Char Dham Yatra Registration: चार धाम यात्रा पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया यहाँ से जानें, तीर्थ यात्रा के लिए ऐसे बनाये ई -पास

भारत में घूमने के लिए काफी अच्छी जगह हैं जहाँ बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं। लेकिन चार धाम की बात करें तो यहाँ जाने के लिए आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण करवाना होता है। चार धाम में केदारनाथ धाम काफी प्रसिद्ध धाम है

अभी तक Char Dham Yatra करने के इच्छुक यात्रियों को दर्शन करने के लिए ई पास बनवाने पड़ते थे। लेकिन अब सरकार द्वारा ऐसी बाध्यता खत्म कर दी गयी है।

अब सभी दर्शनार्थियों को बिना पास बनवाये भी दर्शन करने की अनुमति होगी। लेकिन इसके लिए उन्हें अपना चार धाम यात्रा पंजीकरण (Char Dham Yatra Registration) करवाना होगा।

Char Dham Yatra Registration: चार धाम यात्रा पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया यहाँ से जानें, तीर्थ यात्रा के लिए ऐसे बनाये ई -पास
Char Dham Yatra Registration

आज इस लेख के माध्यम से हम आप को चार धाम यात्रा पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। साथ ही इससे जुडी सभी आवश्यक जानकारी आप को प्रदान करेंगे। कृपया जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें।

चार धाम यात्रा पंजीकरण 2023

चार धाम यात्रा के लिए अब सभी यात्रियों को पहले की तरह ई -पास बनवाने की कोई बाध्यता नहीं होगी। चारधाम यात्रा करन के लिए अब सभी श्रद्धालुओं को मात्र अपना पंजीकरण करवाना होगा।

Char Dham Yatra Registration की सुविधा यात्रियों को registrationandtouristcare.uk.gov.in या गढ़वाल मंडल विकास निगम की ऑफिसियल वेबसाइट gmvnonline.com के माध्यम से प्राप्त होगी। इच्छुक व्यक्ति अपना ऑनलाइन पंजीकरण दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

चारधाम यात्रा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • सबसे पहले नागरिक को uttrakhand की टूरिस्ट केयर की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • होमपेज पर आपको अपनी दायीं ओर register /login के लिंक /बटन पर क्लिक करना है। char dham yatra online registration
  • अब नए पेज पर पूछी गयी सभी जानकारी भरें –registration for char dham yatra ;चारधाम पंजीकरण
  • इस पेज पर आपको अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,पॉसवर्ड आदि को भरकर sign in के बटन पर क्लिक करना है।

step 2: लॉगिन करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

  • यदि आप sign in कर चुके हैं तो अब पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • लॉगिन के लिए अपना मोबाइल नंबर ,पॉसवर्ड डालें और कैप्चा कोड भरकर sign in पर क्लिक करें।
  • login for char dham yatra
  • लॉगिन के बाद आपको create manage tour info बटन पर क्लिक करें। उत्तराखंड चार धाम यात्रा ऑनलाइन बुकिंग new registration
  • अब Add new tour के बटन पर क्लिक करें। अपना tour type को सेलेक्ट करना है साथ ही उपलब्ध स्लॉट को चुनें।
  • अपने tour जहाँ आप यात्रा करना चाहते हैं उसका नाम और यात्रा का समय चुनें।
  • यहाँ आपको सभी जानकारियों को भरना है और save बटन पर क्लिक करना है। uttrakhand char dham yatra online tour registration on tourist care uttrakhand
  • अब आपकी ग्रुप आईडी जनरेट कर दी जाएगी आप अपने साथ अन्य यात्रियों को भी यहाँ से add pilgrim के बटन पर क्लिक कर जोड़ सकते हैं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर सभी जानकारी के बाद अब आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार का पेज ओपन होगा –online char dham yatra panjikaran
  • आपको रजिस्ट्रेशन के लिए सभी जानकारियों को भरना और जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप डेशबोर्ड पर जाकर add manage pilgrims or tourist पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर अपना नाम और इसके सामने char dham registration latter download pdf का बटन होगा इसपर क्लिक करें।
  • अब आप अपने इस रजिस्ट्रेशन लेटर को यहाँ से डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

नोट – यात्री चारधाम यात्रा के समय अपने साथ वैलिड आईडी प्रूफ जरूर रखें और बुकिंग से पहले आप उपलब्ध स्लॉट को जरूर देख लें।

पंजीकरण का मोड

  • आधिकारिक वेबसाइट gmvnonline.com या registrationandtouristcare.uk.gov.in के मध्यम से
  • Tourist care uttrakhand की मोबाइल एप्लीकेशन से
  • व्हाट्सअप फैसिलिटी से मोबाइल नंबर +91 8394833833 के माध्यम से
  • whatsapp के माध्यम से पंजीकरण के लिए आपको +91 8394833833 नंबर को सेव कर इसमें ”Yatra” टाइप कर सेंड करना है।

Registration form for chardham yatra 2023

केदारनाथ ,बद्रीनाथ ,गंगोत्री ,यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण फॉर्म कैसे भरें यह आप नीचे दी गयी वीडियो में देख सकते हैं –

char dham yatra registration form

Offline Chardham Yatra Registration

ऐसे यात्री जो ऑनलाइन माध्यम से चारधाम यात्रा हेतु अपना पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं वह ऑफलाइन माध्यम से विभिन्न रजिस्ट्रेशन पॉइंट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

यात्री offline registration के लिए नीचे दिए गए registration points पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं –

  • हरिद्वार – राही होटल
  • ऋषिकेश – आईएसबीटी
  • ऋषिकेश – आरटीओ
  • ऋषिकेश -गुरुद्वारा

Registration check points for chardham yatra

स्थान धाम
बरकोटयमुनोत्री
हिनागंगोत्री
सोनप्रयागकेदारनाथ
पांडुकेश्वरबद्रीनाथ
गोविन्द घाटहेमकुंड साहिब

Queue Token slot counter

  • जानकी चट्टी
  • गंगोत्री
  • केदारनाथ
  • बद्रीनाथ आईएसबीटी /बीआरओ सर्किल /माना पार्किंग

char dham yatri darshan certificate download कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको Tourist care uttrakhand की official website registrationandtouristcare.uk.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर की ओर yatri darshan certificate पर क्लिक करना है। yatri darshan certificate download online
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार होगा –download your chardham darshan certificate online
  • यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन नंबर ,रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना है।
  • अब submit के बटन पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आप लगे पेज पर पहुँच जायेंगें जहाँ आपको yatri darshan certificate download करने का विकल्प दिया जायेगा।
  • इस प्रकार से आप यात्री दर्शन सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

चार धाम यात्रा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जानें

  • chardham registration सभी उत्तराखंड के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को करवाना आवश्यक होगा।
  • चार धाम यात्रा पंजीकरण देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा। आवश्यक है की इसमें आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी।
  • उत्तराखंड के मूल निवासियों को पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।
  • सभी यात्रियों को जिन्हे वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं उन्हें डोज़ के 15 दिन बाद का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। जिसके बाद उन्हें यात्रा की अनुमति मिलेगी। यात्रा में आना वक्सीनशन सर्टिफिकेट लाना होगा।
  • जिस यात्री ने एक डोज़ या कोई भी डोज़ नहीं लगवाई है उन्हें 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
  • हाईकोर्ट द्वारा चारों धामों में निर्धारित की गयी श्रद्धालुओं की निश्चित संख्या की बाध्यता अब हटा दी गयी है। हालाँकि एसओपी के अनुसार धामों की कोविड वहन क्षमता के आधार पर ही दर्शन किये जा सकेंगे। जिसमें 6 फ़ीट की सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य होगा।
  • यात्रा की जांच के दौरान अगर कोई संक्रमित होने की सम्भावना या इसके लक्षण दिखते है तो उस यात्री को जांच के लिए भेजा जाएगा और उसके लक्षणों के गंभीरता के आधार पर केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत आगे रेफर किया जाएगा।
  • श्रद्धालुओं को बदरीनाथ और केदारनाथ में दर्शन के लिए देवस्थानम बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला निशुल्क टोकन लेना होगा।
  • यात्रा और दर्शन के दौरान सभी तीर्थयात्रिओं को सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना होगा। साथ ही सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
  • देवस्थानम परिसर में प्रसाद देना और टीका लगाने पर पाबंदी होगी। साथ ही सभी यात्रिओं को मूर्तियों , घंटियों व प्रतिरूप , ग्रंथो आदि को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी।

Uttrakhand chardham yatra registration date

चारधाम यात्रा 22 april 2023 से शुरू कर दी गयी थी। उत्तराखंड में चार धाम -गंगोत्री ,यमुनोत्री ,केदारनाथ ,बद्रीनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 22 अप्रैल 2023 अक्षय तृतीया के दिन खोल दिए गए थे।

यात्रियों के लिए यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा हेतु पंजीकरण 22 अप्रैल 2023 और केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा हेतु पंजीकरण 25 और 27 अप्रैल 2023 को शुरू कर दिया गया था।

Helpline number and Address

Tourist care uttrakhand हेल्पलाइन नंबर0135 -2559898, 2552627,
0135- 3520100
Tourist care uttrakhand email idtouristcare.uttarakhan@gmail.com
टूरिस्ट केयर उत्तराखंड Addressuttrakhand tourism development board pt. deendayal upadhyay prayatan bhawan ,near ONGC helipad ,garhi cantt dehradun -248001
GMVN (गढ़वाल मंडल विकास निगम) हेल्पलाइन नंबर91-135 -2611330 , 2431793
0135 -2746817, 2749308
email idyatraofficegmvn@gmail.com
gmvnreservationhq@gmail.com

Char Dham Yatra Registration से संबंधित प्रश्न उत्तर

Chardham registration कैसे करें ?

चार धाम यात्रा रजिस्ट्रशन करने के लिए आप को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना होगा।

क्या उत्तराखंड के नागरिकों को भी अपना पंजीकरण करवाना होगा।?

जी नहीं, आप को पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। आप को कोवीड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी यात्रा को शुरू कर सकते हैं।

अगर किसी यात्री ने एक डोज़ ही लगवाई है तो क्या वो यात्रा पर जा सकता है ?

जी हाँ वो व्यक्ति भी यात्रा कर सकता है लेकिन ये आवश्यक है की उसे तभी अनुमति मिलेगी जब उस व्यक्ति की 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाई जाएगी।

इस लेख के माध्यम से हमने आप को चार धाम यात्रा पंजीकरण के बारे में सभी आवश्यक जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद करते हैं की आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। अगर अभी भी आप के मन में कोई संशय है या आप इस बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

1 thought on “Char Dham Yatra Registration: चार धाम यात्रा पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया यहाँ से जानें, तीर्थ यात्रा के लिए ऐसे बनाये ई -पास”

Leave a Comment