हरियाणा ई-खरीद: ऑनलाइन किसान पंजीकरण (E-Kharid Farmer Registration)

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को कृषि में प्रोत्साहन के लिए कई सुविधाओं का लाभ दिया जाता है। ऐसे ही एक पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसानों को उनकी फसल का उचित समर्थन मूल्य प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हरियाणा ई-खरीद पोर्टल को जारी किया है। इस पोर्टल के माध्यम से सरकार पंजीकृत किसानों के फसलों की खरीद कर उन्हें फसल का उचित मूल्य प्रदान करेगी, इसके लिए राज्य के किसानों को Haryana e-Kharid पोर्टल पर खुद को पंजीकृत कर अपनी फसल का पूरा ब्यौरा दर्ज करना होगा, जिसके बाद वह अपनी फसल सीधे सरकार को बेच सकेंगे। जिसके बाद किसानों को उनकी फसल के उचित व सही मूल्य का भुगतान राज्य सरकार द्वारा सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

हरियाणा ई-खरीद: ऑनलाइन किसान पंजीकरण (E-Kharid Farmer Registration)
हरियाणा ई-खरीद: ऑनलाइन किसान पंजीकरण

Haryana e-Kharid Portal पर राज्य के जो किसान अपनी फसलों को सरकार को बेचना चाहते हैं वह पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ekharid.haryana.gov.in पर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर अपनी फसलों की बिक्री कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल से संबंधी सभी जानकारी जैसे पोर्टल पर पंजीकरण के लाभ, पात्रता, दस्तावेज आदि की जानकारी आवेदक हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

ई-खरीद पोर्टल रजिस्ट्रेशन

हरियाणा के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं कृषि विपणन बोर्ड दोनों विभागों द्वारा मिलकर ई-खरीद पोर्टल की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से राज्य के किसान पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर अपनी फसल का सही और उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे, इस पहल से किसानों को अपनी फसलों के तैयार हो जाने के बाद खरीदार को ढूँढ़ने व फसलों का उचित दाम ना मिलने की समस्या से राहत मिल सकेगी और उनकी आय में वृद्धि व आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकेगा। इसके लिए पोर्टल पर सरकार द्वारा पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, जिसमें आवेदक किसान आसानी से अपने फसल को सरकार तक बेचने के लिए फसल की जानकारी दर्ज कर अपना पंजीकरण पूरा कर सकेंगे।

Haryana E-Kharid Farmer Registration : Details

पोर्टल का नामहरियाणा ई-खरीद पोर्टल
शुरू किया गयाहरियाणा सरकार द्वारा
साल2022
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
संबंधित विभागखाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं कृषि विपणन बोर्ड
लाभार्थीराज्य के किसान नागरिक
उदेश्यकिसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटekharid.haryana.gov.in

ई-खरीद हरियाणा पोर्टल के लाभ

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ई-खरीद पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले किसानों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • इस पोर्टल पर हरियाणा के सभी किसान पंजीकरण कर अपनी फसलों को सरकार तक बेचकर बेहतर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • आवेदक किसान को पोर्टल अपनी फसल का पूरा ब्यौरा दर्ज करना होगा, जिसके बाद वह अपनी तैयार फसल को सरकार तक बिना किसी समस्या के बेच सकेंगे।
  • किसानों को उनकी फसल का सरकार द्वारा उचित व गैरेंटीड मूल्य प्राप्त हो सकेगा।
  • पोर्टल पर पंजीकरण से किसानों को बाहर से खरीदारों को ढूँढ़ने व उनकी फालसों का उचित मूल्य नहीं प्राप्त होने की समस्या से राहत मिल सकेगी।
  • किसानों को उनकी बेची गई फसल का भुगतान सरकार द्वारा उनके खतों में ट्रांसफर किया, जाएगा।
  • राज्य के किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सकेगी और इससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकेगा।

हरियाणा ई-खरीद पोर्टल रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता

पोर्टल पर आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक नागरिक हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • ई-खरीद पोर्टल पर केवल राज्य के किसान नागरिक ही आवेदन के पात्र होंगे।
  • आवेदक किसान का बैंक में खाता होना आवश्यक है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक हो।
  • किसान के पास आवेदन के लिए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।

E-Kharid Farmer Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आवेदक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, डीएल, वोटर आईडी, पैनकार्ड)
  • किसान की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • भूमि के दस्तावेज
  • बैंक अकाउंट पासबुक

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र

हरियाणा ई-खरीद पोर्टल पर ऐसे करें पंजीकरण

राज्य के जो भी किसान हरियाणा ई-खरीद पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं, वह यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकेंगे।

  1. इसके लिए आवेदक सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको किसान अनुभाग का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। haryana-e-kharid-portal-registration
  3. इसके बाद अगले पेज में आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, जिनमे से आपको किसान पंजीकरण (हरियाणा) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। e-kharid-registration
  4. अब आपके सामने किसान लॉगिन फॉर्म आ जाएगा यहाँ आप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें। haryana-e-kharid-portal-login
  5. अब अगले पेज में आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  6. यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तारीख, पिता का नाम, राज्य, जिला, गाँव आदि ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  7. इसके बाद बैंक संबंधित जरुरी जानकारी दर्ज करके आपको सभी दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आईडी प्रूफ, बैंक की पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो आदि अपलोड करने होंगे।
  8. अब आपको अपनी कृषि योग्य भूमी की जानकारी जैसे फसल ऋतू, फसल का नाम, वैरायटी आदि भरकर जारी रखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  9. अब यदि आप सीधे फसल भुगतान बैंक खाते में प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको सीधे (Direct) किसान के खेत का चयन करना होगा नहीं तो आढ़ती के माध्यम से विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  10. इसके साथ ही Add & Update पर क्लिक करके अपने जिले, मंडी और आढ़ती का चयन करके सबमिट कर दें।
  11. अब आपको पावती पर्ची प्राप्त हो जाएगी, जिसे आप भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
  12. जिसके बाद आपकी योजना में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
हरियाणा ई-खरीद पोर्टल क्या है ?

हरियाणा के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने ई-खरीद पोर्टल की शुरुआत की है।

ई-खरीद पोर्टल से किसानों को क्या लाभ होगा ?

ई-खरीद पोर्टल से अपनी फसल का पूरा ब्यौरा दर्ज करना होगा, जिसके बाद वह अपनी तैयार फसल को सरकार तक बिना किसी समस्या के बेच सकेंगे। आदि अन्य लाभ भी हैं।

ई-खरीद पोर्टल के लिए पात्रता क्या है ?

ई-खरीद पोर्टल हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए, किसान का बैंक में खाता होना आवश्यक है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक हो।

हरियाणा ई-खरीद पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें ?

हरियाणा ई-खरीद पोर्टल पर ऐसे करें पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर करें।

Leave a Comment