CAPF eAwas Portal: Login & Registration @ eawas.capf.gov.in, Benefits

केंद्र सरकार द्वारा हमारे देश की रक्षा में लगे हुए जवानों के लिए कई सुविधा समय समय पर प्रदान करती रहती है। ग़ृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा CAPF के जवानों के लिए एक वेब पोर्टल को शुरू किया गया है। इस पोर्टल की सहायता से “केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के जवानों के लिए आवास संतुष्टि का रेश्यो बढ़ाया जायेगा।

CAPF eAwas Portal पर सीएपीएफ के सभी पात्र कर्मियों के आवास आवंटन को मैनेज किया जायेगा। eawas.capf.gov.in जो की CAPF eAwas Portal की ऑफिसियल वेबसाइट है उसपर Central Armed Police Forces आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेगी।

CAPF eAwas Portal: Login & Registration @ eawas.capf.gov.in, Benefits
CAPF eAwas Portal: Login & Registration

आज के लेख में हम आपको CAPF eAwas Portal क्या है ?और कैसे आप eAwas Portal पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ? आदि की जानकारी प्रदान करेंगे। eawas.capf.gov.in से जुडी सभी प्रकार की जानकारी के लिए आर्टिकल कोप अंत तक जरूर पढ़ें।

CAPF eAwas Portal क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सीपीएफ ई आवास पोर्टल CAPF के कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश की सुरक्षा बल की आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई नीतियां बनायीं गयी हैं। देश के जवानों के लिए आवास की जरुरत को पूरा करने तथा आवास आवंटन की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए CAPF eAwas Portal को शुरू किया गया है।

जिससे सशस्त्र बलों और उनके परिवार को आवास की सुविधा आसानी से प्राप्त हो सके। इस पोर्टल के माध्यम से Central Armed Police Force (CAPF) के कर्मियों को साल 2024 तक लगभग 74 प्रतिशत के अनुपात में आवास उपलब्ध कराना है। इस समय CAPF हाउसिंग एलोकेशन पॉलिसी (Housing Allocation Policy) में भी कुछ संशोधन किया गया है।

जिसकी सहायता से किसी एक जवान के खाली हुए घर को दूसरे जवान को दिया जायेगा। CAPF ई -आवास पोर्टल में आवास के अलॉटमेंट से जुडी जानकारी Central Armed Police Force (CAPF) के कर्मियों को आसानी से मिल सकेगी और वह इसमें अपना पंजीकरण ऑनलाइन आसानी से कर सकेंगे। AIMS Portal | RESS Salary Slip Railway Employee यहाँ।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Key Points of CAPF eAwas Portal 2023

पोर्टल का नामCAPF eAwas Portal
सम्बंधित मंत्रालयगृह मंत्रालय
पोर्टल की घोषणा की गयीकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा
पोर्टल का उद्देश्यCAPF कर्मियों को आवास संतुष्टि पहुंचाना
योजना के लाभार्थी (Beneficiary)सीएपीएफ (CAPF) जवान
श्रेणीकेंद्रीय सरकार पोर्टल
योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया (Application Process)ऑनलाइन मोड
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटeawas.capf.gov.in

CAPF eAwas Portal Benefits/ Advantages (ई-आवास पोर्टल के लाभ)

  • CAPF ई-आवास पोर्टल देश के सभी सीपीएफ के साथ जुड़े स्थान की एक सूची को तैयार करता है।
  • पोर्टल को मुख्यता सीएपीएफ (CAPF) जवानों को आवास उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है।
  • ई-आवास पोर्टल के द्वारा से भारत के सभी सीएपीएफ जवानों को आवासीय लाभ मिलेगा।
  • सभी प्रकार के डाटा जो की आवास आवंटन प्रक्रिया से जुड़े हैं सेंट्रलाइज्ड होंगे और इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थियों को सुलभ कराये जायेंगे।
  • पोर्टल की सहायता से क्वाटर्स का अलॉटमेंट standard operating Procedure (spo) की गाइडलाइन के बेसिस पर सीएपीएफ कर्मियों को आवंटित किये जायेंगे।
  • इस पोर्टल का यह लाभ हो सकेगा की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (capf) के कर्मचारियों को आवास की आवंटित प्रक्रिया में पारदर्शिता आ सकेगी।

CAPF eAwas Portal की विशेषताएं –

  • पोर्टल पर आवास आवंटन की प्रक्रिया स्वचालित है और इसके लिए आवेदनकर्ता ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आसानी से पूरी कर सकता है।
  • यदि किसी कारण वश किसी एक बल का आवास 4 महीने की अवधि के लिए अलॉट नहीं किया जाता है तो CAPF ई-आवास पोर्टल के प्रावधान के अनुसार सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स (capf) के कर्मी ऑनलाइन प्रोसेस से पोर्टल पर उस रेजिडेंस (आवास ) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • इतना ही नहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ई -आवास पोर्टल की सहायता से न सिर्फ अपने बल में उपलब्ध रेजिडेंस /आवास /घर खोज सकेंगे बल्कि वह अन्य बलों के पास उपलब्ध घर को भी आसानी से खोज सकेंगे।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सीएपीएफ जवानों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
  • सीएपीएफ ई आवास पोर्टल (CAPF eAwas Portal) के अंतर्गत सीएपीएफ में असम राइफल्स को छोड़कर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को शामिल किया गया है।
  • ई-आवास पोर्टल के प्रावधान के अनुसार आवास आवंटन से जुडी जानकारियों को सीएपीएफ कर्मियों को उनके मोबाइल या ईमेल की सहायता से उपलब्ध कराई जाएगी।

