[रजिस्ट्रेशन] छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, एप्लीकेशन फॉर्म

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गयी है। इस योजना की शुरुआत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए दी जा रही है। योजना के तहत राज्य के सभी शिक्षित युवा जिन्हे अभी तक नौकरी या रोजगार की प्राप्ति नहीं हुई है ,वो राज्य सरकार की ओर से प्रति माह आर्थिक सहायता प्राप्त करेंगे।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी योग्यता रखने वाले युवाओं को योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरना होगा। पात्र युवाओं को योजना के माध्यम से 2500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

छत्तीसग़ढ बेरोजगारी भत्ता योजना
Chhattisgarh Berojgari Bhatta

आज इस लेख के माध्यम से हम आप को प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गयी छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता [रजिस्ट्रेशन] 2023 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023

इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार युवाओं को उनके शैक्षिक योग्यता के आधार पर हर महीने 2500 रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराने के बाद युवाओ को आर्थिक धनराशि हर माह उनके बैंक अकाउंट में प्रदान की जाएगी।

केंद्र सरकार द्वारा भी देश के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गयी है ताकि देश का कोई भी युवा बेरोजगार न रहे।

बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ ऑनलाइन पंजीकरण

इस स्कीम में लाभ पाने के लिए सभी पात्रता रखने वाले युवाओं को ‘बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ ऑनलाइन पंजीकरण’ करना होगा। नीचे दी गयी प्रक्रिया से राज्य के युवा बेरोजगारी भत्ता एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

  • कौशल विकास तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट berojgaribhatta.cg.nic.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगिन सेक्शन में ‘नया खाता बनाये’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। cg berojgari bhatta yojana online registration
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और get otp बटन पर क्लिक करना है।
  • otp वेरीफाई करें और अपने पॉसवर्ड का चुनाव कर ‘सेव करें’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका पंजीकरण पोर्टल पर हो जायेगा।

Key points of Chhattisgarh berojgari bhatta 2023

योजना का नाम छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता
शुरू की गयी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा
लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा
साल 2023
आधिकारिक वेबसाइट berojgaribhatta.cg.nic.in
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

बेरोजगारी भत्ते की पात्रता शर्तें

  • आवेदनकर्ता छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • एक परिवार के केवल ही व्यक्ति को योजना का पात्र माना जायेगा यदि उस परिवार के एक से अधिक सदस्य पात्रता शर्तों को पूरा करते है।
  • आवेदक 12 वीं पास होना चाहिए।
  • इसमें स्नातक और परास्नातक और डिप्लोमा पास कर चुके युवा भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। (1 अप्रैल को)
  • योजना का लाभ प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवा ही उठा सकते हैं।
  • 1 अप्रैल को 2 साल पुराना रोजगार पंजीयन
  • इसका लाभ उन्ही युवाओं को मिलेगा जिनका स्वयं का भी कोई रोजगार न हो।
  • आवेदक की वार्षिक सालाना आय 2,50,000 रूपए से कम होनी चाहिए।

ये लोग होंगे बेरोजगारी भत्ते हेतु अपात्र

  • वर्तमान या पूर्व मंत्री ,महापौर ,विधानसभा सदस्य ,नगर निकाय ,जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार
  • 10,000 रुपए मासिक या इससे अधिक पेंशन भोगी का परिवार
  • आयकरदाता परिवार
  • डॉक्टर ,इंजीनियर ,वकील आदि पेशेवर के परिवार
  • ग्रुप डी के कर्मचारियों को छोड़कर शासकीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्य

ये हैं के महत्वपूर्ण दस्तावेज

योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आपको निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। –

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट (10 वीं और 12 वीं)
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. पहचान पत्र
  6. रोजगार पंजीयन कार्ड
  7. आयु प्रमाण पत्र
  8. पासपोर्ट साइज फोटो
  9. बैंक अकाउंट पासबुक
  10. मोबाइल नंबर

बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ 2023 के लाभ

  • राज्य के सभी शिक्षित युवाओं जो अभी तक बेरोजगार हैं उन्हें बेरोजगारी भत्ता प्राप्त होगा।
  • बेरोजगारी भत्ते के तौर पर सभी योग्यता रखने वाले युवाओं को सरकार 2500 रूपए तक की आर्थिक सहायता DBT द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • प्रति माह मिलने वाली वित्तीय सहायता से युवा अपना दैनिक खर्चा उठा सकेंगे।
  • जब तक उन्हें कोई रोजगार नहीं मिलता उन्हें ये वित्तीय सहायता सरकार द्वारा उनके बैंक खातों में प्राप्त होती रहेगी।
  • योजना के सञ्चालन के लिए राज्य सरकार ने 6 लाख करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया है।
  • स्कीम में 12 वीं पास युवा को भी बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  • 12 वीं से अधिक शिक्षित युवाओं को भी उनकी योग्यता के आधार पर वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • इससे उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर और स्वरोजगार से समबन्धित कार्य शुरू करने के लिए समय मिल जाएगा और बिना किसी दबाव के वो अपने लिए रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
  • इससे बेरोजगारी दर में कमी आएगी।

बेरोजगारी भत्ता की चयन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आवदेन को साक्षात्कार के लिया कार्यालय में बुलाया जाएगा।
  • यहाँ पर आवेदक को अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे।
  • सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद यदि आवेदक को पात्र माना जाता है तो उसे बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
  • आवेदक को प्रतिवर्ष अपना आवेदन का नवीनीकरण करना ज़रूरी है।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता से संबंधित प्रश्न उत्तर

Chhattisgarh Berojgari Bhatta 2023 क्या है ?

ये छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा चलाई गयी योजना है। इस के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को वित्तीय सहायता देगी।

छत्तीसगढ़ राज्य में बेरोजगारी भत्ता योजना को किस तिथि से लागू किया गया है ?

Chhattisgarh राज्य में बेरोजगारी भत्ता योजना को 1 अप्रैल 2023 से लागू किया गया है।

बेरोजगारी भत्ता फॉर्म कौन कौन भर सकता है ?

राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते को प्रदेश के पढ़े लिखे युवा जो अभी तक रोजगार की तलाश में हैं या फिर बेरोजगार हैं ,वो इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो भी युवा योजना के अंतर्गत निर्धारित की गयी योग्यता शर्तों को पूरा करेंगे वो आवेदन कर सकते हैं।

सीजी बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

योजना में पंजीकरण हेतु निर्धारित आधिकारिक वेबसाइट – https://berojgaribhatta.cg.nic.in

यदि एक परिवार के एक से अधिक सदस्य बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु पात्र पाए जाते हैं तो इस स्थिति में किस सदस्य का बेरोजगारी भत्ता स्वीकार किया जायेगा ?

राज्य में यदि एक परिवार में एक से अधिक सदस्य बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु पात्र पाए जाते हैं तो इस स्थिति में बेरोजगारी भत्ता उस परिवार के ऐसे सदस्य का स्वीकृत किया जायेगा जिसकी आयु अधिक होगी। यदि आयु समान होती है तो ऐसे में जिस व्यक्ति द्वारा रोजगार कार्यालय में पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्ति को इसका लाभ दिया जायेगा।

Contact Number

  • पता – रोजगार एवं प्रशिक्षण निर्देशालय इंद्रवती भवन, ब्लॉक -4,
    पहली मंजिल नया रायपुर (छ.ग.) 492 002, भारत
  • फैक्स – 0771-2221039
  • ईमेल – employmentcg@gmail.com

इस लेख के माध्यम से हम ने आप को छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 -24 के बारे में बताया है। उम्मीद करते हैं आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप इस संबंध में कुछ और जानना चाहते हैं तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

यदि आप ऐसे ही अन्य योजनाओं के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो आप हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क करना न भूलें। हम ऐसी ही अन्य उपयोगी जानकारी आप तक पहुंचाते रहेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram