PM kisan Samman Nidhi: बंद हो सकती है किसान सम्मान निधि की रकम, 6000 पाने के लिए फटाफट करें ये जरूरी काम

kisan Samman Nidhi – पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए एक जरुरी खबर सामने आयी है। योजना के तहत सरकार किसानो के खाते में आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती रही है। अभी तक किसानों के खाते में 13वी क़िस्त के पैसे भेजे जा चुके है। लेकिन अगर आपके द्वारा ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है तो आपके खाते में PM kisan Samman Nidhi 13वी क़िस्त के पैसे रुक सकते है और बंद हो सकती है किसान सम्मान निधि की रकम। तो आइये जानते है पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपको किन नियमों का पालन करना होगा।

kisan Samman Nidhi yojana -बंद हो सकती है किसान सम्मान निधि की रकम, 6000 पाने के लिए फटाफट करें ये जरूरी काम
kisan Samman Nidhi

यह भी देखें –प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट

PM kisan Samman Nidhi amount

सरकार ने देश के छोटे व सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से किसानों को सालाना 6 हजार रुपये प्रदान किये जाते है। योजना से मिलने वाली राशि लाभार्थी को चार महीने के गैप में 3 बराबर किस्तों में प्रदान किया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सरकार द्वारा अभी तक किसानों के खाते में PM kisan Samman Nidhi 13 वी क़िस्त के पैसे भेजे जा चुके है। योजना का लाभ केवल उन्ही किसान को मिलता है जिनके पास 2 हेक्टर यानी 5 एकड़ कृषि भूमि होगी। यदि कोई इनकम टैक्स भरता है तो उन किसानों को योजना का लाभ नहीं दिया जाता।

पीएम किसान: क्या मतलब होता है Rft Signed by State Government का, जानें यहाँ

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
लाभार्थीदेश के सभी छोटे किसान जिनके पास 2 हेक्टर यानी 5 एकड़ कृषि भूमि है
उद्देश्यकिसानों को आर्थिक सहायता देना
मिलने वाली राशि6000 सालाना (3 बराबर किस्तों में)
pmkisan वेबसाइटpmkisan.gov.in

E-KYC अपडेट करना अनिवार्य अन्यथा नहीं मिलेगा लाभ

पीएम किसान योजना का फायदा कई अपात्र किसान भी ले रहे थे जिसके चलते पात्र किसान वंचित रह जा रहे थे। ऐसे में इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने नए नियमों को बनाया जिसमे किसानों को पोर्टल पर जाकर अपना ई-KYC अपडेट करना अनिवार्य होगा। जो भी किसान PM kisan Samman Nidhi E-KYC अपडेट नहीं करवाएंगे उनकी 13वी क़िस्त खाते में नहीं आएगी और इस योजना का लाभ मिलना उन्हें बंद हो जायेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Period wise payments on pmkisan.gov.in

दिसम्बर-मार्च 2022-2386998490
अप्रैल -जुलाई 2022-23112779407
अगस्त -नवम्बर 2022 -2390022085

pmkisan.gov.in पर ई-केवाईसी अपडेट कैसे करें ?

आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से ई-केवाईसी अपडेट कर सकते हैं और आने वाली किस्त का लाभ ले सकते हैं। pm Samman Nidhi yojana का लाभ लेने के लिए आपको EKYC करानी जरुरी है। ekyc के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा –

  • सबसे पहले आपको किसान सम्मान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाते ही इसका होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुलता है।
  • होमपेज पर आपको farmers corner पर ekyc का ऑप्शन मिलता है।
  • ekyc पर क्लिक करें।
  • अब आपको नए पेज पर अपना आधार नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • अब get otp पर क्लिक करें।
  • आपको अपने मोबाइल पर प्राप्त otp प्राप्त होगा इसे ओटीपी बॉक्स में डालें।
  • ओटीपी डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी ekyc प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।
  • आप चाहें तो अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्रो (csc) में जाकर भी अपना ई-केवाईसी अपडेट करा सकते है।

(यह भी जानें – PM Kisan e KYC में Invalid OTP और Record Not Found को ऐसे करें सही)

PM kisan Samman Nidhi yojana से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की अब तक कितनी क़िस्त आ चुकी है ?

kisan Samman Nidhi yojana में अब तक 13 किस्तें जारी की जा चुकी हैं।

Pradhanmantri kisan Samman Nidhi yojana की 13 वीं क़िस्त कब जारी होगी ?

pmkisan योजना की 13th इन्स्टालमेन्ट को 27 फरवरी 2023 को जारी किया गया है।

pmkisan योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

किसान सम्मान निधि योजना की official website pmkisan.gov.in है।

PM-Kisan helpline number क्या है ?

पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011 24300606 है।

किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची (benificiary list) कैसे चेक करें ?

आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना लाभार्थी सूची को देख सकते हैं। आपको वेबसाइट के Farmer’s Corner पर benificiary list का ऑप्शन मिल जायेगा इसपर क्लिक करें और राज्य ,जिला ,उप जिला ,ब्लॉक ,गाँव आदि को चुनें और get report के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद लाभार्थी सूची आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment