National Highways Authority of India द्वारा FASTag को साल 2014 से देश में शुरू किया गया। फास्टटैग Radio Frequency Identification Technology (RFID) पर आधारित है जो आपके समय की भी बचत नहीं करता बल्कि अनावश्यक पेट्रोल डीजल के खर्चे से भी आपको बचाता है।
देश में गाड़ियों में फास्टैग (Fastag)को जरुरी कर दिया गया है। फास्टैग से अब आपको टोल प्लाजा में रुकना नहीं पड़ता आपके टोल शुल्क को Fastag अकाउंट से काट लिया जाता है।
फास्टैग से टोल टैक्स को चुकाने के लिए आपके फास्टैग का रिचार्ज होना आवशयक है। फास्टैग रिचार्ज कैसे करे (सभी बैंक/एप्प के द्वारा) इसके लिए आपको हम आर्टिकल में पूरी जानकारी देंगे। आप Fastag Recharge & Montly Pass online सभी बैंक/एप्प के द्वारा कैसे रिचार्ज कर सकते हैं।
हम आज आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। आप बड़ी ही आसानी से कुछ ही स्टेप्स में सभी बैंक/एप्प के द्वारा अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं। FASTag –फास्टैग क्या है और ये कैसे काम करता है यहाँ जानिए।
Table of Contents
फास्टैग क्या है ? (What is FASTag)
FASTag जोकि Radio Frequency Identification Technology (RFID) पर कार्य करता है यह एक प्रकार का स्टीकर होता है जो आपके वाहन के आगे विंडो स्क्रीन पर लगा हुआ होता है। यह स्टीकर टोल शुल्क को भरने के लिए गाड़ियों के आगे लगाया जाता है।
जब भी आप टोल प्लाजा से होकर गुजरते हैं तो उस समय आपकी गाडी में लगे फास्टटैग से टोल शुल्क ऑनलाइन ही ले लिया जाता है। National Highways Authority of India द्वारा भारत में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से टोल शुल्क को लेने के लिए और समय की बचत के लिए FASTag को सबसे पहले 2014 में शुरू किया गया। यहाँ जानिए टोल टैक्स क्यों लगता है ?
Key Highlights of Fastag Recharge & Montly Pass
आर्टिकल का नाम | सभी बैंक/एप्प के द्वारा फास्टैग रिचार्ज कैसे करे ? |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
फास्टैग रिचार्ज कर सकेंगे | सभी बैंक/एप्प के द्वारा |
फास्टैग का लाभ | आप टोल प्लाजा में इसकी सहायता से टोल टैक्स चुका सकते हैं। जिससे आपके समय की बचत होगी,डीजल ,पेट्रोल की बचत |
साल | 2023 |
फास्टैग रिचार्ज कैसे करे (सभी बैंक/एप्प के द्वारा)
आप विभिन्न बैंक जैसे axis bank, icici, SBI, hdfc बैंक आदि पर जाकर अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप Phone Application/App जैसे phonepe, GooglePay, paytm या UPI ID के माध्यम से भी अपने फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं। नीचे आर्टिकल में आप जानेंगे की किस प्रकार से आप भी विभिन्न बैंकों और मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता अपना Fastag Recharge कर सकेंगे।
paytm से Fastag Recharge कैसे करें ? (Fastag Recharge Through Paytm)
सभी के फ़ोन पर पेटीएम तो होता ही है। यदि आपका Fastag Recharge ख़त्म हो चूका है तो आप paytm से अपना फास्टैग आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको Fastag Recharge के लिए पेटीएम के फास्टैग पेज पर विजिट करना होगा।
- आपको इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में paytm की एप्लीकेशन या वेबसाइट paytm.com/fastag-recharge पर जाना होगा।
- जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा –
- इस पेज पर आपको fastag रिचार्ज के लिए अपने बैंक को सेलेक्ट करना है। यहाँ आप वह बैंक चुनेंगे जिसे आपने फास्टैग अकाउंट से लिंक किया हुआ है।
- बैंक को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको फास्टैग से लिंक किया गया Vehicle Registration Number डालना है।
- अब आपको नीचे दिए proceed के बटन पर क्लिक करना है।
- प्रोसेड पर क्लिक करने के बाद आप अब अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकेंगे।
Phonepe से fastag recharge कैसे करें ?
आप अपने फ़ोन पर फ़ोनपे एप्लीकेशन से भी आसान स्टेप्स को फॉलो कर online fastag recharge कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर phonepe app को खोलना होगा।
- यदि आपके पास phonepe application नहीं है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
- जैसे ही आपके फोन पर Phonepe डाउनलोड हो जाएगी तो आपको अपने फ़ोन पर इस एप्लीकेशन को खोलना है।
- आपको इस एप्लीकेशन में recharge & pay all bills का ऑप्शन मिलता है। यहाँ आपको See All के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप See All पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Recharge सेक्शन के नीचे Fastag Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
- अब आपको नए पेज पर कई सारे बैंक दिखाई देंगे। आपको यहाँ से अपने बैंक के नाम पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप अपना बैंक चुन लेंगें अब आपको अगली स्क्रीन पर अपना वाहन संख्या (Vehicle Number) को डालना है।
- अपने वाहन नंबर को डालने के बाद अब आपको confirm के बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप कन्फर्म के बटन पर क्लिक कर देंगे अब आपको अपने फास्टैग अकाउंट की जानकारी मिल जाएगी।
- अपने उस बैंक को चुनें जिससे आप अपना फास्टैग रिचार्ज करना चाहते हैं।
- बैंक को चुन लेने के बाद आपको Pay Bill पर क्लिक करना है। और पेमेंट अमाउंट को डाल देना है।
- अपना पिन नंबर डालना है अब आप अपना फास्टैग रिचार्ज की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।
गूगलपे से फास्टैग रिचार्ज (Fastag Recharge by Google pay)
आप नीचे दी गयी विधि से गूगलपे से अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं –
- सबसे पहले गूगल पे एप्लीकेशन को खोलें। यदि नहीं है तो यहाँ से गूगल पे डाउनलोड के लिए क्लिक करें .
- अपने फ़ोन पर गूगल पे मोबाइल एप्लीकेशन को खोलें।
- ऐसे ही आप google pay खोलेंगे आपको इस एप्लीकेशन में pay bill का ऑप्शन मिल जायेगा।
- आपको bill payments का ऑप्शन पर क्लिक करने पर नीचे की ओर Fastag Recharge का ऑप्शन मिलता है इसपर क्लिक करें।
- ऐसे ही आप फास्टैग रिचार्ज चुनेंगे इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कई सारे बैंकों के नाम आ आएंगे।
- अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करें और आगे बढ़ें। आपकी स्क्रीन पर अब आपको वाहन संख्या (Vehicle Number) को डालना है।
- अब आपको confirm करना है और बैंक चुनकर Pay Bill पर क्लिक करना है।
- अब आप अपने फास्टैग अकाउंट पर राशि डाल सकते हैं।
भीम यूपीआई से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ? (Fastag recharge by Bhim UPI)
- भीम एप्लीकेशन से फास्टैग रिचार्ज के लिए सबसे पहले आपको भीम एप्लीकेशन को अपने फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- यदि आपके पास यह एप्लीकेशन है और आपका एप्लीकेशन पर अकाउंट बना हुआ है तो आप फास्टैग रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं।
- आपको फास्टैग रिचार्ज के लिए भीम एप्लीकेशन पर आपको transfer money के नीचे दिए send बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Fastag की upi id डालनी है। (आपको यह यूपीआई आईडी फास्टैग को खरीदते समय मिली होगी)
- आपको Fastag upi id को डाल लेने के बाद send to self के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने फास्टैग रिचार्ज के लिए इतना भी अमाउंट डालना है आपको इसे अपने फास्टैग प्रीपेड वॉलेट में डाल देना है।
- अब आपको अमाउंट को डालने के बाद pay का बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप पे बटन पर क्लिक कर देंगे। अब आपको ट्रांजैक्शन के लिए अपना पिन डालना है।
- अब आपको फास्टैग प्रीपेड वॉलेट रिचार्ज हो आएगा। अब आपको आपके फास्टैग रिचार्ज के पैसे काटे आने का मैसेज रिसीव हो जायेगा।
Airtel App से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?
