ड्राइविंग लाइसेंस की फीस:- सड़क में वाहन चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना बेहद आवश्यक है। हर तरह के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको कुछ अलग – अलग शुल्क देना होता है। जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि आज के समय में ड्राइविंग लाइसेंस कितना जरूरी हो गया है इसके बिना आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। किसी भी वाहन को सड़क पर दौड़ाने से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस और इसके बाद पक्का डीएल बनवाना होता है।
यह भी देखें : ऐसे करें लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड
कमर्शियल यानी हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आपको अलग शुल्क देना होता है और अपने ड्राइविंग लाइसेंस को समय-समय पर रिन्यू भी कराना पड़ता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है ? और डीएल की रिन्यू फीस, हैवी ड्राइविंग लाइसेंस फीस (Driving License Fees) जिसकी फीस सभी की जानकारी देंगे। आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Driving License Fees
इस समय Driving License यानी डीएल की फीस को भिन्न प्रकार से लिया जाता है। आपके वाहन के अनुसार ही Driving License Fees को निर्धारित किया जाता है। प्रत्येक राज्य में डीएल की फेस अलग -अलग हो सकती है डीएल की फीस डीएल के प्रकार के अनुसार अलग- अलग होती है।
आइये जानते हैं लाइसेंस के प्रकार (types of Driving License)
- लर्निंग लाइसेंस -Learning License
- हल्के मोटर वाहन -Light Motor Vehicle License
- अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस- International Driving License
- भारी मोटर वाहन- Heavy Motor Vehicle License
- लर्निंग लाइसेंस -Learning License
- स्थायी लाइसेंस -Permanent License
यह भी देखें : अब घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन करें
ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है ?
ड्राइविंग लाइसेंस की फीस भारत में राज्यों के अनुसार भिन्न हो सकती है और समय-समय पर बदल भी सकती है। वर्तमान समय में ड्राइविंग लाइसेंस की फीस की सूची इस प्रकार है –
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार (types of Driving License) | DL fees |
लर्निंग डीएल (learning DL) | 150-200 रुपए |
लर्निंग रिनुअल (learning renewal) | 200 रुपए |
ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) | 200 रुपए |
रिनुअल फीस डीएल (renewal fee DL) | 200 रुपए |
कमर्शियल डीएल (Commercial DL) | 600 रुपए |
इंटरनेशनल डीएल (International DL) | 1000 रुपए |
नोट –डीएल की वेलिडिटी पूरी हो जाने के बाद DL को रिन्यूअल कराने के लिए आपको अन्य फीस देनी होती है।
इसे भी जानें –Toll Tax क्यों लगता है ?
वाहन पंजीकरण फीस (vehicle registration fees)
Central Motor Vehicle Rules में संशोधन के बाद भारत में वाहन पंजीकरण के शुल्क में भी परिवर्तन किया गया है।
पंजीकरण के प्रकार | कुल फीस (registration fees) |
मोटर बाइक का पंजीकरण (Registration of Motor Bikes) | 50 रुपये |
दो पहिया वाहन का हाइपोथैकेशन (Hypothecation of two wheeler) | 500 रुपये |
व्हाइट बोर्ड ऑटो तथा कार परिवहन के लिए लाइसेंस (White Board License for Auto and Cars Transport) | 600 रुपये |
येलो बोर्ड ऑटो और कारों परिवहन के लिए लाइसेंस (Yellow Board License for Auto and Cars Transport) | 1000 रुपये |
कार्गो और यात्री वाहन (cargo and passenger vehicles) | 1000 रुपये |
तीन पहिया वाहन का हाइपोथैकेशन (Hypothecation of three wheelers) | 1500 रुपये |
भारी माल और यात्री वाहन (heavy goods and passenger vehicles) | 1500 रुपये |
आयातित मोटरसाइकिल के लिए शुल्क (imported motorcycle) | 2000 रुपये |
मध्यम और भारी वाहनों का अनुमान ( medium and heavy vehicles) | 3000 रुपये |
आयातित वाहनों के लिए शुल्क (imported vehicles fees ) | 5000 रुपये |
DL रिन्यू फीस, हैवी ड्राइविंग लाइसेंस फीस (Renew Fee, Heavy Driving License Fee)
यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस को बने हुए 20 साल हो चुके हाँ तो आपको अपने Driving License को Renew कराना होगा।यदि आप अपने डीएल का समय पर रिनुअल नहीं कराता हैं तो आपको लेट फीस भरनी होगी। आपको 300 रुपए की एक्स्ट्रा फीस देनी होगी। हर वर्ष लेट होने पर आपको हर साल 1000 रुपए देने होंगे। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो इसके लिए आपका Driving License निरस्त भी किया जा सकता है।
हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको 600 रुपए देने होते हैं। वही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 200 रुपए देने होते हैं। LL के बाद ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको 200 रुपए देने होंगे। इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की फीस 1000 रूपये है वही यदि आप डीएल लाइसेंस को रिन्यू करना चाहते हैं तो इसकी फीस 200 रूपये है।
यह भी पढ़ें – वाहन बीमा कितने प्रकार का होता है ?
Driving License Fees को ऑनलाइन कैसे भरें ?
जैसे की आप जान ही गए हैं की Driving License Fees कितनी है अब यदि आप अपना Driving License फीस का भुगतान करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस की फीस का भुगतान कर सकते हैं। नीचे दिए चरणों का पालन करें –
- ड्राइविंग लाइसेंस की फीस का भुगतान करने के लिए सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा।
- जैसे ही वेबसाइट पर पहुंचेंगे आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
- यहाँ आपको मेनूबार में online services का लिंक मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप online services पर क्लिक करेंगे इसके नीचे आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे आपको यहाँ से ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज के ऑप्शन को चुन लेना है।
- आपकी स्क्रीन पर अब नया पेज खुलेगा यहाँ अपने राज्य का चयन करें
- राज्य के चयन के बाद आपको Fee Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब नए पेज पर आपको मांगी गयी जानकारी जैसे Application Number, Date Of Birth, Transaction Details, Payment Option को भरना है।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद और अंत में नीचे दिए Pay Now के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से आप ऑनलाइन Driving License Fees को भर सकेंगे।
यह भी जानें –[RC/DL Status] How to Use Mparivahan App
important links
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
लर्नर लाइसेंस फॉर्म 3 | यहाँ क्लिक करें |
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फॉर्म | यहाँ क्लिक करें |
ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए एप्लीकेशन फॉर्म | यहाँ क्लिक करें |
लर्नर लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस की फीस जानने के लिए | यहाँ क्लिक करें |
Driving License Fees से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
UP में Driving Licence Fees 200 रुपए है।
डीएल की फीस 200 रुपए है।
DL renewal fee 200 रुपए है।
हैवी ड्राइविंग लाइसेंस फीस 600 रुपए है।
Ministry of Road Transport and Highways की official website https://parivahan.gov.in/ है।