E Shram Card Payment Status Check Installment @ eshram.gov.in

E Shram Card Payment Status: केंद्र सरकार की ई -श्रम कार्ड योजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा असंगठित क्षेत्रों में कामगार श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड योजना के तहत आर्थिक रूप से सहयोग देने व परिवार के भरण-पोषण के लिए उनके खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये के क़िस्त प्रदान की जाती है। हाल ही में पिछले वर्ष जिन लोगों द्वारा अपना ई -श्रम कार्ड बनवा लिया गया था उन्हें जनवरी में पहली क़िस्त जारी कर दी गयी थी।

E Shram Card Payment Status Check Installment @ eshram.gov.in
E Shram Card Payment Status

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा बचे हुए श्रमिकों के खातों में क़िस्त का पैसा जल्द ही योगी सरकार द्वारा पहुँचा दिया जायेगा। राज्य के सभी पंजीकृत श्रमिक Installment को ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। इसके लिए लाभार्थी श्रमिक अलग-अलग तरीकों से अपनी पेमेंट (e Shram Card Payment) का स्टेटस चेक कर सकेंगे, जिसे चेक करने की जानकारी वह यहाँ लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

eSHRAM Portal क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब मजदूर /श्रमिक के विकास और उनके कल्याण के लिए कई योजनाओं को चलाया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना जो मजदूरों को आर्थिक सहायता देने के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के तहत देश के मजदूरों/श्रमिकों को भारत सरकार की e-SHRAM Portal पर पात्र माने जाने पर आवेदन के पूर्ण होने के बाद आर्थिक लाभ दिया जायेगा। यह आर्थिक लाभ उन व्यक्तियों को इस योजना के माध्यम से दिया जायेगा जो e-SHRAM Portal पर अपना पंजीकरण करा चुके हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

E Shram Card धारकों को हर माह आर्थिक लाभ दिया जाता है जो उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है जिसमें पंजीकृत मजदूर वर्ग को 1000 रुपए /प्रतिमाह के साथ 2 लाख रुपए तक का फायदा होगा। तो चलिए जानते है आज के इस आर्टिकल में E Shram Card से जुडी जानकारी और ई -श्रम के पेमेंट स्टेटस के बारे में।

आर्टिकल का नामE Shram Card Payment Status
योजना से सम्बंधित विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
ई -श्रम कार्ड जारी किये गए28,18,02,651
धनराशि1000 रुपये
Official Websiteeshram.gov.in
Help Desk Number14434
कार्यालय पताश्रम शक्ति भवन, रफ़ी मार्ग,
नई दिल्ली -110001

E Shram Card 2nd Installment

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य के अलग-अलग वर्ग के असंगठित क्षेत्रों से जुड़े कामगार श्रमिक जैसे (रिक्शा चालक, रेहड़ी पटरी वाले, स्ट्रीट वेंडर्स, धोबी, नाई, निर्माण श्रमिक आदि) को लाभ प्रदान करने के लिए ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत शामिल कर कुछ समय पहले ही योजना के प्रथम चरण में 1.5 करोड़ श्रमिकों को भत्ते के रूप में 1000 रूपये की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की गई है, यह लाभ राज्य के उन सभी श्रमिकों के खातों में सरकार द्वारा जारी किया गया है।

यूपी राज्य के जिन भी श्रमिकों के खातों में पैसे आए और उन्होंने अभी तक इसकी जानकारी चेक नहीं की है तो वह अब अपना पेमेंट स्टेटस (e Shram Card Payment) यहाँ बताई गई प्रक्रिया द्वारा आसानी से जान सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?

आप नीचे दिए गए माध्यमों से अपना ई श्रम कार्ड में आये हुये इन्स्टालमेन्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं –

  • आप अपने बैंक खाता से लिंक मोबाइल नंबर के मैसेज से अपना बैलेंस जांच सकते हैं।
  • बैंक के टोल फ्री नंबर से आप अपने अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं|
  • अपने बैंक शाखा जहाँ आपका खाता है वहां जाकर आप अपना ई -श्रम का पैसा चेक कर सकते हैं।
  • पासबुक की एंट्री करवा कर ।
  • आप ऑनलाइन पेटीएम, गूगल-पे,वॉलेट के माध्यम से भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- E Shram Card Online Apply

ई-श्रम कार्ड योजना के लाभ

  • राज्य सरकार की और से जारी श्रम कार्ड योजना में पंजीकृत श्रम कार्ड धारकों व उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए प्रतिमाह 500 रुपये के आधार पर दो महीने का 1000 रुपये भत्ते का लाभ दिया जाता है।
  • इसके साथ ही सरकार योजना के माध्यम से लाभार्थियों को पेंशन का भी लाभ प्रदान करवाने की तैयारी भी कर रही है।
  • योजना में श्रम कार्ड धारकों के बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए चलाई गई योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है।
  • इसके साथ ही योजना में श्रमिकों को आवास निर्माण के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • इस योजना में पंजीकृत मजदूर /श्रमिक की किसी कारण दुर्घटना होने पर या पूरी तरीके से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • ई- श्रम कार्ड के धारकों को आने वाले समय में पेंशन का लाभ दिया जायेगा। साथ ही श्रमिक वर्ग की गर्भवती महिलाओं को उनके नवजात के भरण -पोषण के लिए धनराशि दी जाएगी।
  • इत्तना ही नहीं मजदूरों के बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए भी आर्थिक सहायता भी सरकार प्रदान करेगी।
  • मकान बनाने के लिए भी श्रमिकों को धनराशि दी जाएगी।

खाते में नहीं आए पैसे तो ऐसे चेक करें Payment Status

योजना के अंतर्गत लाभार्थी श्रमिकों के खातों में पैसे पहुँचे है या नहीं इसकी जानकारी वह यहाँ बताए गए तरीकों से अपने पेमेंट का स्टेटस चेक करके जान सकेंगे।

  • पहला तरीका: लाभार्थी के खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर जब भी खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं, तो उसका मैसेज मोबाइल पर आ जाता है, इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर मैसेज चेक करें।
  • दूसरा तरीका: इसके अतिरिक्त यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक ना होने के कारण आपको मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है, तो आप अपने बैंक शाखा में जाएँ, वहाँ से आपको पता चल जाएगा की आपके खाते में पैसे आए है या नहीं।
  • तीसरा तरीका: आप बैंक में ना जाकर भी पासबुक एंट्री मशीन से अपनी पासबुक की एंट्री करवाकर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर होने की जानकारी पता कर सकेंगे।
  • चौथा तरीका: यदि आप फ़ोन में पेमेंट ऐप जैसे गूगल पे या फ़ोन पे का इस्तेमाल करते हैं तो उनमें भी आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे।
  • पाँचवाँ तरीका: आपका खाता जिस भी बैंक में हैं आप अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क करके अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

E Shram Card Installment Missed Call से ऐसे करें चेक

सभी श्रमिक अपने इन्स्टालमेन्ट को आसानी से बैंक के मिस्ड कॉल नंबर से जान सकेंगे –

बैंक का नाम (Bank Name)Missed Call Number to Check Balance.
STATE BANK OF INDIA09223766666
BANK OF INDIA09215135135
BANK OF BARODA 8468001111
DENA BANK09289356677
PUNJAB NATIONAL BANK18001805555
UNION BANK09223008586
CANARA BANK09015483483
CENTRAL BANK OF INDIA09222250000
NDIA POST PAYMENT BANK8424026886
YNDICATE BANK09664552255

Helpline Number

किसी भी प्रकार की शिकायत या ई-श्रम कार्ड से जुड़े किसी प्रकार की सहायता पाने के लिए आप नीचे दिए गए नम्बरों की सहायता ले सकते हैं। –

Helpline Number14434
ईमेल आईडीEmail Id- eshram-care@gov.in
Phone number011-23389928

यह भी देखें :-

E Shram Card से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

E Shram Card की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
ई-श्रम कार्ड की वेबसाइट eshram.gov.in  है। 

श्रमिक अपना ई श्रम कार्ड की क़िस्त का पैसा कैसे चेक कर सकेंगे?
राज्य के जो भी श्रमिक अपना पैसा चेक करना चाहते हैं वह कई तरीकों से घर बैठे अपना इन्स्टालमेन्ट चेक कर सकते हैं। कई तरीके इसके लिए आप आजमा सकते हैं जैसे आप अपने बैंक बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर या बैंक मैं जाकर या फिर UMANG वेबसाइट से आसानी से अपना क़िस्त का पैसा आया या नहीं जान सकेंगे।

ई श्रम कार्ड डाउनलोड के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?
यदि आप e-Shram Card download करना चाहते हैं तो आपके पास इसके लिए आधार कार्ड ,आपका मोबाइल नंबर जो की आधार से लिंक हो उसकी आवश्यकता होगी।

ई श्रम कार्ड डाउनलोड के लिए कितना खर्चा लगता है?
e-Shram Card को यदि आप खुद से download कर रहे हैं तो यह आप बिना किसी खर्च के कर सकेंगे। यदि आप अपने नजदीकी किसी साइबर सेंटर में जाते हैं और वहां से ई श्रम कार्ड प्रॉपर करते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपए का चार्ज पड़ेगा। यह अमाउंट अलग-अलग साइबर सेंटर में थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है।

ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।