आप विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन से अपना fastag recharge कर सकते हैं। यदि आपके पास airtel app है तो आप इसके जरिये भी Fastag recharge कर सकते हैं-
- सबसे पहले अपने फ़ोन पर myairtel मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
- आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद लॉगिन करना है।
- अब आप लॉगिन हो आने के बाद अब आपके मोबाइल फ़ोन में नीचे की ओर pay का ऑप्शन आपको दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
- जैसे ही आप इसपर क्लिक कर लेंगें आपके सामने recharge & pay bills का सेक्शन खुल जायेगा।
- यहाँ आपको fastag recharge का ऑप्शन मिलता है। इसपर क्लिक करें।
- नए पेज पर आपको airtel payments bank NETC Fastag को Select करना है।
- अब ऐसे ही आप airtel payments bank NETC Fastag को चुन लेंगें आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
- यहाँ आपको फास्टैग रिचार्ज डिटेल्स मिल जाती हैं और इसी पेज पर आपको अपना vehicle registration number डालना है और अंत में Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अपने फास्टैग रिचार्ज अमाउंट को डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अपने upi ,क्रेडिट ,डेबिट या ई -वॉलेट से भुगतान करें।
Amazon Pay से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?
- सबसे amazon pay पर फास्टैग रिचार्ज के लिए सबसे पहले अमेज़न की मोबाइल एप्लीकेशन पर आना होगा।
- यदि आपके पास अमेज़न की मोबाइल एप्लीकेशन नहीं है तो आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल कर लेना है।
- जैसे ही आपके मोबाइल पर यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी आपको इसपर लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन के बाद आपको amazon Pay के डेशबोर्ड पर recharge के सेक्शन में recharge & buy fastag के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- जैसे ही आप recharge & buy fastag के ऑप्शन पर क्लिक कर लेते हैं आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आपको फास्टैग को खरीदना या रिचार्ज करने का विकल्प मिलेगा।
- यहाँ से अपने Fastag को Recharge करने के लिए आपको Fastag Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको नए पेज पर अपना vehicle number डालना होगा।
- वाहन संख्या डालने के बाद अब आपको fastag issuing bank के ऑप्शन पर आकर अपने बैंक का नाम चुन लेना है।
- अंत में proceed के बटन पर क्लिक कर लेना है।
SBI Bank से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?
- आप विभिन्न बैंकों की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी अपना Fastag Recharge & Montly Pass रिचार्ज कर सकते हैं।
- एसबीआई से फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको sbi की वेबसाइट fastag.onlinesbi.com पर आना होगा।
- जैसे ही आप फास्टैग की एसबीआई वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको यहाँ पर सबसे पहले लॉगिन करना है लॉगिन के लिए अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड और कैप्चा कोड को डालें।
- अब आपके सामने वेबसाइट खुल जाती है जहाँ आपको फास्टैग रिचार्ज के लिए वह अमाउंट डालनी है जितने का आप रिचार्ज करना चाहते हैं।
- अमाउंट डालने के बाद आपको अपनी इच्छानुसार किसी भी एक विकल्प जैसे इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई को चुन लेना है।
- अब आपको पेमेंट कर लेनी है। पेमेंट की राशि अब आपके फास्टैग अकाउंट में आ जाएगी।
- इस प्रकार आप SBI बैंक से फास्टैग रिचार्ज कर सकेंगे।
ICICI बैंक से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?
