छत्तीसगढ़ भुइयां | डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II (CG Bhuiya)

आज हम आपको छत्तीसगढ़ भुइयां के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। बता दें, कि छत्तीसगढ़ भुइयां राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र(NIC) द्वारा बनायीं गयी है। इतना ही नहीं छत्तीसग़ढ राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड ऑनलाइन देखने की सुविधा भी दी गयी है।

सरकार द्वारा इस परियोजना में छत्तीसगढ़ की भूमि का रिकॉर्ड रखा जायेगा। यह एक कंप्यूटराइज्ड माध्यम द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट है।

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत भुइयां और भू-नक्शा इसके दो भाग है। आप सभी जानकारियों को आधिकारिक वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं और जानकारी की रिपोर्ट को डाउनलोड भी कर सकते है। अधिक जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

छत्तीसगढ़ भुइयां | डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II (CG Bhuiya)
Bhuiyan-Chhattisgarh Land Records

Table of Contents

छत्तीसगढ़ भुइयां – भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस आर्टिकल में हम आपको भुइया पोर्टल में दिए गए नागरिक सुविधा के सभी विवरण के बारे में बताने जा रहे है। विवरण इस प्रकार से है:-

  • खसरा एवं खतौनी का पूरा विवरण
  • खसरा एवं खतौनी हेतु आवेदन
  • अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति
  • हिंदी टूल्स
  • डिजिटल हस्ताक्षर युक्त खसरा खतौनी आवेदन
  • दस्तावेज क्रमांक से पीडीएफ डाउनलोड
  • नक्शा देखें
  • नामांतरण पंजी प्रिंट
  • नजूल संधारण खसरा सम्बंधित भूमि विवरण
  • ग्रामवार फसल वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट
  • परिवर्तित भूमि संधारण खसरा से सम्बंधित भूमि विवरण

देश के कई अन्य राज्य में भूमि लैंड रिकार्ड्स को अलग नाम से जाना जाता है इन्हे जमाबंदी, भूमि का ब्यौरा, भूमि अभिलेख, खतौनी, खेत व भूमि के दस्तावेज, भूमि खाता भी बोला जाता है।

छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित ऑनलाइन रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

राज्य में रहने वाले जितने भी लोग है, यदि वह अपनी खसरा ,खतौनी का विवरण ऑनलाइन माध्यम द्वारा देखना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, जिसके माध्यम से आप अपनी रिपोर्ट देख पाएंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर ‘डिजिटल डिजिटल हस्ताक्षरित B1/पी-II आवेदन’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको नए पेज पर खतौनी एवं खसरा रिपोर्ट को देखने अथवा डाउनलोड करने के लिए ग्राम चुनें या ग्राम क्रमांक दें।
  • यदि आप ‘ग्राम चुने’ के ऑप्शन को चुनते है, तो आपको पूछी गयी जानकारी को भरें।

CG bhuiyan digital-hastakshar- process ऑनलाइन

  • उपयुक्त विकल्प को चुनने का बाद आपको ‘खसरा वार’ या ‘नाम वार’ ऑप्शन में से एक को भरना है।
    Online CG bhuiyan digital-hastakshar- process , ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर प्रोसेस
  • अब आपको पूछी गयी जानकरी जैसे: नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID भरकर रिपोर्ट पर क्लिक करना है।
    CG bhuiyan digital-hastakshar- process online, ऑनलाइन छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षर
  • अब आपके सामने PDF फाइल डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा जिससे आप B1 खसरा, पी-II खतौनी रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते है।

छत्तीसगढ़ भुइयां B1 खसरा, पी-II भू-नक्शा कैसे देखें?

(आसामीवार) बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट और खसरा नक्शा देखने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, जिसके बाद आप अपनी भूमि का नक्शा देख सकते है।

  • आपको छत्तीसगढ़ भुइयां की bhuiyan.cg.nic.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा यहाँ आपको ‘भू-नक्शा’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पूछी गयी जानकारी भरनी होगी।

Online Check CG Bhuiyan Naksha, छत्तीसगढ़ पी-II भू-नक्शा

  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको नक्शा दिखाई देगा। नक़्शे में आपको अपना खसरा नंबर क्लिक करना है।

Online Check CG Bhuiyan Naksha process(आसामीवार) बी-I खतौनी

  • जिसके बाद आपके सामने आपके खसरा नक़्शे की जानकारी आ जाएगी।

Bhuiyan-Chhattisgarh B1 खसरा, पी-II भू-नक्शा

  • आप अपने खसरे नक़्शे को डाउनलोड भी कर सकते है।

छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल से होने वाले लाभ

  • अब लोगो को भूमि से सम्बंधित जानकारी जानने के लिए कार्यालय और पटवारी के पास नहीं जाना पड़ेगा।
  • वह अपनी भूमि का सभी रिकॉर्ड आसानी से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम द्वारा देख पाएंगे।
  • भुइयां पोर्टल का लाभ छत्तीसगढ़ में रहने वाले नागरिक ही उठा सकते है।
  • भूमि विवरण देखने के लिए नागरिको को केवल खसरा खाता नंबर डालना होगा।
  • पोर्टल के माध्यम से अब नागरिको का समय और पैसे दोनों की भी बचत होगी।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी कामकाज में पारदर्शिता आएगी।

खसरा विवरण देखने की प्रक्रिया

खसरा विवरण देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें। –

  1. पहले आपको आपको छत्तीसगढ़ भुइयां की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने होम पेज होगा यहाँ आपको भूमि सम्बंधित जानकारी के नीचे ‘खसरा विवरण’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. नए पेज पर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट, तहसील, ग्राम का चयन करना है।
    chattisgarh-bhuiya khasra-vivran online- process
  4. आपके सामने नए पेज पर ‘खसरा वार या नाम वार’ के ऑप्शन में से एक को भरना है।
  5. जिसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर ‘खसरा विवरण’ आप देख सकेंगे।

नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण कैसे देखें?

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको ‘नूजल भूमि संधारण खसरा का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा, जिसके पश्चात नया पेज खुल जायेगा।
  • इसके बाद आपको नजूल सीट से संबंधित भू- खंड खोजें के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • अगले पेज पर आपको जिला, तहसील, शहर/ ग्राम और भू स्वामी के नाम का अंश आदि दर्ज करना है।

online chattisgarh-bhuiya nujal sandharan process-

  • इसके बाद आपको search के ऑप्शन में जाकर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही नजूल रिपोर्ट आपके सामने स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगी।

अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  1. अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in पर जाना होगा।
  2. होम पेज खुलने के बाद आपको ‘अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. जिसमे आपको पूछी गयी जानकारी को भरना है। सभी मांगी गयी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।
    online chattisgarh-bhuiya abhilekh-durushti- process-
  4. इसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  5. जिसके बाद अभिलेख दुरुस्ती हेतु आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से सम्बंधित भूमि विवरण देखने हेतु क्या करें?

अपनी भूमि से सम्बंधित परिवर्तन की डिटेल्स को देखने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • होम पेज पर आपको ‘परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से सम्बंधित भूमि विवरण’ क्लिक कर दे।

      chattisgarh-bhuiya parivartan-bhumi-sandharan-khasra online
  • अब आपको भूखंड के विवरण पर भूमि स्वामी के नाम से या भूखंड (प्लॉट) संख्या में से किसी एक का चयन करके पूछी गयी जानकारी को भरना होगा।

chattisgarh-bhuiya parivartan-bhumi-sandharan-khasra online process-

  • इसके बाद आपको search के ऑप्शन में जाकर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से सम्बंधित भूमि विवरण आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

दस्तावेज क्रमांक से पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ भुइयां की ऑफिसियल वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको दस्तावेज क्रमांक से पीडीएफ डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।

CG bhuiyan pdf-download through document number online

  • नए पेज पर आपको दस्तावेज क्रमांक को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सामने दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
    online CG bhuiyan pdf-download through document number process
  • क्लिक करते ही आपका पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी, जिसके पश्चात आप इसे आसानी से देख सकते है।

भूमिस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण कैसे देखे?

  1. पहले आप छत्तीसगढ़ भुइयां की वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘भूमिस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

      Chatisgarh bhuswami-khasra vivarn online
  2. अब आपको इसमें अपनी खसरा एवं खतौनी का विवरण भरना होगा।

Chatisgarh bhuswami-khasra vivarn online

  1. चयन करने के बाद आपको सभी पूछी गयी जानकारी को सही से भरना होगा।
  2. इसके बाद आप अपनी भूमिस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण को देख पाएंगे।

अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्तिथि कैसे जाने ?

