{पंजीकरण} छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा की गयी है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में सभी पारम्परिक व्यवसाय से जुड़े लोगों और परिवारों को आगे बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है। Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana से राज्य में न सिर्फ परम्परागत व्यवसायों को लाभ होगा बल्कि इस से रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। आज इस लेख के माध्यम से हम आप को इस योजना ( छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना ) के बारे में बताएँगे।

{पंजीकरण} छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना  : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना

इस योजना से होने वाले लाभ, योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया, योजना के तहत निर्धारित की गयी पात्रता शर्तें व दस्तावेज़ आदि सभी आवश्यक जानकारी भी आप के साथ साझा करेंगे। कृपया अधिक जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana के तहत राज्य के परंपरागत व्यवसाय को करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ऐसे उद्योगों और व्यवसायों को बढ़ावा देने से राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। जिस से राज्य में बेरोजगारी की समस्या भी कम होगी। इस योजना के लिए सरकार ने 73 करोड़ का बजट तय किया है जोकि 2 वर्षों के अंदर योजना के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। योजना के माध्यम से सरकार परम्परागत व्यवसायों और उद्योगों के लिए बाजार का निर्माण करेगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस के लिए सभी 168 निकायों में चबूतरे / शेड का निर्माण करेगी। इन शेड के माध्यम से व्यवसायी अपना व्यवसाय कर सकेंगे। आप को बता दें की प्रत्येक बाजार में 15 शेड बनाये जाएंगे जिन्हे 15 रूपए प्रतिदिन के किराए पर व्यवसाइयों द्वारा लिया जा सकेगा।

आप की जानकारी के लिए बता दें की योजना के तहत परमपरागत व्यावसायियों को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए सक्षम बनाया जाएगा। यही नहीं इस योजना के माध्यम से 50 प्रतिशत महिलाओं को भी मौका दिया जाएगा। ये प्रतिशत उनके लिए आरक्षित किया गया है।

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana highlights

योजना का नामपौनी पसारी योजना
राज्य का नामछत्तीसगढ़
संबंधित विभागश्रम रोजगार विभाग
उद्देश्यपरम्परागत व्यवसाय को बढ़ावा देना और
रोजगार के अवसर उत्त्पन्न करना
लाभबेरोजगार युवक और युवतियों के लिए
रोजगार के अवसर

यह भी देखें :- छत्तीसगढ़ भुइयां 

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का उद्देश्य

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana को शुरू करने का उद्देश्य राज्य में परम्परागत व्यवसाय और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए है। जैसे की हम जानते ही हैं कि पहले सभी वस्तुएं परम्परागत तरीके से बनायी जाती थी। लेकिन समय के साथ परंपरागत तरीके और हस्तशिल्प लुप्त होती गयी। जबकि नए नए तकनीक और मशीनों के आने से उत्पादन तो बढ़ा लेकिन सभी परम्परागत माध्यम खत्म होते गए। अब इस के चलते आज बहुत से परिवार और वो लोग जो इन उद्योगों से जुड़े हुए थे वो सभी अपना अपना रोजगार खो चुके हैं।

ऐसे में उनके साथ साथ राज्य की आय भी कम हो गई है। इन्ही सब तथ्यों को ध्यान में रखकर सरकार ने छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है। ताकि इस से परम्परागत उद्योगों को बढ़ावा मिल सके और उन्हें इस में अलग अलग प्रकार से सहायता की जा सके।

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana लाभ और विशेषताएं

  1. छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना में परंपरागत व्यवसाय को शुरू करने वालों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  2. इस योजना के माध्यम से 12 हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
  3. योजना के तहत राज्य में चल रहे पारम्परिक उद्योगों और व्यवसायों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही ऐसे उद्योगों को शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
  4. इस योजना के लिए लगभग 73 करोड़ का बजट बनाया गया है। राज्य सरकार ने ये बजट 2 वर्षों के लिए बनाया है।
  5. छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के तहत पारम्परिक उद्योगों और व्यवसायों के लिए बाजार तैयार किया जाएगा। ऐसे लगभग 255 बाजार बनाये जाएंगे। ये सभी 168 नगरीय निकाय में बनवाये जाएंगे।
  6. प्रत्येक बाजार परिसर में 15 बड़े चबूतरे (शेड ) उपलब्ध कराये जाएंगे जिन पर करीब 90 लोग आसानी से व्यवसाय कर सकेंगे।
  7. चबूतरे उपलब्ध कराने के लिए 10 रूपए प्रतिदिन का शुल्क देना होगा।
  8. इस योजना के तहत नगरीय निकायों में बाजार परिसर में जगह उपलब्ध कराये जाने के साथ ही साथ व्यवसाय करने की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
  9. इस योजना के तहत महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत शेड सुरक्षित रहेगा।
  10. योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और बेरोजगारी की समस्या भी कम होगी।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के तहत लाभ पाने वालों की सूची

इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए सरकार द्वारा कुछ खास पारम्परिक व्यवसाय से सम्बन्धित लोगों की सूची बनाई है। इनमे से कोई भी अपना रोजगार शुरू करने के लिए इस योजना का लाभ ले सकता है।

  • मूर्ति बनाने वाले (Makers of Sculptures)
  • बांस का बिजनेस करने वाले (Bamboo Business)
  • फूलों का व्यवसाय करने वाले (Flower Business)
  • सब्जी का उत्पादन करने वाले (Vegetables Producers )
  • बाल काटने वाले – नाई (Barber)
  • आभूषण बनाने वाले – सुनार (Jewellers)
  • सौंदर्य सामग्री बनाने वाले (Makers of Beauty Products)
  • जूते चप्पल बनाने वाला (Making of Shoes)
  • कुम्हार (Making of Clay Pots)
  • कंबल बनाने वाले (Making of Blankets)
  • चटाई बनाने वाले (mat makers )
  • लकड़ी से संबंधित कार्य करने वाले (Works Related to Wood)
  • कपड़ों की बुनाई (Knitting Cloths)
  • कपड़ों की सिलाई (Stitching of Cloths)
  • कपडे धोने वाले
  • पशुओं के लिए चारा (Producing Animal Feed)

आवश्यक दस्तावेज और योजना की पात्रता

इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आप को योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आप को योजना के तहत निर्धारित की गयी कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। जिसके बाद आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आप को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता भी पड़ेगी जिनकी सूची हम इस लेख के माध्यम से आप को उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया आवेदन से पूर्व इन्हे अवश्य जांच लें।

पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी /मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता कोई पारम्परिक व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए।
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए। इसमें युवा और महिलाएं दोनों ही पात्र हो सकते हैं।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Pauni Pasari Yojana में आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana में आवेदन करना चाहते हैं तो आप को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। आप को बता दें की अभी तक इस योजना की सिर्फ घोषणा ही की गयी है। इस योजना में आवेदन करने के लिए अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत नहीं की गयी है। जैसे ही योजना के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त होगी या आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है तो हम आप को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे। कृपया तब तक आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे। साथ ही अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए भी आप हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं। हमारी वेबसाइट के माध्यम से आप विभिन्न राज्यों की योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना से सम्बन्धित प्रश्न – उत्तर

Pauni Pasari Yojana किस राज्य में शुरू की गयी है ?

इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा की गयी है।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना क्यों लायी गयी है ?

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana को राज्य में परम्परागत उद्योगों और व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana से क्या लाभ हैं ?

इस योजना से सभी परमपरागत उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। जिस से उनकी आमदनी बढ़ेगी। साथ ही प्रदेश की भी इनकम बढ़ेगी।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना में क्या पात्रता हैं ?

इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी /मूल निवासी होना चाहिए।
आवेदनकर्ता कोई पारम्परिक व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए।
आवेदक बेरोजगार होना चाहिए। इसमें युवा और महिलाएं दोनों ही पात्र हो सकते हैं।
परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

योजना में आवेदन के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे ?

मूल निवास प्रमाण पत्र, आवेदक का आधार कार्ड, राशन कार्ड,आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट साइज फोटो

हमने अपने इस लेख के माध्यम से आप को छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना से जुडी सभी आवश्यक जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर आप को अभी भी कुछ समस्या हो या आप कुछ और जानकारी चाहते हों तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आप के सवालों के जवाब देने का प्रयास अवश्य करेंगे।

Leave a Comment