- यदि आप आईसीआईसीआई बैंक से अपना फास्टैग रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले फास्टैग लॉगिन आईसीआईसीआई की वेबसाइट पर लॉगिन होना है।
- इस वेबसाइट पर आपको Concessionaire log in या customer login में से किसी एक विकल्प को चुन लेना है। और प्रोसीड बटन पर आपको क्लिक कर लेना है।
- अब नए पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे individual या फिर corporate log in इनमें से आपको किसी एक को चुन लेना है।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज आएगा आपको यहाँ से अपना यूजर नाम या मोबाइल नंबर किसी भी एक से लॉगिन करना होगा।
- अपना मोबाइल नंबर या यूजर नाम और पासवर्ड डालें।
- यदि अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन किया है तो आप OTP से लॉगिन कर पाएंगे।
- अब आपको अपने फास्टैग अकाउंट में लॉगिन करना है।
- अब अपनी इच्छानुसार फास्टैग रिचार्ज राशि चुनें और इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई से भुगतान करें।
HDFC बैंक से फास्टैग रिचार्ज
- सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की फास्टैग पेज पर जाना है
- एचडीएफसी बैंक के फास्टैग पेज पर जाने के लिए आपको Click Here to Recharge पर क्लिक करें।
- अब आपको सबसे पहले retail login, corporate login या concessionaire login में से किसी एक ऑप्शन को चुन लेना है।
- अब आगे बढ़ने के लिए proceed के बटन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर आपको registered मोबाइल नंबर, और पासवर्ड डालना है और कैप्चा कोड को भरना है।
- आपको जीने का भी फास्टैग रिचार्ज करना है उतनी अमाउंट दर्ज करें।
- अब अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट मेथड को चुनें जैसे इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई आदि।
- इस प्रकार से आप HDFC बैंक के माध्यम से अपना fastag recharge कर सकते हैं।
फास्टैग बैलेंस डिटेल्स कैसे चेक करें ?
आप NHAI वॉलेट के माध्यम से अपना फास्टैग बैलेंस जान सकते हैं। आपको इसके लिए नीचे दिए प्रोसेस को जानना होगा –
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से my fastag app को डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड के लिए आप यहाँ से भी लिंक पर क्लिक कर my fastag app download कर सकते हैं।
- यहाँ दिए गए लिंक कर क्लीक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर माई फास्टैग का मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टाल करने का बटन आपको मिल जायेगा। इनस्टॉल पर क्लिक करें।
- आपके फ़ोन पर यह डाउनलोड होगा अब आपको लॉगिन करना है।
- लॉगिन होने के बाद अब आप अपने फास्टैग का बैलेंस जान सकते हैं।
- आप चाहें तो 8884333331 पर मिस्ड कॉल करके भी फास्टैग बैलेंस की अंकरी ले सकते हैं।
Fastag Montly Pass fee
आप फास्टैग का Montly Pass बनवा सकते हैं। आपको इसके लिए Security amount ,Threshold Amount देनी होती है। Threshold Amount वह अमाउंट है जो आपसे फास्टैग को एक्टिवेट करते समय ली जाती है। नीचे सभी वाहनों के लिए Fastag Montly Pass fee की list दी गयी है –
वाहन का प्रकार (vehicle type) | Security Deposit | Threshold Amount |
कार, जीप , वैन, टाटा ऐस और इस तरह के कमर्शियल वाहन | 200 | 0 |
बस-2 एक्सेल, मिनी बस, ट्रक, 2 एक्सेल | 500 | 500 |
बस-3 एक्सेल | 400 | 500 |
ट्रेक्टर, ट्रेलर, ट्रक-4,5,6 एक्सेल, | 500 | 500 |
लाइट कमर्शियल वाहन-2 एक्सेल | 300 | 200 |
बस-3 एक्सेल | 400 | 500 |
ट्रक-3 एक्सेल | 500 | 500 |
बस-2 एक्सेल, मिनी बस, ट्रक, 2 एक्सेल | 400 | 500 |
Heavy construction machinery | 500 | 500 |
ट्रक- 7 एक्सेल | 500 | 500 |
Important Links
request for NETC FASTag request | यहाँ क्लिक करें |
फास्टैग खरीदें | यहाँ क्लिक करें |
buy monthly fastag pass | यहाँ क्लिक करें |
NHAI FASTag हेल्पलाइन नंबर | यहाँ क्लिक करें |
Fastag Recharge & Montly Pass से सम्बंधित अक्सर पूछे आने वाले सवाल (FAQs)-
यदि आपके Fastag Recharge & Montly Pass में कोई समस्या आ रही है तो आप इसके लिए अपने जिस भी बैंक से रिचार्ज कराया है उसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें। आप अपनी समस्या के निराकरण के लिए 1033 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
आप अपने नजदीकी plazas, RTOs या petrol pump या common service centre ,transport hubs से fastag recharge कर सकते हैं।
आप इसको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इनस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और सर्च आइकॉन पर my fastag को टाइप करना है। आपके सामने my fastag की एप्लीकेशन खुल जाएगी। अब आपको यहाँ से इस एप्लीकेशन के install के बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके फ़ोन पर यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो आएगी।