज पर आपको Merchant के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिनो-बैंक-ऑफिसियल
  • इसके बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर Click कर देना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। फिनो-बैंक-पंजीकरण-फॉर्म
  • यहाँ आपको आपने नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, दुकान का नाम, दुकान का पता, शहर का नाम, पिनकोड आदि सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको Apply Now के बटन पर क्लिक कर देना होगा, इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

फिनो बैंक पेमेंट सीएसपी से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Fino Payment Bank CSP रजिस्ट्रेशन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Fino Payment Bank CSP रजिस्ट्रेशन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://finobank.com पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।

फिनो पेमेंट बैंक क्या है ?

फिनो पेमेंट बैंक एक ऐसा पेमेंट प्रदाता बैंक है, जो शहर व गाँव के बैंकिंग रहित क्षेत्रों के नागरिकों तक बैंकिंग से जुड़े लेन-देन व अन्य बहुत सी सेवाएँ मर्चेंट द्वारा सीएसपी के माध्यम से प्रदान करते हैं।

सीएसपी के लिए कौन-कौन से नागरिक आवेदन कर सकते हैं ?

ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाने के लिए शिक्षित आवेदक नागरिक जो कम से कम 12 वीं पास हैं और उन्हें इंटरनेट व कंप्यूटर की बेसिक जानकारी है वह सभी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक नागरिकों को सीएसपी के माध्यम से क्या लाभ प्राप्त हो सकेगा ?

संचालकों को सीएसपी के माध्यम से आम नागरिकों द्वारा किए गए ट्रन्जेक्शन पर बैंक द्वारा कमीशन प्राप्त हो सकेगा, और वह महीने में 25 से 30 हजार रूपये की आय अर्जित कर सकेंगे।

सीएसपी खोलने के लिए आवेदक को किन उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी ?

देश के जो भी नागरिक सीएसपी खोलना चाहते है, उनके पास पहले तो उनकी दुकान होनी आवश्यक है।
उनके पास कंप्यूटर व प्रिंटर भी होना चाहिए
मिनी एटीएम पिन पैड डिवाइस
बिजली बैकअप
ऑथेंटिकेशन के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस
बेहतर इंटरनेट कनेक्शन
केंद्र में बैठने के लिए कुर्सी व स्टूल आदि उपकरण या वस्तुएँ होनी चाहिए।

सीएसपी केंद्र खुलवाने के लिए क्या आवेदक को पुलिस वेरिफिकेशन करवाना आवश्यक होगा ?

जी हाँ पंजीकृत आवेदक को अपना पुलिस वेरीकेशन देना भी आवश्यक होगा। यह वेरिफिकेशन इसलिए दिया जाता है, जिससे बैंक को आवेदक के चरित्र का प्रमाण मिल सके की वह व्यक्ति सही इंसान है या नहीं या फिर किसी गलत कार्यों में उनका नाम अपराध से जुड़े क़ानूनी मसलों में तो नहीं है इससे व्यक्ति के चरित्र की पूरी जानकारी बैंक के पास रहती है।

यदि आवेदक किसी और बैंक के खाताधारक हैं और उन्हें अपने खाते से फिनो बैंक सीएसपी से पैसों की निकासी करनी है तो इसके लिए उन्हें क्या करना होगा ?

यदि आवेदक किसी और बैंक के खाताधारक हैं और सीएसपी के माध्यम से अपने खातों से पैसे निकलवाना चाहते हैं, तो उन्हें केवल अपना आधार कार्ड जिससे उनका बैंक खाता लिंक्ड है उन्हें वो सीएससी केंद्र लेकर जाना होगा और संचालक को अपने बैंक का नाम बताना होगा, जिसके बाद संचालक आपके आधार कार्ड को वेरीफाई कर आपके खाते से पैसे की निकासी कर आपको नकद प्रदान करवा देगा।

Customer Care No. :-

फिनो बैंक पेमेंट सीएसपी से जुडी कोई भी समस्या या जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक इसके कस्टमर केयर नंबर : 022 6868 1414 पर संपर्क कर अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकेंगे।

फिनो बैंक पेमेंट सीएससी से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमें उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment