CSD Canteen Online Token Booking | Online Appointment Form, Process State Wise 2023 (CSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग)

सेना के कर्मचारी, अधिकारी, JCO या अन्य ग्रेड के कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग करके कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट से खरीदारी कर सकते है।

आवेदक कर्मचारी कैंटीन से जुडी सभी सेवाओं का लाभ तभी ले सकते है जब वह या तो ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेंगे और उन्हें टोकन प्राप्त होगा। आप CSD Canteen से ऑनलाइन बाइक या टू वीलर भी खरीद सकते हैं।

अगर आप भी CSD Canteen Online Token Booking करना चाहते है तो इसके लिए आप कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नीचे हम आपको कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग से जुडी सभी जानकारियों देंगें। आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

CSD Canteen Online Token Booking | Online Appointment Form, Process State Wise 2023 (CSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग)
CSD Canteen Online Token Booking

CSD Canteen Online Token Booking

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अब आवेदक ऑनलाइन माध्यम से टोकन बुकिंग करके उचित मूल्य पर कीमती सामान जैसे: किराने का सामान, शराब और अन्य सामान प्राप्त कर सकते है।

सेना कर्मियों के कार्ड में उपलब्ध नंबर द्वारा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते है जिसके बाद उन्हें टोकन मिलेगा। जिन आवेदक के पास टोकन नहीं होगा वह कैंटीन से सामान नहीं खरीद सकते।

नागरिक सुबह 10 बजे से श्याम 4 बजे तक टोकन के माध्यम से सामान खरीद सकते है। एक दिन में केवल 80 टोकन ही कर्मियों को बांटे जायेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

CSD कैंटीन टोकन ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?

  • CSD कैंटीन ऑनलाइन टोकन बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट जायें।
  • जिसके बाद आपको कैंटीन से सामान खरीदने के लिए ‘CSD कैंटीन टोकन बुकिंग’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और अपनी लोकेशन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आवेदक को कैंटीन टोकन अपॉइंटमेंट हेतु पूछी गयी जानकारी भरें।
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद नागरिक को टोकन नंबर प्राप्त हो जाता है।
  • जिसके बाद वह टोकन नंबर के माध्यम से कैंटीन से सामान खरीद सकते है।

CSD कैंटीन से सामान खरीदने हेतु निर्देश

  • सरकार द्वारा सिर्फ टोकन नंबर प्राप्त कर्मियों को ही कैंटीन के माध्यम से सामान उपलब्ध करवाया जायेगा।
  • अब सेनाकर्मियों को किसी भी तरह का सामान कैंटीन से खरीदने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना अनिवार्य है।
  • जो भी आवेदक कैंटीन में आएंगे उनके पास टोकन नंबर, कैंटीन कार्ड, सेना कर्मी संख्या आदि की जानकारी अपने पास होनी जरुरी है।
  • कैंटीन सुबह 10 बजे से श्याम के 4 बजे तक खुल रहती है आवेदक इन्ही समय के बीच में आकर सामान खरीद सकते है।
  • सामान लेने के पश्चात आवेदक केवल डेबिट व क्रेडिट कार्ड के उपयोग से ही पेमेंट कर सकते है।
  • कैंटीन के अंदर कैश से किसी भी प्रकार की पेमेंट स्वीकार नहीं की जाएगी।

CSD कैंटीन में खरीदारी की श्रेणी

नागरिक कैंटीन से अपनी सुविधा के अनुसार कई सारी चीजे खरीद सकते है। हम आपको कैंटीन में उपलब्ध वस्तुओं की जानकारी देने जा रहे है जिन्हे सेना कर्मी कम मूल्य पर खरीद सकते है।

  • घर की चीजे
  • टॉयलेटरीज
  • किचन का सामान
  • खाने पीने की वस्तु
  • वाशिंग मशीन
  • घड़ी व स्टेशनरी का सामान
  • सामान्य चीजे
  • एयर कंडीशनर
  • गीजर
  • कालीन
  • ऑडियो
  • स्पीकर्स
  • दवाई
  • टेलीविज़न
  • फोर व्हीलर्स
  • लैपटॉप आदि

सीएसडी कैंटीन ऑनलाइन अपॉइंटमेंट फॉर्म, प्रोसेस स्टेट वाइज 2023

राज्यआधिकारिक वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेशजल्द उपलब्ध की जाएगी
असमजल्द उपलब्ध की जाएगी
आंध्रप्रदेशजल्द उपलब्ध की जाएगी
छत्तीसगढ़जल्द उपलब्ध की जाएगी
बिहारजल्द उपलब्ध की जाएगी
चंडीगढ़चंडीमंदिर (वेस्टर्न कमांड) The nooks – trijatta.tech/OnlineApp/
वेस्टर्न कमांड सेक्टर-29 – trijatta.tech/OnlineappChandigarh/
गोवाउपलब्ध नहीं है
दिल्लीवृषभ स्टेशन कैंटीन- auruscanteen.setmore.com
गुजरातजल्द उपलब्ध की जाएगी
झारखण्डजल्द उपलब्ध की जाएगी
हरियाणाESM कैंटीन गुरुग्राम – gurgaoncanteen.setmore.com/
पटौदी कैंटीन – https://pataudigrocery.setmore.com/
गुडगाँव SET कैंटीन – https://gurgaoncanteen.setmore.com/
हिमाचल प्रदेशपालमपुर हिमाचल प्रदेश (DAH canteen) – computechservice.in/token/
मंडी आर्मी कैंटीन (ARTRAC) – acsa.iiots.in/app/index.php
हमीरपुर कैंटीन बुकिंग नंबर –  01972-222524 
कर्नाटकजल्द उपलब्ध की जाएगी
केरलजल्द उपलब्ध की जाएगी
मेघालयजल्द उपलब्ध की जाएगी
महाराष्ट्रसैन्य कैंटीन के लिए नागपुर- suvidhakendra.setmore.com
पुणे कैंटीन के लिए- canteenpune.catalog.to
बेलापुर मुंबई – urcofaj.setmore.com/
डिफेन्स नागपुर, यूनिट रन कैंटीन (OFAJ)- trijatta.tech/Belapur/
मध्य प्रदेशइंदौर सेना कैंटीन – csdindore.as.me/
मिजोरमजल्द उपलब्ध की जाएगी
नागालैंडजल्द उपलब्ध की जाएगी
मणिपुरजल्द उपलब्ध की जाएगी
ओडिशा120 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) बिहार,
विद्युत मार्ग, भुवनेश्वर,
ओडिशा 
751001 – www.120tacsd.in
पंजाबमोहाली वेस्टर्न कमांड कैंटीन – trijatta.tech/
होशियारपुर कॉल – 01882-221053 & 73475-53174250
सिक्किमजल्द उपलब्ध की जाएगी
राजस्थानचिंकारा मार्ग जयपुर कैंटीन – canteen.catalog.to/
तेलंगानाजल्द उपलब्ध की जाएगी
त्रिपुराजल्द उपलब्ध की जाएगी
तमिलनाडुजल्द उपलब्ध की जाएगी
उत्तर प्रदेशसेंट्रल कमांड कैंटीन लखनऊ के लिए- surya2020.setmore.com
सब-एरिया कैंटीन, प्रयागराज (New Cantt)- sac.csdetoken.in/
उत्तराखंडसर्वत्र सीएसडी के लिए – sarvatracsd.setmore.com
पश्चिम बंगालबंगाल टाइगर कैंटीन, कोलकाता – www.trijatta.tech/BTC/

CCSD Canteen Online Token Booking से जुड़े प्रश्न/उत्तर

क्या नागरिक ऑफलाइन माध्यम से CSD कैंटीन टोकन बुक कर सकता है ?

जी हाँ। नागरिक ऑफलाइन माध्यम से CSD कैंटीन टोकन बुक कर सकता है। इसके लिए उन्हें स्टोर पर जाकर संपर्क करके जानकारी लेनी होगी।

CSD कैंटीन में सेना कर्मचारी कितने बजे तक सामान की खरीदारी कर सकते है ?

कैंटीन सुबह 10 बजे से श्याम के 4 बजे तक खुली रहती है, CSD कैंटीन में सेना कर्मचारी इसी समय के बीच में आकर सामान खरीद सकते है.

सेना कर्मचारियों को ऑनलाइन माध्यम से टोकन बुक करने में क्या लाभ मिलेगा ?

ऑनलाइन माध्यम से टोकन बुक आसानी से किया जा सकता है। आवेदक को केवल पोर्टल पर जाकर टोकन बुक करना होगा इससे उनका समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी और उन्हें कई घंटे कैंटीन स्टोर में लम्बी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह टोकन के माध्यम से आसानी से कैंटीन के अंदर जाकर सामान खरीद सकेंगे।

हमने आपको CSD कैंटीन ऑनलाइन टोकन बुकिंग से जुडी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है अगर आपको सम्बंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे मैसेज करके बता सकते है और यदि आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल पूछने है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे।

ऐसी ही सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें।

Leave a Comment