अपनी भूमि से सम्बंधित रिकार्ड्स रिपेयर की वर्तमान स्थिति जानने की प्रक्रिया के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको ‘अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्तिथि’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    Chatisgarh appliaction status online
  • अब पूछी गयी जानकारी भरें।

Chatisgarh appliaction status online

  • इसके बाद आप अपनी अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्तिथि जान सकेंगे।

ग्राम फसल वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट किस प्रकार देखें?

ग्राम फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया इस प्रकार से है:

  • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ भुइयां की ऑफिसियल वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in पर जाना होगा।

CG Bhuiyaan fasal report Online kaise dekhen

  • होम पेज खुलने के बाद आपको ग्राम फसल वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • नए पेज खुलने पर आपको पूछी गयी जानकारी को भरना है।

CG Bhuiyaan fasal report online, ऐसे देखे फसल रिपोर्ट

  • सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने ग्राम फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • आप प्रिंट ऑप्शन में जाकर इसका प्रिंट भी ले सकते है।

ग्रामवार भूस्वामी वार फसल क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट कैसे देखें?

छत्तीसगढ़ के नागरिक अपनी ग्रामवार भूस्वामी वार फसल क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट देखने के लिए दिए गए स्टेप्स को पढ़े।

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको ग्रामवार भूस्वामी वार फसल क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट पर क्लिक करें।
    chattisgarh gram-bhuswami-report online
  • क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जायेगा।
  • जिसमे आपको अपना जिला, तहसील, ग्राम, मौसम, फसल वर्ष, भूमि प्रकार, फसल रिपोर्ट का चुनाव की सभी जानकारियां भरनी होगी।
    online chattisgarh gram-bhuswami-report
  • अब आपकी स्क्रीन में ग्रामवार भूस्वामी सम्बंधित रिपोर्ट आ जाएगी।
  • जिसका आप प्रिंट आउट भी निकल सकते है।

नामांतरण पंजी प्रिंट रिपोर्ट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल पोर्टल bhuiyan.cg.nic.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको ‘नामांतरण पंजी प्रिंट रिपोर्ट’ पर क्लिक करना होगा।
    Chatisgarh bhuiyan
  • क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जायेगा। यहाँ पूछी गयी जानकारी भरें। और ‘रिपोर्ट देखे’ पर क्लिक करें।
    छत्तीसगढ़ भुइयां भू-नक्शा
  • अब आपकी नामांतरण रिपोर्ट खुल जाएगी।

छत्तीसगढ़ भुइयां से सम्बंधित प्रश्न/ उत्तर

CG भू-नक्शा कैसे डाउनलोड कर सकते है?

CG भू-नक्शा डाउनलोड करने हेतु आपको छत्तीसगढ़ भुइयां के पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद नक्शा देखें पर जाकर आपको अपना जिला, तहसील, ग्राम को भरना होगा। भू नक्शा खुलने के बाद आप इसे ऑनलाइन माध्यम द्वारा आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

क्या मुझे अपने भूमि के नक़्शे को डाउनलोड करने का अधिकार है?

जी हाँ, आप अपने भूमि के नक़्शे को डाउनलोड कर सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से आप भूमि से सम्बंधित कोई भी जानकारी देख सकेंगे और इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

क्या छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने भू-नक्शा की जानकारी के लिए मोबाइल ऐप बनाया है?

हां छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने भू-नक्शा की जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ भुइयां ऐप बनाया है आप हमारे द्वारा ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसे डाउनलोड कर सकते है।

खतौनी क्या होती है?

यह एक जमीन का लिखित अभिलेख है इसे क़ानूनी डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है इसे परिवार रजिस्ट्री की नक़ल और बही खाता भी कह सकते है। इसमें आपके जमीन की सारी डिटेल्स मौजूद होती है। इसे तहसील जाकर पटवारी द्वारा बनाया जाता है।

खसरा क्या होता है?

यह राजस्व विभाग द्वारी जारी किया गया दस्तावेज है जिसका उपयोग किसान भूमि व फसल या जमीन की जानकारी के लिए किया जाता है इसके अंतर्गत सारे क्षेत्र, एरिया, व जमीन के मालिक का नाम और किस किसान द्वारा खेती की गयी है की सभी जानकारी उपलब्ध होती है।

Leave a Comment