सीएपीएफ ई-आवास पर मिलने वाली सेवाएं

  • इस पोर्टल पर क्वाटर्स /SFA के अलॉटमेंट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • रेजिडेंस का कॉन्सेप्ट
  • टेम्पररी बेसिस पर आवास का अलॉटमेंट (शादी के उद्देश्य के लिए ,आदि )
  • क्लीयरेन्स।/नो डिमांड सर्टिफिकेट
  • सबलेटिंग के खिलाफ कार्रवाई आदि

ईआवास पोर्टल के तहत आवास हेतु पात्रता (Eligibilities)

  • CAPF eAwas Portal पर आवास के लिए आवेदक सीआरपीएफ का जवान होना आवश्यक है।
  • आवेदक CAPF कर्मी को आवास संतुष्टि के लिए इच्छुक होना आवश्यक है।
  • सीएपीएफ ई आवास पोर्टल (CAPF eAwas Portal) के तहत सीएपीएफ में असम राइफल्स के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एवं सशक्त सीमा बल (एसएसबी) के जवान पात्र होंगे।

आवास आवंटन हेतु आवेदक की पात्रता इन कारकों से प्रभावित होगी –

  • आवेदक की परमोशन की डेट
  • आवेदक का Pay Level के आधार पर
  • एलिजिबल पूल के आधार पर
  • क्वाटरों के संबंधित पूल में पात्रता (जनरल ,और पृथक परिवार आवास आदि।)
Important Documents (जरुरी कागजात)
  • आधार कार्ड
  • फोर्स आईडी
  • पद का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

CAPF eAwas Portal Registration Process

  • आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले CAPF eAwas Portal की ऑफिशियल वेबसाइट eawas.capf.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर मीनू बार में Register ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप Register पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • इस पंजीकरण पत्र में आपको अपने पुलिस बल का चुनाव करना है और Force ID Number को भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है। CAPF eAwas Portal Registration Process
  • सबमिट के बाद फॉर्म में नीचे आपको अन्य जानकारियां जैसे –Name ,Designation,Force Unit Email ID Mobile Number Captcha Code को सही से भरना है।
  • सभी जानकारियों को दर्ज कर लेने के बाद अंत में आपको फॉर्म में नीचे दीये गए Register के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपका पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Login (eawas.capf.gov.in पर ऐसे करें लॉगिन)

  • सबसे पहले आपको CAPF eAwas Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • जैसे ही आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर लेते हैं आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • अब यहाँ पर आपको वेबसाइट के मीनू बार में Login का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करें।
  • Login पर क्लिक करने के आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड को डालना होगा।
  • capf eawas login process
  • इसके बाद Sign-In के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • sign -in करते ही आप पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।

Important Links

ई-आवास नोडल ऑफिसर्स डिटेल्स कॉन्टेक्ट नंबर – eawas.capf.gov.in/contactus
CAPF eAwas पोर्टल पर यहाँ से लॉगिन करें – eawas.capf.gov.in/Login
eAwas पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु यहाँ क्लिक करें (रजिस्ट्रेशन फॉर्म) – eawas.capf.gov.in/register
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं – services
eAwas पोर्टल के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें – eawas.capf.gov.in

सीपीएफ ई आवास पोर्टल से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)-

सीएपीफ eAwas Portal क्या है ?

देश की रक्षा में लगे हुए जवानों और उनके परिवारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक वेब पोर्टल को शुरू किया गया है जिसे नाम CAPF eAwas Portal है। इस पोर्टल पर जवानों को आवास विवरण मिल सकेगा तथा वह उपलब्ध आवास को इस पोर्टल की हेल्प से खोज सकेंगे। और ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ई-आवास पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

CAPF eAwas Portal की ऑफिसियल वेबसाइट eawas.capf.gov.in है।

Central Armed Police Force (CAPF) eAwas Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें।?

आप केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ऑनलाइन CAPF eAwas Portal पर अपना पंजीकरण आसानी से कर सकते हैं आपको इसके लिए वेबसाइट पर विजिट करना होगा वेबसाइट के मुख्य पेज पर मेनूबार में आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें और फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरें।

किसके द्वारा CAPF eAwas Portal को शुरू किया गया है ?

केंद्र सरकार द्वारा CAPF eAwas Portal को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के लिए शुरू किया गया है।

CAPF eAwas Portal की सहायता से सीएपीएफ कर्मियों को क्या लाभ होगा ?

सीएपीएफ कर्मियों को eAwas Portal से आवास की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं उन्हें आवास के आवंटन से जुडी जनकारी भी ऑनलाइन प्राप्त हो सकेगी। आवेदक कर्मियों को पोर्टल के माध्यम से उनके मोबाइल और ईमेल पर आवास सम्बन्धी सूचना भी प्राप्त होगी।

Leave a Comment